आपने आयुष्मानखुराना की फिल्म "शुभ मंगल सावधान" तो देखी होगी उसमें उनको एक एक हेल्थ प्रौब्लम होती हैं जिसके चलते उनकी शादी तो खतरे में पड़ती ही है साथ ही उनको शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता हैं, वो समस्या हैं....शीघ्रपतन (Premature ejaculation) .
आमतौर पर देखा जाता है की सेक्स से जुड़ी समस्या को लोग किसी को भी जल्दी नही बताते. इसका कारण या तो शर्म होती है या फिर मन की झिझक, पर इस समस्या को जितना छिपाया जाता है उतनी ही परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. इन्हीं समस्याओं मे से एक समस्या है शीघ्रपतन (Premature ejaculation) . आम भाषा में कहे तो शीघ्रपतन का मतलब होता है वीर्य का जल्दी निकलना.
सेक्स के दौरान या पहले पुरुषों का वीर्य स्खलित हो जाना शीघ्रपतन कहलाता है. स्त्री की कामोत्तेजना (Orgasm) शांत होने से पहले या हस्तमैथुन (Masturbation) क्रिया के दौरान यदि पुरुषों का वीर्य स्खलित हो जाता है तो इसका मतलब है कि वह शीघ्रपतन की समस्या से गुजर रहा है.
इस समस्या को लेकर लोग डाक्टर के पास भी नहीं जाते पर देखा जाए तो शीघ्रपतन कोई बड़ी समस्या नहीं है और इसका उपचार भी हो सकता है. तो आज हम आपको शीघ्रपतन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं, जिससे आपको काफी हद तक इस समस्या का समाधान मिल सके.
क्यों होता है शीघ्रपतन
शीघ्रपतन के दो कारण है- लाइफ लौन्ग (प्राइमरी), एक्वायर्ड (सेकेंडरी). शीघ्रपतन की समस्या पहली बार या किसी नए पार्टनर के साथ संभोग करने के दौरान कामोउत्तेजना के ज्यादा प्रवाह होने के चलते भी ये हो सकता है. अगर लंबे समय के बाद संभोग किया जाए तो भी शीघ्रपतन की समस्या हो सकती है. इसके अलावा अपनी पार्टनर के बीच के रिश्तों के बारे में तनाव या ज्यादा सोचना भी शीघ्रपतन का कारण है.