सवाल

मेरी उम्र 22 साल है. मेरा पति रोज शराब पी कर घर आता है. वह मुझे मारतापीटता है और मेरी 2 साल की बेटी को भी नहीं बख्शता है.

मैं ने कई बार खुदकुशी की बात सोची, लेकिन मासूम बेटी का मुंह देख कर रुक गई कि इस से वह अनाथ हो जाएगी और कौन उसे देखेगा. फिर कभीकभी सोचती हूं कि क्यों न उसे भी साथ ले कर मर जाऊं, लेकिन हिम्मत नहीं पड़ती. आप सलाह दें कि मैं क्या करूं?

जवाब

सब से पहले तो आप मरने का खयाल दिल से निकाल दें, जो इसलिए आ रहा है कि आप पति के जुल्मोसितम का विरोध नहीं कर पा रही हैं. आप ने मन ही मन इसे अपनी किस्मत मान लिया है.

पति अब जब भी मारे, तुरंत नजदीकी थाने में जा कर उस की शिकायत करें. बेहतर होगा कि उस से अलग ही रहने लगें. इस के लिए आप मायके की और भरोसेमंद रिश्तेदारों की मदद ले सकती हैं.

मेहनतमजदूरी कर के इतना तो कमा ही सकती हैं कि अपना और बच्ची का पेट भर सकें, तो फिर क्यों आप शराबी पति के पल्ले बंधी हैं? सारे डर और लिहाज छोड़ कर उस नरक से बाहर निकलें और अपने मुताबिक जिंदगी जिएं. परेशानियों का डट कर मुकाबला करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...