Hangout : अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..

मैं बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला हूं और अभी कुछ समय पहले ही मेरे घरवालों ने मेरी शादी करवाई है. मेरी अरेंज मैरिज हुई है और मेरी पत्नी दिखने में बेहद सुंदर है. जब मैंने अपनी पत्नी को पहली बार देखा था उसी समय मैं उससे प्यार करने लगा था. हमारे समाज में लव मैरिज का रिवाज नहीं है. मेरा रंग भी मेरी पत्नी की तरह ही गोरा है लेकिन मेरे चेहरे पर बहुत दाग हैं जिसकी वजह से मुझे कई बार ऐसा महसूस हुआ कि मेरी पत्नी मेरे साथ कहीं बाहर जाने में कतराती है. वैसे उसने कभी यह जताया नहीं कि वह मुझसे प्यार नहीं करती है लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि जब भी बात बाहर जाने की आती है तो वह मेरे साथ जाने की बात को कोई न कोई बहाना बना कर टाल जाती है. हो सकता है कि वह नहीं चाहती कि मेरे चेहरे पर जो दाग है उसकी वजह से हमारी बेमेल शादी पर लोग सवाल उठाएं और हमारी तुलना कर उसे उपेक्षित महसूस कराए. लोग उससे सवाल करे कि उसने क्या सोच कर मेरे साथ शादी की. वजह कुछ भी हो लेकिन मुझे काफी अजीब लग रहा है. मेरे अंदर हीनभावना आ रही है और मैं खुद को उसका गुनहगार महसूस करने लगा हूं. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब –

चेहरे पर दाग होना या ना होना मैटर नहीं करता जबतक आपका दिल साफ है. अगर आपको ऐसा लगता है कि आपकी पत्नी आपके चेहरे के दाग की वजह से आपके साथ जाना इग्नोर करती है तो आप उससे इस बारे में एक बार खुल कर बात कर लें. जैसा कि आपने बताया कि आपकी हाल ही में शादी हुई है तो ऐसे में बातों का पहले ही क्ल्यिर होना बहुत जरूरी है क्योंकि आप दोनों की मैरिड लाइफ अभी शुरू हुई है और आगे बहुत बड़ी जिंदगी आपको एक दूसरे के साथ बितानी है.

हो सकता है कि यह बस आपका वहम हो क्योंकि आपने बताया कि वे घर पर ऐसा कभी नहीं जताती कि वे आपसे प्यार नहीं करती तो अगर आपकी पत्नी आपसे प्यार करती है तो उसके लिए आपके चेहरे का दाग मैटर नहीं करेगा क्‍योंकि प्यार दिल से किया जाता है, शक्‍ल से नहीं.

अगर बातचीत के दौरान आपको पता लगे कि सच में आपकी पत्नी आपके चेहरे के दाग की वजह से आपके साथ बाहर नहीं जाती तो आप उन्हें समझाइए कि हम डौक्टर के पास जाकर इन दागों का कुछ सौल्यूशन निकाल सकते हैं.इस दाग की वजह से आप दोनों की लव लाइफ में बदलाव आए वो अच्छा नहीं है.

आज पर्सनैलिटी की परिभाषा बदल गई है, खुद को हमेशा स्‍मार्ट बना कर रखें. अपने पहनावे को ट्रैंडी रखें. अपनी कम्‍युनिकेशन स्किल्‍स को अच्‍छी रखें. इसके साथ ही अपने काम पर फोकस करें. महिलाओं को ये सारी चीजें अच्‍छी लगती है साथ ही ऐसा करने से आपमें हीनभावना भी नहीं आएगी.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 9650966493 भेजें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...