Sexual Harrassment: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मैं बिहार का रहने वाले हूं और मेरी उम्र 17 साल है. मैं 11वीं क्लास में पढ़ता हूं और पढ़ाई में भी अच्छा हूं. मेरे पिताजी बिजनैसमैन है और मैं दिखने में काफी गोरा और अच्छी कदकाठी वाला हूं. मेरे स्कूल में एक टीचर है जो हमें इंगलिश पढ़ाती है. उस टीचर की उम्र ज्यादा नहीं है लेकिन मैं ने उस के बारे में बहुत बच्चों से उलटासीधा सुना है. वह टीचर दिखने में काफी सैक्सी है और कपड़े भी टाइट पहनती है. उस ने मुझे एक बार पढ़ाई करने के लिए अपने घर आने को कहा तो मैं चला गया. उस के बाद उस ने मेरे प्राइवेट पार्ट पर हाथ रखा तो मैं घबरा भी गया, लेकिन बाद में मुझे अच्छा लग रहा था. मैं ने अगले दिन किसी बच्चे के मुंह से सुना कि उस को भी टीचर ने एक बार अपने घर बुलाया था. मुझे तब से अजीब से लग रहा है क्योंकि मैं ने पहले कई बार ऐसा सुना था कि वह टीचर कई बच्चों का इस्तेमाल कर चुकी है, लेकिन मुझे विश्वास नहीं होता था. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब –

आप की उम्र इन सब चीजों के लिए काफी छोटी है. आप को अपने स्कूल के प्रिंसिपल से शिकायत करनी चाहिए क्योंकि आप को जरा सा भी अंदाजा नहीं है कि उस टीचर की नीयत कैसी है. हो सकता है वह आप की वीडियो बना कर बाद में आप को ही ब्लैकमेल करने लग जाए और आप से पैसे मांगने लगे. आप को ये सब चीजें शुरुआत में काफी अच्छी जरूर लगेंगी लेकिन हो सकता है बाद में इस का अंजाम अच्छा न हो.

आप को सब से पहले उस टीचर की यह बात अपने स्कूल के प्रिंसिपल को बतानी चाहिए और साथ ही होशियार रहें क्योंकि आप के पास कोई सुबूत नहीं है तो वह टीचर आप के ऊपर उलटा इलजाम भी लगा सकती है. अगर आप शिकायत नहीं करना चाहते तो मत करें लेकिन दोबारा ऐसे अकेले में अपनी टीचर के घर बिलकुल न जाएं. यह उम्र आप के पढ़नेलिखने की है न कि इन सब चीजों को करने की. वह टीचर जरूर आप को बहका कर आप से कुछ और ही चाहती है तो होशियारी से काम लें.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Sexual Harrassment

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...