Relationship Problem : अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मैं 23 साल का हूं और देहरादून का रहने वाला हूं. मेरी एक गर्लफ्रैंड है और हम दोनों कालेज से ही एकदूसरे को जानते हैं. मैं अपनी गर्लफ्रैंड से बेहद प्यार करता हूं और हमेशा उस के साथ रहना चाहता हूं. और तो और हमेशा उसे खुश देखना चाहता हूं. हमारे बीच जब पहली बार सैक्स हुआ तो उस ने मुझ से कहा कि उसे गिफ्ट में एक फोन चाहिए, तो मैं ने उसे फोन ले कर दे दिया, लेकिन यह सिलसिला तो अब रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. हम दोनों जब भी सैक्स करते हैं तो सैक्स के बाद मेरी गर्लफ्रैंड कोई न कोई डिमांड रख देती है. मैं उसे हमेशा खुश रखना चाहता हूं लेकिन हर बार सैक्स के बाद कोई गिफ्ट देना मुझे ठीक नहीं लग रहा. मुझे डर भी लगता है कि अगर मैं ने उसे गिफ्ट देने के लिए मना किया तो कहीं वह मुझे छोड़ न दे. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब –

आप की बातों से साफ जाहिर हो रहा है कि आप की गर्लफ्रैंड आप के साथ सिर्फ आप के पैसों की वजह से है. अगर कोई लड़की आप से सच्चा प्यार करती है तो वह खुद कभी महंगे गिफ्ट नहीं मांगेगी और हर बार सैक्स करने के तुरंत बाद तो बिलकुल भी नहीं.

आप को उसी वक्त समझ जाना चाहिए था जब आप की गर्लफ्रैंड ने आप के साथ पहली ही बार सैक्स करने के बाद फोन गिफ्ट में मांग लिया था. मैं आप की भावनाएं अपनी गर्लफ्रैंड के प्रति अच्छे से समझ सकता हूं कि आप उसे खोना नहीं चाहते लेकिन जैसा कि मैं समझ पा रहा हूं वह लड़की आप के लिए ठीक नहीं है.

आप 1-2 बार उसे कोई गिफ्ट मत दीजिए जिस से कि आप को पता लग सके कि आप की गर्लफ्रैंड का गिफ्ट न पा कर क्या रिऐक्शन होता है. अगर आप की गर्लफ्रैंड गिफ्ट न मिलने पर आप को छोड़ने की बात करती है तो समझ जाइएगा कि वह लड़की आप से प्यार नहीं करती, बल्कि गिफ्ट के लालच में आप का इस्तेमाल कर रही है. आप को दिल के साथसाथ अपने दिमाग का भी इस्तेमाल करना चाहिए.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...