सवाल
मैं एक युवती से उस समय से प्यार करता हूं जब हम कक्षा 6 में पढ़ते थे. वह भी मुझे खूब प्यार करती थी. हमारा आपस में इतना प्यार था कि अगर किसी एक को चोट लगती तो दर्द दूसरे को होता था. अचानक 19 अप्रैल, 2013 को उस के पापा ने हमें साथ साथ देख लिया. उस दिन के बाद से हम दोनों की बातचीत कम होती गई. 19 अप्रैल के बाद से उस ने बात करनी बंद कर दी. मैं ने उस से बात करने की बहुत कोशिश की तब जा कर 1 साल बाद उस से मेरी बात हुई. मेरे यह पूछने पर कि क्या मेरे प्यार में कोई कमी रह गई थी, उस ने सिर्फ इतना ही कहा कि अब वह मुझ से प्यार नहीं कर सकती. मुझे यह सुन कर बड़ा सदमा लगा. उस दिन से आज तक मैं उसे मिस करता हूं. अपनी दास्तान का यह तो एक पेज ही है, बाकी पूरी बुक दिल व दिमाग में है. सो, प्लीज बताएं, मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब
आप ने अपने एसएमएस में अपनी वर्तमान आयु के बारे में कोई जिक्र नहीं किया. अगर आप को लगता है कि उस के फादर के देखने के बाद पूरी कहानी बदल गई है और अब पहले जैसा प्यार संभव नहीं हो पा रहा है तो आप भी खुद को चेंज कीजिए. अगर पढ़ने की उम्र में कोई इन किस्सों में खुद को शामिल कर लेता है तो उस का विशेष दायित्व बनता है कि वह ऐसा कुछ खास करे कि कोई भी उस की ओर उंगली उठा कर यह न बोले कि आशिकी के चलते जीवन संवारते भी कैसे? आप अपना ध्यान और कामों में लगाइए. शुरू में कुछ दिक्कत होगी लेकिन कोशिश करने पर सफलता अवश्य मिलेगी ही.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...