सवाल

मेरी उम्र 41 वर्ष है. मेरी मां हमारे साथ ही रहती हैं. वे जो काम करती हैं उस में कुछ न कुछ गड़बड़ हो ही जाती है जिस पर मेरी पत्नी आगबबूला हो चिल्लाने लगती है. मां यह सब सुन काफी आहत हो जाती हैं और यदि मैं कुछ बीच में बोलता हूं तो पत्नी लड़नेझगड़ने पर उतारू हो जाती है. रोजरोज घर में यह ड्रामा भी नहीं देखा जाता और न ही मुझ में लड़ने की इतनी हिम्मत है. समझ नहीं आता क्या करूं.

जवाब

आप चाहे कितना ही खुद को इस स्थिति से बचाना चाहें लेकिन आप नहीं बच सकते. आप की मां वृद्ध हैं और वृद्धावस्था में व्यक्ति में कई प्रकार के बदलाव होते हैं जिन के चलते आप की मां भी सामान्य काम करने में दिक्कत महसूस करती होंगी. आप की पत्नी को इस तरह आप की मां पर नहीं चिल्लाना चाहिए. आप उन्हें आराम से समझाने की कोशिश कीजिए, जब वे झगड़ा करने लगें तब भी अपनी बात पर कायम रहें क्योंकि जो गलत है, सो गलत है. हो सके तो अपनी मां से कहिए कि वे ज्यादा काम करने की कोशिश न करें. न वे अधिक काम करेंगी और न उन से कोई गड़बड़ होगी. लड़ाई से दूर रहने की कोशिश सही है, वहीं अपनी मां को प्रताडि़त होने के लिए छोड़ देना सही नहीं है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...