सवाल

मैं 26 साल की विवाहिता हूं. मेरी अरेंज्ड मैरिज हुई थी. ससुराल में हर सुखसुविधा मौजूद है और पति भी मुझे बहुत चाहते हैं. मगर मेरी समस्या मेरी सासूमां हैं, जो आएदिन मुझे डांटती रहती हैं और हर काम को ले कर टोकाटाकी करती हैं. ऐसा लगता है जैसे वे मुझ से हमेशा नाराज रहती हों, जबकि आज तक मैंने उन्हें कभी उलट कर जवाब नहीं दिया न ही कभी उन से उलझने की कोशिश की है. मैं कैसे उन्हें मनाऊं ताकि उन का प्यार भी मुझे मिलता रहे?

जवाब

घर में नई आई बहू को घर की तमाम जिम्मेदारियों से अवगत कराना और एक सफल गृहिणी बनाना सास को बखूबी आता है. हर सास की यही इच्छा रहती है कि वह अपनी बहू को हर स्थिति से अवगत कराए ताकि पति व बच्चों संग बहू की जिंदगी सदैव खुशहाल रहे.

हां, यह बात भी सही है कि हरकिसी के प्रेम करने का ढंग अलग होता है और अगर आप की सास आप को डांटतीफटकारती हैं तो इस का यह कतई मतलब नहीं है कि वे आप से प्रेम नहीं करतीं.

यह अच्छी बात है कि आप अपनी सास के साथ रिश्ते को ले कर सकारात्मक सोच रखती हैं. आप खुद भी कोशिश करिए कि सास के साथ किसी मुद्दे को ले कर न तो जिद पर अड़ी रहें और न ही उन का लिहाज करना छोड़ें.

अच्छा तो यह भी होगा कि अपने पति के साथ मिल कर ऐसी बातों के बारे में जानें, जिन से आप अपनी सास के साथ अपने रिश्ते का और बेहतर बना सकें और फिर उन बातों पर अमल करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...