सवाल
मैं 54 वर्षीया विवाहिता हूं. मेरे दोनों बच्चे कालेज जाने लगे हैं. पति बिजनैसमैन हैं. बच्चों के कालेज जाने के बाद घर पर हम दोनों अकेले रह जाते हैं और पति सैक्स करने पर जोर देते हैं. जबकि, मेरा कई बार सैक्स करने का बिलकुल मन नहीं होता, फिर भी करते हैं. मुझे मजबूरन साथ देना पड़ता है. पति का ऐसा व्यवहार करना क्या कहलाएगा?
जवाब
यदि कोई पुरुष अपनी पत्नी को उस की इच्छा के विरुद्ध सैक्स करने पर मजबूर करता है तो इसे मैरिटल रेप या बलात्कार कहते हैं. शादीशुदा होने का यह अर्थ नहीं होता कि दोनों में से कोई भी अपने साथी पर दबाव डाल सकता है. पतिपत्नी के बीच भी यौन संपर्क आपसी सहमति से ही होना चाहिए. शादीशुदा होने या किसी व्यक्ति के साथ संबंध में होने का मतलब यह नहीं होता है कि वे हमेशा सैक्स करना चाहें. ऐसा भी समय हो सकता है जब एक पार्टनर सैक्स न करना चाहता हो, तो ऐसे में उस की इस इच्छा का सम्मान किया जाना चाहिए.