सवाल

मैं 27 साल की एक शादीशुदा औरत हूं. मेरे पति रात को बिस्तर पर एकदम जानवर बन जाते हैं. उन्हें सिर्फ अपनी प्यास बुझानी होती है, जबकि उन्हें मेरी जिस्मानी जरूरतों की कोई परवाह नहीं रहती है.

इसी के चलते हम दोनों में अकसर लड़ाई होती है. मेरे पति मुझ पर हाथ उठाते हैं और मेरे घर वालों को कोसते हैं. कभीकभार तो मेरा मन करता है कि खुदखुशी कर लूं, लेकिन फिर जान देने के खयाल से डर भी जाती हूं. मैं इस जंजाल से कैसे बाहर निकलूं?

जवाब

आप इस जंजाल में ही लुत्फ ढूंढ़ें, क्योंकि सैक्स करने का तरीका निहायत ही प्राइवेट बात होती है. कोई आराम और इतमीनान से करना पसंद करता है, तो किसी से एक मिनट का भी सब्र नहीं होता है. कई औरतें तो इसलिए भी परेशान रहती हैं कि उन का पति जानवरों सरीखा बरताव नहीं करता है.

आप की परेशानी जायज है, जिसे दूर करने के लिए आप दोनों में तालमेल होना जरूरी है, जो कलह और लड़ाई से नहीं, बल्कि प्यार से आएगा. लड़ने से तो बात बिगड़ती ही है.

आप अपने पति को प्यार से समझाएं और बिस्तर में देर तक उसे उलझा कर रखें. फोरप्ले लंबा करें और पति को राजी करें कि वह कोई खेल खेलें. मसलन, कपड़े एकदम न उतारे जाएंगे, इस के लिए ताश के पत्ते बांटे जाएंगे. जिस के पास छोटा पत्ता आएगा, वह पहले अपना एक कपड़ा उतारेगा. दूसरे के लिए फिर से पत्ते बांटे जाएंगे.

जब तक दोनों पूरी तरह बिना कपड़ों के नहीं हो जाते हैं, तब तक यह खेल चलता रहेगा. इस तरह मजा भी आएगा और पति बिस्तर में जानवर से आदमी बन जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...