सवाल-
मैं 19 साल का एक लड़का हूं और मेरी 18 साल की एक गर्लफ्रैंड भी है. हम पिछले एक साल से साथ हैं. मैं जब भी अपनी गर्लफ्रैंड के साथ जिस्मानी रिश्ता बनाने की बात करता हूं, तो वह मना कर देती है. इस बात पर हमारी बहुत लड़ाई होती है. वह कहती है कि शादी से पहले ऐसी डिमांड रखी तो वह मु झ से रिश्ता तोड़ लेगी. मैं क्या करूं?
ये भी पढ़ें- मैं क्रिकेटर बनना चाहता हूं पर मेरे घर वाले इस के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं हैं, मैं क्या करूं?
जवाब-
आप की गर्लफ्रैंड आप से कहीं ज्यादा समझदार लगती है. आप उस की मरजी के बिना क्यों जिस्मानी संबंध बनाना चाहते हैं और क्यों वह मना कर रही है, इन दोनों बातों पर ठंडे दिमाग से गौर करें. अगर आप दोनों शादी करना चाहते हैं तो सैक्स संबंधों की जिद पर दोस्ती न तोड़ें. यह भी एक हसीन एहसास है, इसे ऐंजौय करें. जबरदस्ती करेंगे तो अपनी गर्लफ्रैंड की निगाह में गिरेंगे ही, इसलिए जब तक वह खुद हां न करे, तब तक सैक्स की डिमांड न करें.
ये भी पढ़े- स्कूल में बाकी साथी मुझे बूढ़ा कह कर चिढ़ाते हैं जिससे की मेरा पढ़ाई में भी मन नहीं लगता है, मैं क्या करू?