सवाल
मैं 20 वर्षीय छात्रा हूं. मेरे कालेज में एक लड़का था. फिलहाल वह पढ़ने के लिए न्यूयौर्क गया है. वह बहुत ही हैंडसम है. कालेज के दिनों में जब उस से मैं बात करती तो मेरे मन में कुछकुछ होने लगता. उस से जब भी मिलती तो बातें कम, सेक्स करने का ज्यादा मन करता था. चूंकि अब फिलहाल वह बाहर है तो उसे याद कर दिनरात बराबर यही खयाल आता है. मन से यह बात निकल नहीं पा रही है. समझ नहीं आता कि क्या करूं?
ये भी पढ़ें- मेरा रिश्ता एक शादीशुदा लड़के के साथ है और मैं उसे छोड़ नहीं पा रही, मैं क्या करूं?
जवाब
बातों से साफ है कि आप उस लड़के की तरफ आकर्षित हैं. वह भी मन से कम, तन से ज्यादा. इस उम्र में ऐसा होता है. यही उम्र होती है बहकने के लिए. आप धैर्य व संयम रखें. आप को अपने कैरियर पर फोकस करना चाहिए और जब भी मन में इस तरह का खयाल आए तो पढ़ने या टीवी देखने में खुद को व्यस्त रखें. सुबह उठ कर व्यायाम करें, बाहर जा कर नए लोगों से मिलें, यकीनन आप को उस लड़के के विषय में इस तरह खयाल आने बंद हो जाएंगे और यदि फिर भी ऐसा न हो तो आप काउंसलर की मदद ले सकती हैं.
ये भी पढ़ें- मैं अपने भाई के साथ कई बार सेक्स कर चुकी हूं, हमें क्या करना चाहिए?
अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
सब्जेक्ट में लिखें- सरस सलिल-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem