सवाल
मैं 22 वर्षीय अविवाहिता हूं. एक लड़के से पिछले 2 सालों से प्यार करती हूं. जब मैं उस के संपर्क में आई थी तब उस की शादी नहीं हुई थी. परंतु कुछ दिनों बाद ही उस ने शादी कर ली. शादी करने के बावजूद भी उस ने मुझे से रिश्ता नहीं तोड़ा न ही मैं उस से अलग हो पाई हूं. जब भी उसे छोड़ने की बात करती हूं तो वह आत्महत्या कर लेने की बात करता है. इस से मैं डर जाती हूं. इस के अलावा शादी के बाद भी उस का मेरे प्रति व्यवहार नहीं बदला है. आज भी वह मुझे उसी तरह प्यार करता है जैसा पहले करता था. एक बात और आप को बता दूं. वह मुझे एक कर्मचारी मानता है. अपना जो भी काम करवाता है उस के बदले हर महीने सैलरी देता है. इस के अलावा भी हमारे परिवार की हर तरह से मदद करता है.
ये भी पढ़ें- मेरी पत्नी के दूसरें पुरुषों के साथ संबंध हैं, मैं क्या करूं?
मेरे घर उस का आनाजाना है, परंतु घर वाले और आसपड़ोस के लोग व हमारे परिचित हमारे इस रिश्ते के बारे में नहीं जानते. सब उसे मेरा एक अच्छा दोस्त ही मानते हैं. लेकिन लड़के की पत्नी को हमारे रिश्ते के बारे में सब मालूम हो चुका है इसलिए वह कभीकभी फोन पर मुझे बहुत बुराभला बोलती है और बदनाम करने की धमकी देती है. अब यह बात मैं अपने प्रेमी को बताती हूं तो वह कहता है कि बकने दो. मुझे भी दिनरात कोसती है. धमकियां देती है. उस का व्यवहार बहुत ही बुरा है. उसे पत्नी की बजाय मेरे साथ रहना पसंद है. क्या करूं कुछ समझ में नहीं आ रहा. यदि उस की पत्नी अच्छी स्त्री होती, उस से प्यार करती तो मैं अवश्य उस से रिश्ता तोड़ लेती. लेकिन वह मेरे पास आ कर सकून ढूंढ़ता है तो मैं उसे कैसे ठुकरा दूं? डरती हूं कि यदि मैं ने भी रिश्ता तोड़ लिया तो परेशान हो कर वह कुछ कर न ले. जिस का जिक्र वह कई बार कर चुका है. कृपया बताएं कि मुझे क्या करना चाहिए?