सवाल

मुझे और मेरी गर्लफ्रैंड को रिलेशनशिप में रहते 2 साल हो गए हैं. पिछले साल हम बहुत मिलतेजुलते थे, घूमते थे. बहुत अच्छा टाइम स्पैंड करते थे. लेकिन इस साल लौकडाउन व कोरोना वायरस की वजह से हमारा मिलनाजुलना बहुत कम हो गया. लेकिन स्थिति में कुछ सुधार हुआ तो पूरे प्रीकौशंस के साथ हम फिर से डेटिंग कर रहे हैं. मुझे लगता है कि कुछ नया, कुछ ऐक्साइटिंग किया जाए ताकि हमारी रिलेशनशिप ज्यादा स्पाइसी हो, दोनों के बीच रोमांच बना रहे. बताइए कि मुझे क्या नया करना चाहिये?

जवाब

आप के रिलेशनशिप को 2 साल हो चुके हैं. एकदूसरे को काफी हद तक जान चुके होंगे. इस रिलेशनशिप को आप तरोताजा और ऐक्साइटमैंट से भरा रखना चाहते हैं तो अब डेटिंग में कुछ नए एक्सपैरिमैंट कर सकते हैं, जैसे नाइट कैंपिंग कर सकते हैं. खुले आसमां और नैचुरल इन्वायरमैंट में समय बिताना काफी रोमांटिक होगा.

गर्लफ्रैंड के साथ लौंग ड्राइव पर निकलें. मौसम के हिसाब से और सिचुऐशन देखते हुए ही सबकुछ प्लान करें. गर्मी में किसी ठंडी जगह पर जाएं. सर्दी के मौसम में घूमनेफिरने के बहुत से औप्शंस हैं, जैसे गार्डन, ऐडवैंचर पार्क, विंडो शौपिंग के बाद ओपन साइड लंच करें. कई बार मौसम के कारण भी डेटिंग बेमजा हो जाती है. डेटिंग डैस्टिनेशन बदलते रहें. भले ही कोई जगह आप को बहुत प्यारी लगती हो लेकिन बारबार एक ही जगह पर जा कर बोरियत हो सकती है.

इस के अलावा कुछ ऐसा भी करें जो पहले नहीं किया, जैसे अगर अब तक डांस नहीं किया है तो कपल डांस करें. एकदूसरे के लिए गाना गाएं, गेम खेलें. किस, हग इत्यादि करने का तरीका बदलें. ऊपर बताए रोमांटिक डेट आइडिया अपना कर देखें, मुलाकातें ज्यादा मजेदार हो जाएंगे 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...