सवाल

मेरी सगाई जिस के साथ हुई है उस के छोटे भाई से मैं प्यार करती हूं और वह भी मुझसे प्यार करता है. उस के घर वालों ने उस की भी सगाई करवा दी है ताकि दोनों भाइयों की शादी एक दिन ही साथसाथ कर दें. मैं बड़े भाई से शादी हरगिज नहीं करना चाहती. अब आप ही बताइए कि हमें क्या करना चाहिए?

जवाब

समझ में नहीं आता जब आप छोटे भाई से प्यार करती थीं तो बड़े भाई से सगाई की ही क्यों? ऐसी भी क्या मजबूरी थी? अब जितनी हिम्मत दिखा रही हैं कि बड़े भाई से शादी हरगिज नहीं करूंगी, ऐसी हिम्मत सगाई होने से पहले दिखाई होती.

खैर, जो हो गया सो हो गया. कुछ बदल नहीं सकता. लेकिन आगे की स्थिति को बदलने की कोशिश कर सकते हैं. रिश्ते जितने साफ, सच्चे और सुल झे हुए रहें, ठीक रहते हैं. छोटे भाई से प्यार और बड़े भाई से शादी, ऐसा करना बिलकुल भी ठीक नहीं, न आप की शादीशुदा जिंदगी के लिए और न ही दोनों परिवारों के लिए. आप दोनों को अपने घरवालों को अपने प्यार के बारे में बता देना चाहिए.

4 जिंदगियों की खुशी का सवाल है. 2 तो खुश हो कर रह सकते हैं लेकिन बाकी 2 का क्या? घरवालों को सम झना होगा. न मानें तो आप दोनों भी अपनी खुशी के लिए अड़ जाएं. घरवाले मान जाते हैं, तो इस से अच्छी बात और कोई नहीं हो सकती.

शादी कोई गुड्डेगुडि़यों का खेल नहीं कि किसी से कभी कर लें और आप तो ऐसी शादी करने की गलती कर रही हैं जहां देवर आप का प्रेमी होगा और भाभी के रूप में आप उस की प्रेमिका. देवरभाभी का रिश्ता तो साफसाफ होना चाहिए. सो, हम तो यही सलाह देंगे कि आप दोनों अपनीअपनी सगाई तोड़ दें और शादी कर लें. घरवालों के कहने में आ कर उन की मनमरजी की शादी की तो अपने पांव पर खुद कुल्हाड़ी मारने वाली बात होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...