सवाल
मैं 20 साल का हूं और अपने पिता का एकलौता बेटा हूं. मैं ने 7 साल पहले अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी. उस के बाद मैं ने बाइक रिपेयरिंग का काम सीखा, पर मेरा उस काम में दिल नहीं लगता. मैं अब दोबारा पढ़ना चाहता हूं. आप मुझे सही सलाह दें?
जवाब
‘लौट के बुद्धू घर को आए’ वाली कहावत को याद करते हुए प्राइवेट पढ़ाईलिखाई दोबारा शुरू कर दें. इस से आप की जिंदगी और संवर जाएगी, क्योंकि मेकैनिक तो आप बन ही चुके हैं, इसलिए रोजीरोटी की चिंता आप के साथ नहीं है.
एकलौता बेटा होने के चलते मांबाप के ज्यादा लाड़प्यार से आप पढ़ नहीं पाए, लेकिन अच्छी बात यह है कि आप बिगड़े नहीं. बाइक रिपेयरिंग अच्छा काम है. इस में मन लगाए रखें और थोड़ा आगे पढ़ कर, लोन ले कर अपना खुद का गैराज खोल लें. काम बढ़ेगा और पैसा आएगा, तो अपनेआप ही मन लगने लगेगा.
सच्ची सलाह के लिए कैसी भी परेशानी टैक्स्ट या वौइस मैसेज से भेजें.
मोबाइल नंबर : 08826099608.