सवाल
मेरी उम्र 21 वर्ष है और मैं एक कंपनी में ग्राफिक डिजाइनर की नौकरी कर रहा हूं. मैं ने 2 महीने पहले ही ग्रैजुएशन कंपलीट की है. कालेज की ही मेरी एक जूनियर है जिस के साथ मैं पिछले 8 महीनों से रिलेशनशिप में हूं. पहले 3 महीने तो हम ने बातें करते हुए और यहांवहां घूमतेफिरते निकाल दिए. अब मसला यह है कि मैं जब भी उसे अपने पास आने के लिए या किस से बढ़ कर भी कुछ करने के लिए कहता हूं तो वह आनाकानी करने लगती है. हर वक्त उस की एक ही शिकायत रहती है कि तुम्हें मुझ से प्यार नहीं, होता तो यों फिजिकल होने के लिए नहीं कहते रहते. मुझे समझ नहीं आता कि उसे समझाऊं कैसे कि मुझे उस से प्यार है और यह प्यार ही तो है जो मुझे उस की तरफ आकर्षित करता है. पर उसे मेरी बात समझ नहीं आती. आखिर मैं उसे समझाऊं तो समझाऊं कैसे?
जवाब
आप की गर्लफ्रैंड अगर आप के साथ शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर रही है तो इस के पीछे जरूर कोई वजह है. अकसर लड़कियां यह सब कहती हैं कि आप केवल उन से शारीरिक संबंध बनाना चाहते हैं तो केवल यही एक कारण नहीं हो सकता. लड़कियां छोटीछोटी बातों पर इंसिक्योर हो जाती हैं और ओवर थिंकिंग करने लगती हैं. हो सकता है कि आप की गर्लफ्रैंड को यह लग रहा हो कि आप शारीरिक संबंध बना कर उस से दूर हो जाएंगे या आप की मंशा शारीरिक संबंध बनाना ही है. वजह चाहे कोई भी हो आप को जानना आवश्यक है, और उसे भरोसा दिलाना भी आप ही को है.