सवाल
मैं 18 साल का लड़का हूं और एक 17 साल की लड़की से प्यार करता हूं. लेकिन उस लड़की का किसी और लड़के के साथ 4-5 बार जिस्मानी रिश्ता बन चुका है. वह अब अपने किए पर शर्मिंदा है और मुझे अपनाना चाहती है. मुझे क्या करना चाहिए?
जवाब
अगर वह वाकई शर्मिंदा है और आप भी उसे वाकई प्यार करते हैं तो उसे अपनाना हर्ज की बात नहीं है, लेकिन पहले उसे बालिग हो जाने दें और इस दौरान अपनेआप से पूछें कि शादी के बाद अगर यह बात आप को कचोटेगी तब आप की हालत क्या होगी? इस बात की क्या गारंटी?है कि वह लड़की दोबारा उस से या किसी दूसरे से संबंध नहीं बनाएगी? हालांकि, यह अच्छी बात?है कि उस ने ईमानदारी से सबकुछ आप को बता दिया है, फिर भी जल्दबाजी में या जज्बाती हो कर कोई फैसला न लें.
ये भी पढे़ं- शादी के बाद भी में अपने से दूर होना चाहती हूं पर वो