सवाल
मेरी उम्र 21 साल है और पिछले 2 साल से मैं अपने अंग में खुजली महसूस करता हूं. खुजली इतनी ज्यादा होती है कि मैं वहां खूब खुजला लेता हूं. इस से मेरे अंग पर लाल निशान हो जाते हैं और बड़ी जलन मचती है. मैं ने कई जगह इलाज कराया, पर कोई फायदा नहीं हुआ. मैं क्या करूं?
जवाब
इस तरह की समस्या सैक्स इंफैक्शन या फंगल इंफैक्शन या दाद की वजह से हो सकती है. इस के अलावा मर्दाना अंग में हर्पीज, मस्से (वार्ट), सोराइसिस या कौंटैक्ट डर्मेटाइटिस जैसी साधारण समस्या के चलते भी ऐसा हो सकता है. यह डायबिटीज का शुरुआती लक्षण भी हो सकता है.
आप को चमड़ी बीमारी के माहिर डाक्टर से मिलना चाहिए, जो आप को इस के सही इलाज के बारे में सलाह दे सकता है.
जब सताए दाद, खाज-खुजली तो अपनाएं ये टिप्स -
स्किन मानव शरीर का एक ऐसा हिस्सा है जिस में आएदिन कोई न कोई परेशानी हो ही जाती है. स्किन की बीमारियों की बात की जाए तो सबसे पहले खयाल दादखाजखुजली का आता है, जो गरमी के मौसम में ज्यादा परेशान करती है. हम अकसर इसे मामूली परेशानी समझ कर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन यह मामूली सी परेशानी कब भयानक रूप ले लेती है, इस का पता ही नहीं चलता. यह एक ऐसी बीमारी है, जो देश में 1 से 3% व्यक्तियों को इस प्रकार प्र्रभावित करती है कि वे कुछ ही समय में बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं.
क्या है लक्षण
- यदि आप को हर दिन खुजली की प्रौब्लम रहती है तो यह खाज का लक्षण है.