Body Shaming: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
सवाल –
मेरी उम्र 25 साल है. मैं दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता हूं. हमारी कंपनी में कुछ मर्द साथी अपनी महिला कलीग के शरीर के अंगों को ले कर मजाक बनाते हैं कि फलां की छाती छोटी है, तो फलां के कूल्हे बड़े हैं. कई बार तो डबल मीनिंग बात भी महिलाओं उन के सामने कर देते हैं. मैं ने एक बार अपनी एक महिला साथी से पूछा भी कि आप इस तरह की बातें सुन कैसे लेती हैं, तो वे बोली कि नौकरी आराम से कर लें, यही बहुत है. पर मुझे लगता है कि औफिस में काम करने वाली हर महिला को अपने हक का पता होना चाहिए कि मजाक के नाम पर कोई उन्हें इस तरह शर्मिंदा नहीं कर सकता. आप ही बताइए कि मैं इस सामाजिक बुराई के बारे में क्या कर सकता हूं?
जवाब –
आप ऐसे भद्दे कमैंट्स नहीं करते और दूसरों जैसी घटिया सोच नहीं रखते, यह किसी करने से कम नहीं. मतलब यह नहीं है कि आप खामोशी से सबकुछ देखते रहें, बल्कि यह है कि अपने लैवल पर ऐसे मर्दों को समझाने की कोशिश करें कि वे औरतों की इज्जत करना सीखें. अगर वे न समझे तो उन से दूरी बना लें.
आप की महिला साथी कुछ गलत नहीं कह रही हैं, जो इन हालात से समझौता कर चुकी हैं. मर्दों के दबदबे वाले अपने समाज में औरत को हर जगह बेइज्जती झेलना पड़ती है, फर्क बस तरीकों का होता है. आप अकेले इस बुराई से लड़ने या उसे दूर करने की कोशिश करेंगे, तो भाई लोग आप को भी नहीं बख्शेंगे.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Body Shaming