राजस्थान के नागौर जिले के एक गांव पांचौड़ी में चोरी के आरोप में 2 दलित नौजवानों को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि देखने वालों के होश फाख्ता हो गए. उन दलित लडक़ों को अपनी जान बचाने के लाले पड़ गए. जो हुआ सो हुआ, पर इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई.

पीडि़त ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह 16 फरवरी को अपने चचेरे भाई के साथ बाइक की ठीक कराने के लिए करणु गांव में एजेंसी में गया था. वहां कुछ लोगों ने उन पर ही चोरी का आरोप लगा दिया. जब उन युवकों ने कहा कि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो वे उन दोनों युवकों को एजेंसी के पीछे ले गए और वहां जम कर पिटाई की. इतना ही नहीं, आरोपियों ने पेट्रोल से गीले कपड़े को पेचकस से लपेट कर उनके प्राइवेट पार्ट में डाल दिया. भयावह नजारा. वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे. परंतु इस बेरहमी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और राजनीतिक सियासत गरमा गई.

वीडियो हुआ वायरल...

वीडियो वायरल होते ही एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में कांग्रेस शासित सरकार पर हमला किया, वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से भी इस घटना को ले कर सवाल भी पूछे गए. पर वे सटीक जवाब नहीं दे पाए. इतना ही कहा कि राजस्थान सरकार इस घटना पर फौरन कार्यवाही करे.

ये भी पढ़ें- तो क्या विकास की राजनीति के आगे फीकी पड़ गई

राहुल गांधी ने किया ट्ववीट...

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि राजस्थान के नागौर में 2 दलित लडक़ों को बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है. मैं राज्य सरकार से आग्रह करता हूं कि वह इस घटना को संज्ञान में ले कर कार्यवाही करे, ताकि पीडि़तों को इंसाफ मिल सके.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...