इलाहाबाद से प्रयागराज हुए इस शहर के रोशनबाग इलाके में पिछले 100 साल की ठंड का रिकौर्ड असर भी प्रदर्शनकारियों के हौसले के आगे हार गया. प्रशासन की मानमनौव्वल के बाद भी एनआरसी, सीएए और एनपीआर को ले कर रविवार, 12 जनवरी, 2020 को दोपहर के 3 बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन तीसरे दिन भी जोश और जज्बे के साथ रहा. लगातार भीड़ बढ़ती जा रही थी.
सब से बड़ी बात यह थी कि इस प्रदर्शन में वे औरतें भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही थीं, जो अपने घरों से बहुत कम बाहर निकलती हैं. धरना पूरे दिन और पूरी रात चलता रहा.
इस आंदोलन की यह भी खासीयत है कि यह शांति से हो रहा था और पार्क के अंदर था. आंदोलनकारी अपने बैनर सड़क पर लगाना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस द्वारा कानून का हवाला देने पर उन्हें वहां से हटा लिया गया.
ये भी पढ़ें- तानाशाह है सरकार एसआर दारापुरी: रिटायर्ड आईपीएस और सामाजिक कार्यकर्ता
विरोध जता रहे लोगों के हाथों में तिरंगा भी था. वे मानते हैं कि तिरंगे का साया उन्हें ताकत देता है.
इस आंदोलन में आई एक औरत ने कहा, ‘‘देश की शान तिरंगा हमें एक राष्ट्र, एक देश और एक समाज के रूप में बांधता है. हम कभी अशांति नहीं फैलाएंगे.’’
दिल्ली से चला यह प्रदर्शन अब छोटे शहरों में भी फैल रहा है. प्रयागराज में रात में प्रदर्शनकारियों की भीड़ बढ़ रही थी. लोग रजाईगद्दे ले कर आ रहे थे.
इस आंदोलन की शुरुआत करने वाली सायरा को समर्थन देने के लिए औरतें बड़ी तादाद में दुधमुंहे बच्चों के साथ पहुंच रही थीं. मर्द व बूढ़े भी आंदोलन में बराबर से भागीदारी निभा रहे थे.
सै. मो. अस्करी ने बताया कि खुलदाबाद थाना क्षेत्र के मंसूर अली पार्क में चल रहे प्रदर्शन में तिरंगे झंडे, भीमराव अंबडेकर की तसवीर व एनआरसी, सीएए और एनपीआर जैसे काले कानून को वापस लेने की मांग से शहर के पुराने इलाके रोशनबाग का ऐतिहासिक मंसूर अली पार्क दिल्ली का शाहीन बाग बन गया था.
ये भी पढ़ें- भूपेश बघेल: धान खरीदी का दर्द!
क्षेत्रीय पार्षद रमीज अहसन, अब्दुल्ला तेहामी, काशान सिद्दीकी, मोहम्मद हमजा वगैरह प्रदर्शनकारियों का हौसला बढ़ा रहे थे. इस के अलावा वे खाने और पानी, चाय व अलाव के इंतजाम के साथसाथ लोगों की मदद में दिनरात जुटे हुए थे.
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाएंगे. वे हिंदुस्तानी हैं और कई पुश्तों से यहां रह रहे हैं. उन के बापदादा, परदादा सब इसी जमीन में दफन हैं और वे भी इसी जमीन में दफन होंगे, लेकिन वे न तो एनसीआर और एनपीआर का विरोध करना छोड़ेंगे और न ही किसी कागजात पर दस्तखत करेंगे. उन का आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार यह काला कानून वापस नहीं ले लेती.