सूरत में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने व्यापारियों से वादा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो उनकी मांगों को पूरा करने के लिए जीएसटी में बदलाव करेगी.

राहुल ने पाटीदार समुदाय को आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन के दौरान पुलिस के अत्याचार की याद दिलाई. वराछा को पटेल (पाटीदार) समुदाय का गढ़ माना जाता है और यह 2015 के पाटीदार आंदोलन के केंद्रों में से एक रहा था. शहर में राहुल को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग आए थे.

राहुल ने अपने भाषण की शुरूआत पटेल आरक्षण आंदोलनकारियों द्वारा लगाए जाने वाले नारे जय सरदार, जय पाटीदार और जय भवानी का नारा लगाकर की. उन्होंने केंद्र सरकार की नोटबंदी, बेरोजगारी और इस हीरा और व उद्योग के केंद्र शहर में व्यापार में सुगमता के मुद्दे पर आलोचना की.

गुजरात में सच और झूठ की लड़ाई

राहुल गांधी ने शुक्रवार को वलसाड में रैली के दौरान गुजरात विधानसभा चुनाव को सच और झूठ के बीच लड़ाई बताते हुए कहा कि उनकी पार्टी सच्चाई के साथ है, न कि भाजपा. राहुल ने कहा, यह सच और झूठ के बीच लड़ाई है. एक तरफ गुजरात के लोग हैं, तो दूसरी तरफ पांच-दस उद्योगपति. राहुल ने महाभारत का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय जैसे कौरवों के पास बड़ी सेना थी वैसे ही भाजपा के पास राज्य सरकार, केंद्र सरकार, पुलिस सब है, पर जीत सत्य की ही होगी.

बच्चे को वाहन में घुमाया

राहुल गांधी ने वलसाड में अपने एक रोड शो के दौरान एक स्कूली बच्चे को अपने साथ अपने वाहन में घुमाया. राहुल मछुआरा समाज की महिलाओं से मिले और उनकी समस्याएं भी सुनीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...