संगमा की शिकायत

मेघालय: यहां के मुख्यमंत्री रह चुके और कांग्रेस के दिग्गज नेता मुकुल संगमा ने 19 अप्रैल को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावों से ठीक पहले देश की सिक्योरिटी को मुद्दा बनाया है जबकि पिछले 5 साल में आतंकवादी हमलों में 177 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. मुकुल संगमा का दावा है कि केंद्र सरकार के रवैए ने जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर क्षेत्र, छत्तीसगढ़ और दूसरे राज्यों में हालात को गंभीर बना दिया है. इस से ज्यादा समस्याएं पैदा हुई हैं. ज्यादा लोगों में अलगाव बढ़ा है. भाजपा को भरोसा है कि धर्म कथाओं की तरह एक झूठ को 1000 लोग 1000 बार दोहराएंगे तो वह सच हो ही जाएगा.

राबड़ी की चिंता

पटना: बिहार की मुख्यमंत्री रह चुकी और राष्ट्रीय जनता दल की उपाध्यक्ष राबड़ी देवी ने 20 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी पर उन के पति और पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को जहर देने की साजिश रचने का आरोप लगाया. अपने ट्विटर हैंडल पर डाले गए एक मिनट के वीडियो में राबड़ी देवी ने कहा कि अगर लालू प्रसाद यादव के साथ कुछ भी गलत होता है तो बिहार और झारखंड की जनता सड़कों पर उतरेगी. चारा घोटाले के मामले में कुसूरवार ठहराए जाने के बाद रांची, झारखंड की एक जेल में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव का इसी शहर के बड़े अस्पताल में कई बीमारियों के लिए इलाज चल रहा है.

एप ने फंसाया

हैदराबाद: विवादित एप ‘टिकटौक’ पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और राज्य के लोगों को भलाबुरा कहने और बेइज्जत करने के आरोप में आंध्र प्रदेश के एक छात्र को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, 20 साल के आरोपी ने 14 अप्रैल को ‘टिकटौक’ पर यह वीडियो अपलोड किया था, जो वायरल भी हो गया था. तेलंगाना राष्ट्र समिति विद्यार्थी विभागम के नेता वी. राम नरसिम्हा गौड़ की शिकायत पर 20 अप्रैल को भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए और सूचना व प्रौद्योगिकी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 स्मार्टफोन भी जब्त किए. अगर इसी तरह के मामले ‘चौकीदारों’ के खिलाफ दर्ज किए जाएं तो आधे भाजपा भक्त बंद हो जाएं, पर कहा जाता है न कि जब सैयां भए कोतवाल...

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...