गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गांधीनगर में आयोजित रैली में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने नोटबंदी, जीएसटी से लेकर बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र को घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि जीएसटी को सरल नहीं बनाया तो देश को नुकसान होगा. इसके साथ ही राहुल ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को भी साथ आने का निमंत्रण दिया.
रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीएसटी कांग्रेस की है और पार्टी एक कर की इस योजना को सरल रखना चाहती थी. 18 फीसदी की सीमा में. मगर वर्तमान में जो जीएसटी है, वह असल में ‘गब्बर सिंह टैक्स’ है.
राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी ने अर्थव्यस्था को चौपट कर दिया था और अब जीएसटी. इसे सरल बनाना होगा नहीं तो देश को जबरदस्त नुकसान होगा. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अपने भाषण की शुरुआत ‘जय माता जी’, ‘जय सरदार’ और ‘जय भीम’ के नारे के साथ की. ये तीनो नारे गुजरात में ओबीसी, पाटीदार और दलित समुदाय के लोगों के हैं. पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल द्वारा भाजपा पर रुपयों की पेशकश के आरोप पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पैसों के दम पर गुजरात के युवाओं की आवाज को दबाया नहीं जा सकता.
राहुल गांधी ने गुजरात यात्र के दौरान अपनी सभाओं में लगाए गए सभी आरोपों को एक बार फिर से दोहराया और कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था कुछ उद्योगपतियों के हाथ में चली गई है.
ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर कांग्रेस में शामिल