शनिवार 11-12 दिसंबर की आधी रात प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के ट्विटर को हैक कर लिया गया. बहुत ही कम समय के लिए हैकर्स ने नरेंद्र मोदी के ट्विटर को हैक करके अपना संदेश प्रसारित कर दिया. इस रिपोर्ट में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्यूटर हैकर्स पक्ष की बात करेंगे मगर इसके साथ ही यह सवाल खड़ा हो गया है कि अगरचे लंबे समय तक देश और दुनिया के वीवीआइपी पर्सनालिटी के ट्विटर को हैक करके क्या कोई भविष्य में पूरी दुनिया में बवंडर ला सकता है, क्या यह संभव नहीं है?
फेंटेसी की दुनिया में अनेक किस्से कहानियां सच और ख्वाब बन करके जन चर्चा का विषय बनते रहे हैं. और आगे चलकर के कभी-कभी वह सच भी हो जाते हैं. ऐसा अनेक बार हुआ है.
ऐसे में यह बहुत कम समय का हमारे प्रधानमंत्री का ट्विटर हैक, हमें सोचने विचारने के लिए बहुत बड़ा विषय दे गया है कि आने वाले समय में सरकार और हमें सावधान रहना होगा. क्योंकि यह एक ऐसा माध्यम है जो मिनटों में संदेश पूरी दुनिया में फैला देता है और एक गलत संदेश लाखों करोड़ों लोगों की जान माल पर खतरा बन सकता है.
ये भी पढ़ें- आंदोलन: एक राकेश टिकैत से हारी सरकार
अब जैसा कि होता है ट्विटर ने अपनी सफाई दे दी है प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी ट्विटर पर अपनी बात को रख दिया है मगर यह बात सब जान चुके हैं कि सोशल मीडिया का यह संजाल जितना हमें जानकारी देकर खुश तबियत करता है, उतना ही हमारी गर्दन भी अपने ही हाथों में रखता है.
नरेंद्र मोदी के टि्वटर हैक के पहले भी बड़ी हस्तियों के सोशल हैंडल को हैक किया जा चुका है उल्लेखनीय है कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एकसाथ ढेर सारे बड़े सिलेब्स का अकाउंट हैक होने का मामला सामने आया था- ऐपल, एलन मस्क, जेफ बेजोस, जॉन बिडेन, बराक ओबामा, उबर और माइक्रोसॉफ्ट को-फाउंडर बिल गेट्स तक के अकाउंट्स हैक हो गए थे .
पाठकों को याद दिला दें कि हैकर्स ने कई अकाउंट्स से ट्वीट किए था और कहा कि उनकी ओर से भेजे गए बिटकॉइन्स को डबल कर दिया जाएगा.
अकाउंट्स की मदद से सोशल मीडिया यूजर्स से क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन भी उन्हें भेजने को कहा था हैक किए गए अकाउंट्स एक के बाद एक बढ़ते गए और ऐपल, एलन मस्क, जेफ बेजोस के बाद जॉन बिडेन, बराक ओबामा, उबर, माइक्रोसॉफ्ट को-फाउंडर बिल गेट्स और कई बिटकॉइन स्पेशलिटी फर्म्स के अकाउंट हैक हो गए.
सारी दुनिया जानती है की सोशल मीडिया को कभी भी कोई हैकर अपने हिसाब से कुछ समय के लिए हैंडिल कर सकता है मगर इस परिप्रेक्ष्य में कल्पना की जा सकती है कि अगर यह लंबे समय तक हुआ तो क्या होगा. क्या लंबे समय तक अगर कोई फितरती दिमाग कंट्रोल कर लेता है तो सारी दुनिया अस्त व्यस्त नहीं हो जाएगी उसका जवाबदेह कौन होगा.
ये भी पढ़ें- अखिलेश और जयंत क्या गुल खिलाएंगे!
यह ट्यूटर हैक एक नमूना हो तो!
प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी का ट्विटर हैंडल हैक करने के बाद हैकर्स ने दो ट्वीट किए. पहला ट्वीट- शनिवार देर रात 2 बजकर 11 मिनट पर किया गया. जिसमें कहा गया,- ‘भारत ने आधिकारिक रूप से बिटक्वॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है. सरकार ने 500 BTC खरीदे हैं और आम लोगों में बांट रही है. जल्दी करें भारत… भविष्य आज आया है!’
दो मिनट तक यह ट्वीट पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल पर रहा. उसके बाद इसे डिलीट कर दिया गया.
इसके 3 मिनट बाद यानी 2 बजकर 14 मिनट पर पीएम मोदी के हैक किए गए ट्विटर हैडल से दूसरा ट्वीट किया गया, जिसमें पहले वाले ट्वीट की बातों को ही दोहराया गया. फिर कुछ ही मिनटों में उसे भी डिलीट कर दिया गया. हालांकि तब तक ट्विटर पर पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से किए गए इन ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट लेकर वायरल हो रहे थे.
ये भी पढ़ें- बोल कि लब “आजाद” हैं तेरे
हम इस विशेष रिपोर्ट में सिर्फ यह कहना चाहते हैं की विज्ञान के दो पक्ष होते हैं अच्छा भी और बुरा भी. अच्छा तो सारी दुनिया आज देख रही है और इसमें बुराई भी देख रही है. मगर सोशल मीडिया को अगर कभी किसी ने लंबे समय तक अपने कब्जे में ले लिया और उसमें अपने फितरती दिमाग से संदेश प्रसारित करने लगे तो क्या होगा.