बेईमानी के काम करने वाले अकसर इतने ज्यादा अपराधी आदतों के शिकार हो जाते हैं कि हत्या करने से चूकते तक नहीं हैं और उन में से कुछ तो कानून के हत्थे चढ़ ही जाते हैं. फाइनैंस कंपनियों का काम इस देश में पूरी तरह बेईमानी का काम है. जो पैसा लगा कर मोटा ब्याज देने का वादा करते हैं वे आमतौर पर गुंडे किस्म के लोग होते हैं और जमा पैसे को हड़पना आम है. देशभर में लाखों लोग ऐसी कंपनियों में खरबों खो चुके हैं और नईनई कंपनियां खुल रही हैं, नएनए बेवकूफ मेहनत की या बेईमानी की कमाई उन में लगा रहे हैं.

इन को चलाने वाले चूंकि धोखा देना जानते हैं, ये अपनी बीवियों या प्रेमिकाओं से भी बेईमानी करते हुए हिचकते नहीं हैं. बेईमानी इन के खून का हिस्सा बन जाती है. दिल्ली के एक घने इलाके में सिंह ऐंड ब्रदर्स फाइनैंशियल कंपनी के मालिक अनुज को गिरफ्तार किया गया क्योंकि उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कराई जो शादी के लिए दबाव डाल रही थी जबकि अनुज पहले से शादीशुदा था.

इस का मतलब है कि लोगों से फाइनैंस कंपनी के नाम पर पैसा जमा करने वाला अपनी बीवी से भी बेईमानी कर रहा था और प्रेमिका से भी. प्रेमिका चूंकि उसी दफ्तर में काम करती थी, उसे यह मालूम होगा ही कि अनुज शादीशुदा है पर वह पत्नी से पति छीन लेना चाहती थी, बेईमानी से.

जो धंधे टिके ही बेईमानी पर होते हैं उन में सभी बेईमान होते हैं और ‘शोले’ के गब्बर सिंह की तरह कब बौस का निशाना बन जाएं कहा नहीं जा सकता. ये फाइनैंस कंपनियों वाले सुंदर, सौम्य, मीठी बातें करने वाली लड़कियां रखते हैं ताकि ग्राहकों को फंसाया जा सके. अब ये लड़कियां बौस को फंसा लें या बौस इन्हें फंसा ले तो कोई आश्चर्य की बात नहीं क्योंकि इन की पूरी ट्रेनिंग ग्राहक को फंसा कर पैसा जमा करने की होती है. जो किसी से पैसा लेना जानता है या जानती है उसे किसी का जीवनसाथी या किसी का दिल लूटना भी आता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...