उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से सरकार के अपने किले को सुरक्षित किया था, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उसमें सेंधमारी कर संगठन को सरकार में दखल का अधिकार दे दिया है. शाह ने बता दिया कि सरकार में बैठे लोगों को संगठन को महत्व देना होगा. संगठन के सम्मान और साख के बहाने योगी के किले में सेंधमारी का काम किया गया है.

पहले से प्रभावी चल रहे प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल को अब मंत्रियों के साथ होने वाली बैठक में बुलाया जाने लग गया है. अब उनको सरकार के तंत्र में पहले से ज्यादा महत्व मिलने लगा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के बीच आपसी संबंध सभी को पता थे. केशव मौर्य के आफिस को एनक्सी से विधानसभा ले जाने की घटना चर्चा में रही. अमित शाह ने केशव के महत्व को बढ़ाया और उनकी खुलकर तारीफ की. केशव मौर्य के साथ ही साथ दूसरे उप मुख्यमंत्री डाक्टर दिनेश शर्मा को भी महत्व दिया गया.

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यह साफ कर दिया कि दोनो उपमुख्यमंत्री भी सरकार में महत्वपूर्ण हैं. इसके साथ ही साथ सरकार भाजपा संगठन को महत्व और जानकारी देकर काम करे. सरकार के मंत्रियों को विधायकों की परेशानियों को सुनने के लिये भी कह दिया गया है. अमित शाह के इन फैसलों से साफ हो गया है कि अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सरकार में उप मुख्यमंत्रियों के साथ भाजपा संगठन मंत्री को पूरा महत्व देना होगा. असल में 4 माह की सरकार के कामकाज की समीक्षा में अमित शाह को यह पता चल गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकारी अफसरों से सही तरह से काम नहीं ले पा रहे हैं. खासकर अपराध को लेकर जो आलोचना हो रही है उसका मुद्दा सबसे प्रमुख है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...