मेट्रो का बढ़ा किराया मंगलवार से लागू हो गया. इस पर आम लोगों ने तो गुस्सा जाहिर किया ही, दिल्ली विधानसभा से लेकर सड़क तक भी तकरार नजर आई. ‘आप’ ने एक बार फिर इसके पीछे साजिश की बात कहकर भाजपा पर निशाना साधा, वहीं भाजपा ने दिल्ली सरकार पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. एबीवीपी ने सड़कों पर प्रदर्शन किया तो वहीं ‘आप’ ने मेट्रो स्टेशनों पर सत्याग्रह करने का ऐलान कर दिया है.

 ‘आप’ दो दिन किराया सत्याग्रह करेगी

दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाने के विरोध में ‘आप’ सत्याग्रह करेगी. मंगलवार को ‘आप’ ने कहा कि केंद्र ने जबरदस्ती किराया बढ़ाया है. बुधवार और गुरुवार को शाम चार बजे ‘आप’ कार्यकर्ता हर मेट्रो स्टेशन पर लोगों को जागरूक करेंगे. इसके अलावा 13 अक्तूबर को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय का घेराव करेंगे.

‘आप’ के प्रदेश संयोजक और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि किराया बढ़ने से मेट्रो से यात्रा करने वालों की संख्या में कमी आएगी. लोग यातायात के दूसरे साधनों की तरफ जाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने निजी कैब कम्पनियों को फायदा पहुंचाने के लिए मेट्रो का किराया बढ़ाया है. आंदोलन के सिवाय ‘आप’ के पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है. ‘आप’ कार्यकर्ता मेट्रो स्टेशन के बाहर खड़े होकर न केवल विरोध करेंगे, बल्कि जनता से संवाद भी स्थापित करेंगे.

‘मेट्रो खाली हो जाएगी, सड़कों पर जाम बढ़ेगा’

दिल्ली सरकार के लोकनिर्माण मंत्री सत्येंद्र जैन ने मेट्रो किराये में वृद्धि को बड़ी साजिश करार दिया है. जैन मंगलवार को विधानसभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के विरोध के बावजूद किराया बढ़ा दिया गया. इससे सड़कों पर जाम बढ़ेगा. लोग मेट्रो छोड़कर निजी वाहनों का इस्तेमाल करेंगे. सत्येंद्र जैन ने कहा कि मेट्रो में हर वर्ष आठ फीसदी तक यात्रियों का इजाफा होता है. किराया बढ़ाने के बाद यदि यात्रियों की संख्या में इजाफा नहीं होता है तो इससे साफ हो जाएगा कि लोग मेट्रो को लेकर उत्साहित नहीं हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...