कंगना रानौत के पदचिन्हों पर चल रही है ये भोजपुरी एक्ट्रेस

पिछले कुछ समय से भोजपुरी फिल्म इडस्ट्री में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. खेसारी लाल यादव को लेकर मूलतः गुजराती भाषी मगर भोजपुरी फिल्मों की सफल अदाकारा काजल राघवानी के साथ साथ अभिनेता चिंटू पांडे तथा उनके पिता व निर्देशक राज कुमार आर पांडे ने कई तरह के बयान जारी किए हैं.

इन बयानों के बीच ‘मिस दिल्ली’ व ‘मिस हरियाणा’ का खिताब जीत चुकी मुजफ्फरपुर, बिहार निवासी मॉडल, गायक व अभिनेत्री पलक प्रसाद ने खेसारीलाल यादव का पक्ष लेते हुए एक प्रेस कांफ्रेंस में भोजपुरी इंडस्ट्री के कई काले राज उजागर कर डाले.

इस प्रेस काफ्रेंस में पलक प्रसाद ने भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री काजल राघवानी पर बहुत गहरे आरोप लगाने के साथ ही भोजपुरी के कुछ दूसरे लोगो के काले राज उजागर करते हुए कहा- ‘‘हमारे भोजपुरी के कलाकार और उत्तर प्रदेश तथा बिहार के दर्शक बहुत ही अच्छे हैं. इन्होंने गुजराती अभिनेत्री काजल राघवानी की भोजपुरी फिल्में भी पसंद की.

जबकि कुछ दिन पहले ही गुजरात में बिहार और उत्तर प्रदेश के निवासियों को बेवजह परेशान किया जा रहा था. तब भी हमारे भोजपुरी कलाकारों व दर्शकों ने काजल राघवानी का विरोध नही किया. कभी यह नही कहा कि गुजराती होने के कारण उन्हे भोजपुरी फिल्में नही करनी चाहिए. और न ही काजल की फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज होने से ही रोका. लेकिन कल तक काजल राघवानी,अभिनेता खेसारीलाल यादव के संग गलबहियां कर रही थी,पर उनसे ब्रेकअप होते ही काजल राघवानी ने खेसारी लाल के संबंध में काफी अपशब्द कहे हैं.

ये भी पढ़ें- एक्टिंग के लिए फिट रहना जरूरी: दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’

जबकि खेसारीलाल यादव व पवन सिंह ने काजल के कैरियर को आगे बढ़ाने में काफी मदद की. लेकिन वह तो एहसान फरामोश निकली.’’

काजल के एक बयान पर सवाल उठाते हुए पलक प्रसाद ने आगे कहा- ‘‘लेकिन काजल ने एक इंटरव्यू में कहा है-‘मैं गुजराती हूं, मेरे अंदर इंसानियत है. मैं हर जगह जाती हूं. हर इंसान से प्यार से बात करती हूं.’ काजल राघवानी के इस तरह के इंटरव्यू की वजह मेरी समझ से परे है. काजल राघवानी भोजपुरी कलाकारों के ब्रेकअप की खबरे फैलाने के अलावा कई तरह के गंदे बयानबाजी कर रही हैं.

मैं उनके बयानों को दोहराना नहीं चाहती. मैं तो चाहती हूं कि काजल राघवानी को बैन कर देना चाहिए.’’ पलक प्रसाद को इस बात से भी नाराजगी है कि महज काजल राघवानी का साथ देने के लिए अभिनेता चिंटू पांडे के पिता व निर्देशक राज कुमार आर पांडे ने खेसारी लाल यादव को ‘छक्का’ कहा. पलक प्रसाद ने बताया कि कैसे हाल ही में चिंटू पांडेय के पिता राज कुमार पांडेय ने खुद को प्रताड़ित करने का इमोशनल ड्रामा किया.

वह कहती हैं-‘‘मुझे समझ में नही आता कि किसी को ‘छक्का’ कहकर यह लोग भोजपुरी के बच्चों को क्या सिखाना चाहते हैं. इतना ही नही चिंटू पांडे एक तरफ कहते हैं कि वह अपने चाचा को कभी कोई अपशब्द नहीं कहते.

जबकि सभी जानते हैं कि वह अपने चाचा से कहते हैं कि,‘तुम सठिया गए हो’.क्या अपने बड़ों से बात करने का यही सलीका है? चिंटू पांडे की बातें सुनकर तो भोजपुरी का हर बच्चा अपने चाचा व ताउ को ‘सठिया गए हो’ कहेगा. इस तरह कुछ लोग हमारे उत्तर प्रदेश व बिहार के लोगों को गलत संस्कृति व गलत भाषा सिखा रहे हैं. यह सभी कलाकार भोजपुरी भाषा की फिल्मों में काम कर अपना पेट भरते हैं. शानोशौकत की जिंदगी जीते हैं, मगर भोजपुरी फिल्मों की हर जगह बुराई करते नजर आते हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को गंदी बताते है.मुझे ऐसे लोगों से खास नाराजगी है.’’

पलक प्रसाद आगे कहती हैं- ‘‘हमारी भोजपुरी फिल्मों से जुड़े लोगों के चाल चलन के ही चलते भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री बदनाम है. यह कलाकार अपने फायदे के लिए एक दूसरे के साथ प्यार का खेल खेलते हैं. जब किसी मुकाम पर पहुंच जाते हैं, तो एक दूसरे को बुरा बताने लगते हैं. और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को गंदगी से भरी बताने लगते हैं. चिंटू पांडे व उनके पिता राजकुमार आर पांडे की हरकतों के चलते मुझे निराशा हुई. पता नहीं क्यों राजकुमार पांडे, काजल राघवानी के समर्थन में दूसरों को बदनाम कर रहे हैं. राज कुमार पांडे जैसे घटिया लोगों की वजह से हमें भी गलत बातें सुनने को मिलती है. इन घटिया लोगों की वजह से ही हम अपना सिर नीचा करके चलते हैं. अफसोस की बात यह है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बिहारी ही बिहारी के दुश्मन बने हुए हैं.’’

ये भी पढ़ें- जब गुंडों से घिर गईं आम्रपाली दुबे तब इस एक्टर ने कर दी उनकी धुनाई

पलक प्रसाद का सपना रियालिटी शो ‘बिग बॉस’का हिस्सा बनना है. जिसे वह अवश्य हासिल करना चाहती हैं. उनका दावा है कि उनकी निजी जिंदगी के काफी उथल पथल हो चुका है. वह कहती हैं- ‘‘मैं किसी से नही डरती. कम से कम सच कहने से बिलकुल नही डरती. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिजम हावी है. मैं सोचती हूं कि मैं आगे चलकर कंगना रानौत बन सकती हूं. उनकी ही तरह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की शेरनी बनना चाहती हूं.’’

Rani Chatterjee ने गली के नुक्कड़ पर क्रिकेट खेलते हुए शेयर किया Video तो फैंस ने की मिताली राज से तुलना

भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) बीते दिनों  गोवा वेकेशन पर गई थीं. उन्होंने इस वेकेशन से जुड़ी कई फोटोज अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया था.

हालांकि अब वह वेकेशन से वापस आ चुकी हैं. तो अब एक्ट्रेस का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तो आइए जानते हैं रानी का वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल क्यों हो रहा है.

 

दरअसल इस वीडियो में रानी चटर्जी गली की नुक्कड़ पर क्रिकेट खेलती नजर आ रही हैं. रानी चटर्जी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि गली बॉय नुक्कड़ के क्रिकेटर के साथ, नुक्कड़ की खिलाड़ी रानी चटर्जी.

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. फैंस भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने तो ने एक्ट्रेस का स्टाइल को देखते हुए उनकी तुलना टेस्ट और वन डे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) से कर दी है.

 

वर्कफ्रंट की बात करे तो रानी चटर्जी फिल्म ‘लेडी सिंघम’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में रानी चटर्जी के साथ लीड रोल में बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर भी दिखाई देंगे. इसके अलावा रानी चटर्जी फिल्म ‘छोटकी ठकुराइन’ में भी नजर आने वाली हैं.

गोवा में वेकेशन एन्जॉय करती नजर आईं रानी चटर्जी, समंदर किनारे दिए कई पोज

भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वह अपने फैंस के साथ फोटोज शेयर करती रहती है. अब उन्होंने  गोवा वेकेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

इन फोटोज में एक्ट्रेस ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. आप फोटोज में देख सकते हैं कि पीले रंग की फ्लोरल ड्रेस में रानी चटर्जी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

 

गोवा में समंदर किनारे बैठे हुए रानी चटर्जी एक के बाद एक बोल्ड अंदाज में पोज देती दिखाई दे रही हैं. उनके फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव ने काजल राघवानी को लेकर कहा, ‘वह बेवफा नहीं हो सकती’

 

इस वेकेशन पर एक्ट्रेस अपनी मां के साथ गई हैं. उन्होंने अपनी मां के साथ फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘मां के साथ हर जगह अच्छा लगता है. आपको बता दें कि रानी चटर्जी टीवी रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ में भी नजर आईं थी.

 

ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार रवि किशन बने आधुनिक भारत के सबसे विवादित गुरु ओशो

अयोध्या में ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’, जुटेंगी फिल्मी हस्तियां

देश में सब से ज्यादा प्रसार और पढ़ी जाने वाली दिल्ली प्रैस की पत्रिका ‘सरस सलिल’ द्वारा इस साल उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दूसरे ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ का आयोजन 28 फरवरी, 2021 को किया जा रहा है.

इस अवार्ड शो में भोजपुरी के जानेमाने कलाकार न केवल शिरकत करेंगे, बल्कि रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी देंगे. भोजपुरी सिनेमा में शानदार प्रदर्शन करने वाली फिल्मों और कलाकारों को यह अवार्ड दिया जाता है.

बीते साल इस अवार्ड शो का आयोजन उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में किया गया था, जिस में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानीमानी हस्तियों ने हिस्सा लिया था.

इस साल यह अवार्ड शो साल 2020 में आई भोजपुरी फिल्मों के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाएगा, जिस में फिल्मों के अलावा कलाकारों और तमाम तकनीशियनों को अलगअलग कैटेगरी में अवार्ड दिया जाएगा.

दूसरे ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ में जिन फिल्मों का नौमिनेशन किया जा रहा है, उस में बैस्ट कैटेगरी का फैसला ऐक्सपर्ट की ज्यूरी कर रही है.

ये भी पढ़ें- इस गाने ने बदला भोजपुरी गानों का माहौल, देखें Video

इन की रहेगी मुख्य भूमिका

‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ में मुख्य भूमिका अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव निभा रहे हैं. उन्होंने इस आयोजन को कामयाब बनाने में सभी जरूरी संसाधनों को मुहैया कराने के साथ ही कलाकारों के ठहरने और सुरक्षा संबंधी सारी व्यवस्थाएं भी अपनी तरफ से की हैं.

फिल्म हीरो शुभम तिवारी और हीरोइन डाक्टर माही खान इस कार्यक्रम के एंकरिंग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. भोजपुरी गायक और हीरो विवेक पांडेय इस अवार्ड शो में सहसंयोजक की भूमिका में हैं. वे दूसरे तमाम भोजपुरी कलाकारों के साथ समन्वय करने के साथसाथ उन्हें निमंत्रण देने की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- क्या काजल राघवानी को बदनाम कर रहे हैं खेसारी लाल यादव, जानें क्या है पूरा ममला

कलाकारों ने की तारीफ

जानेमाने भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने इस सिलसिले में कहा कि वे ‘सरस सलिल’ पत्रिका के आज भी नियमित पाठक हैं. उन्होंने इस आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं.

फिल्म डायरैक्टर संजय श्रीवास्तव ने कहा कि इस साल का ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ ऐतिहासिक साबित होगा. ‘सरस सलिल’ पत्रिका द्वारा भोजपुरी सिनेमा के लिए किया जाने वाला यह प्रयास बेहद ही सराहनीय है.

नवोदित भोजपुरी कलाकार विमल पांडेय ने कहा कि बीते साल ‘सरस सलिल’ ने भोजपुरी सिनेमा के लिए जो शुरुआत की थी, वह अपने एक नए मुकाम की तरफ बढ़ रही है.

फिल्म डायरैक्टर पराग पाटिल ने इस आयोजन के सफलता की कामना की. फिल्म निर्माता किशोर यादव ने इस अवार्ड को ले कर कहा कि ‘सरस सलिल’ पत्रिका ने भोजपुरी सिनेमा को आगे बढ़ाने में अपने लेखों और इंटरव्यू के जरीए एक अलग ही भूमिका निभाई है.

इस के अलावा शुभकामनाएं देने वालों में राज प्रेमी, यश मिश्रा, देव सिंह, पूनम दुबे, सोनालिका प्रसाद, गुंजन पंत, अनूप अरोड़ा, राहुल श्रीवास्तव, लोटा तिवारी, धामा वर्मा, कृष्णा कुमार, बालेश्वर सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, संजना राज, शैलेंद्र श्रीवास्तव, सुप्रिया प्रियदर्शनी, कनक पांडेय, सीपी भट्ट, संजना सिल्क, रविशंकर मिश्र, प्रिंस सिंह राजपूत, देवी कुमार, रूपा सिंह, कनक यादव, वीरू यादव, अरुण राज समेत सैकड़ों भोजपुरी कलाकार शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार रवि किशन बने आधुनिक भारत के सबसे विवादित गुरु ओशो

रंगारंग नाइट में होगा धमाल

इस अवार्ड शो में जहां एक तरफ भोजपुरी फिल्मों और फिल्मी हस्तियों को अवार्ड दिया जाएगा, वहीं दूसरी तरफ 28 फरवरी की शाम 6 बजे से डांस, गाने और कौमेडी नाइट्स से भी धमाल मचेगा.

इस अवार्ड शो में दर्शकों की ऐंट्री फ्री होगी, लेकिन इस के लिए उन्हें अपने साथ निमंत्रणपत्र जरूर लाना होगा.

क्या काजल राघवानी को बदनाम कर रहे हैं खेसारी लाल यादव, जानें क्या है पूरा ममला

बौलीवुड की ही तरह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी कलाकारों की ऑन स्क्रीन जोड़ियों का काफी चलन है. भोजपुरी के दर्शक भी अपने पसंदीदा जोड़ियों को एक साथ देखने के लिए लालायित रहते हैं. ऐसी ही एक जोड़ी है सुपर स्टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की, जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. इनके फैंस दोनों को साथ देखना खूब पसंद करते हैं. मगर अब चर्चाएं गर्म है कि काजल राघवानी और खेसारी यादव के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है.

Kajal-Raghwani

इस चर्चा में घी डालने का काम काजल राघवानी का अपना एक बयान है, जिसमें उन्होंने साफ साफ कह दिया कि, ‘उनके स्टारडम में खेसारीलाल यादव का नहीं, बल्कि पवन सिंह का योगदान ज्यादा है.’ काजल के इस बयान के भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में चर्चे गर्म हो गए है कि 9 अप्रैल को प्रदर्तशित होने वाली भोजपुरी फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ इन दोनों की जोड़ी वाली आखरी फिल्म साबित होने वाली है.

ये भी पढ़ें- Rashmi Desai ने इस भोजपुरी गाने पर किया धमाकेदार डांस, देखें Video

kajal

काजल राघवानी ने कहा है, आज मैं जिस मुकाम पर हूं, उसे मैंने कड़ी मेहनत से हासिल किया है. मुझे खेसारीलाल यादव या किसी अन्य कलाकार के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन खेसारीलाल यादव हर जगह मुझे बदनाम कर रहे हैं कि मैंने उन्हें (खेसारीलाल यादव) धोखा दिया है. जबकि, ऐसा कुछ नहीं है. मुझे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. मैं गुजराती हूं, शायद इसी वजह से मुझे निशाना बनाया जा रहा है.’’

kajal

इन दिनों काजल राघवानी की गिनती भोजपुरी की सर्वाधिक सफल अभिनेत्रियों में होती है. इस पर वह कहती हैं- ‘‘मेरे स्टारडम में खेसारीलाल यादव का कोई भी योगदान नहीं है. मेरे करियर में पवन सिंह का योगदान काफी ज्यादा है. गाना ‘छलकत हमरो जवनिया’ में मेरे और पवन सिंह के रोमांस को लोगों ने काफी पसंद किया था. आज भी यह गाना भोजपुरी में सबसे सुना जाने वाला गाना है. ऐसा नहीं है कि मैं खेसारी और पवन सिंह के बीच किसी एक को चुन रही हूं. मगर जो सच है, वह सच है.

raghwani

सोशल मीडिया पर मिल रही भद्दी गालियां काजल को दुःखी करती हैं. वह कहती हैं, ‘‘मैंने अपने अब तक के करियर में कभी भी किसी के खिलाफ कोई बात नहीं की. मैंने खेसारीलाल पर भी किसी भी तरह के आरोप नहीं लगाए. मैंने तो आज तक नहीं कहा कि उन्होंने मुझे धोखा दिया. फिर भी खेसारी लाल मेरे बारे में जो कुछ कह रहे हैं, वह पूर्णतया गलत है. मुझे चैनलों पर रोने की आदत भी नहीं है. मेरे लिए संस्कार और काम सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है. मैं सुलझी हूं और समझदार हूं. हमें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को आगे ले जाने के लिए काम करना और सोचना है.’’

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह का पहला Valentine Special गाना हुआ वायरल, देखें Video

काजल ने खेसारीलाल के साथ विवादों के बीच अपनी आने वाली फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ को लेकर कहा कि,‘‘मैं काम के लिए समर्पित हूं. मैं खेसारी लाल को दुश्मन नहीं मानती हूं. मैं कलाकार हूं और मुझे काम करने में मजा आता है.’’

Yo Yo Honey Singh के इस गाने पर डांस करती नजर आईं अक्षरा सिंह, देखें Video

भोजपुरी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनों अपने वीडियोज और फोटो के कारण सुर्खियों में छायी रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर चर्चित पंजाबी गाने ब्राउन रंग पर डांस करते हुए वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है.

इस वीडियो में अक्षरा ब्लैक कलर की साड़ी में दिखाई दे रही हैं. वह अपनी अदाओं से फैंस को दीवाना बना रही हैं. बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर लाखों से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

हाल ही में अक्षरा सिंह का  नया  गाना ‘जिसका चाटता है उसी को काटता है’ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. ये गाना इस बात की ओर भी इशारा किया कि फिर से उन्‍हें किसी ने ठेंस पहुंचाई. जिसके बाद उन्‍होंने  अपने इस गाने के जरिये विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया.

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव के इस गाने को 8 घंटे में ही मिले 2 मिलियन व्यूज, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

‘जिसका चाटता है उसी को काटता है’ को अक्षरा ने खुद गाया. इस गाने के गीतकार मनोज मतलबी, संगीतकार अविनाश झा घुंघरू  वीडियो निर्देशक पंकज सोनी हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का ये नया होली सॉन्ग हुआ वायरल

अक्षरा सिंह ने इस गाने के जरिये अपने विरोधियों को दिया करारा जवाब, देखें Video

भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह ने गीत की लाइन ‘कोई ऐसा सगा नहीं है, जिसे तूने ठगा नहीं है’ के माध्यम से अपने विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. इसमें अक्षरा ने सां‍केतिक रूप से अपने विरोधी के दागदार इतिहास की भी चर्चा की है. और तो और अक्षरा ने उसे गिद्ध तक करार दे दिया है.

कुछ साल पहले अक्षरा सिंह की जिंदगी में उनके एक साथ कलाकार की वजह से काफी उथल – पुथल मची थी. यह वह वक्‍त था, जब वह बेहद परेशानियों से गुजर रहीं थी.तब भी उन्‍होंने अपने दर्द का इजहार करने के लिए अपने गीतों को जरिया बनाया था. उस दर्द से उबरने के लिए ही‍ उन्होंने गायिकी शुरू की थी और देखते ही देखते वह दर्शकों और श्रोताओं के दिलो दिमाग पर छाती चली गईं.

ये भी पढ़ें- Sapna Choudhary जल्द ही भोजपुरी फिल्म में निरहुआ के संग आएंगी नजर

akshara-singh

नतीजा उनके गानो को सभी मीडिया प्‍लेटफौर्म पर खूब पसंद किया जाने लगा. तभी एक वक्‍त आया कि अक्षरा के गाने भोजपुरी के चर्चित म्‍यूजिक चैनल से आउट हो गए.कहा गया कि अक्षरा सिंह को भोजपुरी के कुछ बड़े स्‍टार ने साजिश के तहत उन म्‍यूजिक चैनल पर दबाव बनाया.

akshara

उसके बाद अक्षरा ने खुद का चैनल बनाया और कई नये चैनलों के लिए एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए.  2020 में जब सभी कोरोनावायरस को अपना मान कर घर में दुबके हुए थे उस वक्त भी अक्षरा सिंह ने बिना रूके खूब काम किया.

akshara

इसके बाद लगा कि अक्षरा की जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा है, लेकिन अचानक अक्षरा सिंह अपने नए  गाने ‘जिसका चाटता है उसी को काटता है’ लेकर आई हैं, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि फिर से उन्‍हें किसी ने ठेंस पहुंचाई है. जिसके बाद उन्‍होंने  अपने इस गाने के जरिये विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है. किस बारे में फिलहाल अक्षरा सिंह ने चुप्पी साध रखी है.

ये भी पढ़ें- मनोज तिवारी की बेटी का हुआ नामकरण, रखा ये प्यारा-सा नाम

बहरहाल  इस गाने में अक्षरा सिंह का स्‍वैग खूब निकल कर बाहर आ रहा है. इस गाने को अक्षरा ने अपने ही चैनल से रिलीज किया है, जिसे महज 24 घंटे के अंदर 255,726 दर्शक देख वह  सुन चुके हैंआपको बता दें कि गाना ‘जिसका चाटता है उसी को काटता है’ को अक्षरा ने खुद गाया है. इस गाने के गीतकार मनोज मतलबी, संगीतकार अविनाश झा घुंघरू  वीडियो निर्देशक पंकज सोनी हैं.

भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह का नया गाना ‘करी ना बलम जी मनमानी’ हुआ वायरल, देखें Video

भोजपुरी की लोकप्रिय अभिनेत्री व गायिका अक्षरा सिंह का नए साल में नया गाना ‘करी ना बलम जी मनमानी’ मकर संक्रांति के पावन अवसर पर रिलीज होते ही वायरल हो गया. इसमें सह गायक राकेश मिश्रा  हैं, जो खुद भी एक मंझे हुए गायक व अभिनेता भी हैं, जिनका पिछले वर्ष एक गाना खूब वायरल हुआ था. इस गाने की थीम पति–पत्‍नी के बीच के संवाद पर आधारित है. इस गीत को म्‍यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

नए साल में अक्षरा को अपने इस गाने से बेहद उम्‍मीदें हैं. खुद अक्षरा सिंह कहती हैं, यह गाना सभी की जिंदगी से प्रेरित है. आप भी जब गाने को सुनेंगे, तो मजा आयेगा. मेरी कोशिश होती है कि मैं अपने गानों से स्वस्थ मनोरंजन के साथ सभी लोगों का मनोरंजन करूं और उन्हें सुकून दिलाऊं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी थोड़े दिन के लिए सोशल मीडिया से ले रही हैं ब्रेक

ऐसे में लोगों का प्‍यार और आशीर्वाद बेहद मायने रखता है. राकेश मिश्रा एक अच्‍छे कलाकार हैं. उनके साथ काम करने में हमेशा मजा आता है. हम पहले भी साथ काम कर चुके हैं. इस गाने में हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है.”

‘करी ना बलम जी मनमानी’ को अक्षरा सिंह ने राकेश मिश्रा के साथ मिलकर स्वरबद्ध किया है, और दोनों इस गाने के म्‍यूजिक वीडियो में भी नजर आ रहे हैं. इसके गीतकार मनोज मतलबी, संगीतकार अविनाश झा घुंघरू,  कोरियोग्राफर एम के गुप्‍ता जोय, डीओपी पंकज सोनी हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्विन ‘आम्रपाली दूबे’ सेलिब्रेट कर रही हैं अपना बर्थडे, इन सितारों ने दी बधाई

भोजपुरी क्वीन ‘आम्रपाली दूबे’ सेलिब्रेट कर रही हैं अपना बर्थडे, इन सितारों ने दी बधाई

भोजपुरी क्विन आम्रपाली दूबे (Amrapali Dubey) आज यानि 11 जनवरी को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उनके बर्थडे पर कई सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक्ट्रेस को विश किया है.

फेमस एकट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस को हैप्पी बर्थ-डे,  भगवान का आशीर्वाद आप पर बना रहे.

 

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ने भी आम्रपाली दूबे  को  बधाई दी हैं. देखें फोटोज.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav)

 

तो वहीं भोजपुरी सिंगर और एक्टर रितेश पांडे ने भी उनका इंस्टाग्राम पर आम्रपाली की दूबे की फोटो शेयर करते हुए बर्थडे विश किया और लिखा, जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई आम्रपाली जी, हमेशा खुश रहिए.

 

भोजपुरी इंडस्ट्री में आम्रपाली दूबे काफी मशहूर हैं. उनके काम को दर्शक खूब पसंद करते हैं. हाल ही में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दूबे  का  नया गाना ‘ओठवा से ओठ के मिलाप’ फैंस के बीच काफी वायरल हुआ है.

बादशाह के साथ धूम मचाती नजर आएंगी भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरत अदाकारी से सबों के दिलों में बसने वाली अभिनेत्री अक्षरा सिंह जल्द ही सिंगर रैपर बादशाह के साथ नजर आने वाली हैं. अक्षरा ने ये जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये दी है. उन्होंने बादशाह के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘बहुत जल्द, बहुत अच्छे इंसान के साथ – सुपर एक्साइटेड’. उन्होंने इन तस्वीरों को बादशाह को टैग भी किया है.

बादशाह अब तक बौलीवुड की कई चर्चित अदाकाराओं के साथ एक से एक चार्ट बस्टर गाने दे चुके हैं. यह पहली बार होगा जब वे भोजपुरी इंडस्ट्री के किसी कलाकार के साथ काम करेंगे. इस सिलसिले में अक्षरा चंडीगढ़ बादशाह से मिलने गयीं थीं, जिसके बाद से दोनों के फैंस को उनके गाने का बेसब्री से इंतजार हैं. अक्षरा का पोस्ट सोशल मीडिया में तेजी से वायरल भी हो रहा है.

2020 – इस साल इन गानों ने खूब मचाया धमाल, देखें Video

सभी जानते हैं कि अक्षरा सिंह खुद भी एक अच्छी सिंगर और परफ़ौर्मर हैं. यूं कहें कि बीते कुछ सालों में अक्षरा सिंह ने अपने दम पर खुद को भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी स्थापित कर लिया है. यही वजह है कि जब भी कोई उनका गाना रिलीज होता है तो देखते ही देखते वायरल हो जाता है. साल 2020 में उनका गाना ‘इधर आने का नहीं’ को 185 मिलियन और ‘डोंट टच माय हैंड’ को 65 मिलियन व्यूज मिले हैं. इसके अलावे उनके दर्जनों ऐसे गाने आये, जिसने मिलियन के आंकड़े को टच किया.

अब वे जब बौलीवुड के मशहूर सिंगर रैपर बादशाह के साथ नजर आयेंगी तो देखने वाली बात ये होगी कि दोनों की जोड़ी कितना कमाल कर पाती हैं. इसका इंतजार बादशाह के साथ – साथ अक्षरा सिंह के फैंस को भी रहेगा.

जल्द ही सिंगर रैपर बादशाह के साथ नजर आने वाली हैं. अक्षरा ने ये जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये दी है. उन्होंने बादशाह के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘बहुत जल्द, बहुत अच्छे इंसान के साथ – सुपर एक्साइटेड’. उन्होंने इन तस्वीरों को बादशाह को टैग भी किया है.

बादशाह अब तक बौलीवुड की कई चर्चित अदाकाराओं के साथ एक से एक चार्ट बस्टर गाने दे चुके हैं. यह पहली बार होगा जब वे भोजपुरी इंडस्ट्री के किसी कलाकार के साथ काम करेंगे. इस सिलसिले में अक्षरा चंडीगढ़ बादशाह से मिलने गयीं थीं, जिसके बाद से दोनों के फैंस को उनके गाने का बेसब्री से इंतजार हैं. अक्षरा का पोस्ट सोशल मीडिया में तेजी से वायरल भी हो रहा है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी का दुल्हन अवतार

सभी जानते हैं कि अक्षरा सिंह खुद भी एक अच्छी सिंगर और परफ़ॉर्मर हैं. यूँ कहें कि बीते कुछ सालों में अक्षरा सिंह ने अपने दम पर खुद को भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी स्थापित कर लिया है. यही वजह है कि जब भी कोई उनका गाना रिलीज होता है तो देखते ही देखते वायरल हो जाता है. साल 2020 में उनका गाना ‘इधर आने का नहीं’ को 185 मिलियन और ‘डोंट टच माय हैंड’ को 65 मिलियन व्यूज मिले हैं. इसके अलावे उनके दर्जनों ऐसे गाने आये, जिसने मिलियन के आंकड़े को टच किया.

अब वे जब बौलीवुड के मशहूर सिंगर रैपर बादशाह के साथ नजर आयेंगी तो देखने वाली बात ये होगी कि दोनों की जोड़ी कितना कमाल कर पाती हैं. इसका इंतजार बादशाह के साथ – साथ अक्षरा सिंह के फैंस को भी रहेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें