Imlie और आदित्य को रंगे हाथ पकड़ेगी अनु, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ में इन दिनों धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है, जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि मालिनी, इमली और आदित्य की सच्चाई जान चुकी है. आइए आपको बताते है शो के नए अपडेट्स के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि मालिनी अस्पताल से अपने ससुराल आई है. पर अब वह आदित्य का साथ नहीं पाना चाहती है. ऐसे में उसने आदित्य से दरी बनाना शुरु कर दिया है. तो दूसरी तरफ मालिनी की मां अनु इमली को अपने घर ले गई है.  अनु हर समय इमली की बेइज्जती कर रही है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट ने थामा सई का हाथ तो पाखी बनी विलेन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rupi kaur (@imlie_fanpage29)

 

‘इमली’ के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि आदित्य चोरी छिपे इमली को कॉलेज छोड़ने जाएगा. जैसे ही इमली घर वापस आएगी, अनु उससे कई सवाल पूछेगी. इतना ही नही, अनु इमली को थप्पड़ भी मारेगी. अनु ये भी कहेगी कि वो अपनी बेटी और उसके पति के बीच किसी को भी आते हुए नहीं देख सकती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rupi kaur (@imlie_fanpage29)

 

तो वहीं मालिनी की दादी अनु को रोकेगी और उसे समझाएगी लेकिन अनु पर किसी भी बात का असर नहीं होगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में यह भी दिखाया जाएगा कि अनु को पता चल जाएगा कि पगडंडिया में इमली और आदित्य की शादी हो गई थी. इस सच का पता लगते ही अनु बौखला जाएगी और आदित्य की जमकर क्लास लगाएगी.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट को देखकर फूटफूट कर रोई सई तो पाखी का हुआ बुरा हाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imlie_show (@imliefp_)

 

खबरों के अनुसार अभी भले ही मालिनी आदित्य और इमली से दूर जाना चाहती हो लेकिन आने वाले दिनों में वह अपना हक के लिए लड़ेगी. अब तो अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा कि मालिनी अपने हक के लिए लड़ती है या नहीं.

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट को देखकर फूटफूट कर रोई सई तो पाखी का हुआ बुरा हाल

स्टार प्लस का सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो मे खूब धमाल हो रहा है. सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि सई, विराट से मिलने जाती है तो पाखी कहती है कि विराट तय करेगा कि उससे कौन मिल सकता है. तो सई कहती है कि चाहे जो भी हो, मैं जाने से पहले विराट से जरूर मिलूंगी. आईए आपको बताते है सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

पुलकित, सई से कहेगा कि तुम विराट से मिलने के लिए स्वतंत्र हो और तुम्हें कोई नहीं रोक सकता. ये बात सुनकर पाखी जल-भुन जाती है. तो वहीं सई विराट के कमरे में जाती है. वह उसकी हालत देखर बुरी तरह टूट जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by cosmicenergy (@arshu.creations)

 

सई कान पकड़ कर विराट से माफी मांगती है और कहती है कि जब आपने मुझे कॉल किया तो मैंने आपका फोन नहीं उठाया. वह इस बात के लिए काफी दुखी होती है.  वह विराट से ये भी कहती है कि मेरे लिए मेरा आत्म सम्मान सबसे ज्यादा मायने रखता है लेकिन आपन मुझे नॉर्मल होने के लिए कुछ समय दे सकते थे.

ये भी पढ़ें- नहीं रहीं शूटर दादी, कोरोना से हुआ निधन 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by cosmicenergy (@arshu.creations)

 

वह आगे कहती है कि लेकिन मुझे लगता है कि आप मुझसे मिलना नहीं चाहते. लेकिन मैं कल आपको देखने के लिए फिर आऊंगी. साई बाहर आकर पाखी से कहती है कि अभी मैं जा रही हूं लेकिन कल मैं  फिर से वापस आऊंगी लेकिन अगर विराट मुझसे मिलने के लिए मना कर देंगे तो वह कभी नहीं लौटेगी.

अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या विराट, सई को अपने पास से मना करता है ये नहीं?

‘कुमकुम’ फेम अनुज सक्सेना को रुपयों की धोखाधड़ी के मामले में किया गया गिरफ्तार

टीवी के फेमस एक्टर अनुज सक्सेना को 141 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने धोखाधड़ी के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि अनुज सक्सेना के ऊपर कई मामले दर्ज किए गए हैं.

खबर ये आ रही है कि अनुज सक्सेना ने कोर्ट से अपील करते हुए उन्होंने जमानत दिए जाने की मांग की है. दरअसल अनुज ने कहा है कि उनकी कंपनी किट्स और सैनिटाइजर बनाती हैं और कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उन्हें जमानत दे दी जाए.

ये भी पढ़ें- ‘ज्योति’ एक्ट्रेस Sneha Wagh के पिता का हुआ निधन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुज सक्सेना पर चीटिंग, आपराधिक साजिश सहित का आरोपों में मामला दर्ज किया गया है. निवेशकों का दावा है कि अनुज ने उन्हें बेहतर रिटर्न का वादा साल 2012 में निवेश कराया था. यह पैसा उन्हें 2015 में लौटाना था मगर कंपनी ने निवेशकों को न तो कोई जवाब ही नहीं दिया और न ही पैसा.

वर्कफ्रंट की बात करे तो अनुज सक्सेना ने कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन, कोरा कागज, कुसुम, , कुछ पल साथ तुम्हारा, सारा आकाश, रिश्तों की डोर जैसे कई हिट टीवी सीरियलों में काम किया है.

ये भी पढ़ें- Imlie की होगी सरेआम बेईज्जती अब क्या करेगा आदित्य

Imlie की होगी सरेआम बेईज्जती अब क्या करेगा आदित्य

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ में इन दिनों कहानी में एक नया मोड़ नजर आ रहा है. जिससे कहानी का एंगल और भी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. तो आइए जानते हैं सीरियल के नए अपडेट्स के बारे में.

सीरियल के बीते एपिसोड में ये दिखाया गया था कि मालिनी ने सुसाइड करने की कोशिश की और अपनी कलाई काट ली. तो वहीं इमली ने अपना खून देकर उसे नई जिंदगी दी है. लेकिन अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है.

ये भी पढ़ें- जानें क्यों अनिता हसनंदानी को यूजर्स ने जमकर लगाई लताड़, सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyoti Gauba (@jyotigauba)

 

शो के लेटेस्ट ट्रैक के अनुसार मालिनी की मां अनु अस्पताल में आकर खूब हंगामा की. वह आदित्य और उसके परिवार को जमकर लताड़ लगाई. इतना ही नहीं, वह झमकी भी दी कि वह आदित्या को कहीं का नहीं छोड़ेगी.

अनु अपनी बेटी मालिनी को भी जमकर सुनाई. अनु ने मालिनी से कहा कि उसकी हिम्मत कैसे हुई अपनी जान लेने की. इसके अलावा उसने मालिनी से ये भी कहा कि वह पहले से ही जानती थी कि आदित्य उसके लायक नहीं है.

ये भी पढ़ें- शादी के 10 साल बाद Mohit Malik बने पापा, पत्नी अदिति शिरवाइकर ने दिया बेटे को जन्म

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि इमली मालिनी के लिए इमली जूस का ग्लास लेकर आएगी और फिर अनु का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा.अनु इमली से जूस का ग्लास लेकर उसके वह उसके ऊपर ही फेंक देगी. और वह इमली को अस्ताल के कमरे से धक्के मारकर बाहर निकाल देगी. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि आदित्य, इमली के लिए आवाज उठाता है या नहीं.

मालिनी को बचाने के लिए Imlie देगी अपना खून! पढ़ें खबर

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’  में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. कहानी एक नया मोड़ ले रही है जिससे नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. तो आइए बताते हैं सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक के बारे में.

शो के लेटेस्ट ट्रैक में ये दिखाया जा रहा है कि मालिनी, आदित्य और इमली जिंदगी के ऐसे मोड़ पर खड़े हैं, जहां तीनों में से किसी को नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा था कि मालिनी, आदित्य और इमली पर शक हो रहा है कि इनके बीच वाकई कुछ चल रहा है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट के लिए सई और पाखी में होगी कैट फाइट, आएगा ये ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rupi kaur (@imlie_fanpage29)

 

तो वहीं आदित्य भी चाहता है कि मालिनी को सच्चाई पता चल जाए कि इमली उसकी पत्नी है. लेकिन इससे पहले ही  कुछ ऐसा हो जाएगा जिसके बाद हर किसी की जिंदगी बदल जाएगी. ‘इमली’ के लेटेस्ट ट्रैक में ये दिखाया जा रहा है कि मालिनी अपनी कलाई काट लेगी.

तो वहीं इमली और आदित्य, मालिनी को अस्पताल लेकर जाएंगे. अस्पताल में डॉक्टर पहले मालिनी को एडमिट करने से मना कर देंगे लेकिन आदित्य की धमकी के बाद उन्हें मालिनी को एडमिट करना पड़ेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aslı naz karaca (@imlie.fanntr)

 

तो मालिनी की ऐसी हालत देखकर उसकी दादी आदित्य को जमकर खरी खोटी सुनाएंगी. दादी की बातों को सुनकर आदित्य शॉक्ड रह जाएगा. और उसे एहसास होगा कि वो मालिनी के साथ कितना गलत किया है.तो वहीं सीरियल में आप ये भी देखेंगे कि कि मालिनी की मां, इमली की बेइज्जत करेगी. और इस बार उसे कोई भी नहीं बचा पाएगा.

ये भी पढ़ें- कॉलेज में हुई Imlie की रैगिंग तो मालिनी ने इस बात के लिए लगाई डांट

मालिनी की हालत काफी खराब हो जाएगी. उस खून चढ़ाने की जरुरत पड़ेगी. इस दौरान इमली आगे आकर मालिनी की मदद करेगी और उसे खून देने के लिए राजी हो जाएगी. लेकिन शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या मालिनी बच पाएगी?

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट के लिए सई और पाखी में होगी कैट फाइट, आएगा ये ट्विस्ट

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में लगातार धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है, जिससे दर्शकों का एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है. तो आइए बताते है सीरियल के नए अपडेट्स के बारे में.

सीरियल में आपने देखा कि सई ने विराट के साथ जाने से मना कर दिया है. उसे यह लगता है कि विराट उसे प्यार नहीं करता है. तो वहीं बरखा, सई को बार-बार समझाने की कोशिश कर रही है कि वह और विराट एक हो जाए.

ये भी पढ़ें- एक्टिंग के बाद अब असल जिंदगी में भी सिंगर बने ‘कुमकुम भाग्य’ के ‘किंग’ मिशाल रहेजा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के नए एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. जी हां, प्रोमो के अनुसार विराट एक मिशन पर जाने वाला है, जहां पर उसे गोली लग जाएगी. मिशन टीम उसे अस्पताल में भर्ती करवाएगी. विराट जिंदगी और मौत के बीच जूझेगा.

तो वहीं सई को ये बात पता चलेगा तो वह दौड़ी-दौड़ी विराट के पास आएगी. वह सारे गिले-शिकवे भूल जाएगी. तो उधर पाखी जल-भून जाएगी. और वह अपनी नई चाल से उसे उलझाना शुरु कर देगी.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी की नई चाल का क्या होगा अंजाम, सई-विराट में बढ़ेंगी दूरियां?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

इतना ही नहीं, पाखी सई से ये भी कहेगी कि वो विराट से दूर रहे. दोनों के बीच कैट फाइट शुरु हो जाएगी कि दोनों में से विराट का ध्यान कौन रखेगा.

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाखी, सई और विराट को  अलग कर पाएगी या वह खुद उन दोनों की जिंदगी से दूर हो जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

Imlie: क्या मालिनी करेगी दूसरी शादी, सेट से लीक हुई तस्वीर

स्टार प्लस का सीरियल इमली में इन दिनों नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. तो आइए बताते है सीरियल के नए अपडेट्स के बारे में.

शो के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि आदित्य, मालिनी को इमली का सच बताना चाहता है पर चाहकर भी आदित्य ऐसा नहीं कर पा रहा है.

 

तो इस बात से आदित्य हर वक्त  गुस्से में रहता है. आदित्य के इस बदले अंदाज से मालिनी तंग आ चुकी है. और ऐसे में उसने घर छोड़ने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: खुली ओमी काका की पोल, सई से माफी मांगेगा विराट

खबर यह आ रही है कि आदित्य से अलग होने के बाद मालिनी दूसरी शादी कर लेगी. दरउसल ‘इमली’ की सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है.

और इन तस्वीरों में मालिनी यानी मयूरी देशमुख लाल जोड़े में पोज देती नजर आ रही हैं. हाल ही में मयूरी देशमुख ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.

मयूरी देशमुख तस्वीर में रेड गोल्डन लहंगे में पोज दे रही हैं.  तस्वीर में मयूरी देशमुख अपनी ऑनस्क्रीन सास के साथ पोज दे रही हैं. कहा जा रहा है कि सीरियल में मालिनी दूसरी शादी करने वाली है.

ये भी पढ़ें- कॉलेज में हुई Imlie की रैगिंग तो मालिनी ने इस बात के लिए लगाई डांट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: खुली ओमी काका की पोल, सई से माफी मांगेगा विराट

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. तो आइए जानते हैं सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि सई की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. सई  विराट को इस बात का यकीन दिलाने में नाकामयाब रही है कि पुलकित एक अच्छा इंसान है.

 

तो सई चौहान हाउस छोड़कर जा चुकी है. विराट अंदर ही अंदर इस बात से बहुत दुखी है कि सई उसे छोड़कर जा चुकी है. विराट को लग रहा है कि पाखी की तरह सई ने भी उसे धोखा दे दिया.

तो वहीं विराट सच की तह तक जाने में जुट गया है. विराट ने पता लगा लिया है कि ओंकार ने पुलकित के डाक्यूमेंट्स के साथ छेड़छाड़ की है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: चौहान हाउस में होगी पुलकित की एंट्री तो क्या करेगी भवानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mishti😊 (@_sparkling.star4)

 

विराट ये यब जानकर शॉक्ड हो जाता है और सबसे पहले ये बात परिवार के सभी लोगों को बताता है. ओंकार की पोल खुलने की वजह से सीरियल में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है.

तो उधर सई आपने घर जाती है. घर में सई को अपने पिता की बहुत याद आएगी. रात को सोते समय सई, विराट के ख्यालों में खो जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ghkkpm (@gum_ha_kisike_pyar_me)

अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि सच जानने के बाद विराट, सई से माफी मांगोगा तो क्या सई उसे माफ करती है या नहीं.

कॉलेज में हुई Imlie की रैगिंग तो मालिनी ने इस बात के लिए लगाई डांट

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ में कहानी का ट्रैक एक अलग मोड़ ले रही है जिससे नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. सीरियल के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि  मालिनी ने सोच लिया है कि अब वह अपनी शादी किसी भी तरह निभाएगी.

इतना ही नहीं उसने यह भी सोच लिया है कि सख्त रहकर ही आदित्य को सुधारा जा सकता है. अब मालिनी इमली पर भी नजर रखने लगी है.

‘इमली’  के अपकमिंग एपिसोड काफी दिलचस्प मोड़ आने वाला है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में ये दिखाया गया कि इमली, मालिनी  के साथ कॉलेज गई तो वहीं कॉलेज में बच्चो ने इमली को परेशान किया और एक लड़की इमली के सिर पर पानी डाल डिया.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: चौहान हाउस में होगी पुलकित की एंट्री तो क्या करेगी भवानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

जिसके बाद इमली (Imlie) की मांग का सिंदूर पानी के साथ बाहर आने लगा. इमली की मांग में सिंदूर देखकर मालिनी को आग बबूला हो गई. क्योंकि कॉलेड के गेट पर ही उसने इमली का सिंदूर हटाया था.

इतना ही नहीं मालिनी गुस्से में इमली से कहेगी कि आखिर मना करने के बाद भी उसने सिंदूर क्यों लगाया? मालिनी घर आते वक्त भी इमली को डांटेगी.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ स्टार मदालसा शर्मा ने समंदर किनारे दिखाया अपना हॉट अंदाज, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

मालिनी का ये बदला रूप देखकर हर किसी को धक्का लगेगा. मालिनी घरवालों के सामने ही इमली से कहेगी कि आखिर उसे सिंदूर कहां से मिला? मालिनी तो तब धक्का लगेगा जब उसे इमली के बैग से सिंदूर मिलेगा.

तो दूसरी तरफ मालिनी इमली के सिंदूर को नीचे फेंक देगी और उससे कहेगी कि वो शादी का मजाक ना बनाए. मालिनी को देखकर इमली सकपका जाएगी और वो सभी के सामने उससे माफी मांगेगी.

ये भी पढ़ें- पुलिस करेगी बा को गिरफ्तार, तो अनुपमा का होगा बुरा हाल

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: चौहान हाउस में होगी पुलकित की एंट्री तो क्या करेगी भवानी

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है, जिससे दर्शकों को एंटरटनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. सीरियल के  अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. तो आइए बताते है क्या होने वाला है शो के अपकमिंग एपिसोड में.

सीरियल के बिते एपिसोड में आपने देखा कि विराट सई को घर से निकाल देता है जिसे देखकर भवानी खूब खुश होती है. तो ये सब देख कर भवानी को लग रहा है कि सई की मौजूदगी में भी वह विराट को अपने चालों में फंसा सकती है.

ये भी पढ़ें- लाइव सेशन के दौरान सुष्मिता सेन के ब्वॉयफ्रेंड रोहमन छिपा रहे थे अपना चेहरा, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

लेकिन खबरों के अनुसार जल्द ही चौहान हाउस में पुलकित और देवयानी की एंट्री होने वाली है. जी हां, विराट (Neil Bhatt) की मदद से पुलकित और देवयानी घर में वापस आ जाएंगे तो दूसरी तरफ भवानी का बुरा हाल होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

 

शो में दिखाया गया था कि पुलकित ने सई से मना किया था कि वो विराट को उसकी किडनैपिंग से जुड़ी बात ना बताए. लेकिन अब पुलकित खुद विराट को सारी सच्चाई बताएगा.

अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि पुलकित के मुंह से सच सुनने के बाद विराट का रिएक्शन क्या होगा. वह पुलकित पर भरोसा कर पाएगा या नहीं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी हुईं ट्रोलिंग की शिकार तो ऐसे दिया करारा जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा सई और पुलकित मिलकर भवानी के खिलाफ साजिश रचेंगे. विराट के सामने भवानी का असली चेहरा लाने के लिए ऐसा करेंगे. भवानी को ये जल्द ही समझ आ जाएगा कि आखिर पुलकित इस घर में वापस क्यों आया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें