अनुपमा-अनुज होंगे एकसाथ? वनराज की बढ़ेंगी धड़कनें

सुधांशु पांडे और रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो की कहानी में लगातार नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा-अनुज को साथ में देखकर वनराज को जलन हो रही है. तो वहीं काव्या भी अनुज से काफी इंप्रेस है, वह वनराज के सामने अनुज की जमकर तारीफ कर रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए ट्विस्ट के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज और काव्या डील के सिलसिले में बात करने के लिए अनुज कपाड़िया के ऑफिस जाते हैं. वहां अनुज की कुर्सी पर जीके को देखकर काव्या उन्हें अपमानित करती है. ऐसे में अनुज का गुस्सा सातवें आसमान पहुंच जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaastarplusofficial)

 

ये भी पढ़ें- TMKOC की बबीता जी असल जिंदगी में टप्पू से करती हैं प्यार, पढ़ें खबर

तो वहीं अनुपमा अनुज के साथ मीटिंग के लिए मना करती है मगर बापूजी और किंजल के कहने पर वह‌ मान जाएगी. तो दूसरी तरफ अनुज से मिलने के लिए अनुपमा को जाते देख बा गुस्सा हो जाएंगी. तभी बापूजी बा को समझाएंगे.

 

वनराज-काव्या, अनुपमा अनुज के ऑफिस जाएंगे.  डील फाइनल करने के लिए अनुपमा प्रेजेंटेशन देगी. तो उधर अनुज वनराज-काव्या से कहेगा कि उसे सोचने के लिए टाइम चाहिए. वनराज, काव्या और अनुपमा अनुज के ऑफिस से बाहर निकलेंगे तभी अनुज अनुपमा को रोक लेगा.

ये भी पढ़ें- Imlie: आदित्य-इमली को दूर करने के लिए मालिनी रचेगी साजिश, क्या खाने में मिलाएगी जहर?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupama_fam_anuraj)

 

अनुपमा और अनुज को साथ देखकर वनराज काफी इनसिक्योर हो जाएगा. खबरों के अनुसार शो में ये भी दिखाया जाएगा कि अनुज अनुपमा का हर कदम पर साथ देगा. वह अनुपमा के डांस एकेडमी को भी चलाने के लिए हर संभव कोशिश करेगा. अनुज के आने से अनुपमा की जिंदगी पूरी तरह बदलने वाली है.

अनुपमा-अनुज की जोड़ी को लेकर ‘रूपाली गांगुली ने शेयर किया ये पोस्ट, पढ़ें खबर

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) लगातार टीआरपी चार्ट में टॉप पर शामिल है. हाल ही में शो में गौरव खन्ना (अनुज कपाड़िया) की एंट्री हुई है. जिससे कहानी एक नई मोड़ ले रही है. अनुज कपाड़िया की एंट्री के बाद कयास लगाया जा रहा है कि मेकर्स कहानी में नया ट्विस्ट लाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि शो के आने वाले एपिसोड में अनुज- अनुपमा की शादी होगी लेकिन ये तो शो के अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा कि अनुपमा की जिंदगी में क्या बदलाव आएगा.

अनुज-अनुपमा की केमिस्ट्री को फैंस कर रहे हैं पसंद

शो में अनुज कपाड़िया की एंट्री होने के बाद फैंस काफी खुश हैं. क्योंकि कहानी में एक नया एंगल देखने को मिल रहा है. अनुज-अनुपमा की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है. ऐसे में रूपाली गांगुली (अनुपमा) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर फैंस को ‘शुक्रिया’ कहा है.

ये भी पढ़ें- बिकिनी में नजर आईं Anupamaa की काव्या तो फैंस ने दिया ये रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अनुपमा ने एक इंस्टाग्राम  पर पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने अनुज के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शोयर की हैं. अनुपमा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘अनुज और अनुपमा को इतना बेहिसाब प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

 

रुपाली गांगुली ने कैप्शन में लिखा है, मैं चाहती हूं कि आप लोग मिलकर दोनों के लिए एक हैशटैग सजेस्ट करें. इन तस्वीरों में दोनों शादी के लुक में नजर आ रहे हैं. अनुज कपाड़िया ने शेरवानी पहनी है और अनुपमा भी शादी के जोड़े में दिखाई दे रही हैं.

Imlie: अपर्णा देगी मालिनी का साथ, क्या इमली-आदित्य होंगे दूर?

काव्या करेगी अनुज को इंप्रेस करने की कोशिश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

 

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि शाह हाउस में अनुज कपाड़िया की एंट्री हो चुकी है. इसी बीच काव्या अनुज को इंप्रेस करने की पूरी कोशिश करेगी. लेकिन अनुज ध्यान नहीं देगा. ऐसे में काव्या अनुपमा का सहारा लेगी. वह कहेगी कि हमें इस समय अनुज की मदद की काफी जरूरत है. काव्या अनुपमा से कहेगी कि वह अनुज के लिए कुछ अच्छा खाना बनाएं.

तो उधर बा अनुपमा की तारीफ करेंगी और कहेंगी कि अनुपमा इन दिनों कुकिंग टीचर के तौर पर काम कर रही है. अनुज और जीके भी अनुपमा की कुकिंग से बेहद खुश हो जाएंगे. बापूजी भी अनुपमा की तारीफ करते हुए कहेंगे कि अनुपमा अन्नपूर्णा हैं. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर अनुपमा-अनुज करीब आते हैं तो वनराज का क्या रिएक्शन होगा.

बिकिनी में नजर आईं Anupamaa की काव्या तो फैंस ने दिया ये रिएक्शन

मदालशा शर्मा स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) फैंस का फेवरेट शो बन चुका है. शो का हर किरदार काफी एंटरटेनिंग है. फैंस इस शो के हर कैरेक्टर को खूब पसंद करते हैं. इसी बीच मदालशा शर्मा (काव्या) का स्टाइलिश  लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस फोटो में काव्या काफी स्टाइलिश दिख रही हैं. अनुपमा में  काव्या का निगेटिव किरदार है.

काव्या का ग्लैमरस अंदाज

 

हाल ही में मदालसा शर्मा (काव्या) ने इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर की है. इस फोटो में उन्होंने खूबसूरत मोनोकिनी पहनी हुई है. मदालसा के फोटो शेयर करते ही उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक्ट्रेस का ये ग्लैमरस रूप फैंस को खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा हॉटी तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि बेहद खूबसूरत…

मदालसा शर्मा लुक्स के मामले में अपनी मां के जैसी ही लगती हैं. मां-बेटी की फोटोज देखने के बाद आप कहेंगे कि मदालसा अपनी मां की कॉपी हैं. मदालसा शर्मा की मां भी कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.  उन्हें आखिरी बार ‘संजीवनी’ में देखा गया था.

 

‘अनुपमा’ में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी घरवालों के सामने अनुपमा (Anupamaa) की रीयूनियन पार्टी की तस्वीरें दिखाती है. वह सबके सामने कहती है कि अनुज वो ही लड़का है, जिसका क्रश उसकी मम्मी थी. ये सुनने के बाद तो काव्या अनुपमा से कई सवाल करती हैं. अनुपमा और वनराज काव्या को शांत रहने के लिए कहते हैं लेकिन वह नहीं मानती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMAA (@anupamaa_show1)

 

तो दूसरी तरफ शाह परिवार में जन्माष्टमी त्यौहार मनाने की तैयारी कर रहे हैं. अनुपमा समर को फोन करके घर आने के लिए कहती है. समर रोते हुए अनुपमा से कहेगा कि वह घर नहीं आएगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि समर का एक्सीडेंट हो जाएगा और फोन पर ही अनुपमा जोर से चिल्लाएगी. अनुज कपाड़िया समर को बचाने की कोशिश करेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें