टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के हर किरदार को दर्शक खूब पसंद करते हैं. इस शो के एक्टर्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन इस शो से जुड़े फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर वायरल होता है. अब बबीत जी की रीयल लाइफ को लेकर कुछ ऐसा सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. आइए बताते हैं बबीता से जुड़ी इस खबर के बारे में.
शो में अक्सर लदिखाया जाता है कि जेठालाल बबीता जी से फ्लर्ट करते रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं बबीता जी रीयल लाइफ में कसे पसंद करती हैं. जी हां, एक रिपोर्ट के अनुसार बबीता जी यानि मुनमुन दत्ता राज अंदकत (टप्पू) को डेट कर रही हैं. दोनों का अफेयर काफी दिनों से चल रहा है. राज, मुनमुन दत्ता से करीब 9 साल छोटे हैं.
ये भी पढ़ें- Imlie: आदित्य-इमली को दूर करने के लिए मालिनी रचेगी साजिश, क्या खाने में मिलाएगी जहर?
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर मुनमुन की तस्वीरों पर राज के कमेंट देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि दोनों रिलेशनसिप में हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक शो की टीम का हर सदस्य जानता है कि टप्पू और बबीता जी का रिश्ता दोस्ती से बढ़कर है.
ये भी पढ़ें- राखी सावंत ने शेयर कीं #Sidnaaz की ये फोटो, फैंस हुए इमोशनल
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी लंबे वक्त से प्यार है. वो दोनों एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं. आपको बता दें कि राज अंदकत 24 साल के हैं और मुनमुन दत्त उनसे 9 साल बड़ी हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक अपनी लव लाइफ के बारे में फैंस को कोई जानकारी नहीं दी है.