भोजपुरी सिनेमा की टूटती जोड़ियां

इस के बावजूद भले ही भोजपुरी हीरोइनें भोजपुरी सिनेमा में टौप पर बैठी हों, लेकिन उन का मेहनताना इतना कम होता है कि वे खुल कर कभी मीडिया के सामने बता भी नहीं पाती हैं.

वैसे, नए और छोटे ऐक्टरों के मामले में ऐसा नहीं है, फिर भी ज्यादातर मामलों में हीरो की दखलअंदाजी कास्टिंग के मामले में ज्यादा होती है.

भोजपुरी फिल्मों में अपनी खास पहचान बना चुकी कई हीरोइनों ने अपने कैरियर के शुरुआती दौर में चर्चित ऐक्टरों के साथ काम किया, जिस का नतीजा यह रहा कि उन्हें एक के बाद एक कई फिल्में मिलती गईं और वे टौप पर आती गईं. उन का चेहरा भी दर्शकों के दिलोदिमाग पर घर करता गया.

लेकिन जब इन हीरोइनों की जोडि़यां टूटीं तो हीरो के इशारों पर चलने वाली भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के निर्माताओं ने भी इन से किनारा करना शुरू कर दिया, क्योंकि जिन ऐक्टरों की जोडि़यां टूट चुकी हैं, उन की फिल्म इंडस्ट्री में तूती बोलती है और इस के चलते दूसरे हीरो की फिल्मों के खरीदार तक नहीं मिलते हैं.

यही वजह है कि कई अच्छे ऐक्टरों को ले कर भी निर्माता फिल्म बनाने से डरते हैं. भोजपुरी सिनेमा में स्टारडम इतना हावी है कि अच्छी कहानियों, अच्छे कलाकारों और तकनीकी से भरपूर फिल्में भी खरीदारों के इंतजार में ठंडे बस्ते में पड़ी रहती हैं.

कई स्टारडम वाली हीरोइनें, जिन का कैरियर कभी आसमान पर था, उन में सब से पहली जोड़ी मनोज तिवारी और रानी चटर्जी की मानी जाती थी. दोनों ने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं.

भोजपुरी सिनेमा में साल 2000 के बाद बनी फिल्मों में मनोज तिवारी और रानी चटर्जी के नाम आज भी सब से ज्यादा कमाई करने का रिकौर्ड है.

मनोज तिवारी और रानी चटर्जी की इस जोड़ी को दर्शकों ने भी खूब प्यार दिया. यही वजह है कि मनोज तिवारी और मेकर्स की पहली पसंद रानी चटर्जी हुआ करती थीं.

रानी चटर्जी मनोज तिवारी की फिल्मों के साथसाथ उन के गानों के वीडियो अलबम में भी खूब नजर आईं. लेकिन जब मनोज तिवारी ने भोजपुरी फिल्मों में ऐक्टिंग और गायन छोड़ कर राजनीति की तरफ कदम बढ़ाया, तो रानी चटर्जी के कैरियर पर भी ग्रहण लगना शुरू हो गया.

भोजपुरी सिनेमा के निर्माता अब उन से दूरी बनाने लगे हैं. यही वजह है कि उन के पास अब गिनीचुनी फिल्में ही हैं. यह अलग बात है कि रानी चटर्जी अब भोजपुरी सिनेमा के बाद हिंदी वैब सीरीज में भी अपना जलवा बिखेरने लगी हैं.

सुपरस्टार रवि किशन और ऐक्ट्रैस नगमा की जोड़ी भी खूब चर्चा में रही. इन की जोड़ी ने लगातार कई हिट फिल्में दीं. रवि किशन और नगमा की जोड़ी जितना रील लाइफ में चर्चा में रही, उस से कहीं ज्यादा रिएल लाइफ में भी इस जोड़ी ने सुर्खियां बटोरीं. मीडिया में तो ऐसी खबरें उड़ने लगी थीं कि वे दोनों एकदूसरे प्यार करते हैं. लेकिन किसी बात को ले कर दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और उन्होंने एकदूसरे से दूरी बना ली. इस के बाद यह जोड़ी फिल्मों में नजर नहीं आई.

रवि किशन से नगमा की जोड़ी टूटने के बाद वे भोजपुरी सिनेमा से गायब सी हो गई हैं और उन का कैरियर भी भोजपुरी फिल्मों से तकरीबन खत्म हो गया चुका है.

पवन सिंह और अक्षरा की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा के सब से ज्यादा हिट और चर्चा में रहने वाली जोडि़यों में शुमार रही. इन के अफेयर की खबर हर जगह चर्चा का विषय रही.

भोजपुरिया बैल्ट के दर्शक पवन सिंह और अक्षरा की जोड़ी को इतना पसंद करने लगे थे कि वे हर फिल्मों में उन्हें साथ देखना चाहते थे. लेकिन जब पवन सिंह और अक्षरा में विवाद हुआ, तो भोजपुरी बैल्ट में तहलका मच गया.

इस के बाद अक्षरा ने पवन सिंह पर कई आरोप लगाए थे. सालों तक दोनों की एकदूसरे के खिलाफ जबानी जंग चलती रही.

दोनों के रिश्ते में आई इस खटास का नतीजा यह रहा कि अक्षरा को फिल्में मिलनी कम हो गईं. एक समय तो ऐसा भी आया, जब अक्षरा को अलबम में गाने गा कर अपने खर्चे निकालने पड़ते थे.

वैसे, टैलीविजन शो ‘बिग बौस’ में जाने के बाद अक्षरा सिंह एक बार फिर भोजपुरी फिल्मों में मजबूती से अपने पैर जमाने में कामयाब रही हैं.

पवन सिंह और अक्षरा सिंह के जोड़ी के बाद जो जोड़ी सब से ज्यादा चर्चा में रही, उस में खेसारीलाल यादव और  काजल राघवानी ने सब से ज्यादा सुर्खियां बटोरीं.

खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी ने एक के बाद एक कई ब्लौकबस्टर फिल्में दीं, लेकिन खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी में ऐसा विवाद हुआ कि वे लोग अब आपस में एकदूसरे का मुंह नहीं देखना चाहते हैं. इस के चलते उन्होंने अपनी राहें जुदा कर ली हैं.

खेसारीलाल यादव के साथ जोड़ी टूटने के बाद काजल से फिल्म निर्माताओं ने भी मुंह मोड़ लिया है और आज के दौर में काजल राघवानी के पास फिल्मों की काफी कमी है.

एक समय था, जब अरविंद अकेला ‘कल्लू’ और निशा दुबे की जोड़ी भोजपुरी अलबम व फिल्म इंडस्ट्री की हिट जोडि़यों में शुमार थी, लेकिन आज यह जोड़ी भी टूट चुकी है. आजकल निशा दुबे केवल स्टेज शो और अलबम में ही नजर आती हैं.

अरविंद अकेला ‘कल्लू’ व यामिनी सिंह की जोड़ी भी हिट जोडि़यों में शुमार रही है. लेकिन आजकल यामिनी सिंह और अरविंद अकेला ‘कल्लू’ भी एकसाथ फिल्मों में कम नजर आते हैं. फिर भी यामिनी सिंह के पास फिल्मों की कमी नहीं है.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक जोड़ी और हिट रही, जिस में यश कुमार मिश्रा और अंजना सिंह का नाम शामिल है. बाद में दोनों ने शादी भी की, लेकिन यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और दोनों ने आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया.

अंजना सिंह की एक बेटी भी है.  उन्होंने अब भोजपुरी फिल्मों के साथ ही हिंदी के धारावाहिकों में भी काम करना शुरू कर दिया है, इसलिए उन के पास काम की कोई कमी नहीं है.

यश कुमार मिश्रा ने बाद में ऐक्ट्रैस निधि झा के साथ अपनी जोड़ी बनाई और साथ में कई फिल्में कीं और दोनों ने शादी भी कर ली है.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक जोड़ी, जो सब से ज्यादा चर्चा में रहती है, वह गायक, अभिनेता और सांसद दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी है, जिन्होंने आज तक एकसाथ दर्जनों हिट फिल्में की हैं और आज भी इन की जोड़ी एकसाथ काम कर रही है.            द्य

फिल्मों की फेमस जोडि़यां

भोजपुरी सिनेमा को नई ऊंचाइयों की तरफ ले जाने वाली फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसा वाला’ रही थी, जिस में मनोज तिवारी और रानी चटर्जी की जोड़ी ने दर्शकों पर कमाल का असर डाला था. इस के बाद इन दोनों ने एक के बाद एक दर्जनों हिट फिल्में दी थीं.

पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी भोजपुरी फिल्म ‘ठोक देब’, ‘हमार त्रिदेव’, ‘सरकार राज’, ‘सत्या’, ‘तबादला’, ‘धड़कन’, ‘हम हैं लुटेरे’, ‘पवन राजा’, ‘सइयां सुपरस्टार’, ‘मां तुझे सलाम’ में नजर आई थी. इस जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी भी दर्जनों हिट फिल्में देने में कामयाब रही थी. इन में ‘प्रतिज्ञा 2’, ‘चरणों की सौगंध’, ‘जानेमन’, ‘इंतकाम’, ‘दबंग आशिक’, ‘मेहंदी लगा के रखना’, ‘हम हैं हिंदुस्तानी’, ‘मैं सेहरा बांध के आऊंगा’, ‘मुकद्दर’, ‘दीवानापन’, ‘दुलहन गंगा पार के’, ‘संघर्ष’, ‘बालमजी लव यू’, ‘नागदेव’, ‘कुली नंबर 1’, ‘बागी-एक योद्धा’, ‘बलमुवा कैसे तेजब’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘लिट्टीचोखा’ खास रही हैं.

इस के अलावा अरविंद अकेला ‘कल्लू’ और यामिनी सिंह की

जोड़ी ‘छलिया’, ‘पत्थर के सनम’, ‘दिलदार’, ‘प्यार तो होना ही था’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आई थी.

इतना ही नहीं, वर्तमान सांसद रवि किशन और नगमा की जोड़ी अमिताभ बच्चन के साथ ‘गंगा’, ‘अब बन जा सजनवा हमार’ जैसी कई फिल्मों में नजर आई थी.

क्या उर्फी जावेद की कौपी है अक्षरा सिंह, लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह आए दिन किसी ना किसी वजह से मीडिया की सुर्खियों में रहती है यहां तक की सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, एक बार फिर अक्षरा सिंह अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में बनी हुई है.जी हां, अक्षरा के लुक उऱ्फी जावेद से जोड़ा जा रहा है उन्हे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

दरअसल, अक्षरा सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. अक्षरा सिंह की ये तस्वीरें उनके हेयर स्टाइल की है, जिसमें उनके बालों का काफी अलग लुक दिखाई दे रहा है. अक्षरा सिंह को लोगों ने कभी इस तरह से नहीं देखा है इसलिए लोग उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने तो ये तक कह दिया कि अक्षरा, उर्फी का लुक कॉपी कर रही हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, आप भी उर्फी जावेद बनना चाहती हैं क्या, बस फर्क इतना है वो बॉडी पर यूज करती हैं सेफ्टी पिन और अपने बालों में की है. दूसरे ने लिखा, ‘उर्फी को प्रमोट कर रही हैं.

इस शो से अक्षरा सिंह को मिली खास पहचान

बताते चलें कि अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे हसीन एक्ट्रेस हैं. उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. इस मामले में वो बॉलीवुड से लेकर टीवी तक की कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. बिग बॉस ओटीटी करने के बाद अक्षरा सिंह की लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ गई है. इस शो में आने के बाद अक्षरा सिंह को अलग पहचान मिली थी. मालूम हो कि अक्षरा सिंह इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्टस पर काम कर रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

गुटबाजी का शिकार हुआ भोजपुरी सिनेमा

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में नैपोटिज्म तो नहीं है, लेकिन गुटबाजी का जम कर बोलबाला है. यहां हीरोवाद, हीरोइनवाद, कंपनीवाद, निर्मातावाद, निर्देशकवाद, गायकवाद और वितरकवाद हावी है.

भोजपुरी सिनेमा में ग्रुपबाजी का सब से ज्यादा शिकार नए हीरोहीरोइन और गायक हो रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा में अगर कोई गायन में तेजी से उभर रहा है, तो बड़े गायक और ऐक्टर उस के गाने और फिल्में रिलीज होने से रोकने के लिए पूरे जतन करते हैं.

भोजपुरी सिनेमा 2 सब से बड़े ग्रुपों में बंटा हुआ है, जिस में पहला खेसारीलाल का ग्रुप है और दूसरा पवन सिंह का ग्रुप है. इन दोनों ऐक्टरों के खेमों के अपनेअपने निर्माता और निर्देशक हैं. गाने रिलीज करने वाली म्यूजिक कंपनियां हैं और दोनों खेमों के अपनेअपने पसंदीदा सपोर्टिंग ऐक्टर व टैक्निशियन भी हैं. इन ऐक्टरों के

साथ कुछ खास हीरोइनों को ही काम मिलता है.

इस के अलावा छोटे और मझोले ऐक्टरों के भी अपनेअपने गुट हैं, जो अलगअलग लोगों के साथ ही फिल्में शूट करते हैं.

भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी हीरोइन अक्षरा सिंह भी ग्रुपबाजी का शिकार हो चुकी हैं. उन्होंने 25 जून, 2020 को अपने यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया एकाउंट पर 25 मिनट, 37 सैकंड का वीडियो जारी कर भोजपुरी में गुटबाजी पर खुल कर बोला था कि भोजपुरी सिनेमा में गुटबाजी इस कदर हावी है कि इस का शिकार छोटेबड़े कलाकार और सपोर्टिंग ऐक्टर तक हो चुके हैं.

अक्षरा सिंह ने उस वीडियो में खुल कर आरोप लगाया था कि ‘जब मैं किसी एक हीरो के साथ काम करती थी, तो दूसरे ग्रुप के हीरो मुझे फिल्म में काम नहीं करने देते थे. इस गुटबाजी का शिकार सिर्फ हीरोहीरोइन ही नहीं होते, बल्कि इस का शिकार फिल्म निर्देशक और टैक्निशियन भी होते हैं.’

अक्षरा सिंह ने भोजपुरी सिनेमा में होने वाली गुटबाजी को ले कर आगे कहा कि ‘मुझे गुटबाजी के चलते कई फिल्मों से निकाल दिया गया. जो लोग मेरा सहयोग करना चाहते थे, वे दूसरे ग्रुप से जुड़े होने के चलते चाह कर भी सहयोग नहीं कर पा रहे थे.’

अक्षरा सिंह ने वीडियो में यह भी बताया कि जब ग्रुपबाजी का शिकार होने के बाद उन के पास फिल्मों में करने के लिए कोई काम नहीं था, तो मुंबई में पैर जमाए रखने के लिए उन्होंने अलबम में गीत गाने शुरू कर दिए.

जब अक्षरा सिंह के गाने हिट होने शुरू हुए और पैसे आने शुरू हो गए, तो ग्रुपों में बंटे बड़े ऐक्टर और गायक म्यूजिक कंपनियों से उन के गाने रिलीज होने से रोकने लगे.

उन्होंने आरोप लगाया कि कई म्यूजिक कंपनियों के मालिकों ने फोन कर के कहा कि वे उन के गाने रिलीज नहीं कर सकते हैं, क्योंकि कई बड़े ऐक्टरों और गायकों ने उक्त कंपनी के लिए गाने और फिल्में करने से मना कर दिया है.

यह सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब भोजपुरी सिनेमा में अक्षरा सिंह जैसी बड़ी कलाकार ग्रुपबाजी का शिकार हो सकती हैं, तो इंडस्ट्री में नया कदम रखने वाले लोग किस कदर शिकार होते होंगे.

एक फिल्म निर्माता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री ऐसी है, जो सिर्फ आपसी खींचतान और गुटबाजी के लिए जानी जाती है. इस का नतीजा यह होता है कि गुट के लोगों को ही काम मिलता है, दूसरा कितना ही टैलेंटेड क्यों न हो, उसे काम नहीं दिया जाता है.

अगर कोई नया हीरो, गायक, राइटर, टैक्निशियन आगे बढ़ने की कोशिश करता है, तो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में जिन की तूती बोलती है और जो बड़े चेहरे हैं, वे म्यूजिक कंपनियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर देते हैं. फिर चाहे कोई लाख बड़ा गायक हो, लाख अच्छी ऐक्टिंग आती हो, आप के न गाने रिलीज हो पाएंगे और न ही इंडस्ट्री में काम मिलेगा.

हीरो तय करता है…

भोजपुरी सिनेमा के एक उभरते हुए ऐक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि भोजपुरी सिनेमा में फिल्म की कास्टिंग में सब से ज्यादा दखलअंदाजी गायक से नायक बने बड़े ऐक्टरों की है.

उन्होंने आरोप लगाया कि ये बड़े ऐक्टर ही तय करते हैं कि उन की फिल्म में कौन सी हीरोइन रहेगी, कौन फिल्म का निर्देशन करेगा, कौनकौन से लोग सपोर्टिंग ऐक्टर के रूप में काम करेंगे और कौन फिल्म में टैक्निशियन के रूप में काम करेगा.

भोजपुरी सिनेमा में कभी काजल राघवानी के पास फिल्मों की लाइन लगी रहती थी. इस की वजह यह थी कि उन की और खेसारीलाल यादव की जोड़ी हिट मानी जाती थी. ऐसे में काजल को खेसारीलाल की फिल्मों के साथ उन के गुट के दूसरे निर्माताओं की फिल्मों में भी काम मिलता था. लेकिन खेसारीलाल और काजल के विवाद के बाद जब दोनों की जोड़ी टूट गई, तो अब काजल राघवानी के पास फिल्मों में काम न के बराबर है.

इस की महज यही वजह है कि खेसारीलाल की भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में तूती बोलती है और उन के नाराज होने के डर से कोई भी फिल्मकार काजल को अपनी फिल्म में काम देने से डरता है.

यही हाल कमोबेश अक्षरा सिंह का भी हुआ था. पवन सिंह के साथ विवाद होने के बाद अक्षरा सिंह के पास काम ही नहीं रह गया था. तब उन्होंने गायन का रास्ता अख्तियार किया और बाद में जा कर वे कुछ हद तक भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर पाईं.

जातियों में बंटे फैन

भोजपुरी सिनेमा में जातिवाद का बोलबाला सब से ज्यादा है. जहां एक तरफ पिछड़ी जातियों के लोग खेसारीलाल के समर्थक हैं, वहीं अगड़ी जातियों के समर्थक पवन सिंह, रितेश पांडेय, प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ वगैरह के समर्थक हैं. कई बार ये समर्थक इन ऐक्टरों के सोशल मीडिया पोस्ट पर ही आपस में भिड़ जाते हैं और गालीगलौज व धमकियां देने पर उतर आते हैं.

अहंकार भी है वजह

भोजपुरी सिनेमा में गुटबाजी की जो खास वजह सामने आती है, वह बड़े और चर्चित कलाकारों की लोकप्रियता और अहम भी है, जो अकसर विवाद की वजह बनते हैं. अगर हम खेसारीलाल, पवन सिंह, रितेश पांडेय के आपसी टकराव पर नजर डालें, तो अकसर इस को ले कर बयान सामने आते रहते हैं.

एक वीडियो में खेसारीलाल ने अपशब्द बोलते हुए कहा था कि प्रमोद प्रेमी, रितेश, ‘कल्लू’ और समर सिंह की औकात 5 लाख से ज्यादा की नहीं है.

खेसारीलाल के इस वीडियो के बाद भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई ऐक्टरों ने विरोध जताया था. इस मसले पर ऐक्टर और गायक रितेश पांडेय ने सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए लिखा था कि इन में से किस के घर का खर्च आप चलाते हैं? अपने से छोटों को आप इस नजरिए से देखते हैं. बहुत घटिया है आप की मानसिकता.

फिल्म जानकारों का मानना है कि कई नामीगिरामी म्यूजिक कंपनियां और प्रोडक्शन हाउस भोजपुरी के कुछ चुनिंदा ऐक्टरों के इशारों और रहमोकरम पर ही चल रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री में खेमेबाजी तो आम बात है.

Bhojpuri actress Rani chatterjee ने शादी के सवाल पर दिया मजेदार जवाब

भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस में से एक रानी चटर्जी(Rani chatterjee) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. रानी कभी अपने फैन्स को निराश नहीं करती हैं. उनका मजाकिया अंदाज या फिर खुलकर अपनी बात रखने का तरीका फैंस को बेहद पसंद आता है. हाल ही में रानी ने अपने फैन्स संग सोशल मीडिया पर कुछ बातचीत की. इसमें उन्होंने फैन्स के हर सवालों के जवाब दिए.

इस बातचीत के दौरान एक यूजर ने पहले तो रानी चटर्जी से कहा कि बताओ मैम आप शादी कब कर रहे हो, आपकी उम्र निकल रही है, आप बूढ़ी हो गई हैं. इसपर रानी ने मजेदार जवाब देते हुए लिखा  कि बूढ़ी को लड़का कहां मिलता है, तुम्हारी नजर में कोई लड़का हो तो बताना. इससे साफ जाहिर होता है कि रानी अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीना पसंद करती हैं.

रानी का यह रिप्लाई पढ़कर एक और यूजर ने अपनी राय देते हुए लिखा, ‘मैम, पवन सिंह सर से शादी कर लीजिए, मेरी नजर में तो वही किंग ऑफ भोजपुरी हैं.’  रानी ने यूजर की इस राय पर हंसते हुए रिएक्ट किया और लिखा, ‘बहुत ही मजेदार, एक मयान में दो तलवार नहीं रह सकतीं.’

आपको बता दें कि रानी और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के बीच कई बार बहस देखने को मिली है. भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर आरोप लगाए थे  कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के लिए भद्दे कॉमेंट्स किए और उनकी कुछ वल्गर तस्वीरें भी शेयर कीं, वह भी उनकी मर्जी के खिलाफ इस मामले में रानी का भी नाम सामने आया था, जिसके बाद रानी का कहना था कि उन्हें इस अश्लील कॉन्ट्रोवर्सी में ढ़केलने की कोशिश न करें.

दर्शकों को मेरी फिगर पसंद है: रिंकू भारती गोस्वामी

सिनेमा में वैसे तो कई चेहरे हैं, जो दर्शकों में काफी पैठ रखते हैं और उन की फैन फौलोइंग भी काफी तादाद में है, लेकिन कुछ चेहरे ऐसे भी हैं, जो भोजपुरी सिनेमा में चरित्र अभिनेता या चरित्र अभिनेत्री के तौर पर काम करते आ रहे हैं, लेकिन उन की फैन फौलोइंग भोजपुरी के बड़े सुपरस्टारों से कहीं ज्यादा है.

इन्हीं में एक नाम है बिहार के सिवान जिले से ताल्लुक रखने वाली कलाकार रिंकू भारती गोस्वामी का. वे फिल्मों में अकसर भौजी, मामी, बहन के रूप में ही नजर आती रही हैं, लेकिन उन का छरहरा बदन, सोशल मीडिया पर लटकेझटके से भरपूर डांस वाले वीडियो और फिल्म सैट पर हंसीठिठोली उन्हें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग ही मुकाम देते हैं.

रिंकू भारती गोस्वामी से एक फिल्म के सैट पर हुई मुलाकात में उन्होंने अपनी जिंदगी के वे सभी राज खोले, जो अभी भी दर्शकों को पता नहीं हैं. पेश हैं, उसी बातचीत के खास अंश : आप एक किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं और शादी के बाद आप ने अदाकारी की दुनिया में सक्रिय रूप से कदम रखा. यह सफर कैसा रहा? मैं मूल रूप से बिहार के सिवान से ताल्लुक रखती हूं और मेरे पिताजी एक किसान हैं. हम 5 बहनें हैं और हमारी सभी बहनों को पिताजी ने बड़े लाड़प्यार से पाला है. बचपन से ही उन्होंने हमें सभी जरूरी सहूलियतें दीं. इसी दौरान मेरे अंदर ऐक्टिंग करने की ललक जग गई थी. लेकिन कोई ऐसा प्लेटफार्म नहीं मिल रहा था, जिस से मैं ग्लैमर की दुनिया में कदम रखूं, इसलिए मैं अपने इस शौक को डांस और गा कर पूरा कर लेती थी.

इस दौरान मेरी शादी हो गई. मुझे लगा कि शादी के बाद अब मेरा सपना अधूरा ही रह जाएगा, लेकिन मेरी ससुराल ने मेरा बहुत सपोर्ट किया और साल 2013 में मुझे ‘महुआ टीवी’ के ‘भौजी नंबर वन’ नाम के एक शो में आडिशन देने का मौका मिला और इसी से मेरे हौसले ने उड़ान भरनी शुरू कर दी.

इस के बाद मुझे लीड रोल में ‘प्राइम टीवी’ के सीरियल ‘सनसनी’ में काम करने का मौका मिला और यहीं से मैं फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाती गई. क्या आप ने भोजपुरी फिल्मों में आने के लिए थिएटर भी किया? मैं जब सीरियलों में काम कर रही थी, तो मेरे एक साथी ने मुझे फिल्मों मेंकदम जमाने के लिए थिएटर करने की सलाह दी. चूंकि मेरा सपना था फिल्मों में काम करना, इसलिए मैं ने दिल्ली में थिएटर किया और ऐक्टिंग की सभी बारीकियां सीखीं.आप ने मुंबई की तरफ कब रुख किया मैं ने थिएटर से ऐक्टिंग सीखने बाद खुद के रिस्क पर मुंबई जाने का तय कर लिया था, इसलिए मैं खुद के बचाए पैसे ले कर मुंबई चली गई. वहां जा कर मुझे 23 दिनों तक भटकना पड़ा, लेकिन इसी दौरान मुझे बहुत ही चर्चित सीरियल ‘मुसकान’ में काम करने का मौका मिला, जहां लोग मेरी ऐक्टिंग के मुरीद होते गए.

इसी के बाद मुझे पहली भोजपुरी फिल्म मिली, जिस में मुझे सैकंड लीड रोल मिला. इसी के बाद हिंदी फिल्म ‘वनडे’ मिली, जहां से मुझे बहुत हिम्मत मिली. इस के बाद जिन फिल्म मेकरों ने मेरी अदाकारी को देखा और भोजपुरी भाषा पर मेरी पकड़ देखी, तो मेरे पास फिल्मों के जबरदस्त औफर आने लगे. यहीं से मैं ने कामयाबी का स्वाद चखना शुरू किया और आज के दौर में भोजपुरी बैल्ट में बच्चाबच्चा मुझे पहचानता है.

क्या इस कामयाबी को अपना भाग्य मानती हैं या यह सब आप को जद्दोजेहद से मिला? कामयाबी तो भाग्य से मिल ही नहीं सकती है. मेरी कामयाबी के पीछे मेरी जद्दोजेहद है, क्योंकि न ही मेरा कोई गौडफादर है और न ही इस इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए मेरा किसी ने सहयोग किया. यह कामयाबी मुझे केवल मेरे जुनून और जद्दोजेहद के बदौलत ही मिली है.

आप भोजपुरी फिल्मों में कभी भाभी, कभी पुलिस और कभी गंवई लुक में नजर आती रही हैं, फिर भी आप को भोजपुरी में वह पहचान मिली है, जो बड़ीबड़ी हीरोइनों को ही मिल पाई है. यह सब कैसे हो पाया?

इस का सारा क्रेडिट मैं केवल दर्शकों को देना चाहूंगी, क्योंकि जिन को दर्शकों ने नकारा, वे फिल्म इंडस्ट्री में कदम जमा ही नहीं सकते हैं. मुझे लगता है कि मेरा रोल और अदाकारी दोनों ही मेरे दर्शकों को पसंद आते हैं, इसलिए मुझे दर्शक सिरआंखों पर बैठा कर रखते हैं.

आप जब फिल्म सैट पर होती हैं, तो अकसर बड़े ऐक्टरों के साथ फेसबुक लाइव या वीडियो क्लिप में हंसीठिठोली करती नजर आती हैं. क्या ऐसा भी कभी हुआ, जब इस से किसी ने बुरा भी माना हो?

आप ने सही कहा और देखा भी होगा कि मैं ने खेसारीलाल यादव, सुशील सिंह, देव सिंह जैसे कई कलाकारों के साथ हंसीमजाक, ठिठोली वाले कई वीडियो बनाए हैं, लेकिन इस में सभी लोग मेरे साथ खुल कर मस्ती करते नजर आए होंगे. ऐसे में किसी के बुरा मानने की बात ही नहीं आती है. हां, यह जरूर है कि ऐसे वीडियो के मेरे प्रशंसक बहुत प्यार देते हैं.

आप सोशल मीडिया पर भी किसी सनसनी से कम नहीं हैं. आप की फैन फौलोइंग भी काफी अच्छी है. ऐक्टिंग और सोशल मीडिया पर एकसाथ सक्रियता, यह सब कैसे हो पाता है?

मैं अपनी कामयाबी में एक क्रेडिट सोशल मीडिया को भी देना चाहूंगी, क्योंकि मैं शुरुआती दौर में छोटेछोटे वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डालती थी, जिन्हें मेरे चाहने वालों ने काफी प्यार दिया और आज यह सब

मेरी पहचान में एक बड़ा योगदान बनाए हुए है.मै भोजपुरी में अकसर शौर्ट वीडियो और रील्स बना कर डालती हूं, जिन्हें लाखों व्यूज मिलते रहे हैं, इसलिए मेरा मानना है कि जिस के जरीए आप को कामयाबी मिली है, उस का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए. आप एक किशोर बच्चे की मांहैं, यह आप की फिगर देख कर लगता ही नहीं है. एक कलाकार के तौर पर फिगर को मेंटेन रखना कितना चैलेंजिंग है?

अगर आप ग्लैमर की दुनिया में खासकर फिल्मों में तो आप के लिए अपनी फिगर को फिल्मों के मुताबिक मेंटेन रखना बहुत ही चैलेंजिंग होता है, क्योंकि शूटिंग के दौरान न खाने का कोई समय होता है और न ही सोने का. मेरे जैसी एक कलाकार के लिए तो और भी मुश्किल, जब बेटा ही मेरी कदकाठी का हो चुका हो.

इस सब के बाद भी अगर दर्शक मेरी फिगर को पसंद कर रहे हैं, तो इस के पीछे का राज यह है कि मैं डांस में खूब पसीना बहाती हूं, ऐक्सरसाइज करती हूं. खाना तो ऐसा खाती हूं, जो मेरी सेहत और स्किन का खास खयाल रखे.  शूटिंग से जब भी मुझे फुरसत मिलती है, तो मैं भरपूर नींद भी लेती हूं.

एक कामयाब कलाकार होने के बावजूद आप एक कामयाब हाउसवाइफ भी हैं. ऐसे में हाउसवाइफ के लिए कोई संदेश देना चाहेंगी? भारत एक ऐसा देश है, जहां औरतें पहले अपने परिवार के लिए सोचती हैं और आखिरी में अपने बारे में. यह बहुत जरूरी भी है, लेकिन कई बार इन सब के बीच वे अपनी सेहत और फिगर के प्रति लापरवाह हो जाती हैं, इसलिए मेरा सभी घरेलू औरतों के लिए यही संदेश है कि वे घरपरिवार की जिम्मेदारियों के साथसाथ अपने खानपान, सेहत और फिगर के प्रति जरूर ध्यान दें.

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर दे रही है भोजपुरी फिल्मों की ये हसीना

भोजपुरी इंडस्ट्री की बात करें तो वहां की एक्ट्रेस का जलवा भी किसी बॉलीवुड हसीनाओं से कम नहीं है. आजकल भोजपुरी इंडस्ट्री की हर एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्ट्रेस को फिल्म के साथ-साथ लुक्स में भी टक्कर दे रही हैं.

बात की जाए तो बोल्डनेस की तो इसमें भी बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती दिख रही हैं भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला. नम्रता मल्ला अक्सर ही अपनी बोल्डनेस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों के वजह से अक्सर सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा रहता है. उनकी फैंस फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. वैसे तो अक्सर वो अपने बोल्ड अवतार के चलते चर्चा में बनी रहती हैं. उन्हें इंस्टाग्राम स्टार भी कहा जाता है जिन्हें फैंस खूब फॉलो करते हैं.

 

भोजपुरी की यह बोल्ड एक्ट्रेस दिल्ली की रहने वाली हैं और उनका जन्म 3 नवंबर 1989 में हुआ. वह भोजपुरी ऐक्ट्रेस के साथ साथ मॉडल, कोरियोग्राफर, यूट्यूब स्टार और डांसर हैं. नम्रता ने भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले हरियाणवी एल्बम ‘राजा जी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद नम्रता ने भोजपुरी सिनेमा में अपना कदम रखा और वो अब तक कई एल्मब और भोजपुरी फिल्म में नजर आ चुकी हैं.

नम्रता मल्ला अपने डांस को लेकर काफी डेस्परेट रहती हैं यही वजह है कि फैंस नम्रता के डांस मूव्स के दीवाने हैं। एक्ट्रेस के कातिलाना डांस के अंदाज से उनके फैंस खुद पर काबू नहीं रख पाते.

 

सोशल मीडिया पर नम्रता काफी पॉपुलर हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें करीब डेढ़ मिलियन फॉलोअर्स फॉलो करते हैं. उनकी हर तस्वीर और पोस्ट पर लाखों लाइक और व्यूज होते हैं. यही वजह है कि कोई भी वीडियो वायरल हो जाती है और उसको बार-बार देखा जाता है.

भोजपुरी एक्ट्रेस Gunjan Pant ने इंडस्ट्री में हो रहे भेदभाव को लेकर किया खुलासा, पढ़ें खबर

भोजपुरी एक्ट्रेस गुंजन पंत (Gunjan Pant) ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वह अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल पर राज करती आई हैं. दर्शकों एक्ट्रेस के फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में गुंजन पंत ने भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर कई राज खोले हैं. आइए बताते हैं क्या कहा है एक्ट्रेस ने.

बताया जा रहा है कि गुंजन पंत ने भोजपुरी इंडस्ट्री में मिल रही सैलरी के बारे में बात की है. उन्होंने कहा है कि एक्टर्स के मुकाबले एक्ट्रेसेस को कम सैलरी दी जाती है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि फिल्म को सक्सेस बनाने में एक्ट्रेस का भी उतना ही हाथ होता है, जितना एक्टर का. बराबर मेहनत करने के बाद भी एक्टर के मुकाबले एक्ट्रेसेस को कम फीस दी जाती है.

ये भी पढ़ें- Rani Chatterjee इस टीवी सीरियल में लगाई ठुमके, पढ़ें खबर

 

रिपोर्ट के अनुसार, गुंजन पंत (Gunjan Pant) ने कहा कि बुरा लगता है और हमारा मनोबल गिराता है जब एक एक्ट्रेस एक एक्टर के रूप में अपनी भूमिका के लिए कड़ी मेहनत करती है लेकिन उन्हें कम पैसे मिलते हैं. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि दोनों कलाकार एक साथ शूटिंग करते हैं और प्रमोशन तक साथ जाते हैं. ऐसे में दोनों को एक बराबर फीस मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Anjana Singh ने शेयर किया अपकमिंग फिल्म का पोस्टर, इस एक्टर संग आएंगी नजर

 

आपको बता दें कि गुंजन पंत ने 2014 में भोजपुरी फिल्म ‘करनी के फल आज ना ता कल’ से इंडस्ट्री में कदम रखा. वर्क फ्रंट की बात करें तो गुंजन पंत जल्द ही ‘दूल्हा ऑन सेल’, ‘चल जी लें’, ‘चांद जैसन दुल्हन हमार’ और ‘अजनबी’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने फ्लॉन्ट किया सिंपल लुक, देखें Photos

भोजपुरी इंडस्ट्री की हॉट एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो को लेकर सुर्खियों में छायी रहती है. वह अपनी अदाओं से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होती जा रही है. मोनालिसा अक्सर फैंस के साथ अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपना सिंपल लुक फ्लॉन्ट किया है.

मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. वह येलो ब्लाउज और ब्लू कलर की साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने न्यूड मेकअप किया है.

ये भी पढ़ेें- Bigg Boss फेम Akshara Singh का बोल्ड अवतार देखकर फैंस ने किया ये कमेंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 

इन तस्वीरों में मोनालिसा का सिंपल लुक देखने को मिल रहा है. इस तस्वीर में वो हाथ में पेपर-पैन लिए हुए लिखने से पहले कुछ सोचते हुए नजर आ रही हैं.एक्ट्रेस ने इन फोटोज शेयर करते हुए लिखा,  ये रुकने के लिए ठीक है. बस… पूर्वी.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 

सोशल मीडिया पर  फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,  मोना आप सोना की तरह दिखती हो, सुंदर सुंदर. बता दें कि मोनालिसा ने वो हंगामा की वेब सीरीज ‘पूर्वी’  में काम कर रही हैं. इसमें वो शादीशुदा महिला के किरदार में नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- Pawan Singh ने इन दो एक्ट्रेस के साथ किया रोमांस, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 

अगर मोनालिसा के इसके अलावा वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उनकी पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट्स हैं. उनके पास इस समय वेब सीरीज ‘धप्पा’ और ‘रात्रि के यात्रि 2’ भी है.

भोजपुरी क्वीन Rani Chatterjee ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, देखें Video

भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वह अक्सर फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती है. अब एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.

फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि रानी चटर्जी ने सालों पहले एक बोल्ड फोटोशूट कराया था. जिसके लिए उन्होंने ब्लैक बिकिनी पहनी थी.

ये भी पढ़ें- ‘आशिकी’ में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री, देखें Video

ये भी पढ़ें- अनुपमा के घर में खुशियों ने दी दस्तक तो पारितोष कहेगा अपनी मां को अय्याश

एक्ट्रेस का यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. रानी चटर्जी के फैंस इस वीडियो पर  लगातार कमेंट कर रहे हैं.

 

हाल ही में रानी चटर्जी ने एक फोटो शेयर की थी. जिसमें वह दुल्हन के अवतार में नजर आ रही हैं. रानी चटर्जी की ये तस्वीरें देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस ने शादी कर ली है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Neelam Giri को देखने आए लड़के वाले तो दिया ये रिएक्शन

 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश के बीच छिड़ी जंग, नॉमिनेशन के लिए आया इस कंटेस्टेंट का नाम

बता दें कि रानी चटर्जी की ये तस्वीरें एक सीन के दौरान की हैं. रानी चटर्जी इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं. एक इंटरव्यू के अनुसार रानी चटर्जी ने बताया था  मैं अब अच्छा काम करना चाहती हूं. मैं हर प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनना चाहती क्योंकि अब मेरा फोकस क्वालिटी पर है.

Bigg Boss फेम अक्षरा सिंह ने कहा ‘OMG प्यार हो गया’, देखें Viral Video

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह बिग बॉस Ott से बाहर आने के बाद लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं. वह आए दिन फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस का पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता है. फैंस उनके बेबाकी अंदाज को खूब पसंद करते हैं.  Bigg Boss Ott में भी अक्षरा सिंह ने शानदार गेम खेलते नजर आईं.

अब अक्षरा सिंह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक गाने पर  लिपसिंक कर रही हैं और कह रही हैं कि ‘OMG प्यार हो जाएगा’. इस वीडियो को 2 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही 31 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Aamrapali Dubey ने फैंस से पूछा,’बताओ मैं कैसी लग रही हूं’ तो मिला ये जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

हाल ही में दिए अक्षरा सिंह ने बताया था कि उन पर एसिड फेंकने की कोशिश की गई थी. दरअसल एक्ट्रेस ने  अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड पर आरोप लगते हुए कहा था कि उन्हें जान से मारने की धमकी और एसिड फेंकने की कोशिश की गई थी.

ये भी पढ़ें- MMS लीक होने के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस Trishakar Madhu ने फैंस से मांगी मदद, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि इंडस्ट्री में उन्हें काम मिलना भी बंद हो गया था. उनका करियर भी बर्बाद करने की कोशिश की गई. अक्षरा सिंह ने ये भी कहा कि ऐसा किसी के भी साथ न हो, जैसा मेरे साथ हुआ. अक्षरा का ये बयान भी काफी चर्चे में था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

आपको बता दें कि अक्षरा सिंह के वीडियो को बिगबॉस15 लाइव के इंस्टाग्राम हैंडल ने शेयर किया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस भी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें