बालिका वधू को छोड़कर खतरों के खिलाडी के नए सीज़न का हिस्सा बनेंगी टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी !

इन दिनों रोहित शेट्टी के अच अवेटेड शो खतरों के खिलाड़ी 12 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. टीवी के चर्चित रिएलिटी शो का नया सीजन अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है. मेकर्स टीवी और फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारों को इस शो के लिए लगातार अप्रोच कर रहे हैं. बीते दिनों ही इस शो से कई लोगों के नाम भी जुड़े हैं. इसी बीच टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी का नाम लगातार सामने आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक खतरों के खिलाड़ी 12 के मेकर्स ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से पॉपुलर हुई इस हसीना को अपने शो का हिस्सा बनाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें : Smart Jodi Promo : ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम Neil

 

शिवांगी जोशी इस समय कलर्स चैनल के डेली सोप ‘बालिका वधू 2’ (Balika Vadhu 2) में नजर आती हैं. अगर सब कुछ ठीक हुआ तो जल्द ही टीवी की ये बहू खतरों से खेलती हुई नजर आएगी. बता दें कि इससे पहले शिवांगी जोशी ने किसी भी रिएलिटी शो में हिस्सा नहीं लिया है. ऐसे में हो सकता है कि यह शो उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट भी साबित हो. हाल ही में बालिका वधू के 2 के बंद होने की ख़बरें सामने आईं थी. हालाकिं प्रोडक्शन की तरफ से अभी तक इस खबर को लेकर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. अब देखना होगा कि यह शो खतरों के खिलाड़ी 12 के आने से पहले बंद हो जाएगा या फिर शिवांगी खुद ही इस शो को अलविदा कहने वाली हैं?

ये भी पढ़ें : राहुल तिवारी: वेटर से फिल्म एडिटर…

शो से जुड़े रहे हैं इन लोगों के नाम

रोहित शेट्टी के शो से अभी तक बिग बॉस 15 फेम सिम्बा नागपाल, प्रतीक सहजपाल, उमर रियाज और रुबीना दिलैक जैसे तमाम कलाकारों के नाम जु़ड़ रहे हैं.

‘कच्चा बादाम’ सिंगर ‘भुबन बड्याकर’ हुए कार हादसे का शिकार, हॉस्पिटल में हुए भर्ती

कच्चा बादाम गाने से मशहूर हुए भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) सड़क हादसे के दौरान घायल हो गए हैं. भुबन ने हाल ही में सेकंड हैंड कार खरीदी है. बीते सोमवार को ही भुबन बड्याकर कार चलाना सीख रहे थे और उसी वक्त यह हादसा हुआ. आनन-फानन में भुबन को नजदीक के ही सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो भुबन बड्याकर को सीने के अलावा शरीर के कई हिस्सों में चोट लगी है.

ये भी पढ़ें : हिना खान ने ब्लैक ड्रेस पहनकर कच्चा बादाम में दिए ग्लैमरस मूव्स, वायरल हुआ वीडियो

रातों रात सोशल मीडिया पर छाए भुबन

सोशल मीडिया में कितनी ताकत होती है इस बात का अंदाज़ा भुबन बड्याकर को देखकर लगाया जा सकता है. अपने छोटे से गांव में भुबन मूंगफली बेचने के लिए कच्चा बादाम गाना गाते थे ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक उनके पास आए. एक दिन उनके गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर आया और कुछ ही दिन में देखते ही देखते यह वायरल भी हो गया. इस गाने के लिए एक म्यूजिक कम्पनी ने भुबन बड्याकर को लाखों रुपये भी दिए और उनका एक वीडियो भी रिलीज किया.

ये भी पढ़ें :हिप हॉप क्वीन राजा कुमारी ने रिलीज किया अपने हिट गानों

 

पश्चिम बंगाल के एक गांव में मूंगफली बेचने वाले भुबन बड्याकर अपने गाने कच्चा बादाम (Kacha Badam) की वजह से सुर्खियों में आए थे. सेलेब्स से लेकर आम जनता तक इस गाने पर सोशल मीडिया पर जमकर रील्स बनाते हैं.

नाइटक्लब में किया था परफॉर्म

बता दें कि कच्चा बादाम गाना सामने आने के बाद से भुबन बड्याकर को इस वक्त कई ऑफर्स मिल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कोलकाता के जाने-माने नाइटक्लब में भी परफॉर्म किया था. इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी.

हिना खान ने ब्लैक ड्रेस पहनकर कच्चा बादाम में दिए ग्लैमरस मूव्स, वायरल हुआ वीडियो

स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की खूबसूरत ‘अक्षरा’ यानी ‘हिना खान’ ने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. सोशल मीडिया पर हिना काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर हिना नए नए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हिना के फैंस उनके वीडियोज़ को काफी पसंद करते हैं और उनकी फैन फॉलोविंग की तादाद भी काफी ज्यादा है.

ये भी पढ़ें : हिप हॉप क्वीन राजा कुमारी ने रिलीज किया अपने हिट गानों का कलेक्शन

इन दिनों एक्ट्रेस इजिप्ट में छुट्टियां बिता रही है. लेकिन सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट से वो फैंस का ध्यान खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. हाल ही में हिना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by HK (@realhinakhan)


इस वीडियो में एक्ट्रेस ब्लैक ड्रेस पहनकर ‘कच्चा बादाम’ (Kacha Badam) पर डांस करती नजर आ रही हैं. शार्ट ब्लैक ड्रेस में हिना ने अपने ग्लैमरस मूव्स से फैंस को अपना दीवाना बना दिया है. इस का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ ही घंटे पहले शेयर किया गया यह वीडियो अभी तक तीन लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें : ‘भाभी जी घर पर हैं ‘ फेम ‘नेहा पेंडसे’ को रिप्लेस करेंगी टीवी

ये रिश्ता के अलावा हिना खान कसौटी ज़िंदगी और खतरों के खिलाडी जैसे शो में नज़र आ चुकी हैं. कसौटी ज़िंदगी की नामक सीरियल में कोमोलिका के रोल में हिना का हॉट अवतार दिखाई दिया. इसके अलावा हिना खान म्यूज़िक वीडियोज़ में भी नज़र आती रहती हैं. ‘बारिश बन जाना’ और ‘मोहब्बत है’ उनके सुपरहिट म्यूज़िक वीडियोज़ हैं.

View this post on Instagram

A post shared by HK (@realhinakhan)

पर्सनल लाइफ के बारे में बात की जाए तो हिना के बॉयफ्रेंड का नाम रॉकी जयसवाल है. जो एक फिल्म मेकर और प्रोड्यूसर हैं.हिना काफी सालों से रॉकी के साथ रिलेशनशिप में हैं.

Smart Jodi Promo : ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम Neil Bhatt ने पत्नी Aishwarya संग लगाई ट्रोलर्स की क्लास

स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ दिखने वाले खूबसूरत कपल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट (Neil Bhatt and Aishwarya Sharma) जल्द ही टीवी रिएलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में नजर आने वाले हैं. कुछ समय पहले ‘स्मार्ट जोड़ी’ का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. शो के नाम से ही ज़ाहिर हो रहा है कि कि शो में सभी celeb अपनी जोड़ियों के साथ नज़र आएंगे.साथ ही अपनी पर्सनल और लव लाइफ को अपने फैंस के साथ शेयर भी करेंगे .

ये भी पढ़ें : Video: नाराज शिवांगी जोशी को यूं मनाते दिखे मोहसिन

 

प्रोमो में नील और ऐश्वर्या अपनी लव स्टोरी फैंस के साथ शेयर करते नज़र आ रहे है. ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने प्रोमो में इस बात का भी खुलासा किया है कि अपनी लव लाइफ की वजह से उन्हें किस तरह ट्रोल्स किया जाता है. लोग किस तरह उनके बारे में बकवास और भद्दे बातें करते हैं. इस दौरान ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने अपने हेटर्स की जमकर क्लास भी लगाई. सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट का ये प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें :सालों बाद एक साथ ठुमके लगाती दिखीं ‘दिया और बाती

 

नील और ऐश्वर्या शर्मा ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल के दौरान एक दूसरे के नज़दीक आए थे. दोनों ने पिछले साल 30 नवम्बर को गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी. दोनों के शादी तब सुर्ख़ियों में आई जब फिल्म स्टार रेखा इनकी रिसेप्शन पार्टी में नज़र आईं.

ये भी पढ़ें : तेजस्वी प्रकाश को Onscreen kiss करने पर

‘भाभी जी घर पर हैं ‘ फेम ‘नेहा पेंडसे’ को रिप्लेस करेंगी टीवी की ये हसीना

एंड टीवी का सबसे पॉपुलर शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ के सभी किरदारों ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस शो के सभी किरदारों को दर्शक काफी पसंद करते हैं. कुछ दिनों पहले शो को लेकर ये खबर आई थी की शो की अनीता भाभी यानी नेहा पेंडसे शो को अलविदा कहने वाली है ,क्योंकि निर्माताओं के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट अप्रैल 2022 में खत्म होने वाला है ,तभी से शो के लिए नई अनीता भाभी के ऑडिशंस शुरू हो गए थे. इन्हीं ख़बरों के बीच राहत भरी खबर ये आई है कि शो के लिए नई अनीता भाभी मिल चुकी हैं.

नेहा पेंडसे के बाद अब एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव गोरी मेम बनकर तिवारी जी का दिल धड़काएंगी. विदिशा शो में विभूति नारायण यानी आसिफ शेख की पत्नी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. विदिशा इससे पहले ‘ये हैं मोहब्बतें’, ‘मेरी गुड़िया’, ‘कहत हनुमान जय श्रीराम’ और ‘श्रीमद भागवत महापुराण’ जैसे कई शो में काम कर चुकी हैं. हिंदी टीवी सीरियल्स के अलावा विदिशा ने तेलुगू और दक्षिण सिनेमा की कई फिल्मों में भी काम किया है.

View this post on Instagram

A post shared by Nehha Pendse (@nehhapendse)

बता दें कि ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अनीता भाभी का किरदार सबसे पहले एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने अदा किया था. लेकिन कुछ कारणों से उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था. उनके जाने के बाद एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ‘अनीता भाभी’ की भूमिका अदा करती नजर आई थीं.
अनीता भाभी के अलावा शो में अंगूरी भाभी के किरदार को भी रिप्लेस किया जा चुका है. शुरुआत में शिल्पा शिंदे यानी अंगूरी भाभी को शुभांगी आत्रे ने रिप्लेस किया था.

दीपिका कक्कर और शोएब इब्राहिम ने मनाई शादी की 4th Annivarsery, ऐसे किया सेलिब्रेशन

टीवी की बहुचर्चित जोड़ी दीपिका और शोएब के लिए कल का दिन बेहद ख़ास रहा, क्योंकि कल ही के दिन दोनों शादी के खूबसूरत बंधन में बंधे थे. दीपिका और शोएब की शादी को 4 साल पुरे हो चुके हैं. दोनों ने साल 2018 में लव मैरिज की थी. दीपिका और शोएब के प्यार की शुरुआत ‘ससुराल सिमर का ‘ नामक सीरियल से हुई थी. इस सीरियल में इन दोनों ने एक साथ काम किया था. दोनों ही टीवी की खूबसूरत जोड़ी में से एक हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Jasmine (@hawa_angel786)

बीती रात दोनों अपनी फैमिली के साथ  शादी की सालगिरह की पार्टी करते नज़र आए. शोएब इब्राहिम ने इस पार्टी की पूरी वीडियो अपने व्लॉग में फैंस के साथ शेयर की हैं. बता दें कि शोएब और उनकी पत्नी दीपिका कलाकार होने के साथ फेमस यू ट्यूब व्लॉगर भी हैं. यू ट्यूब पर ‘दीपिका की दुनिया’ के नाम से दीपिका का चैनल है भी है, जिसके द्वारा दीपिका अपने फैंस से अपनी पर्सनल लाइफ के सभी पलों को शेयर करती रहती हैं. दीपिका के फैंस उनको और शोएब को काफी चाहते हैं.

दीपिका और शोएब अपनी शादी की सालगिरह के दिन अपने आने वाले म्यूज़िक वीडियो के प्रमोशन को लेकर काफी बिज़ी थे , यहाँ बता दें की दोनों ने अपने फैंस को भी एक तोहफा दिया है ,और वो तोहफा है दोनों का आने वाला म्यूज़िक एल्बम. बीते दिन ही दोनों कलाकारों का ‘रब ने मिलाई धड़कन’ नाम का एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है.

फैमिली ने की सरप्राइज़ पार्टी अरेंज

अपने बिज़ी स्केड्यूल की वजह से दीपिका को पार्टी प्लान करने का मौका नहीं मिला .दीपिका तो इतनी बिज़ी थीं कि उन्हें पार्टी के लिए तैयार होने का भी मौका नहीं मिला.ऐसे में शोएब की फैमिली ने इस दिन को यादगार बनाने के लिए दोनों के लिए सरप्राइज़ प्लान किया था.  बता दें कि शोएब कि फैमिली दीपिका को बहुत प्यार करती है और दीपिकी भी अपने ससुराल में काफी खुश है.
वैसे तो ससुराल में सभी दीपिका को बहुत प्यार करते हैं ,लेकिन इस मौके पर शोएब की मां यानि दीपिका की सास उनपर प्यार खूब लुटाती नज़र आईं. दीपिका ने इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए पूरी फैमिली के लिए बाहर से ही बिरयानी ऑर्डर की.

अब सोशल मीडिया पर दोनों की पार्टी पिक्स तेज़ी से वायरल हो रही हैं.  फैंस इन दोनों पर जमकर प्यार लुटा रहे है. लेकिन इसी के साथ दीपिका के पार्टी लुक को देखकर फैंस काफी असमंजस में दिख रहे हैं. दीपिका को पार्टी में ढीले ढाले कपड़ों में देखकर यह अंदाज़ा लगाया जाने लगा है की टीवी की यह हसीन अदाकारा कहीं गुड न्यूज़ तो नहीं देने वाली हैं !

The Kapil Sharma Show : Kapil Sharma ने Archana Puran Singh पर लगाया ये बड़ा इल्ज़ाम ! देखें वीडियो

सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला कॉमेडी शो  ‘The Kapil Sharma Show’ में जब भी फिल्म से जुडी कोई स्टारकास्ट आती है तो मस्ती और धमाल ज़रूर होता है. कपिल के मस्ती भरे अंदाज़ को दर्शक भी काफी पसंद करते हैं. शो का  पिछला हफ्ता  भी काफी  मजेदार रहा. क्योंकि शो में पहुंची द फेम गेम (The fame Game) और ए थर्सडे (A Thursday) की कास्ट ,और शो में हुआ खूब मस्ती और धमाल.  इस शो में कपिल अर्चना पूरन सिंह टांग खींचते हैं जिसे दर्शक भी अब काफी पसंद करने लगे हैं.

अब शो के आने वाले हफ्ते की  झलक भी सामने आ गई है. अगले हफ्ते फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला अपनी अपकमिंग फिल्म की स्टार कास्ट टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन (Kriti sanon) के साथ शो में नजर आएंगे .यानी इस शो का आने वाला एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होने वाला है क्यूंकि साजिद कपिल से अपने पर्सनल राज़ शेयर करेंगे.

लेकिन इसी बीच इस शो का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है ,कपिल शर्मा इस वीडियो में शो की गेस्ट अर्चना पूरन सिंह पर प्रोड्यूसर्स से फ़िल्में हड़पने का गंभीर आरोप लगाते  हुए नज़र आ  रहे हैं. लेकिन अर्चना कपिल के इन आरोपों पर गुस्सा होने की बजाय अपने बेबाक अंदाज़ से ठहाके मार कर हँसते हुए दिखाई देती हैं.

हुआ यूँ कि शो में आने वाले गेस्ट फिल्म निर्माता  साजिद नाडियाडवाला और अर्चना पूरन सिंह काफी पुराने दोस्त हैं ,और साजिद ने ही अर्चना को इंडस्ट्री में पहला ब्रेक दिया था. जब ये बात साजिद ने कपिल को बताई तो कपिल ने चुटीले अंदाज़ में अर्चना कि खिंचाई करते हुए कहा ‘अर्चना जी ये बात ठीक नहीं है आप धमकाकर फिल्म साइन करवाती हैं. कपिल के इस आरोप पर अर्चना चौंकने कि बजाय खूब ठहाके मार कर हंसती हैं.

टीवी की हॉट नागिन Surbhi Chandana नहीं रोक पाई खुद को ‘ऊ अंटावा’ पर डांस करने से, हॉट मूव्स से जीता फैंस का दिल

टीवी की ग्लैमरस नागिन सुरभि चंदना अपने स्टाइलिश और बोल्ड अंदाज़ को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहती हैं.  सुरभि के फैंस उनके ग्लैमरस लुक के दीवाने हैं.  सोशल मीडिया पर सुरभि के फॉलोवर्स की गिनती को देखकर ही उनकी फैन फॉलोविंग का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. सोशल मीडिया पर आजकल सभी सेलेब्स वीडियो और पिक्चर्स शेयर करके अपने फैंस से जुड़े रहते है तो ये खूबसूरत नागिन भला कैसे पीछे रह सकती है.

हमेशा की तरह सुरभि ने  सोशल मीडिया पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सुरभि साउथ सुपरहिट मूवी पुष्पा के फेमस गाने ऊ अंटावा (oo Antava ) पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. वैसे तो हर सेलेब्स आजकल इसी गाने पर डांस वीडियो बनाते नज़र आ रहे हैं लेकिन इस वीडियो को देखकर सुरभि के डांस स्टेप्स की जमकर तारीफें हो रही हैं. ऊ अंटावा जैसे हॉट सांग पर सुरभि ने अपने हॉट अंदाज़ का जो तड़का लगाया है उसे देखकर आप भी सुरभि के फैन बन जाएंगे.

देखें वीडियो

बता दें कि सुरभि ने ये डांस वीडियो एक फोटोशूट के दौरान बनाया है. सुरभि ने वीडियो को शेयर करते हुए एक शानदार कैप्शन भी लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘अगर आप फोटोशूट के बीच में मेरा फेवरेट गाना प्ले करते हैं उसके बाद आप मुझे डांस करने से बिल्कुल भी नहीं रोक सकते हैं.’

सुरभि चंदना लगभग सभी टीवी चैनल्स के साथ काम कर चुकी हैं. संजीवनी, स्टार प्लस के फेमस सीरियल इश्कबाज़ , और कलर्स के नागिन उनके फेमस सीरियल्स में से एक हैं.

‘भाभी जी घर पर हैं’ के ‘तिवारी जी’ को पुष्पा अवतार में देखकर भड़की शो की एक्ट्रेस , कर दी पिटाई

And टीवी के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं ‘ दर्शकों के पसंदीदा शो है. शो के कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल में अपनी एक ख़ास जगह बनाई है. शो के सभी कलाकारों को लोग अब उनके असली नाम से कम उनके कैरेक्टर के नाम से ज्यादा पहचानते हैं. अंगूरी भाभी, अनीता भाभी, विभूती और तिवारी जी से लेकर ‘भाभी जी घर पर हैं’ के सभी किरदार दर्शकों के पसंदीदा हैं. शो में इन सब कलाकारों की जुगलबंदी दर्शकों को हमेशा हंसने पर मजबूर करती है.

View this post on Instagram

A post shared by Charrul Malik (@charulmalik)

इसी बीच इस शो में तिवारी जी के नाम से फेमस रोहिताश्व गौड़ ने एक फनी वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है ,रोहिताश्व को देखकर ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि टीवी के अलावा रियल लाइफ में भी वो काफी एंटरटेनिंग हैं. रोहिताश्व सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और नए नए वीडियो बनाकर शेयर करते रहते हैं. और अब उनका एक और नया वीडियो इंस्टा पर छाया है.

इस वीडियो में रोहिताश्व भाबी जी घर पर है की नई एक्ट्रेस Russa यानि चारूल मलिक के साथ नज़र आ रहे हैं.चारुल मालिक को इस शो से पहले कॉमेडी शो हप्पू की उलटन पलटन में देखा गया था.

वीडियो में तिवारी जी साउथ स्टार अल्लू अर्जुन के कैरेक्टर पुष्पा की एक्टिंग करते हैं तभी वहां से एक्ट्रेस चारूल मलिक गुजरती हैं, तिवारी जी की एक्टिंग देखकर चारुल भड़क जाती हैं ,इतना ही नहीं वो तिवारी जी की पीटने लगती हैं.

आगे वीडियो में रूसा तिवारी जी को यह कहते दिखाई देती हैं ‘अबे अंधे जब से पुष्पा देखकर आया है तब से पागल हो गया है, बेवकूफ…’

रोहिताश्व और चारूल का ये एक फनी वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है यही वजह है कि कुछ ही घंटों में इस वीडियो को हजारों लाइक्स मिल चुके है. फैंस रूसा यानी चारु मालिक की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

A post shared by Charrul Malik (@charulmalik)

बता दें की रोहिताश्व और चारूल मलिक इंस्टाग्राम पर एक साथ वीडियो बनाते रहते हैं और फैंस इन दोनों के वीडियो को काफी पसंद भी करते हैं. हाल ही में दोनों की एक वीडियो काफी वायरल हुई थी .उस वीडियो में चारुल और रोहिताश्व को घूमर गाने पर फनी स्टाइल में डांस करते हुए देखा गया था.

TV की हॉट जोड़ी Jasmin Bhasin और Aly Goni का हो गया है ब्रेकअप?

सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस 14 की सबसे हॉट जोड़ी रहे जैस्मिन भसीन और अली गोनी आजकल अपने ब्रेकअप की अफवाहों से सुर्खियों में हैं. Bigg Boss शो के दौरान दोनों ने नैशनल टीवी पर अपने रिश्ते को कबूल किया था . लेकिन जैस्मिन की फैमिली दोनों के रिश्ते को लेकर हमेशा से ही नाखुश रही.

बावजूद इसके शो खत्म होने के बाद भी दोनों को एक साथ देखा गया और जैस्मिन को अली की फैमिली के साथ काफी घुलते मिलते भी स्पॉट किया गया. जैस्मिन और अली की जोड़ी टीवी की हॉट जोड़ी में शामिल हैं,और फैंस उन्हें साथ देखकर काफी खुश भी होते हैं.

लेकिन बीते दिनों एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाया हुआ है. यह तस्वीर जैस्मिन और उनके क्लोज़ फ्रेंड पूर्वा राणा की हैं. वैलेंटाइन डे के दिन शेयर की गई इस तस्वीर से फैंस यह अंदाज़ा लगा रहे हैं कि जैस्मिन अब अली के साथ रिश्ते में नहीं हैं. तस्वीर के सामने आने के बाद से ही जैस्मिन भसीन और अली गोनी के ब्रेकअप की चर्चा हर तरह हो रही है. इतना ही नहीं इन ब्रेकअप की ख़बरों के बीच अब जेस्मिन भसीन ने सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब पोस्ट शेयर करके सभी को चौंका दिया है.

जैस्मिन भसीन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई पोस्ट शेयर किए हैं. इनमें से एक पोस्ट में लिखा हुआ है, ‘जब आप लोगों के साथ वैसा व्यवहार करते हैं जैसा वह आपके साथ करते हैं, तो वे परेशान हो जाते हैं’. अब जैस्मिन ने यह पोस्ट किसके लिए और क्यूँ डाला वो तो जैस्मिन खुद बता सकती हैं. लेकिन जेसली (Jasly) के फैंस इन दोनों के रिश्ते को लेकर परेशान दिखाई दे रहे हैं और इस पोस्ट के पीछे की  वजह पूछ रहे हैं .

गौर करने वाली बात यह भी है कि जैस्मिन भसीन और अली गोनी ने  बीते कुछ दिनों से एक-दूसरे के साथ कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया है .हर मौके पर एक-दूसरे पर प्यार लुटाने वाले अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने वैलेंटाइन डे के मौके पर भी कोई खास पोस्ट नहीं शेयर की. उनके फैंस को उनके फोटोज़ और वीडियोज़ का हमेशा इंतज़ार रहता है .

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें