YRKKH: आरोही नहीं अक्षरा होगी प्रेग्नेंट लेकिन अभिमन्यु होगा इसके खिलाफ

ये रिश्ता क्या कहलाता है के निर्माता, फैंस और दर्शकों को हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़ और करिश्मा सावंत स्टारर टीवी शो से जोड़े रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पिछले कुछ हफ्तों में शो में कई नाटकीय मोड़ आए. आरोही ने नील से की शादी. वह नील, अभीरा और परिवार के अन्य सदस्यों के बीच गलतफहमियां पैदा करने लगी. हमने अक्षरा की मेडिकल कन्डिशन के बारे में भी जाना, जिसमें उसे गर्भावस्था संबंधी दिक्कत हैं. इसी वजह से आरोही ने अभिमन्यु को ब्लैकमेल किया.

 

शो में नया ट्विस्ट:

ये रिश्ता क्या कहलाता है के लैटस्ट एपिसोड के अनुसार, करिश्मा सावंत उर्फ ​​आरोही का हृदय परिवर्तन हुआ है. उसने अक्षरा की प्रेग्नन्सी में दिक्कत के बारे में जान लिया था और बिरला हाउस और अस्पताल में उसके और नील के लाभ के लिए अभिमन्यु को ब्लैकमेल करने के लिए इसका इस्तेमाल किया. अक्षरा को उसी पर शक हुआ और उसने आरोही को चेतावनी दी जिसके बाद आरोही ने अक्षरा को अपनी प्रेग्नन्सी में दिक्कत के बारे में बताया। जबकि अक्षरा का दिल टूट गया है, आरोही अभिमन्यु और अक्षरा के जीवन में अब और दखल नहीं देने का वादा करती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Sawant (@karishmasawant)

आरोही और अक्षरा के लिए शॉकर:

ये रिश्ता क्या कहलाता है के लैटस्ट एपिसोड में, हम देखेंगे की आरोही अपने प्रेग्नन्सी का नाटक कर रही है, वह प्रेग्नन्ट नहीं है. और यह कि यह एक झूठा अलार्म था. आरोही अपने दोस्त को फिर से फोन करती है और रिपोर्ट के बारे में पूछती है कि वह गर्भवती नहीं है. उसे तब झटका लगता है जब उसकी सहेली इसकी पुष्टि करती है और कहती है कि यह एक झूठा अलार्म था. यह रिश्ता क्या कहलाता है की अगले भाग में, अक्षरा बेहोश हो जाएगी और अस्पताल पहुंचेगी जहां उसे पता चलता है कि वह प्रेग्नन्ट है.

अभिमन्यु अक्षरा के प्रेग्नन्ट होने के खिलाफ है:

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में हम हर्षवर्धन बिरला परिवार को खुशखबरी देते हुए देखेंगे कि हालिया मेडिकल रिसर्च में पाया गया है कि अक्षरा की प्रेग्नेंसी में होने वाली काम्प्लकैशन को 90% से 10% तक कम किया जा सकता है। हर्ष मेडिकल रिसर्च पेपर ​​अभिमन्यु को सौंप देता है जो उन्हें फाड़ देता है.  अभिमन्यु का कहना है कि अक्षरा की बात आने पर वह 0.0000% मौका भी नहीं लेंगे.

TMKOC: अब टप्पू ने भी कहा शो को अलविदा, देखे पोस्ट

साल 2008 में टीवी के मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शुरूआत हुई थी. तब से लेकर आज तक ये कॉमेडी शो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. हालांकि, बीते कुछ सालों में शो से कई स्टार्स ने किनारा किया है. वहीं, लिस्ट में अब एक और एक्टर का नाम जुड़ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में ‘टप्पू’ (Tappu) का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अनादकट (Raj Anadkat) ने शो छोड़ने का फैसला कर लिया है. ये खबर उनके फैंस के लिए काफी शॉकिंग है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Anadkat (@raj_anadkat)

नहीं आएंगे टप्पू शो में नजर:

दरअसल, पिछले कुछ महीनों से ऐसी खबर आ रही थी कि राज अनादकट ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो छोड़ने वाले हैं. हालांकि, हर बार राज ने इन खबरों को सिर्फ अफवाह बताकर टाल दिया. लेकिन इस बार खुद राज अनादकट (Raj Anadkat) ने सोशल मीडिया पर शो छोड़ने की अनाउंसमेंट की है. हाल ही में एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा- ‘समय आ गया है कि अब सभी सवालों पर फुल स्टॉप लगा दिया जाए. ऑफिशियली अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ मेरा कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो रहा है.’

राज ने लिखा ईमोशनल नोट: 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Anadkat (@raj_anadkat)

राज अनादकट ने पॉपुलर कॉमेडी शो के बारे में लिखा- ‘मैंने अच्छे दोस्त बनाए और बहुत कुछ सीखा. इस जर्नी में जो मेरे साथ थे मैं उन सबका थैंक्यू करूंगा. ये मेरे करियर के बेहतरीन साल रहे. आप सभी लोगों का धन्यवाद कि आपने मुझे टप्पू के रूप में एक्सेप्ट किया. पूरी टीम को फ्यूचर के लिए ऑल द बेस्ट’. आपको बता दें कि राज अनादकट साल 2017 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हिस्सा बने थे. उनसे पहले शो में ‘टप्पू’ का किरदार भव्य गांधी ने निभाया था. दोनों ही एक्टर को लोगों ने टप्पू के रूप में खूब प्यार दिया. खैर, ये बात तो तय है कि फैंस इस किरदार को जरूर मिस करेंगे.

मेकर्स से विवाद के बाद शैलेश ने छोड़ा था शो:
दरअसल, शो छोड़ने का कारण मेकर्स असित मोदी के साथ शैलेश लोढ़ा का विवाद ही बताया जा रहा है हालांकि अभी तक असल वजह क्या थी किसी ने भी इसके बारे में कुछ नहीं कहा लेकिन कहा जाता है कि शैलेश किसी और शो से भी जुड़ना चाहते थे लेकिन असित मोदी को ये रास नहीं आया लिहाजा जब शैलेश ने शो छोड़ने की बात कही तो उन्होंने उन्हें रोक नहीं बल्कि शो से जाने दिया.

बिग बॉस 16 : टास्क के दौरान प्रियंका पर यूं चिल्लाए अंकित, देखें वीडियो

बिग बॉस 16: घर में नए कप्तान बने अंकित गुप्ता ने अपना खेल पूरी तरह से बदल दिया है और उनके प्रशंसकों को अभिनेता के इस नए वर्ज़न से प्यार हो गया है. और अब लैटस्ट प्रोमो में, हम अंकित गुप्ता को प्रियंका चाहर चौधरी पर चिल्लाते हुए देखते हैं, जब हर कोई एक-दूसरे पर टूट पड़ता है और प्रियंका मंडली के खिलाफ जाती है. निमृत कौर अहलूवालिया ने अंकित को निशाना बनाते हुए  दावा किया कि वह प्रियंका की वजह से कभी फेयर नहीं खेलेंगे। टास्क के दौरान आप सभी को एक-दूसरे पर कूदते हुए देख सकते हैं और प्रियंका अपनी ऊंची आवाज में अंकित को मंडली की गलती समझाने के लिए आती है.

नए प्रोमो में अंकित गुप्ता ने प्रियंका चौधरी पर भड़के: 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अंकित सभी को शांत करने की कोशिश करता है क्योंकि वह यह समझने के लिए कार्य का संचालक है कि क्या गलत हुआ लेकिन प्रियंका चिल्लाती रहती है और अंकित गुस्से में उससे कहता है कि अगर वह अपना मुंह बंद रख सकती है तो ही वह कुछ कह सकता है और यह जवाब अंकित को पसंद आया है शो के दर्शक और वे पहली बार गुस्सा होते देख खुश हैं. अंकित गुप्ता ने अपना खेल 360 डिग्री बदल दिया है और दर्शक उन्हें पसंद कर रहे हैं। लेकिन क्या यह अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी की दोस्ती का अंत है?

निराश हुए फैंस: 

 

कुछ दिनों से अंकित गुप्ता और प्रियंका के बीच काफी झगड़े हो रहे हैं और प्रियंका के फैंस उनकी लगातार लड़ाई को देखकर बेहद निराश, और केवल उम्मीद कर रहे हैं कि उनके रिश्ते में सब कुछ बेहतर हो. बिग बॉस के साथ इमोशनल कन्फेशन के दौरान प्रियंका को दिल खोलकर रोते हुए देखा गया था और उन्हें चिंता थी कि अंकित के लिए ओवर प्रोटेक्टिव नेचर बाहरी दुनिया में उनकी छवि कैसे खराब कर रहा है.

बिग बॉस 16: अर्चना ने ’50 शेडस ऑफ ग्रे’ के हीरो से की अंकित की तुलना

बिग बॉस 16 गेम में 360 डिग्री का बदलाव देखा गया है. लंबे समय बाद चार लोगों की टीम में से कोई घर का कप्तान बना है. अंकित गुप्ता ने कप्तानी का कार्य जीता और घर के नए राजा बने.  वह अब राज करने जा रहे है. बिग बॉस 16 में अंकित गुप्ता का सफर धीमा और स्थिर रहा है, अब वह खुलने लगे  है. उन्हे इतना पसंद किया जा रहा है की अर्चना गौतम ने उनकी तुलना 50 शेड्स ऑफ ग्रे के जेमी डोनर्न से भी कर दी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

अर्चना को लगता की अंकित जेमी डोनर्न की तरह दिखते है:

ऐसा तब होता है जब अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता के बारे में चर्चा कर रही होती है. अर्चना कहती है की अगर उन्हे अंकित जैसा आदमी उनकी जिंदगी में मिले तो वह क्या करेंगी. वह इसे सुनती है और कहती है की अगर ऐसा हर रात होता है तो वे नशे में हो जाएंगे और शरारती बात करेंगे. वह ऐसा कार्य करता है जैसे वह चाबुक मार रहा हो. इसके बाद अर्चना इसमे शामिल हो जाती है. वह कहती है, ‘मैं इसके साथ ठरकी हो रखी हु’ और खूब हस्ती हूं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankit Gupta (@6_ankitgupta)

घरवालों पर भड़कीं अर्चना:

बिग बॉस के घर का एक वीडियो सोशल मीडिया के चक्कर काट रहा है. इस वीडियो के मुताबिक, अर्चना घरवालों की क्लास लगाती नजर आ रही है. अर्चना सभी को रोटियां बर्बाद करने को लेकर डांट रही हैं. अर्चना ने रूम में आकर सभी पर उंगली उठाते हुए कहा- रोटियां रखी हुई हैं, कम से कम ये देख लेना कि आप जो लोग रोटी बचाते हो, वो कितनी बेकार तरीके से रखी हुई है. किसी-किसी को रोटियां मिलती भी नहीं है. यहां तक कि दाल सबकुछ रखी हुई है

GHKKPM: पति पर शक करेगी पाखी, तो फूटेगा विराट का गुस्सा

गुम है किसी के प्यार में अपकमिंग एपिसोड में एक दिलचस्प मोड़ आएगा . विराट सवी और विनायक दोनों के लिए अपने पिता के कर्तव्यों को पूरा कर रहा है. बच्चों, सवी और विनायक को शो गुम है किसी के प्यार में पेश किया गया था. दो बच्चों ने सई,विराट और पाखी के जीवन को बदल दिया है. जहां विराट दोनों बच्चों के लिए वहां रहना चाहता है, वही दोनों महिलाएं एक ही बात को लेकर बंटी हुई है. और अब पाखी की असुरक्षा का भाव उस पर भारी पड़ रहा है. गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में पाखी विराट और सई पर जमकर बरसेगी.

 

विराट पर भड़केगी पाखी:

पाखी बेचैन हो जाएगी जब वह विराट तक नहीं पहुंच पाएगी. बाद वाला कुछ समय सई के घर पर अपना प्रोजेक्ट कर रहा है. पाखी और मोहित एक बैठक में भाग ले रहे थे, जबकि विराट उनके प्रोजेक्ट में बच्चों की मदद कर रहे है. जब मीटिंग खत्म हो जाती है तो पाखी विराट के संपर्क करने की कोशिश करती है, हालंकि ऐसा कुछ लगता है की कोई नेटवर्क समस्या है. जब पाखी घर पहुंचती है, तो वह विराट का संदेश पढ़ती है जिसमे सवी के बीमार पड़ने पर उसे सई के यहां रहने की सूचना दी जाती है.

 

पाखी हुई नाराज:

पाखी, विराट को ढूंढते हुए सई के घर पहुंच जाती है. वह चिंतित हो जाती है और सई और विराट के बीच एक परिदृश्य की कल्पना करने लगती है. बाद में, जब पाखी सई के घर पहुंचती है, तो वह विराट को बानियान और तौलिया में देखकर चौक जाती है और उसे डांटने लगती है. जब सई उसे विश्वास दिलाती है की जैसा वह सोच रही है वैसा कुछ नहीं हुआ, पाखी भी उस पर भड़क जाती है. विराट ने उसे थप्पड़ मारा और सच्चाई का खुलासा किया. हालंकि बाद वाला हर बात के लिए सवी को दोषी ठहरती है. इस शो में हर दिन एंटरटेनमेंट न्यूज में सुर्खियां बटोरते है.

बिग बॉस 16: प्रियंका के लिए दूल्हा ढूंढेंगी अर्चना, क्या होगा अंकित का ?

एक भारी हफ्ते के बाद बिग बॉस 16 का कल का एपिसोड शांत था. बड़े झगड़े के बजाय, प्रतियोगी एक-दूसरे से बात करने और अपने मतभेदों को सुलझाने के लिए बैठ गए. शालिन भनोट और टीना दत्ता इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर विवादों के बीच है. फैंस का ये कहना है की शालिन भनोट टीना के पीछे भागती रहती है, वह उनसे दूरी बनाना चाहती है. इसके अलावा प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता ने भी अपने मतभेद सुलझाए. वे गले मिले और एक साथ वापस आ गए. लेकिन उससे पहले अर्चना गौतम ने प्रियंका चाहर चौधरी से एक वादा किया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बॉस के घर में शादी की बातचीत:

एक बातचीत के दौरान, प्रियंका चाहर ने व्यक्त किया की उन्हे डर है की उन्हे किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में चित्रित किया जायगा जो बाहरी दुनिया में लगातार शिकायत करता है. उसने शेयर किया की वह अपने काम को लेकर और अपनी शादी को लेकर भी डरी हुई है. वह शादी करना चाहती है लेकिन डरती है की घर के अंदर उसके व्यवहार को देखकर उसे कैसे समझा जाएगा. अर्चना गौतम उन्हे अंकित गुप्ता का नाम लेकर चिढ़ाती है. लेकिन प्रियंका का कहना है की अंकित कभी शादी नहीं करना चाहता. तब दोनों ने मजाक में कहा की उन्हे जाकर वर की तलाश करनी होगी. अर्चना गौतम ने प्रियंका से वादा किया की वह उनके लिए दूल्हा तलाशेंगी. वह दो दूल्हे देखेंगी एक अपने लिए और एक प्रियंका के लिए.

 

सुन रहे हो अंकित गुप्ता? :

ठीक है, तो ठीक है! सुन रहे हो अंकित गुप्ता? शादी की बाते, भविष्य की योजनाएं पहले से ही बन रही है. ऐसे बहुत से प्रशंसक है जो प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता को एक जोड़े के रूप में देखना चाहते है. उड़ारियां में उनकी जोड़ी हिट रही थी. फैंस उनकी केमिस्ट्री पर फिदा होने से नहीं रोक सके.

दुल्हनिया हंसिका मोटवानी के हाथों में रची मेहंदी, देखें फोटोज

लोकप्रिय अभिनेत्री हंसिका मोटवानी इन दिनों नौवें बादल पर है क्योंकि वह 4 दिसम्बर को अपने लंबे समय के प्रेमी और बिजनेस पार्टनर सोहेल खतुरिया के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है. प्रेम जोड़े में सिर के ऊपर एक उजित पारंपारिक सिन्धी समारोह होगा. खबरों की माने तो हंसिका और सोहेल की शादी का जशन शुरू हो चुका है. 1 दिसम्बर को आयोजित मेहंदी समारोह का आनंद लेने के साथ ही इस जोड़ी ने खूब मस्ती की.

उनके मेहंदी समारोह की तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए है और प्रशंसक इसे बहुत पसंद कर रहे है.

हंसिका मोटवानी की मेहंदी लुक:

तस्वीरों में, दुल्हन हंसिका काफी खूबसूरत लग रही है, क्योंकि उसने अपने मेहंदी समारोह के लिए एक नारंगी और पीले रंग का टाई-डाई शरारा पहना था. मेहंदी समारोह एक अंतरंग संबंध था, जिसमे उनके परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों ने भाग लिया था. हंसिका ने अपने मेहंदी लुक को लो पोनिटेल, सिल्वर झुमके और लाइट मेकअप के साथ पूरा किया.

हंसिका मोटवानी दिखती है क्लासी:

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hansika Motwani (@ihansika)

हंसिका मोटवानी और सोहेल की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की शुरुआत माता की चौकी सेरेमनी के साथ हुई, जो पिछले हफ्ते मुंबई में आयोजित की गई थी. हंसिका के पास अपनी लड़कियों के गिरोह के साथ एक बैचलरेट ट्रिप पर जाने के लिए एक शानदार समय था. उन्होंने मजेदार यात्रा से एक विशेष वीडियो भी शेयर किया और अपने प्रशंसकों को उनकी पार्टी की एक झलक दी. हंसिका एंटेरटैनमेंट की खबरों पर ट्रेंड कर रही है. हल्दी समारोह के साथ एक विशेष संगीत रात की योजना बना रहा है जो सप्ताहांत में आयोजित के लिए ग्रांड रीसेप्शन देंगे.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट:

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hansika Motwani (@ihansika)

बुधवार को, अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर फ़ोटोज़ शेयर की, जिसमे उनके भावी पति को पेरिस में एफिल टोवर के सामने घुटने के बाल बैठकर उन्हे प्रपोज करते हुए दिखाया गया था. इस प्रपोज़ल के दौरान  बैकग्राउंड पर फूल से ‘मुझसे शादी करोगी’ लिखा हुआ था.

डांस वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तानी गर्ल आयशा ने दिखाई ‘मिडिल फिंगर’, भड़के फैंस

पाकिस्तानी गर्ल आयशा शोज मिडिल फिंगर: लता मंगेशकर के सुपरहिट गाने ‘मेरा दिल पुकारे आजा’ पर डांस कर रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बनी पाकिस्तानी गर्ल आयशा की तस्वीरे सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में आयशा सिंह मिडिल फिंगर फ्लॉन्ट करती दिखी.

जिसके बाद पाकिस्तानी गर्ल आयशा के डांस के दीवाने हुए फैंस भी नाराज हो गए है. पाकिस्तानी गर्ल आयशा की इन सोशल मीडिया पर देखते ही लोग जमकर उन्हे ट्रोल करने लगे. इंटरनेट यूजर उनकी इस हरकत से नाराज है और कमेन्ट कर रहे है की ‘कुछ लोगों को इज्जत रास नहीं आती’. और वही दूसरे यूजर ने कमेन्ट किया ‘सक्सेस हजम नहीं होती’

इस वीडियो ने दिलाई पॉपुलैरिटी:

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayesha (@oyeee_ayisha)

इससे पहले आयशा ने लता मंगेशकर के गाने मेरा दिल ये पुकारे आजा गाने पर गजब का डांस किया था, जिसके बाद उनका ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. आयशा ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद पाकिस्तानी चैनल Ary Digital के बताया की इंस्टाग्राम पर उनके तीन मिलियन फॉलोवर्स बढ़ गए है. 6 दिन पहले शेयर की गई इस क्लिप को लोगों ने इतना पसंद कर रहे है की अब इसे 6.1 मिलियन यानि 61 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और ढाई लाख से भी ज्यादा इसे पसंद कर चुके है.

हर लुक में कमाल लगती है आयशा: 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayesha (@oyeee_ayisha)

आयशा इंस्टाग्राम पर ज्यादा ऐक्टिव नहीं रहती है और इसका पता उनकी प्रोफाइल से लगाया जा सकता है. आयशा के डांस ही नहीं बल्कि उन खूबसूरती के भी लोग कायल है. इंस्टाग्राम पर उनकी कई तस्वीरे है, जिसमे वह ट्रडिशनल के साथ-साथ वेस्टर्न लुक में नजर आ रही है. रिपोर्टस की माने तो आयशा टिक टॉक पर काफी ऐक्टिव रहती है और अक्सर अपने वीडियो बनाकर शेयर करती रहती है, जिसे उनके फैंस बहुत पसंद करते है.

आखिर क्यों फूटा मलाइका अरोड़ा का गुस्सा, बोलीं- ‘घटिया हरकत’

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस मलाइका अरोडा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी हुई है. अभी हाल ही में मलाइका की प्रेग्नन्सी को लेकर एक अफवाह फैली थी. जिसे जानने के बाद उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने अपना रिएक्शन दिया था. इस खबर को अर्जुन कपूर ने खंडन किया और ऐसी अफवाह न फैलाने की चेतावनी भी दी. इसके बाद से फैंस को इस बार की खबर पर मलाइका अरोडा ने कुछ ऐसा बोल दिया है, जिसे जानने के बाद ट्रोलस की बोलती बंद हो गई है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khanna Jewellers (@khannajewellerskj)

मलाइका अरोडा ने गुस्से में लिखी ये बात:

मलाइका अरोडा की प्रेग्नन्सी को लेकर अभी हाल ही में एक खबर सामने आई जिसका उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने मीडिया पर नाराजगी जताई.  इसके बाद मलाइका के परिवार ने भी इस को महज एक अफवाह बताई. इसके बाद अब मलाइका अरोडा ने इसको लेकर काफी कुछ बोला है. मलाइका अरोडा ने अभी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैन्डल से एक स्टोरी शेयर की है , जिसमे उन्होंने खबर की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा यह खबर खाफी बेहूदा और घिनौना है. मलाइका अरोड़ा के इस रिएक्शन के सामने आने के बाद फैंस तो काफी खुश नजर आ रहे है, लेकिन ट्रोलर्स का मुह बन गया है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

इस शो के साथ दमदार वापसी करेंगी मलाइका:

अरबाज खान की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा इन दिनों फिल्मी दुनिया से काफी दूर है. वो इन दिनों अपने शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है. जानकारी के लिए आपको बता दे की मलाइका अरोड़ा का ये शो 5 दिसम्बर से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉट स्टार पर आने वाला है, इस शो का मलाइका अरोड़ा के फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे है. मलाइका अरोड़ा के इस रिएक्शन को लेकर आपकी क्या राय है.

अनुपमा: गुंडों के सामने शेरनी बनकर दहाड़ेगी डिंपल, समर होगा इंप्रेस

इन दिनों स्टार प्लस के शो अनुपमा धमाल पर धमाल मचा रहा है. टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर बनाए रखने के लिए मकर्स भी दांव खेलने से पीछे नहीं हट रहे है. जहां एक तरफ डिंपल का मामला हाई होता जा रहा है तो वही पाखी की बतमीजिया भी हद पार कर रही है. बीते दिनों अनुपमा में दिखाया गया था की अनुज और अनुपमा, डिम्पल को साथ में पुलिस स्टेशन लेकर जाते है, क्युकी गुंडे पुलिस के गिरफ्त में होते है.

दूसरी तरफ पाखी वनराज को ईमोशनल ब्लैक्मैल करती है. हालांकि उसका यह चाल काम नहीं आती है. लेकिन रूपाली गांगुली और गौरव गौरव खन्ना स्टार ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यही पर खत्म नहीं होते है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

पुलिस के सामने गुंडों की धुलाई करेगी डिंपल:

एंटरटेनमेंट से भरपूर अनुपमा में आगे दिखाया जायगा की गुंडों की पहचान के लिए डिंपल, अनुज और अनुपमा के साथ पुलिस थाने जाती है. वहां गुंडों को लाया जाता है और पहचान करने के लिए कहा जाता है. पहले तो आरोपी डिंपल को धमकाने की कोशिश करता है, लेकिन अनुज और अनुपमा से हिम्मत मिलने के बाद वह पुलिस के सामने आरोपी को थप्पड़ और लात- घूसे मारती है. इतना ही नहीं, वह इस काम के लिए खुद को शाबाशी भी देती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

धीरे-धीरे डिंपल को दिल दे बैठेगा समर:

समर को जैसे ही पता चलता है की डिंपल ने पुलिस के सामने गुंडों की धुलाई कर दी, वह उसकी बातों से खुश हो जाता है. इतना ही नहीं वह बा और बापूजी के सामने डिंपल की तारीफ करते हुए कहता है की क्या लड़की है ये, इसने सबके सामने उन गुंडों की धुलाई कर दी है. इस चीज को लेकर माना जा रहा है की धीरे-धीरे समर, डिंपल पर दिल हाल बैठेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें