भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनों अपने पोस्ट को लेकर सुर्खियों में है. उनका पोस्ट भोजपुरी हिराईनों को लेकर है जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अक्षरा सिंह भोजपुरी के अलावा हिंदी सिनेमा में काम कर चुकी है यहां तक की वह कई हिन्दी गाने भी गा चुकी है. अभिनेत्री ने हाल ही में अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वे स्टेज पर महिलाओं के साथ बदसलूकी करने वालों के खिलाफ आवाज उठा रही हैं.
आपको बता दें, कि अक्षरा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘दारू पीके मंच का और भोजपुरी समाज की गरिमा का अपमान करते लोग 🙏 शर्म आने लगी है कि भोजपुरी समाज में पले बढ़े लोग आज लड़कियों को सरेआम मंच पे ज़लील करने को अपना गर्व मान रहे हैं. भोजपुरी की संस्कृति में मर्दों ने हमेशा औरतों को सम्मान दिया है उनकी रक्षा की है पर जिसने नहीं दिया है वो कही का नहीं रहा है इतिहास उठा के देख लेना..आप सब हैं ईश्वर है न्याय तो माता रानी करती है.’ अभिनेत्री अपनी इन लाइनों की वजह से ट्रोल का शिकार हो रही हैं और नेटिजन्स उनके खिलाफ काफी कुछ अनाप- शनाप बातें लिख रहे हैं. अभिनेत्री और यूजर्स के बीच जबरदस्त सोशल मीडिया वार छिड़ गया है.
View this post on Instagram
लोगों ने जमकर किया कमेंट्स
अक्षरा के इस मैसेज पर एक आसू नाम के यूजर ने बिना कुछ सोचे- समझे सीधा पवन सिंह का नाम लिया और कहा, वाह उंगली भी उठाई तो डायरेक्ट पवन सिंह पर ही शाबाश…क्योंकि आप सिर्फ शेर को ही टारगेट करोगी…अरे उनके नाम से ही आज चमकी हो आप जरा ख्याल रखो इस बात का भी..भोजपुरी में पवन सिंह से ही आगे बढ़ी हो उनके खिलाफ जा सकती हो.’
इसके बाद अभिनेत्री ने लिखा, ‘अरे गधे बिना जाने क्यों बोलते हो तुम लोग पहले बात तो जानो.’ हालांकि, लोगों ने अक्षरा को छोड़ उसी यूजर का समर्थन किया.Aashu Singh और अभिनेत्री के बीच फेसबुक पर तगड़ा झगड़ा चल रहा है, दोनों एक दूसरे के खिलाफ बोल रहे हैं. वहीं टुनटुन यादव ने लिखा, आजकल लड़कियां भी दारू पीती हैं.फिर अभिनेत्री ने पूछा ‘स्टेज पर? किस लड़की को देखा ? शर्म करो सब लड़कियों को जो भी बदनाम करते हो जो सही है.’
View this post on Instagram
वहीं एक ने लिखा, ‘आजकल भोजपुरी गानों का प्रयोग लोग सिर्फ मजे लेने के लिए ही कर रहे हैं. यह अत्यंत निंदनीय है और भोजपुरी कल्चर को लोग फॉलो नही कर पा रहे हैं.’ एक ने लिखा, बिहार में दारू तो बंद है तब कैसे पीते है. अक्षरा के पोस्ट पर एक ने लिखा, ‘जब किसी महिला की सम्मान की बात आती है तो उस पर तर्क नहीं करते बल्कि साथ में खड़े होकर महिला की सम्मान की लड़ाई लड़ना चाहिए. कैसा समाज बना कर रख दिया है लोगों ने महिलाओं को उनका हक अधिकार और सम्मान मिलना चाहिए जो इस देश में सदियों से नहीं मिला. अक्षरा जी इस लड़ाई में हम सब आपके साथ हैं. बांके बिहारी श्री कृष्ण जी का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे.’