GHKKPM: सई की वजह से भवानी छोड़ेगी घर, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनो हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो में नए-नए ट्विस्ट आ रहे है, जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है.

शो के बिते एपिसोड मे दिखाया गया कि विराट (Neil Bhatt) सई का दोस्त  आजिंक्य को लेकर काफी परेशान हो जाता है. वह सई को समझाता है कि शादी होने के बाद सई को आजिंक्य से दूर रहना चाहिए. सई इस बात से चिढ़ जाती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में नया ट्विस्ट आने वाला है.  आइए जानते हैं कहानी के नए एपिसोड के बारे में.

ये भी पढ़ें- बिकिनी में बिंदास बालाएं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAI♥️VIRAT (@ghkkpm_family)

 

शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी, विराट और सई को साथ देखकर पाखी जल-भून जाती है.  शो के अपकमिंग एपिसोड में यह दिखाया जाएगा कि सई के झूठ बोलने की वजह से घर के लोग सई को खूब सुनाएंगे. निनाद आरोप कहेगा कि एक दिन सई पूरे परिवार को अपनी उंगली पर नचाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @stanpage_

 

वह ये भी कहेगा कि वो अब सई के साथ एक छत के नीचे नहीं रह सकता. वह किसी वृद्ध आश्रम में चला जाएगा. तो वहीं भवानी और ओमकार भी निनाद के बात से सहमत हो जाएंगे. निनाद को लगेगा कि घर का कोई न कोई सदस्य उसे रोक ही लेगा लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: कॉलेज जाते वक्त होगा सई का एक्सिडेंट अब क्या करेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sai chavan 😇 (@sairatxglorious)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सई की वजह से भवानी, ओमकार और निनाद घर छोड़ देंगे?

Imlie के मुंह पर कालिख लगावगी अनु, सबके समाने पूछेगी ये सवाल

टीवी सीरियल ‘इमली’ की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. कहानी में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि मालिनी इमली पर गुस्सा करती है कि वह और आदित्य लंबे समय से अपनी शादी की बात छिपाते आ रहे हैं. वह आगे कहती है कि किसी भी तरह घरवालों से सारी बात बता दो. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते है, क्या होगा शो के लेटेस्ट एपिसोड में.

शो में दिखाया जा रहा है कि अनु मालिनी बातें चोरी-छिपे सुन लेगी और उसे पता चल जाएगा कि आदित्य ने मालिनी को इमली की वजह से छोड़ा है. अभी तक अनु आदित्य और इमली पर शक ही करती थी लेकिन मालिनी की बातें सुनने के बाद उसका शक यकीन में बदल जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

ये भी पढ़ें- ‘दिलीप कुमार’ की मौत से भावुक हुए Amitabh Bachchan, ट्विट किया ये इमोशनल पोस्ट

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु इमली को सबक सिखाने का नया प्लान बनाएगी. वह इमली के कॉलेज में जाएगी और वहां मीडिया बुलाएगी. मीडिया इमली को घेरकर कई सवाल पूछेगी. भीड़ देखकर इमली घबरा जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो वहीं अनु की एंट्री होगी और सबके सामने वह इमली से पूछेगी क्या आदित्य के साथ उसका चक्कर चल रहा है?  इसके बाद वह इमली के मुंह पर कालिख भी लगवा देगी.

ये भी पढ़ें- Barrister Babu: सौतेली सासू मां ने की नई बोंदिता की जमकर तारीफ, कही ये बात

शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि आदित्य और मालिनी को पता चल गया है कि इमली मीठी और देव की नाजायज औलाद है. तो वहीं मालिनी चाहती है कि इमली को पिता का नाम मिले और वह इसके लिए देव से भी बहस करती दिखाई दी.

‘अनुपमा’ की ‘नंदिनी’ असल जिंदगी में हैं धाकड़, वायरल हुआ बॉक्सर अवतार

स्टार प्लस का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में इन दिनों महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. यह शो लगातार टीआरपी लिस्ट में नम्बर वन पर अपना कब्जा जमाए हुए है. इस शो के कलाकार सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वे अपनी फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.

तो वहीं अनुपमा की नंदनी यानी अनघा भोसले (Anagha Bhosale) ने एक तस्वीर शेयर किया है, जिसमें बॉक्सर के अवतार में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह बॉक्सिंग का प्रैक्टिस करती हुई दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- ‘कसौटी जिंदगी के’ एक्टर प्राचीन चौहान गिरफ्तार, लगा छेड़छाड़ का आरोप

 

इस फोटो को शेयर करते हुए अनुपमा की नंदनी ने एक नोट लिखा है. उन्होंने लिखा है कि ‘एक बार फिर से शुरू कर उत्साहित हूं. मैं अपनी बॉक्सिंग फैमिली को पसंद करती हूं. मैंने आप लोगों को बहुत मिस किया.’

 

बता दें कि ‘अनुपमा’  में एक्ट्रेस अनघा भोंसले नंदिनी की किरदार में नजर आ रही है. शो में पारस कलावत यानी समर के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी दिलचस्प है.

ये भी पढ़ें- बिकिनी में बिंदास बालाएं

 

‘अनुपमा’ सीरियल की बात करे तो शो में हाल ही में अनुपमा और वनराज का तलाक हुआ है और वनराज ने काव्या से शादी कर ली है. एक ही घर में काव्या- वनराज और अनुपमा रहते हैं. काव्या अनुपमा को बिलकुल भी पसंद नहीं करती है. वह अनुपमा को खरी-खोटी सुनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई की जीत से भवानी होगी खुश तो पाखी उठाएगी ये कदम

GHKKPM: सई की जीत से भवानी होगी खुश तो पाखी उठाएगी ये कदम

स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  की कहानी एक नया मोड़ ले रही है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि सई कॉलेज फंक्शन के लिए तैयारी कर रही है. और वह चाहती है कि पूरा परिवार इस इवेंट में शामिल हो. शो के अपकमिंग एपिसोड में एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है. आइए जानते है, शो के लेटेस्ट  एपिसोड के बारे में.

सीरियल में आपने देखा कि भवानी पहले ही सई के फंक्शन में जाने से मना कर चुकी है. तो उधर सई की एक्सीडेंट की खबर सुनकर भवानी के  शॉक्ड हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- गोपी बहू ने दिखाया बेली डांस का तड़का, यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

इतना ही नहीं भवानी काफी इमोशनल हो जाएगी और उसकी आंखों में आंसू आ जाएंगे. वह परिवार के साथ सई के कॉलेज पहुंचेगी. तो कॉलेज जाने के बाद भवानी को सच समझ आ जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि सई इवेंट में धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देगी. और वह शानदार डांस के जरिए ट्रॉफी जीत जाएगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: कॉलेज जाते वक्त होगा सई का एक्सिडेंट अब क्या करेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @ghkkpm.108

 

तो वहीं सई कहेगी कि ‘मैं अपने काकु को यह ट्रॉफी डेडिकेट करना चाहूंगी.’ सई की बात सुनकर भवानी चौंक जाएगी. और सई का प्यार देखकर भवानी बहुत खुश होगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @ghkkpm.108

 

तो उधर पाखी को लगेगा कि भवानी अब सई की साइड जा चुकी है. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाखी का नया प्लान क्या होगा?

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या की हां में हां नहीं मिलाई नंदू! नाराज हुईं मदालसा शर्मा, देखें Video

‘अनुपमा’ के वनराज फैन के निधन से हुए दुखी, शेयर किया ये पोस्ट

 टीवी का मशहूर सीरियल अनुपमा फेम सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने  एक फैन को खो दिया है, जिससे वह काफी दुखी है. उन्होंने  फैन की मौत पर शोक जताई है. एक्टर ने फैन की मौत को लेकर इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है.

अनुपमा के वनराज ने अपने फैन की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है. दरअसल एक्टर ने फैन के इंस्टाग्राम अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें आप देख सकते हैं कि इस स्क्रीनशॉट में रूपाली गांगुली के बहुत बड़े फैन होने का दावा किया गया था.

anupama

सुधांशु पांडे ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैन के इंस्टाग्राम पेज का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते लिखा है कि @anupama_sparkale के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. हमने एक रॉयल फैन और उनका आशीर्वाद खो दिया है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट के जाते ही नया प्लान बनाएगी पाखी, होगा सई का जीना दुश्वार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

आपको बता दें कि कुछ दिनों से रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे के बीच अनबन की खबरे आ रही है. बताया जा रहा था कि दोनों के बीच कोल्ड वार चल रहा है. इतना ही नहीं ये भी खबर आई थी कि सेट पर दो ग्रुप बनाए गए हैं. लेकिन इसी बीच सुधांशु पांडे ने अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी. एक्टर ने कहा कि रूपाली और मैं अच्छे को-एक्टर्स और दोस्त भी हैं. हमारे बीच कुछ भी गलत नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

उन्होंने आगे कहा कि कई बार दो एक्टर्स के बीच मतभेद होना बहुत कॉमन है और ये चीजें किसी भी दिन हो सकती हैं. अक्सर ऐसा होता है जब आप ‘किसी बात पर सहमत न हों और थोड़ा परेशान हो जाएं लेकिन फिर बात खत्म हो गई. उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा न केवल सेट पर काम करने वाले एक्टर्स के साथ होता है, यह घर पर भी दो व्यक्तियों के बीच होता है.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ असल जिंदगी में है Sarabhai Vs Sarabhai की नटखट मोनिशा, देखें Video

अनुपमा सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि काव्या, अनुपमा को घर से निकालने के लिए कुछ भी  करने को तैयार है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि किंजल अनिपमा के खिलाफ होगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या काव्या का प्लान सक्सेस होगा?

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी की मां सई की करेगी बेइज्जती, अब क्या करेगा विराट

स्टार प्लस का  सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि पाखी अपने मां-पाप की वेडिंग एनिवर्सरी पार्टी में सई को छोड़कर घर के पूरे परिवार को इनवाइट करती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं शो के लेटेस्ट ट्रैक के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि विराट, पाखी कहता है कि अगर सई नहीं गई तो वो भी उस पार्टी में नहीं जा पाएगा. जिसके बाद पाखी सई को पार्टी में आने के लिए कहती है. सई पार्टी में जाने के लिए तैयार होती है. इस दौरान विराट सई की जमकर तारीफ करता है.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ असल जिंदगी में है Sarabhai Vs Sarabhai की नटखट मोनिशा, देखें Video

 

शो में यह भी दिखाया जा रहा है कि  विराट सई को बताएगा कि वह पार्टी के बाद अपने मिशन पर निकल जाएगा. ये बात सुनकर सई परेशान हो जाती है. सई और विराट पाखी के घर जाते हैं.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे पाखी की मां कहेगी कि सई एक मिडिल क्लास फैमिली से है. सई ने एक अमीर आदमी से शादी करके अपने सपने पूरे किए हैं.

तो दूसरी तरफ सई पाखी की मां को साड़ी तोहफे में देगी. पाखी की मां ये तोहफा लेने से मना कर देगी. पाखी की मां कहेगी कि वो सस्ती साड़ियां नहीं पहनती. ये बात सुनकर विराट और सई को बहुत बुरा लगेगा.

ये भी पढ़ें- ‘पंड्या स्टोर’ के देव पंड्या करेंगे शादी, सामने आई हल्दी सेरेमनी की तस्वीर

 

तो  वहीं  विराट सई की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं करेगा. वह पाखी को सबके सामने खरीखोटी सुनाएगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाखी का अगला प्लान क्या होगा?

‘अनुपमा’ असल जिंदगी में है Sarabhai Vs Sarabhai की नटखट मोनिशा, देखें Video

छोटे पर्दे का फेमस सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) फेम रुपाली गांगुली इन दिनों अक्सर सुर्खियों में छायी रहती है. शो में वह अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. रुपाली गांगुली को अनुपमा के किरदार में दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इस किरदार के कारण वह घर-घर में मशहूर हैं.

कुछ फैंस का मनना है कि रुपाली गांगुली अपने किरदार ‘अनुपमा’  की तरह ही रियल में भी होंगी लेकिन एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर बताया कि रियल लाइफ में वह कैसी हैं.

ये भी पढ़ें- खुशी कपूर ने पर्पल बिकिनी में दिखाया ग्लैमरस अंदाज, बहन जाह्नवी कपूर को दी मात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

जी हां, हाल ही में ‘अनुपमा’ यानी रुपाली गांगुली ने एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. रुपाली ने बताया है कि वो रियल लाइफ में बिलकुल अलग हैं. रुपाली गांगुली ने अपने पुराने शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ (Sarabhai Vs Sarabhai) का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्हें कई अवतार में देखा जा सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया है कि वह रियल लाइफ में ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ की मोनिशा की तरह हैं. आपको बता दें कि इस शो में रुपाली ने मोनिशा का किरदार निभाया था. इस शो में रुपाली यानी मोनिशा एक चुलबुली और बेबाक लड़की नजर आती थी. रुपाली गांगुली ने आगे बताया कि मोनिशा करैक्टर को देखने के बाद उनके पापा पूछते थे, घर में कैमरा तो नहीं लगा है!

ये भी पढ़ें- Imlie को जोरदार थप्पड़ मारेगी आदित्य की मां, क्या टूट जाएगा विश्वास?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

‘अनुपमा’ के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि वनराज को ज्यादा उम्र होने की वजह से नौकरी नहीं मिलती है. तो वहीं वनराज निराश नहीं होता और वह कहता है कि वह एक 46 वर्षीय महिला को जानता है जो इस उम्र में एक नए करियर की प्लानिंग कर रही है, ऑनलाइन डांस क्लासेज चला रही है और एक नई डांस अकादमी शुरू करने जा रही है.

‘पंड्या स्टोर’ के देव पंड्या करेंगे शादी, सामने आई हल्दी सेरेमनी की तस्वीर

स्टार प्लस का सीरियल पंड्या स्टोर’ फेम देव पंड्या यानी अक्षय खरोडिया (Akshay Kharodia) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अक्षय खरोडिया 19 जून यानी आज गर्लफ्रेंड संग सात फेरे लेंगे.

दरअसल अक्षय खरोडिया ने कोरोना के दूसरी लहर के कारण अपनी शादी कैंसिल कर दी थी. लेकिन कोरोना का कहर कम होते ही एक्टर ने शादी करने का फैसला लिया.

ये भी पढ़ें- Imlie को जोरदार थप्पड़ मारेगी आदित्य की मां, क्या टूट जाएगा विश्वास?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kharodia (@akshay_kharodia)

 

आपको बता दें कि अक्षय खरोडिया अपनी गर्लफ्रेंड दिव्या पुनेथा से शादी करने जा रहे हैं. अक्षय खरोडिया ने अपनी हल्दी की रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है. जी हां, इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अक्षय खरोडिया खुशी से खिलखिलाते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी को छोड़कर सई के साथ रोमांटिक डांस करेगा विराट, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kharodia (@akshay_kharodia)

 

इन तस्वीरों में अक्षय खरोडिया घर की महिलाओं ने घिरे हुए है. बता दें कि अक्षय खरोडिया राजस्थान के कोटा के रहने वाले हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय खरोडिया ने कहा है कि मेरी शादी का सही समय आ चुका है. अब कोरोना के हालात पहले से बेहतर है.

ये भी पढ़ें- Tarak Mehta फेम ‘दयाबेन’ ने बैकलेस ड्रेस में किया था धमाकेदार डांस, देखें Viral वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kharodia (@akshay_kharodia)

 

खबरों के अनुसार अक्षय खरोडिया ने ये भी बताया कि  हमारी शादी में केवल 10 बाराती शामिल होंगे. 5 लोग मेरी तरफ से और 5 लोग मेरी गर्लफ्रेंड की तरफ से. मैंने अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kharodia (@akshay_kharodia)

 

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी को छोड़कर सई के साथ रोमांटिक डांस करेगा विराट, पढ़ें खबर

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  में कहानी एक नया मोड़ ले रही है. सीरियल में इन दिनों लव ट्रैंगल का ट्रैक चल रहा है. विराट, सई से अपना प्यार जताने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है तो वहीं पाखी विराट को पाने के लिए हर कोशिश कर रही है. आइए बताते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो में आपने देखा कि पाखी किसी भी हालत में विराट का पीछा छोड़ने के लिए तैयार नहीं है तो वहीं विराट, सई को खोना नहीं चाहता. ऐसे में सई और पाखी में विराट को लेकर कैटफाइट जारी है. वो दोनों एक-दूसरे को निचा दिखाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है.

ये भी पढ़ें- क्या Imlie को अपनाएगा त्रिपाठी परिवार? आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

 

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया जा रहा है कि पाखी अपनी मां के बर्थडे पार्टी में सई को छोड़कर पूरे परिवार को इनवाइट की है. जैसे ही ये बात विराट को पता चला तो वह पाखी को खूब सुनाता है.

ये भी पढ़ें- घर में फुलटाइम नौकरानी को लेकर काव्या और Anupamaa में होगी लड़ाई, अब क्या करेगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

इतना ही नहीं विराट ने ये भी कहा कि अगर सई बर्थडे पार्टी में नहीं गयी तो वह भी नहीं जाएगा. ऐसे में पाखी ने सई को पार्टी में आने के लिए इनवाइट किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि विराट और सई पूरे परिवार के सामने रोमांटिक डांस करते नजर आएंगे.

पार्टी में सई और विराट को एक साथ देखकर पाखी का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाखी, सई और विराट को अलग करने के लिए अब क्या करेगी.

ये भी पढ़ें- सई और मोहित के रिश्ते पर सवाल उठाएगी पाखी, अब क्या करेगा विराट

घर में फुलटाइम नौकरानी को लेकर काव्या और Anupamaa में होगी लड़ाई, अब क्या करेगा वनराज

स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में इन दिनों दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि बापू जी ने घर का बंटवारा कर दिया है तो ऐसे में वनराज-काव्या, अनुपमा, तीनों को एक ही घर में रहना पड़ रहा है.  तो वहीं काव्या, अनुपमा को हर वक्त ताने देती नजर आ रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में दिखाया जा रहा है कि काव्या से शादी करने के बाद वनराज काफी परेशान नजर आ रहै है. उसके जिंदगी में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है.  सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. जी हां, राखी दवे शाह हासउ जाएगी और अपनी बेटी किंजल (Nidhi Shah) को काम करता हुआ देखकर बौखला जाएगी और बा को खूब खरी-खोटी सुनाएगी.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी फिर से बनने वाली हैं मां! Viral हुई बेबी बम्प फोटो

 

एक तरफ राखी किंजल को समझाएगी कि इस समय घर में मेड का रहना बहुत जरूरी है. किंजल को राखी की बातें सही लगने लगेगी और जल्द ही वो घर में मेड को लाने का फैसला करेगी.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि वनराज काव्या से घर के कामों में हाथ बंटाने के लिए कहेगा. वनराज की बातें सुनकर काव्या काव्या फैसला लेगी कि वह घर में फुल टाइम मेड लेकर आएगी. ये सुनकर अनुपमा उसे ताना मारेगी.

ये भी पढ़ें- सई और मोहित के रिश्ते पर सवाल उठाएगी पाखी अब क्या करेगा विराट

 

अनुपमा काव्या से कहेगी कि मुझे उम्मीद है कि वो अच्छी बहू जरूर बनेगी. अनुपमा की बातों को सुनकर काव्या को मिर्ची लगेगी और कहेगी कि अच्छी बहू बनने के लिए अच्छा कुक बनना जरूरी नहीं है.

शो के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि वनराज नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहा है. आने वाले एपिसोड में भी वनराज थक-हारकर घर वापस लौट आएगा, तो वहीं जब वह अनुपमा के मुंह से स्कूल में पहले दिन की कहानी सुनेगा तो वनराज काफी मायूस होगा.

ये भी पढ़ें- Tarak Mehta फेम ‘दयाबेन’ ने बैकलेस ड्रेस में किया था धमाकेदार डांस, देखें Viral वीडियो

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें