दर्जनों टीवी सीरियल, वेब सीरीज व फिल्मों में अपने सशक्त अभिनय का लोहा मनवा चुकी चुलबुली अभिनेत्री नीतिका जायसवाल Neetika Jaiswal की भोजपुरी फ़िल्म बाप रे बाप रिलीज़ के लिए तैयार है. फ़िल्म के प्रोमोशन पर निकली नीतिका ने इस अवसर पर कुछ सवालों के जवाब बड़ी ही बेबाकी से दिए जिनके कुछ अंश यहां आपके सामने प्रस्तुत हैं.
प्रश्न – आप अपने निवास स्थान और परिवार के बारे में कुछ बताइए ?
नीतिका – मैं आध्यात्मिक नगरी प्रयागराज की रहने वाली हूँ . यहाँ पर ही मेरी फैमिली आज भी रहती है. मैं एक बड़े जॉइंट फैमिली से ताल्लुक रखती हूं जहाँ मेरे मम्मी पापा भाई बहन ताया ताई सब लोग एक साथ रहते हैं .
प्रश्न – इतने बड़े फैमिली से हैं तो क्या इनका सपोर्ट शुरू से रहा है आपके अभिनय में जाने को लेकर ?
नीतिका – नहीं , शुरू शुरू में तो बहुत दिक्कत हुई थी, सबको कन्वेंस करना काफी कठिन था लेकिन अब एक दशक बीत जाने के बाद जब सबने मुझे एक सफल अभिनेत्री होते हुए देखा तो टीवी और फिर बड़े पर्दे पर देखने के बाद से सब ठीक हैं.
प्रश्न – आपकी पढ़ाई लिखाई कहाँ से हुई ?
नीतिका – यहीं प्रयागराज से मेरी शिक्षा दीक्षा सम्पन्न हुई , जॉइंट फैमिली रहने के कारण घर से ही पढ़ाई लिखाई में सहयोग मिलता रहा .ग्रेजुएशन इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से करने के बाद यहीं से अभिनय के क्षेत्र में छोटे मोटे काम करना शुरू कर दिया और आगे की पढ़ाई नहीं कि , क्योंकि रुझान इस फ़िल्म इंडस्ट्री की तरफ हो गया था.
प्रश्न – आपके अभिनय क्षेत्र में आने का फैसला किसका था ?
नीतिका – मेरा ख़ुद का . पढ़ाई लिखाई के दौरान ही स्कूल कॉलेज में छोटे छोटे प्ले और स्टेज शो करने लगी थी, इसके बाद इस काम मे मन लगने लगा , और फिर अपने ही शहर में छोटे छोटे विज्ञापन भी मिलने लगे , उसके बाद मुझे लगने लगा कि अब मुझे फिल्मों के लिए ट्राई करना चाहिए . और फिर मैं आज यहां हूँ.
प्रश्न – आपकी इस इंडस्ट्री में पहला ब्रेक क्या था ?
नीतिका – इस इंडस्ट्री में मेरा पहला ब्रेक टीवी सीरियल जय जय बजरंग बली में मिला था, उसी के बाद से लगातार काम मिलते गया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा . जय जय बजरंग बली के बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा, बड़ी दूर से आये हैं, जैसे बड़े सीरियल के अलावा एपिसोडिक आहट, सीआईडी, शपथ में भी बहुत काम किया है.
प्रश्न – इतने बड़े बड़े टीवी सीरियल में काम करने के बाद भोजपुरी फिल्मों में क्यों आ गईं ? और यहां अब क्या कर रही हैं ?
नीतिका – भोजपुरी हमारी मातृभाषा है, और अपनी मातृभाषा में काम करना हर अभिनेता / अभिनेत्री का कर्तव्य होना चाहिए .भोजपुरी फिल्मों में / एल्बम में काम करने के बाद हमें आत्मसंतुष्टि का जो अनुभव होता है वो कहीं नहीं है . और फिर एक और बात यह भी है कि आप टीवी में काम करके उतनी प्रसिद्धि नहीं पा सकती जितनी फिल्मों और वेब सीरीज में काम करके पा सकते हैं .
प्रश्न – अभी तक आपने कितनी भोजपुरी फिल्मों में काम की है ?
नीतिका – भोजपुरी फिल्मों में मेरी शुरुआत हुई थी लगभग 2014 में , और मेरी पहली फ़िल्म विनय आनंद के साथ थी शिव चर्चा , जिसमें विनय आनंद और प्रतिभा पाण्डेय के साथ मैंने काम किया था . उसके बाद मैंने इच्छाधारी नाग, घातक , साक्षी शंकर और चैलेंज जैसी बड़ी फिल्मों में भी काम किया है .जिसमें फ़िल्म चैलेंज से मुझे बड़ी पहचान मिली. और अभी मेरी फिल्म बाप रे बाप रीलीजिंग के लिए तैयार है.
प्रश्न – आपने क्या आजकल के डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर बन रही वेब सीरीज के लिए भी काम किया है ? उसका अनुभव कैसा रहा है ?
नीतिका – जी हां अभी हाल फिलहाल ही मैं लंदन से एक वेब सीरीज शूट करके लौटी हूँ. वहाँ मैने एक बड़े प्लेटफॉर्म के लिए वेबसिरिज शूट किया है. उसके अलावा भी कई अन्य वेबसिरिज में काम कर चुकी हूँ.
प्रश्न – आजकल बोल्ड और एक्सपोजर का जबरदस्त प्रचलन है, तो क्या आप ऐसे कंटेंट करना पसंद करती हैं ?
नीतिका – अभी तक तो ऐसे कन्टेन्ट नहीं कि हूँ, लेकिन यदि साफ सुथरा कन्टेन्ट हो और मिनिमम ऑथेंटिक एक्सपोजर हो तो करने में कोई परहेज नहीं है, हां यदि इस बोल्डनेस के नाम पर वल्गर और एडल्ट कन्टेन्ट कराना चाहे तो उसके लिए ना है. क्योंकि आजकल बिना एक्सपोजर के भी बढ़ियां काम बहुतेरे हो रहे हैं .
भोजुपरी की टॉप एक्ट्रेस में से एक मोनालिसा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है हाल ही में उन्होने कुछ फोटो शेयर की है जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है मोनालिसा इन तस्वीरों में अपने पति विक्रांत सिंह के साथ नजर आ रही है. जी हां, मोनालिसा की तस्वीरें गोवा की है जहां वह छुट्टियां बिता रही है.
आपको बता दें, कि मोनालिसा समय-समय पर अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती है जिनका उनके फैंस को भी बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में गोवा में एन्जॉय कर रही मोनालिसा ने कुछ प्यारी सी तस्वीरें साझा की है जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें वह अपने पति विक्रांत के साथ नजर आ रही है.इन फोटो में मोनालिसा ने प्रिटेंड शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है.वहीं, उनके पति विक्रांत सिंह ने लोअर और टी-शर्ट पहना हुआ है.उन्होंने हैट भी लगाया है.
मोनालिसा और विक्रांत सिंह की तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इसके साथ की फैंस कपल की तस्वीरों पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक तस्वीर में मोनालिसा जहां बैठकर कैमरे की तरफ पोज दे रही हैं. वहीं, विक्रांत सिंह अपनी पत्नी के सामने झुककर कैमरे की तरफ देख रहे हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनों सुर्खियों में चल रही है उनकी जल्द ही राहुल शर्मा के साथ डार्लिंग फिल्म आने वाली है जिसे लेकर वे इन दिनों चर्चा में है. अक्षरा सिंह एक ऐसी एक्ट्रेस है जो अपने नाम के दम पर फिल्म हिट करा सकती है मेकर्स उनपर पूरा भरोसा करके फिल्म की कास्टिंग करते है. अब अक्षरा का डार्लिंग फिल्म का नया गाना रिलीज हुआ है जिसमें वो राहुल शर्मा के साथ रोमांस करती दिख रही है.
आपको बता दें, कि अक्षरा सिंह की फिल्म डार्लिंग का ट्रेलर पहले ही आ चुका है और मंगलवार को इसका गाना ‘सुनी ये बलम जी’ गाना रिलीज हुआ है इस गाने को स्वाति शर्मा और आयुष आनंद ने गाया है. जिस पर अक्षरा सिंह और राहुल शर्मा रोमांस करते दिख रहे है बता दें, राहुल शर्मा की य़े डेब्यू फिल्म है. जिसका गाना इन दिनों हिट चल रहा है.
इस गाने में अक्षरा सिंह ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी हुई है. जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही है. गाने की वीडियो की शुरुआत में अक्षरा सिंह और राहुल शर्मा एक जगह पर खड़े हुए है. वहा पर गांव की महिलाएं कुछ गा रही है तो कुछ ढोलक बजा रही है. गाना सुनकर राहुल, अक्षरा के बारें में सोचने लगता है औऱ फिर एक्ट्रेस गोल्डन साड़ी में दिखाई देती है.दोनों म्यूजिक के धुन पर नाचने लगते है. बता दे, कि गाने के लिरिक्स प्रफुल्ल तिवारी ने लिखें है. जबकि इसका म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है. वीडियो को यूट्यूब के वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया है.
फिल्म सभी सिनेमाघरों में 7 जुलाई को रिलीज होगी. यह एक एक्शन रोमांटिक फिल्म है जिसमें अक्षरा सिंह सिंगर बनीं है. वह असल जिंदगी में भी बहुच अच्छा गा लेती है. फिल्म को प्रदीप शर्मा ने प्रड्यूस किया है. राहुल शर्मा उन्ही के बेटे है जिनकी ये पहली फिल्म होगी.डार्लिंग फिल्म में राहुल ऐसा किरदार निभा रहे है जो प्यार में सारी हदें पार कर देता है. अक्षरा और राहुल के अलावा संजय महानंद, अमित शुक्ला, रोहित सिंह मटरू और सुजान सिहं ने अहम किरदार निभांए है.
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अक्सर ही अपने डांस और वीडियो को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है उनका बोल्ड लुक फैंस को बहुत ही प्यारा लगता है. जिससे उनके हर वीडियो पर लाखों कमेंट्स आते है और वीडियो-फोटो वायरल होते रहते है. ऐसा ही एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसपर लोग जमकर प्यार बरसा रहे है. और देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है.
आपको बता दें, कि मोनालिसा ने पवन सिंह के साथ कुछ तस्वीरें साझा की है. जिन्हे अपलोड़ करके मोनालिसा ने बताया है कि उन्हे सालों बाद पवन सिंह के साथ काम करने का मौका मिला है.साथ ही एक वीडियो भी साझा की है जिसमें वो साड़ी में ठुमके लगाती हुई दिख रही है. मोनालिसा का ये वीडिय़ो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है साड़ी में उनका किलर लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है औऱ लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट करते हुए दिख रहे है.
बताते चलें कि मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने चाहने वालों के साथ बोल्ड एंड हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिन्हें देख सभी लोग घायल हो जाते हैं. मोनालिसा ने सबसे पहले भोजपुरी इंडस्ट्री में काम किया. इस दौरान उनकी और पवन सिंह की जोड़ी फैंस की फेवरेट बन गई थीं. इसके बाद एक्ट्रेस ने बिग बॉस में धमाल मचाया. इन दिनों मोनालिसा टीवी इंडस्ट्री में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस ने बहुत कम समय में टीवी वर्ल्ड में अपनी पहचान बना ली है. इसके अलावा मोनालिसा अपने बोल्डनेस के लिए भी जानी जाती हैं.
खेसारीलाल यादव के साथ भोजपुरी वीडियो गाने ‘दो घूंट…’ से डैब्यू करने वाली नम्रिता मल्ला इन दिनों वीडियो में अपनी बोल्डनैस और कमाल के डांस मूव से सभी को अपना दीवाना बना रही हैं. वे भोजपुरी सिनेमा और अलबमों में आइटम गर्ल के रूप में धमाल मचा रही हैं. आएदिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उन के हौट और बोल्ड अंदाज वाले फोटो देख कर युवा दिलों की धड़कन बढ़ती जा रही है.
नम्रिता मल्ला ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर होश उड़ाने वाले फोटो शेयर किए हैं, जिस के बाद उन के चाहने वालों के तरहतरह के रिएक्शन आ रहे हैं.
नम्रिता मल्ला ने अपने फेसबुक पेज पर दिल का इमोजी लगाते हुए बोल्ड अंदाज वाले एकसाथ 9 फोटो शेयर किए हैं, जिन में वे ब्लैक ऐंड ह्वाइट कलर की बिकिनी में नजर आ रहीं हैं.
फैंस हुए फिदा, कमैंट्स से जाहिर कर रहे भावनाएं
ऐसे हौट फोटो देख कर कमैंट्स सैक्शन में यूजर्स नम्रिता मल्ला की तारीफ में हार्ट और फायर इमोजी भेज कर तारीफों के पुल बांध रहे हैं. जितेंद्र गुप्ता ने नम्रिता के इस लुक पर फिदा हो कर लिखा कि तुम मुझ से शादी करोगी. मुन्ना ठाकुर नाम के एक फैन नें लिखा कि इस इस कपड़े में बहुत हौट लगती हैं, डांस भी ग्रेट है.
भोजपुरी गानों पर मचाती हैं धमाल
नम्रिता मल्ला भोजपुरी के गानों पर अलग अंदाज में डांस करने के लिए जानी जाती हैं. वे भोजपुरी की पहली ऐसी ऐक्ट्रैस हैं जिन के बोल्ड लुक में डांस वीडियो आने के बाद फैंस में मदहोशी छा जाती है, क्योंकि वे अकसर कसाव वाले बिकिनी लुक में डांस करती नजर आती हैं. इसी के साथ वे आएदिन भोजपुरी गानों पर बैली डांस करते हुए वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती हुई नजर आती हैं.
भोजपुरी सिनेमा की सनसनी बन चुकी नम्रता मल्ला बताती हैं कि वे कभी स्टेज परफौर्मर रह चुकी हैं, लेकिन लौकडाउन के दौरान जब पूरी दुनिया घरों में कैद थी. तब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट वीडियो शेयर करने शुरू किए, जिन्हें मिलियन से ज्यादा व्यू मिले. इसी के बाद इन के लिए सफलता के दरवाजे खुल गए और लौकडाउन हटने के बाद खेसारीलाल के साथ ‘दो घूंट’ गाने से भोजपुरी में डैब्यू किया.
इस गाने की सफलता और नम्रिता का लुक दर्शकों के दिलोदिमाग में बैठ गया और वे देखते ही देखते भोजपुरी की टौप की ऐक्ट्रैस बन गईं. उन की पौपुलैरिटी को देखते हुए पवन सिंह संग ‘लाल घाघरा’ में काम करने का मौका मिला. ‘दो घूंट’ की तरह नम्रता और पवन सिंह का ‘लाल घाघरा’ गाना भी काफी पसंद किया गया.
भोजपुरी आइटम नंबर्स से लोगों के दिलों में उतरने वाली नम्रिता मल्ला ‘जग्गू की लालटेन’ फिल्म में भी दो गानो पर परफौर्म कर चुकी हैं. वे बताती हैं कि उन्होंने साउथ और बौलीवुड फिल्मों में भी काफी डांस नंबर्स किए, लेकिन असल पहचान उन्हें भोजपुरी सिनेमा से ही मिली.
भोजपुरी सिनेमा में इन दिनों फिल्मों की कहानियां दर्शकों की पसंद और नापसंद को ध्यान में रख कर ही लिखी जा रही हैं. महिला प्रधान फिल्म ‘फुलवा’ का जब ट्रेलर लौंच हुआ, तो फिल्म की हीरोइन प्रीति शुक्ला की ऐक्टिंग के साथसाथ फिल्म के कहानी के लिए दर्शकों का जबरदस्त रिस्पौंस देखने को मिला.
यूट्यूब पर एंटर 10 रंगीला के औफिसियल चैनल पर भोजपुरी फिल्म ‘फुलवा’ को लौंच किया गया, जिस में मुख्य भूमिका में खूबसूरत हेरोइन प्रीति शुक्ला के साथ प्रवेशलाल यादव और रितेश पांडे भी नजर आएंगे.
इस फिल्म की कहानी एक लड़की के जीवन और उस के संघर्ष पर आधारित है, जिस की पढ़ाई के संघर्षों और उस की सफलता को खूबसूरती से फिल्माया गया है. फिल्म में प्रीति शुक्ला को भरपूर ऐक्शन करते हुए भी देखा जा सकता है, साथ ही वे फिल्म में रोमांस करती हुई भी देखी जा सकती हैं.
बचपन में शादी फिर पति की मौत और फिर कलक्टर बनने के लिए मेहनतमजदूरी करते हुए प्रीति शुक्ला दर्शकों पर अलग ही छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं. कलाकार किरण यादव ने भी अपनी शानदार ऐक्टिंग से दर्शकों का मन मोह लिया है.
ये कलाकार आएंगे नजर
भोजपुरी फिल्म ‘फुलवा’ में रितेश पांडेय, प्रवेशलाल यादव और प्रीति शुक्ला के अलावा किरण यादव, माया यादव, दीपक सिन्हा, प्रेम दुबे सहित कई बड़े कलाकार नजर आएंगे. इस फिल्म के निर्माता मनीष जैन, मिश्रकेशी जैन और मंजुल ठाकुर हैं, जबकि इस के निर्देशक अनिल नैनन हैं. फिल्म की कहानी अरविंद तिवारी और समर्थ चतुर्वेदी ने लिखी है, जबकि इस की पटकथा और संवाद अरविंद तिवारी के लिखे हुए हैं. फिल्म का संगीत मधुकर आनंद और सीबी दिनेश ने दिया है, जबकि गीत प्यारेलाल यादव, राजेश मिश्रा, अरविंद तिवारी और सत्य सावरकर ने लिखे हैं.
प्रीति शुक्ला की ऐक्टिंग की हो रही सराहना
यूट्यूब पर एंटर 10 रंगीला के औफिसियल चैनल पर भोजपुरी फिल्म ‘फुलवा’ का ट्रेलर लौंच होने के बाद कमैंट बौक्स में परेश सारश्वत नाम के एक दर्शक नें लिखा है, ‘हमेशा की तरह आप के कार्य की सराहना करने के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे प्रीति शुक्लाजी, बहुतबहुत शुभकामनाएं.’
सोनू पंडित नाम के एक दर्शक ने लिखा है, ‘भोजपुरी को आगे बढ़ाने के लिए ऐसी ही फिल्म की जरूरत है.’
न्यूज लाइव केटीटी ने लिखा है कि लखनऊ की प्रतिभाशाली कलाकार हैं प्रीती शुक्ला. मैं उन्हें कई वर्षों से जानता हूं. उन्होंने ‘फुलवा’ में लाजवाब ऐक्टिंग की है. बहुतबहुत बधाई.
माई टैलीफिल्म ने लिखा है कि पहली बार किसी भोजपुरी फिल्म की हीरोइन के रूप में इतनी सुंदर और बेहतरीन अदाकारी देखने को मिल रही है. प्रीति शुक्लाजी ने तो कमाल कर दिया है. देर से ही सही पर एक बेहतरीन हीरोइन मिली है भोजपुरी सिनेमा जगत को प्रीति शुक्ला के रूप में. प्रीति शुक्ला के साथ रितेश पांडेजी की जोड़ी भी जबरदस्त लग रही है.
सुनील कुमार ने लिखा है कि वर्तमान समय में भोजपुरी सिनमा में बहुत सारी मूवी बन रही हैं, लेकिन कोई मूवी अपने परिवार के साथ देखने लायक़ नहीं है, लेकिन ‘फुलवा’ मूवी का ट्रेलर देख कर ऐसा लग रहा है कि यह मूवी परिवार के साथ देखने लायक है और यह मूवी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में फिर से पारिवारिक मूवी बनाने के क्षेत्र में क्रांति लाएगी.
दर्शकों को बेसब्री से है इंतजार
‘फुलवा’ फिल्म को ले कर दर्शकों ने सोशल मीडिया पर काफी उत्साह दिखाया है और कई ने लिखा है कि ट्रेलर ने मन मोह लिया अब बस इंतजार है फिल्म के रिलीज होने का, जिस से यह फिल्म दिल और दिमाग में उतर जाए.
भोजपुरी की जानी-मानी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला को आज कौन नहीं जानता है. नम्रता भोजपुरी सिनमा की बड़ी एक्ट्रेस में से एक है जो आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है उनका बोल्ड लुक सबको फैन बना डालता है. हाल ही में नम्रता मल्ला की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई है जो आते ही वायरल हो चुकी है. जिसे देख फैंस मदहोश हो गए है.
आपको बता दें, कि नम्रता मल्ला ने कुछ फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसे देख फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे है. इन फोटो में नम्रता अलग-अलग पोज देती दिख रही है यहां तक की बोल्डनेस में उर्फी जावेद को टक्कर देती दिख रही है बता दें,कि नम्रता मल्ला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वो समय-समय पर फोटो और वीडियो साक्षा करती रहती है. सामने आई फोटोज में नम्रता मल्ला कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं. उनका हर एक पोज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल यादव तक के साथ काम किया है. आज वो भोजपुरी की बड़ी एक्ट्रेस बन गई है. आए दिन नम्रता का कोई न कोई म्यूजिक वीडियो रिलीज होते रहता है.
भोजपुरी हिरोइनों की बात करें, तो एक से बढ़कर एक हिरोइन एक-दूसरे को टक्कर देती हुई नजर आती है ऐसे में नम्रता मल्ला की बात करें तो वो भी टॉप एक्ट्रेस में से एक है जो कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है नम्रता मल्ला ने हाल ही में अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है जो कि इंटरनेट वर्ल्ड में वायरल हो गया है.
आपको बता दे, कि नम्रता मल्ला का हाल ही में एक गाने का वीडियो वायरल हुआ था नाच रे पतरकी 3.0 ये गाना था जो कि काफी वायरल हुआ था, लेकिन अब सोशल मीडिया पर नम्रता ने अपना इसी गाने पर डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बेहद ही हॉट अंदाज में नजर आ रही है. नम्रता मल्ला ने इसमें बिकनी कैरी की हुई है साथ ही, एक शर्ट डाली हुई जिसमें वो डांस करती दिख रही है. ये वीडियो को अबतक 28 हजार से ज्यादा बार देखा गया है.
नम्रता मल्ला काफी इंटरनेट फ्रेंडली हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. नम्रता की हर पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. नम्रता मल्ला का गाना नाच रे पतरकी 3.0 रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है. इस गाने में अरविंद अकेला ने अपनी आवाज दी है. मालूम हो कि नम्रता मल्ला ने खेसारी लाल यादव से लेकर पवन सिंह तक के साथ काम किया हैं. नम्रता अब हर मामले में भोजपुरी की बाकी हसीनाओं को टक्कर देतीं हैं.
भोजपुरी सिंगर पवन सिंह अपने गानों के लिए जानें जाते है जिनके गानें बेहद ही मशहूर है अब इन्ही के गानों पर कंटेट क्रिएटर किली पॉल ने एख वीडियो साझा किया है जिसमें वो भोजपुरी गाना गाते हुए नजर आ रहे है साथ ही उनकी बहन निमा पॉल भी नजर आ रही है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसपर जमकर कमेंट बरसा रहे है.
आपको बता दें, कि किली पॉल और निमा पॉल आपस में भाई बहन है वो हिन्दी औऱ साउथ की कई भाषाओं में वीडियो बनाते रहते है जिसके बाद वो भारत में मशहूर हो गए है. बता दें, कि किली पॉल तंजानिया के रहने वाले है दोनों भारत की कई भाषाओं में वीडियो बना चुके है जिसमें वो सिर्फ लिंप सिंक करते हुए दिखाई देखते है उनकी इन वीडियो में लाखों-करोड़ों लोग लाइक करते है, लेकिन ये पहली दफा है जब इन्होंने भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का गाना ‘ राजा जी के दिलावा’ पर अपना वीडियो साझा किया है. इस गाने में पवन सिंह के साथ शिवानी सिंह है.
बता दें, कि पवन सिंह का गाना 30 अप्रैल को रिलीज किया गया जिसके बाद दो हफ्तों में इस गाने पर 19 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.ये गाना यूट्यूब पर सातवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.अब इसी ट्रेंडिग गाने पर किली पॉल ने वीडियो बनाया है जो कि जमकर वायरल हो रहा है.किली पॉल और निमा पॉल ने जिस तरह इस गानें पर लिप सिंक किया है उससे लगता ही नहीं है कि उन्हे भोजपुरी नहीं आती होगी. ऐसा लग रहा है कि वो भोजपुरी में परफेक्ट है. फैंस किली पॉल के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे है.
यूजर्स ने किए कमेंट
कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने कहा है कि ‘क्या एक्टिंग किए है सर, मस्त दिल खुश हो गया, भोजपुरी गाने पर देखकर अच्छा लगता है’, दूसरे ने लिखा ‘आवा हो कभी बिहार में’, तो तीसरें ने लिखा ‘किली पॉल की लिपसिंक बेस्ट है’, तो किसी ने लिखा है कि ‘इतनी सुंदरता से आप भोजपुरी गाने पर रील बनाकर मेरे भोजपुरी समाज का सिर गर्व से अधिक ऊंचा कर दिए है’.
मदर्स डे भले ही बीत गया हो लेकिन इसके चर्चे अभी बंद नहीं हुए है, जी हां भोजपुरी एक्टर और एक्ट्रेस ने अपनी मां के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर मदर्स डे मनाया है जो कि अनदेखी तस्वीरें है इसमे भोजपुरी एक्ट्रेस अकक्षरा सिंह से लेकर रानी चटरजी शामिल है जिन्होंने मां को कैप्शन देते हुए मदर्स डे विश किया है.
आपको बता दें, कि अक्षरा सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के दम पर अपना नाम बनाया है. हमेशा की तरह अपने अलग अंदाज में उन्होंने मदर्स डे के पावन अवसर पर अलग तरीके से विश किया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो दुर्गा मां के सामने खड़े होकर आरती गा रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि- एक नहीं हर दिन मां का है.
वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने भी अपनी मां की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर के कैप्शन में लिखा- आज ही नहीं हर दिन इन्हीं का है माई.. रानी चटर्जी ने भी अपनी मां को विश किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर मां के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा- मेरे लिए आप से बढ़कर कुछ नहीं मैं आपके एडवाइस के बिना कुछ भी नहीं कर पाती, घर में हम सब के लिए आप सुपर हीरो हो मम्मी आप कभी नहीं थकतीं , कितनी फिट हो मम्मी अल्लाह आपको हमेशा खुश और फिट रखें… लव यू मम्मी हैप्पी मदर्स डे