Pawan Singh और Khesari Lal Yadav के बीच हुई लड़ाई, Akshara Singh ने दिया ये रिएक्शन

भोजपुरी  सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) के बीच हुई जुबानी जंग सुर्खियों में छाई हुई है. दरअसल दोनों एक्टर्स सोशल मीडिया पर लाइव आकर एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.

पवन सिंह ने कुछ दिन पहले ही लाइव आकर भोजपुरी इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स सहित खेसारी लाल यादव से भी हाथ जोड़कर माफी मांगी. ऐसे में अक्षरा सिंह ने भी पवन और खेसारी की लड़ाई पर अपना रिएक्शन दिया है.

ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी के मशहूर गीत ‘आई हूं यू पी बिहार लूटने’ को भोजपुरी सिंगर चंद्र नंदनी ने नए अंदाज में गाकर मचाया हंगामा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने इस विवाद पर नाराजगी जताई है. अक्षरा ने कहा कि स्टारडम को झेल पाना सबके बसकी बात नहीं होती है. सब लोग इसका फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब दूसरी इंडस्ट्री में किसी का गाना रिलीज होता है, तो सभी लोग एक दूसरे का सपोर्ट करते हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर Pramod Premi Yadav ने इस एक्ट्रेस संग सड़क पर किया रोमांस, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

अक्षरा सिंह ने येभी कहा कि चार गाने से अपने आप को भगवान समझने लगे हैं. स्टारडम पचाना सबके बस की बात नहीं है.

अक्षरा सिंह ने आगे कहा कि रवि किशन और मनोज तिवारी जैसे स्टार्स से सीखो, वो दोनों कितने डाउन टू अर्थ हैं. इन लोगों से आपको सीखना चाहिए. असली सुपरस्टार ये लोग हैं,  उनके पैर की धूल तक नहीं बन पाओगे आप लोग.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्क्रीन की सबसे हिट जोड़ी फिर हुए साथ, लुक्स और सिजलिंग केमिस्ट्री बढ़ा रही पारा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

Pawan Singh ने इन दो एक्ट्रेस के साथ किया रोमांस, देखें Video

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh)  की फिल्म  का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. ऐसे में फैंस के लिए खुशखबरी है. एक्टर का फिल्म ‘एक-दूजे के लिए 2’ (Ek Duje Ke Liye 2) का वीडियो सॉन्ग (Video Song) रिलीज कर दिया गया है.

इस वीडियो सॉन्ग को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पवन सिंह दो एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह पंजाबी इंडस्ट्री में मचाएंगी तहलका? देखें Viral Photo

इस वीडियो में पवन सिंह मधु शर्मा (Madhu Sharma) और सहर आफ्सा (Sahar Afsha) के साथ रोमांटिक होते हुए दिखाई दे रहे हैं. इनके बीच की कैमिस्ट्री काफी शानदार दिखाई दे रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)

 

इस गाने में सहर आफ्सा सिंपल लड़की के लुक में नजर आ रही हैं.  तो वहीं मधु शर्मा शादीशुदा महिला के किरदार में नजर आ रही हैं. फैंस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. पवन सिंह ने खुद इस गाने को  अपनी आवाज दी है. उन्हें ‘लॉलीपॉप’  सिंगर के नाम से भी जाना जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)

 

इस फिल्म में पवन सिंह, सहर आफ्सा और मधु शर्मा के अलावा माया यादव, दीपक सिन्हा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. अभय सिन्हा, प्रशांत जामवाल और समीर आफताब द्वारा मूवी को प्रोड्यूस भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Monalisa ने इस शख्स के साथ मनाया बर्थडे, नहीं दिखे पति विक्रांत

‘आशिकी’ में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री, देखें Video

भोजपुरी सुपपस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपनी अपकमिंग फिल्म  ‘आशिकी’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर का रिलीज किया जा चुका है. फैंस की ओर से शानदार रिस्पांस मिला रहा है.

इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और श्रुति राव (Shruti Rao) भी नजर आ रहे हैं. यह फिल्म छठ के मौके पर रिलीज किया जाएगा.

आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव और अम्रपाली दुबे की जोड़ी इस फिल्म में पहली बार देखने को मिलेगा. ऐसे में उनके फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Neelam Giri को देखने आए लड़के वाले तो दिया ये रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101)

 

श्रुति राव भी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं और उनकी जोड़ी खेसारी लाल के साथ देखने लायक है. उन्होंने फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ से इंडस्ट्री में एंट्री की थी.

 

बता दें कि ‘आशिकी’ की कहानी खुद खेसारी लाल यादव ने लिखी है जबकि पटकथा संवाद राकेश त्रिपाठी ने लिखा है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के अलावा श्रुति राव, कुणाल सिंह, पदम सिंह जैसे कई कलाकार हैं.

इस एक्टर ने Pawan Singh को कहा था ‘बुजुर्ग’, पढ़ें खबर

भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav)  सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने बेबाक अंदाज के कारण सुर्खियों में छाये रहते हैं. इस खबर में एक्टर से जुड़े एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया था.

रिपोर्ट के अनुसार खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह (Pawan Singh) को ‘बुजुर्ग’ कह दिया था. खेसारी के इस कमेंट से हरकोई हैरान रह गया था. जी हां, बात ही बातों में खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह को ‘बुजूर्ग’ कह दिया था.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने पति से दूर यूं मनाया करवाचौथ, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)

 

इसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी जताई थी. यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया था. खेसारी लाल यादव ने इस कमेंट पर सफाई देते हुए कहा था कि हमारे यहां खुद से बड़े लोगों को बुजूर्ग ही कहकर बुलाया जाता है. उन्होंने पवन सिंह को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)

 

रिपोर्ट के अनुसार खेसारी ने कहा था कि मैं इंडस्ट्री में पवन सिंह के काफी क्लोज हूं. मैं उन्हें अपने बड़े भाई की तरह मानता हूं. इंडस्ट्री में इस तरह का रिश्ता उनके अलावा मेरा किसी के साथ नहीं है.

ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे संग ऑनस्क्रीन ‘आशिकी’ करेंगे Khesari Lal Yadav, सामने आया First लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)

 

वर्कफ्रंट की बात करें  तो खेसारी लाल यादव जल्द ही ‘आशिकी’, ‘डोली साजा के रखना’, ‘सबका बाप अंगूठा छप’ और ‘विधाता’ जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में दिखाई देंगे.

भोजपुरी स्टार Pawan Singh का अपकमिंग फिल्म BOSS का फर्स्ट लुक हुआ वायरल, पढ़ें खबर

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh)  के फिल्मों और गानों का दर्शको को बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में फैंस के लिए एक खुशखबरी है. जी हां, एक्टर का अपकमिंग फिल्म बॉस जल्द ही पर्दे पर रीलीज होने वाला है. दरअसल फिल्म ‘बॉस’ (Boss) का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है.

इसमें पवन सिंह धांसू लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्म फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाएगी. इस फिल्म का ट्रेलर  आज ही रिलीज होने वाला है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी Queen रानी चटर्जी ने ठुकराया Bigg Boss का ऑफर, बताईं ये वजह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)

 

आपके फेवरेट स्टार पवन सिंह को जल्द ही फिल्म ‘बॉस’ (Boss) में नजर आएंगे. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के निर्माता प्रेम राय ने कहा है कि पवन सिंह इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओं में टॉप पर हैं. कलाकार भी कमाल है लेकिन हमारी फिल्म में उनका किरदार बेहद अद्भुत होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)

 

बता दें कि ‘बॉस’ एक्शन फिल्म है. इसमें पवन सिंह का जलवा खूब देखने को मिलेगा. फिल्म में पवन सिंह के साथ अर्सिया, चांदनी सिंह, महेश मांजरेकर, साहिल सुधाकर, अमित शुक्ला, जसविंदर सिंह जस्सी, जय सिंह, कनक पांडेय, करण पांडेय और कई प्रमुख कलाकार हैं.

ये भी पढ़ें- नजर 2: फिर डायन बनेंगी भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa, देखें Video

Bigg Boss Ott: अक्षरा सिंह ने किया खुलासा, ‘एक्स बॉयफ्रेंड ने दी थी जान से मारने की धमकी’

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) बिग बॉस ओटीटी से बाहर आने के बाद लगातार सुर्खियों में छायी हुईं हैं. अक्षरा सिंह ने शो से बाहर आने के बाद बिग बॉस ओटीटी को लेकर कई खुसासे किये. उन्होंने शो क होस्ट करन जौहर और मेकर्स पर आरोप भी लगाए. इसी बीच अक्षरा सिंह ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक  चौंकाने वाला खुलासा किया है. आइए बताते हैं क्या कहा है इस भोजपुरी स्टार ने.

एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षरा सिंह ने कहा है कि उनका एक्स बॉयफ्रेंड किसी भी हाल में उनकी जान लेना चाहता था. ब्रेकअप होने के बाद उसने मेरी करियर बर्बाद करने की पूरी कोशिश की थी. एक्ट्रेस ने आगे ये भी बताया कि  मेर एक्स ने गुंडा भेजता था, जो तेजाब की बोतल लेकर मेरा पीछा किया करते थे. मुझे अक्सर जान से मारने की धमकियां मिलती थीं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्‍टार पवन सिंह का फिल्‍म ‘एक दूजे के लिए 2’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

अक्षरा सिंह ने ये भी बताया कि उस समय पूरी इंडस्ट्री मेरे खिलाफ हो चुकी थी. मैं अकेली हो चुकी थी. मुझे काम मिलना बंद हो गया था. इतना ही नहीं बिना बताए मुझे कई फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. मैंने और मेरे परिवार ने क्या क्या सहा है ये केवल हम लोग ही जानते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

अक्षरा सिंह ने कहा कि इस घटना की वजह से मैं डिप्रेशन की शिकार हो गई थी. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि जो मेरे साथ हुआ, वह किसी भी लड़की के साथ न हो. इंडस्ट्री के लोग भी इस घटना के बाद मुझसे दूर हो गए.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Neelam Giri ने इस गाने पर लगाए जोरदार ठुमके, देखें Viral Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

बता दें कि अक्षरा सिंह ने कई साल तक भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को डेट किया था. इस दौरान पवन सिंह ने तीसरी शादी कर ली. इस शादी के बाद अक्षरा सिंह और पवन सिंह का ब्रेकअप हो गया.

भोजपुरी स्‍टार पवन सिंह का फिल्‍म ‘एक दूजे के लिए 2’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ वायरल

इन दिनों यूट्यूब पर अपने गानों को लेकर वर्ल्‍ड वाइड धमाल मचाने वाले पावर स्‍टार पवन सिंह के लंदन वाले फिल्‍म का ट्रेलर आउट हो गया है, जो अब वायरल होने लगा है. इस फिल्‍म का नाम ‘एक दूजे के लिए 2’ है, जिसकी शूटिंग लंदन में की गई है.

इस फिल्‍म में पवन सिंह के साथ दो खूबसूरत अदाकारा सहर अफसा और मधु शर्मा नजर आ रही हैं. यशी फिल्‍म्स की यह एक और शानदार प्रस्‍तुति है. इसके निर्माता अभय सिन्‍हा, प्रशांत जम्‍मूवाला और समीर अफताब हैं. फिल्‍म का ट्रेलर इंटर 10 रंगीला के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है.

फिल्‍म के ट्रेलर के अनुसार, ‘एक दूजे के लिए 2’ की कहानी सामाजिक संस्‍कारों और आधुनिकता के बीच सामंजस्‍य बिठाने वाली है. इसमें पवन सिंह को प्‍यार तो सहर अफसा से होता है, लेकिन परिवार के तथाकथित शान की वजह से शादी मधु शर्मा से होती है.

ऐसे में एक साथ कई जिंदगियां बर्बाद होती है. सपने टूटते हैं. निर्देशक पराग पाटिल ने इस कहानी को इंटरनेशनली फिल्‍माया है. आखिर ऐसी घटनाओं से सामाजिक जड़ता को तोड़ने के लिए सीख लेनी चाहिए, फिल्‍म के जरिये पराग पाटिल कुछ यही कहना चाहते हैं. वैसे फिल्‍म की कहानी जहां भोजपुरी टच में ही, वहीं लोकेशन इसे इंटरनेशनल स्‍तर का बनाती है. फिल्‍म के गाने भी बेहतरीन हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस Neelam Giri ने इस गाने पर लगाए जोरदार ठुमके, देखें Viral Video

आपको बता दें कि फिल्‍म ‘एक दूजे के लिए 2’ का को-प्रोड्यूसर जबावा इंटरटेंमेंट – मडाज मूवीज है. यूके टीम प्रोड्यूसर विपुल शर्मा हैं. फिल्‍म में पवन सिंह, सहर अफशा व मधु शर्मा के साथ मशहूर अभिनेत्री माया यादव और दीपक सिन्‍हा भी मुख्‍य भूमिका में हैं. डीओपी मुकेश शर्मा, म्‍यूजिक छोटे बाबा, सिंगर पवन सिंह, तृप्ति शाक्‍या व प्रियंका सिंह और लिरिक्‍स प्रकाश बारूद व रितेश सिंह का है. पीआरओ रंजन सिन्हा (RANJAN SINHA) हैं. कोरियोग्राफर संजय कोर्वे और संजीव कुमार शर्मा हैं. स्‍टोरी – डायलॉग्‍स राकेश त्रिपाठी हैं. स्‍क्रीनप्‍ले पराग पाटिल और राकेश त्रिपाठी का है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हुईं घर से बेघर, फैंस ने लगाई मेकर्स की क्लास

Pawan Singh का गाना ‘पुदीना ए हसीना’ नंबर पर कर रहा है ट्रेंड, देखें Video

भोजपुरी अभिनेता और लोक गायक पवन सिंह ने कोरोना महामारी के वक्त बेहतरीन काम करते हुए दुनियाभर में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.उन्होने अपने यह रिकार्ड अपने संगीत व गायकी के बल पर बनाया है.

पवन सिंह पहले भोजपुरी गायक हैं,जिनके गाने न सिर्फ भोजपुरी भाषा और भारत में बल्कि पूरे विश्व में रैकिंग में पहले और दूसरे पायदान पर हैं. यानी कि दुनिया भर में टॉप वीडियो और टॉप म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह द्वारा स्वरबद्ध गाना ‘‘पुदीना ए हसीना’’नंबर एक पर है,तो वहीं गाना ‘बारिश बन जाना’ नंबर 2 पर है.पवन सिंह का तीसरा गाना ‘पी ली पुदीना’भी रिकॉर्ड व्यूज दर्ज कर रहा है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh ने एक्स बॉयफ्रेंड पवन सिंह को लेकर किया बड़ा खुलासा, पढ़ें खबर

यूं तो इन दिनों बाजार में आने वाला पवन सिंह का हर गाना एक नया रिकॉर्ड बना रहा है, लेकिन दुनिया भर में छा जाने वाला गाना ‘पुदीना ए हसीना’ का यह रिकॉर्ड उनके लिए काफी अहम है।जिसके आस पास भोजपुरी का कोई भी गायक नहीं पहुंच सका. इस तरह का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले पवन सिंह पहले भोजपुरी सिंगर हैं. इसी के चलते अब लोग पवन सिंह को रिकॉर्ड मशीन कहने लगे हैं.मजेदार बात यह है कि पवन सिंह का हर गाना बाजार में आने के पल भर में भी एक लाख से अधिक व्यूज पा जाता है. और कुछ घंटों में मिलियन क्लब में शामिल हो जा रहा है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Sambhavna Seth की मां हुईं बीमार, देखें ये इमोशनल Video

पवन सिंह की गायकी की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. पवन सिंह के प्रवक्ता की माने तो पवन सिंह के अभी कई बेहतरीन गाने आने वाले हैं.भोजपुरी के अलावा वह मीत ब्रदर्श के साथ बॉलीवुड गाने लेकर आने जा रहे हैं. अभी हाल ही में वे पायल देव के साथ बारिश बन जाना में नजर आ चुके हैं, जो रिकॉर्ड ब्रेकिंग गाना रहा. इसी के साथ पवन सिंह अब ‘टिप्स म्यूजिक’के साथ भी अनुबंध कर चुके हैं.

पवन सिंह का गाना ‘नजरिया ना लागे’ को मिले 31 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज, देखें Video

भोजपुरी अभिनेता व गायक पवन सिंह अब दूसरी बार ‘बारिश बन जाना’ फेम पार्श्व गायिका पायल देव के साथ मिलकर धमाका करने की तैयारी में हैं.पायल देव और पवन सिंह पहली बार एक साथ एक हिंदी व भोजपुरी मिश्रित गाना लेकर आने वाले हैं, जिसका फिल्मांकन हाल ही में पूरा हुआ है.

पवन सिंह के साथ ही पायल देव भी इस गाने को एक नए प्रयोग के रूप में देख रही है.वैसे यह नया गाना बाजार में आने से पहले ही चर्चा में आ गया है.पवन सिंह के प्रशंसक तो अभी से इस गाने का इंतजार कर रहे हैं.क्योंकि पवन सिंह और पायल देव के पिछले गाने ‘कमरिया हिला रही है’ खूब वायरल हुआ था और काफी पसंद किया गया था.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों में होगी Sapna Choudhary की धमाकेदार एंट्री, निरहुआ के साथ करेंगी रोमांस

इस गाने को मिली सफलता के बाद अब दोनों एक बार फिर एक साथ आ रहे हैं.पवन और पायल का कहना है कि वह इस गाने के बोल वगैरह जल्द ही जाहिर करेंगे. वहीं, दूसरी ओर पवन सिंह का एक गाना ‘नजरिया ना लागे’ भी यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.

इस गाने को अब तक 31 मिलियन लोगों ने देखा है.इस गाने के व्यूज भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं.माना जा रहा है कि इस गाने के व्यूज जल्द ही 50 मिलियन के आंकड़ें को पार कर लेंगे.इस गाने में पवन सिंह के साथ चांदनी सिंह ने अपना जलवा विखेरा है.दर्शकों को दोनों की जोड़ी भी खूब पसंद आ रही है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने फ्रेंड के बर्थडे पर लगाए ठुमके, देखें Viral Video

पवन सिंह की लोकप्रियता का आलम यह है कि उनके सभी गाने दर्शकों को न सिर्फ पसंद आ रहे हैं, बल्कि 100 मिलियन व्यूज क्लब का बेहद कम समय में हिस्सा भी बन रहे हैं.जिसके चलते उनकी डिमांड काफी बढ़ी है और अब तो बौलीवुड में भी पवन सिंह को बुलाया जा रहा है.बौलीवुड की चर्चित संगीत कंपनी टिप्स म्यूजिक ने जहां पवन सिंह के साथ हाथ मिलाया है,वहीं बौलीवुड की मशहूर जोडी मीत ब्रदर्स ने भी पवन सिंह के साथ अग्रीमेंट किया है.

पवन सिंह का जलवा पूरे विश्व में चल रहा है.यही वजह है कि पिछले हफ्ते इंडिया में सबसे ज्यादा सुने जाने वाले गायक पवन सिंह हैं और इस मामले में उनकी रैंकिंग नंबर वन रहा है.

भोजपुरी एक्टर Pawan Singh के घर पर पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, जानिए क्या है पूरा मामला

भोजपुरी सिनेमा के पौपुलर एक्टर पवन सिंह अपनी एक्टिंग और गाने की वजह से सुर्खियों में छाये रहते हैं. फैंस को भी उनके गानों का बेसब्री से इंतजार रहता है. इसी बीच खबर आ रही है कि पवन सिंह का एक फैन भोजपुर जिला मुख्यालय आरा स्थित उनके घर पर पहुंच गया. और उसने कुछ ऐसा किया जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. आइए बताते है, क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि एक शख्स ने अपने हाथ पर किसी नुकीली चीज से अभिनेता का नाम खुदवा लिया और अभिनेता से मिलने दिल्ली से उनके घर पहुंचा. जब तक पवन सिंह उस इंसान से नहीं मिले, तब तक वो घर के बाहर ही खड़ा रहा.

ये भी पढ़ें- ‘नमस्ते बिहार’ फेम राजन कुमार ने भोजपुरी फिल्मों में बढ़ती अश्लीलता के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, पढ़ें खबर

खबरो के अनुसार पवन सिंह के घर से कुछ लोग बाहर आए और उस फैन से मिले. बाद में पवन सिंह ने अपने फैन से मुलाकात की और उसे समझाया कि वो इस तरह का जोखिम भरा काम न करें. उस फैन ने पवन सिंह के साथ फोटो भी खिचवाई.

ऐसे में पुलिस उनके आवास पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. कोविड-19 संक्रमण के चलते पवन सिंह अपना ज्यादातर क्वालिटी टाइम घर पर ही बिता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बादशाह के नए गाने पर अक्षरा सिंह हुईं ‘पानी-पानी’, देखें Viral Video

वर्कफ्रंट की बात करे तो  एक्टर  ने हाल ही में एक दिलचस्प गाना ‘डॉक्टर साहब मना किया है’ यूट्यूब पर रिलीज किया है. इस गाने को दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिली है. अभिनेता ने वीडियो में अपने अमेजिंग डांस मूव्स से भी फैंस का दिल जीत लिया. इसे रिकेश पांडे ने लिखा है और संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें