अर्जुन कपूर से अपने रिश्ते पर क्या कहा मलाइका ने

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का रिश्ता बौलीवुड की कुछ हौट गौसिप्स टौपिक्स में से एक है. हाल ही में करण जौहर के शो में मलाइका का आना हुआ और वहां उन्होंने अर्जुन कपूर की खूब तारीफ की. एक बार फिर से उन्होंने अपने और अर्जुन कपूर के रिश्ते को लेकर अपनी बात रखी है.

मालइका ने कहा कि उनके और अर्जुन के रिश्ते को लेकर मीडिया ने काफी कुछ कहा. ये सब मीडिया का बनाया हुआ है. मलाइका ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि सभी मूव औन कर के प्यार और साथी पाना चाहते हैं. कोई ऐसा जिसके साथ वह सामंजस्य बिठा सकें. यदि ऐसा हो जाता है तो मैं मानती हूं कि आप लकी हैं. अगर आपको दूसरा मौका मिलता है तो आप लकी हैं क्योंकि जीवन में खुश रहने का दूसरा मौका आपको मिल गया है.

गौरतलब है कि जब अर्जुन करण के शो में आए थे तब करण ने उनसे पूछा था क्या वह अपनी गर्लफ्रेंड को अपने परिवार से मिलवायेंगे. इसपर अर्जुन ने कहा था कि ऐसा करना ही होगा. बहुत कुछ है जो परिवार में पिछले कुछ महीनों में हुआ है और इसने मुझे जीने का नया नजरिया दिया है. उन्होंने कहा था कि पिछले कुछ महीनों में उन्होंने एक साथी की कीमत को पहचाना है. अब ऐसे में देखना यह है कि दोनों अपनी शादी की खबर कब तक सभी से शेयर करते हैं.

देखिए ‘बदनाम मुन्नी’ के जबरदस्त ठुमके

बौलिवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा डांस और फिटनेस अपने स्टाइल के लिए काफी मशहूर हैं. मलाइका अरोड़ा ने जब भी किसी फिल्म आइटम सौन्ग किया है तो फिल्म बेशक चले न चले लेकिन उनका डांस सुपरहिट रहा है.

आपको बता दें, हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक बदलाव किया है, उन्होंने खान सरनेम को हटा दिया. मलाइका अरोड़ा ने ऐसा अरबाज खान से तलाक के एक साल बाद किया है. लेकिन इसी बीच है. मलाइका अरोड़ा का ‘इंडियाज गौट टैलेंट’ का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

इस वीडियो में डांस की मल्लिका मलाइका अरोड़ा ‘दिलबर’  सौन्ग पर जमकर थिरक रही हैं. मलाइका अरोड़ा इस गाने पर ऐसा कमाल का डांस कर रही हैं कि जज करण जौहर उन्हें एकटक देखते ही रह जाते हैं. मलाइका अरोड़ा का ये अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को लगभग 72 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

जानिए, क्या कहा अर्जुन कपूर ने जाह्नवी के अफेयर पर

‘कौफी विद करण’ के आने वाले एपिसोड में अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर पहली बार दर्शकों के सामने एक साथ नजर आने वाले हैं. हाल में ही स्टार वर्ल्ड ने इस एपिसोड का प्रोमो जारी किया है. इस प्रोमो को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाई-बहन की यह जोड़ी दर्शकों के सामने एक दूसरी की कैसी टांग खीचने वाले हैं.

दरअसल, करण यहां जाह्नवी से पूछते हैं कि आपको और ईशान खट्टर को लेकर काफी चर्चाएं होती रहती हैं क्या आप एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? इसके जवाब में जाह्नवी तुरंत ही ना कह देती हैं. लेकिन इस बात के निकलते ही अर्जुन अपनी बहन की खिंचाई शुरु कर देते हैं. वह कहते हैं, ‘ईशान पूरे समय और हर जगह इनके साथ होते हैं… लेकिन इनके बीच कुछ नहीं…’ बड़े भाई के मुंह से यह बात सुनते ही जाह्नवी हैरान हो जाती है और उन्हें समझ नहीं आता है कि वो क्या कहें?

इस बात के बाद तो जैसे अर्जुन कपूर ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी पटक ली. जैसे ही मौका मिला जाह्नवी ने भी अपने भाई की टांग खींचने का मौका नहीं छोड़ा. लगे हाथ उन्होंने भी पूछ ही डाला कि क्या वह सिंगल हैं? जिसके जवाब में अर्जुन ने कुछ कहा नहीं बस ब्लश करने लगे. बता दें कि इन दिनों लगातार अर्जुन अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के साथ सुर्खियों में छाए हुए हैं. दोनों की शादी की खबरें भी आ रही हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें