सवाल
मेरी शादी करीब 4 साल पहले दिल्ली में हुई थी. पति बिजनैसमैन हैं. हमारी अरेंज्ड मैरिज हुई थी. शुरुआत में पति के साथ थोड़ी खटपट रहती थी, मगर फिर धीरेधीरे हम एकदूसरे को समझने लगे और सब ठीक चलने लगा. मगर इसी बीच मेरी जेठानी जो परिवार के साथ ऊपर वाले फ्लोर पर रहती थीं अचानक चल बसीं. उन के 2 बच्चे हैं जो इतने बड़े हो चुके हैं कि खुद अपनी देखभाल कर सकें.
मेरे जेठ की पास में ही कपड़ों की शौप है. वे अकसर मेरे पति के पीछे भी हमारे घर आतेजाते रहते थे. जेठानी की मौत के बाद मेरे मन में उन के लिए सहानुभूति की भावना रहती थी. मगर उन का रवैया कुछ और ही रहने लगा. वे अकसर मेरे करीब आने का प्रयास करने लगे. एक दिन तो खुलेतौर पर मुझ से हमबिस्तर होने का आग्रह करने लगे.
मैं ने उस समय तो उन्हें किसी तरह झटक दिया और जाने को कह दिया, मगर अब मुझे डर लगा रहता है कि न जाने कब वे फिर से ऐसे ही इरादे के साथ आ धमकें. मुझे पति से भी इस संदर्भ में बात करने में हिचक हो रही है, क्योंकि वे अपने बड़े भाई को बहुत मानते हैं. मुझे डर है कि कहीं वे मुझे ही दोषी न मान बैठें. बताएं क्या करूं?
जवाब
सब से पहले तो आप को बिना किसी डर या हिचकिचाहट के अपने पति से बात करनी चाहिए. उन्हें अपने विश्वास में ले कर अपना डर जाहिर करना होगा. यदि वे बिलकुल न मानें तो किसी दिन मौका देख कर कोई सुबूत जुटाने का प्रयास करें. जेठ जब भी दरवाजा खटखटाएं तो आप मोबाइल का वौइस रिकौर्डर औन कर के अपने पास रख लें तब दरवाजा खोलें.
ऐसे में जेठ यदि कोई गलत बात कहते या ऐसीवैसी कोई हरकत करते हैं तो सब रिकौर्ड हो जाएगा और फिर आप अपने पति को बतौर सुबूत उस रिकौर्डिंग को सुना सकती हैं. वैसे अच्छा होगा कि आप पति से कहीं और घर लेने का आग्रह करें या फिर जेठ की दोबारा शादी कराने का प्रयास करें. उन्हें पत्नी की कमी खल रही है, इसलिए आप की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. नई पत्नी के आ जाने पर संभव है कि वे आप से सामान्य व्यवहार करने लगें.
सवाल
मैं 28 साल का हूं और फौज में काम करता हूं. शादी को 3 साल हो गए. 2 बेटियां भी हैं. बीवी मेरे घर से 600 किलोमीटर दूर अपने मायके में रहती है. अपनी छोटी बहन के दोस्त से उस के नाजायज संबंध भी हैं. वह कहती है कि मुझे छोड़ देगी, लेकिन उस नाजायज आदमी को नहीं छोड़ेगी. जरा सी बात पर हाथपैर तुड़वाने की धमकी देती है. वह न तो तलाक देती है और न ही मेरे पास आती है. मैं क्या करूं?
जवाब
फौज में होते हुए भी आप घर के मोरचे पर मुसीबतों से घिरे हुए हैं. आमतौर पर पतिपत्नी के बीच सुलह होना ही अच्छा होता है, पर हालात देखते हुए इस के आसार नहीं लगते. आप किसी रिश्तेदार के जरीए एक बार समझौते की कोशिश कर सकते हैं. पत्नी को समझाएं कि अपनी बेटियों और आने वाले वक्त की बेहतरी के लिए आवारगी छोड़ कर घर लौट आए. दूसरा रास्ता है किसी काबिल वकील के जरीए तलाक की कोशिश करना. वैसे, पति को तलाक आसानी से नहीं मिलता.
सवाल
मैं 19 साल की लड़की हूं और इस बार 12वीं क्लास में कौमर्स से पढ़ रही हूं. लौकडाउन के दौरान मुझे मोबाइल पर ब्लू फिल्में देखने की लत लग गई है, जिस के कुछ सीन कभी भी मेरे रोंगटे खड़े कर देते हैं. अब तो कौपीकिताबों में भी वही सब दिखता है. इस से पढ़ाई का नुकसान हो रहा है.
मम्मीपापा सोचते हैं कि लड़की मोबाइल में पढ़ रही है. मुझे इस बात का भी दुख होता है कि मैं उन्हें धोखा दे रही हूं, लेकिन यह आदत छोड़ नहीं पा रही हूं. आप सलाह दें कि मैं ऐसा क्या करूं, जिस से फेल भी न होऊं और ब्लू फिल्मों का भी मजा ले सकूं?
जवाब
आप दोनों काम एकसाथ कर सकती हैं, लेकिन इस के लिए आप को धीरेधीरे पढ़ाई में ज्यादा वक्त देना होगा. ब्लू फिल्मों का चसका नुकसानदेह है. कोशिश कर के इस से छुटकारा पाएं. शौकिया ये फिल्में देखना हर्ज की बात नहीं, लेकिन इम्तिहान में यह सब नहीं पूछा जाएगा.
आजकल लड़के तो लड़के, स्कूलकालेज की बहुत सी लड़कियां मोबाइल का इसी तरह इस्तेमाल कर रही हैं. इस की अति उन का ही नुकसान कर रही है. फेल होने के बाद इस लत को कोसें, उस से तो बेहतर है कि अभी से इसे कम करें.
सवाल
मैं 25 साल की शादीशुदा महिला हूं. हम एक शहर में किराए के मकान में रहते हैं. कुछ दिन पहले मेरे पति के छोटे भाई यानी मेरा देवर हमारे साथ रहने आया हुआ है. देवर अभी अविवाहित है. पति औफिस के काम में बिजी रहते हैं, इस वजह से मैं देवर के साथ शौपिंग आदि करने लगी. इधर कुछ दिनों से उस के व्यवहार में बदलाव की वजह से परेशान हूं. वह अब जानेअनजाने मेरे पास आने की कोशिश करता है. मुझे छूना चाहता है. समझ नहीं आ रहा मैं क्या करूं? मैं नहीं चाहती कि इस वजह से दोनों भाइयों में दूरियां बनें. कई बार लगा कि पति से बात करूं पर बहुत कुछ सोच कर रुक जाती हूं. बताएं मैं क्या करूं?
जवाब
संभव है कि ज्यादा हंसीमजाक कर आप ने उसे सिर चढ़ा लिया है. देवर और भाभी का संबंध बहुत पवित्र होता है और अगर आप का देवर इस मर्यादा को भूल कर गलत मंशा रखता है, तो उस से दूरी बना कर रखें. शौपिंग या बाजार आदि भी देवर के साथ नहीं पति के साथ जाएं.
आप अपनी छोटीमोटी जरूरतों का सामान पति के साथ भी जा कर खरीद सकती हैं. पति के औफिस से आने के बाद नजदीकी बाजार में खरीदारी कर सकती हैं. इस से पति को भी अच्छा लगेगा. सप्ताह के अंत या जिस दिन पति की छुट्टी हो, साथ जा कर पूरे सप्ताह की खरीदारी कर लें.
इस दौरान आप को संयम से काम लेना होगा. देवर को रिश्ते की मर्यादा बताएं, बावजूद इस के अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता तो पति और घर वालों से बात कर सकती हैं.
सवाल
मैं 25 वर्षीय युवती हूं. 2-3 महीने बाद मेरी शादी होने वाली है. मंगेतर एक बड़ी कंपनी में अच्छे ओहदे पर कार्यरत है. मगर इस के बावजूद एक चिंता भी है. दरअसल, मंगेतर शादी से पहले संबंध बनाना चाहता है. इतना ही नहीं वह मोबाइल पर पोर्न वीडियो भी भेजता रहता है और जब भी बात करो तो सैक्स पर बातचीत अधिक करना चाहता है. वीडियो कौल के दौरान वह मुझे न्यूड होने के लिए भी बोलता है. कहीं मेरा मंगेतर किसी मानसिक विकृति का शिकार तो नहीं है? मुझे क्या करना चाहिए, कृपया सलाह दें?
जवाब
शादी से पहले सैक्स संबंध बनाना कतई उचित नहीं है. अगर आप का मंगेतर आप पर इस के लिए दबाव डाल रहा है, तो उसे साफ मना कर दें. रही बात उस के किसी मानसिक विकृति से ग्रस्त होने की तो यह तभी जाना जा सकता है जब कोई उस के नजदीक रहे.
अगर आप का मंगेतर सिर्फ सैक्स की ही बात करता है, पोर्न फिल्में देखने का शौकीन है, तो जाहिर है यह एक विकृति ही है, जिसे सैक्स ऐडिक्शन कहते हैं.
सैक्स ऐडिक्शन यानी सैक्स की लत एक मानसिक रोग है, जो न सिर्फ मानसिक स्वास्थ्य, बल्कि कैरियर के साथसाथ रिश्तों को भी प्रभावित करता है.
शोधकर्ता मानते हैं कि इस से पीड़ित व्यक्ति सैक्स फैंटेसी में खोया रहता है और उसे सैक्स पर बातें करना, पोर्न मूवी देखना, सैक्स करना अच्छा लगता है.
शोधकर्ताओं का मानना है कि सैक्स के मामले में खुद पर काबू नहीं रखने वाले लोग अपने साथसाथ दूसरों की जिंदगी भी प्रभावित कर देते हैं. यदि ऐसा व्यक्ति खुद को परेशान या तनाव में महसूस करता है तो वह बारबार सैक्स करना चाहता है ताकि उस का तनाव यानी स्ट्रैस कम हो सके. आप का मंगेतर सैक्स ऐडिक्शन से पीड़ित है, यह तभी जाना जा सकता है जब वह खुद बताए या उस का कोई नजदीकी.
आप जो भी करें सोचसमझ कर और सावधानीपूर्वक. शादी गुड्डेगुड़ियों का खेल नहीं है. अगर आप को मंगेतर के व्यवहार से किसी विकृति का पता लग रहा हो तो आप यह खुद निर्णय लें कि आप को उस के साथ शादी करनी है अथवा नहीं.
सवाल
मैं अपनी गर्लफ्रैंड से बहुत प्यार करता हूं. वह भी मु झ पर जान छिड़कती है. हम फोन पर घंटों बातें करते हैं. मैं ने उस से सैक्स करने के बारे में कभी नहीं कहा. मैं शादी के बाद ही उस से सैक्स करना चाहता था लेकिन वह ही मुझसे सैक्स करने के लिए कहती है. एक्साइटमैंट तो मु झे भी बहुत है लेकिन थोड़ा सा नर्वस फील कर रहा हूं. शादी के बाद सैक्स करना दूसरी बात होती है, गर्लफ्रैंड बीवी बन जाती है और उस पर पूरा हक होता है. लेकिन गर्लफ्रैंड को यदि सैक्स का मैं मजा न दे पाया तो डरता हूं कहीं वह मु झ से अपसैट न हो जाए, उस का प्यार मेरे लिए कम न हो जाए. थोड़ी घबराहट सी हो रही है जबकि गर्लफ्रैंड बहुत एक्साइटिड है और जल्दी ही किसी होटल में मिलने के लिए कह रही है. आप मेरी घबराहट दूर करने में कुछ मदद करें.
जवाब
लड़कों के साथ अकसर ऐसा होता है. सैक्स के लिए एक्साइटिड तो बहुत होते हैं लेकिन पार्टनर के सामने सैक्स परफौर्मैंस देते वक्त कुछ ढीले पड़ जाते हैं. उन का मोरल डाउन हो जाता है. लेकिन घबराइए मत, आप और आप की पार्टनर दोनों अपनी मरजी से सैक्स का मजा उठाने जा रहे हैं. आप दोनों मानसिक रूप से सैक्स के लिए तैयार हैं. बस, सैक्स करने के लिए उपयुक्त जगह ढूंढें़, जो स्ट्रैसफ्री हो और आप को कोई डिस्टर्ब करने वाला न हो.
प्यारभरा स्पर्श, चुंबन और फोरप्ले महत्त्वपूर्ण है. सैक्स में जल्दबाजी सारा मजा किरकिरा कर सकती है, इसलिए सैक्स की शुरुआत धीरेधीरे करें. महिलाओं को सैक्स के लिए उत्तेजित करने के लिए प्यारभरा स्पर्श, चुंबन जरूरी है, जब लगे कि पार्टनर इंटरकोर्स के लिए पूरी तरह तैयार है, उस के बाद ही आगे बढ़ें. पार्टनर कैसा सैक्स चाहता है, उसे और्गेज्म हुआ है या नहीं, पूछने में कोई शर्म न करें और यह सब करने में अपने साथी का पूरा साथ लें और दें.
सैक्स संबंध स्थापित करने के बाद कभी भी अलग न बैठें या लेटें, बल्कि अपने साथी के साथ प्यार करें, उस को किस करें. इस से आप के बीच का संबंध और गहरा होगा. संबंध बनाने के लिए अपने पार्टनर के साथ अपनी खुशी जाहिर करें.
सवाल
मेरी ननद किसी लड़के से 8 सालों से रिलेशनशिप में है. हालांकि वह कहती है कि उन्होंने कभी मर्यादा की सीमारेखा नहीं लांघी है, फिर भी मुझ डर लगता है कि वह कभी कोई गलत फैसला न ले ले. उसने यह बात घर में सभी से छिपा रखी है. मुझे भी इस बात की जानकारी अनजाने में ही हो गई है. अब मुझे लगता है कि यह बात मुझे अपने पति व सास को बता देनी चाहिए. पर कहीं ननद मुझ से हमेशा के लिए खफा न हो जाए. क्या यह ठीक रहेगा?
जवाब
आप अपनी ननद की नाराजगी की चिंता किए बगैर इस बात से घर वालों को अवगत कराएं, क्योंकि यदि जानेअनजाने कल को उस के जीवन में कुछ गलत होता है तो आप को सारी उम्र इस बात का मलाल रहेगा.
ये भी पढ़ें- मेरे पति ‘मम्माज बॉय’ हैं, मैं क्या करूं?
सवाल
मेरा भाई मेरी बैस्टफ्रैंड को पसंद करता है और उस के साथ रिलेशनशिप में आना चाहता है. मेरी बैस्टफ्रैंड इस बारे में क्या सोचती है, मुझे नहीं पता. लेकिन मैं नहीं चाहती कि मेरा भाई उस के साथ रिलेशनशिप में आए. अगर ऐसा हुआ तो सबकुछ बिगड़ जाएगा. वे दोनों मुझे किनारे कर एकसाथ हो जाएंगे, लड़ेंगेझगड़ेंगे और मैं बीच में पिस जाऊंगी. मुझे उन दोनों को अलग रखने के लिए क्या करना चाहिए?
ये भी पढ़ें- मैं अपने बॉयफ्रेंड से इमोशनली अटैच नहीं हूं, क्या करूं?
जवाब
मुझे लगता है कि उन दोनों को अलग करने के बजाय आप को उन्हें उन की जिंदगी के फैसले खुद लेने के लिए छोड़ देना चाहिए. यह उन की जिंदगी है और वे जिसे चाहे, पसंद कर सकते हैं या डेट कर सकते हैं. आप को बीच में टांग नहीं अड़ानी चाहिए. आप की बैस्टफ्रैंड को आप का भाई पसंद हो या न हो, यह उस की पर्सनल चौइस है और आप के भाई की भी. आप को बीच में नहीं पड़ना चाहिए.
ये भी पढ़ें- मेरा बॉयफ्रेंड दूसरी लड़कियों से भी बात करता है, क्या वह मुझे धोखा दे रहा है?