मुझे चुनौती वाले किरदार पसंद हैं- दुलकर सलमान

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार ममूटी के बेटे दुलकर सलमान को हमेशा लगता था कि वे अपने पिता के जूते में पैर रखने के काबिल नहीं हैं. इसी के चलते उन्होंने खुद को फिल्मों से दूर रखते हुए एमबीए की पढ़ाई कर दुबई में नौकरी करनी शुरू की, पर यह नौकरी उन्हें रास नहीं आ रही थी. आखिरकार 26 साल की उम्र में उन्होंने साल 2012 में मलयालम फिल्म ‘सैकंड शो’ में हरीलाल नामक गैंगस्टर का किरदार निभाते हुए ऐक्टिंग जगत में कदम रखा और देखते ही देखते वे मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार बन गए.

यही वजह है कि दुलकर सलमान अब तक तकरीबन 35 फिल्मों में ऐक्टिंग, 13 फिल्मों में गीत गाने के अलावा 4 फिल्में भी बना चुके हैं. उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इरफान खान के साथ फिल्म ‘कारवां’ से कदम रखा था.  सितंबर महीने में आई आर. बाल्की की फिल्म ‘चुप : रिवैंज औफ द आर्टिस्ट’ में भी दुलकर सलमान के काम की काफी तारीफ हुई थी, जिस में सनी देओल भी थे. पेश हैं, दुलकर सलमान से हुई लंबी बातचीत के खास अंश :

आप की परवरिश फिल्मी माहौल में हुई थी. अगर आप को ऐक्टर ही बनना था, तो फिर एमबीए की पढ़ाई कर दुबई में नौकरी करने के पीछे कोई खास सोच थी? यह सच है कि मैं ने पहले ऐक्टिंग को अपना कैरियर बनाने के बारे में नहीं सोचा था. इस के पीछे मूल वजह यह थी कि मेरे पिता मलयालम सिनेमा के महान अभिनेता हैं. मैं जानता था कि मेरे अभिनेता बनने पर लोग मेरी तुलना उन से करेंगे, जो मैं नहीं चाहता था.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by dulkar_salman (@dulkar_salman.dq)

दूसरी बात यह कि उन दिनों मलयालम सिनेमा में दूसरी पीढ़ी का कोई भी कलाकार नहीं था, इसलिए मेरे मन में विचार आया था कि लोग मुझे अभिनेता के तौर पर स्वीकार नहीं करेंगे. इस के अलावा उन दिनों मेरे सभी सहपाठी और दोस्त बिजनैस फैमिली से थे. वे सभी एमबीए की पढ़ाई करने गए, तो मैं भी चला गया. फिर नौकरी भी की, मगर नौकरी करते समय मुझे अहसास हुआ कि इस में कुछ भी क्रिएटिविटी नहीं है, तो मैं अपने दोस्तों के साथ समय मिलने पर लघु फिल्में बनाने लगा. फिर एक दिन फैसला लिया कि अब मुझे ऐक्टिंग करनी है और उस के बाद नौकरी छोड़ कर मैं भारत वापस आ गया. आप गायक भी हैं. आप ने संगीत कहां से सीखा?

मैं खुद को बहुत बुरा गायक मानता हूं. शुरू में तो मुझे फिल्म प्रमोशन करने में भी बहुत डर लगता था. तभी एक मार्केटिंग हैड ने मुझ से सवाल किया कि क्या आप गा सकते हो? हमारी फिल्म में गाना गाओगे? तब मैं ने ‘आटोट्यून’ और कंप्यूटर की मदद से एक गाना गाया था. आप किस तरह के गाने सुनना पसंद करते हैं? मैं ज्यादातर फिल्म के गाने ही सुनता हूं. कभीकभी मूड होने पर कुछ दूसरी तरह का संगीत भी सुन लेता हूं. मैं तमिल और मलयालम के अलावा कभीकभी हिंदी और पंजाबी गाने भी सुनता हूं. अकसर देखा गया है कि हर नया कलाकार अपने कैरियर की शुरुआत रोमांटिक फिल्म से करता है, मगर आप ने तो अपनी पहली ही फिल्म ‘सैकंड शो’ में हरीलाल नामक गैंगस्टर का किरदार निभाया था. क्या अलग राह पर चलने के मकसद से आप ने ऐसा किया था?

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by dulkar_salman (@dulkar_salman.dq)

मेरी ऐसी कोई सोच नहीं थी. मुझे इस फिल्म की कहानी पसंद आई थी. दूसरी बात यह कि इस फिल्म में सभी नए कलाकार थे. यह बात मुझे ज्यादा अच्छी लगी थी, क्योंकि यह मेरे कैरियर की पहली फिल्म थी. मेरे दिमाग में आया कि जो भी गलती होगी, हम सभी एकसाथ करेंगे और एकसाथ ही सीखेंगे भी. अपनी पहली ही फिल्म में गैंगस्टर का किरदार करने की वजह यही थी कि मुझे हर वह किरदार करना है, जो मेरे अंदर के कलाकार को चुनौती दे. फिल्म ‘चुप : रिवैंज औफ द आर्टिस्ट’ की कहानी के केंद्र में एक कलाकार के कैरियर के उतारचढ़ाव और फिल्म समीक्षक की समीक्षा को रखा गया था. आप की फिल्में भी कामयाब व नाकाम हुई हैं. तब क्या आप को भी किसी समीक्षक की लिखी समीक्षा पढ़ कर गुस्सा आया था?

जी हां, ऐसा हुआ है. हम भी इनसान हैं. हमारी अपनी भावनाएं हैं. हम कई महीने तक काफी मेहनत कर के कोई फिल्म बनाते हैं और फिल्म समीक्षक महज डेढ़दो घंटे की फिल्म देख कर एक सैकंड में पूरी फिल्म को खारिज कर देता है. कुछ तो फिल्म देखते हुए लाइव रिव्यू डालते हैं. ऐसे में कई बार हमें भी गुस्सा आता है, दुख भी होता है, पर मैं अपने काम से आलोचकों को गलत साबित करना चाहता हूं. हम सभी जानते हैं कि मणिरत्नम की फिल्में पूरे देश और विदेशों में भी देखी जाती हैं. आप ने हिंदी, मलयालम, तमिल व तेलुगु भाषा की फिल्मों में काम कर लिया है, पर आज की तारीख में कुछ दक्षिणभाषी कलाकार खुद को ‘पैन इंडिया कलाकार’ होने का ढिंढोरा पीट रहे हैं. इस पर आप क्या कहेंगे?

सच तो यही है कि ‘पैन इंडिया सिनेमा’ या ‘पैन इंडिया कलाकार’ की बात मेरी समझ से भी परे है, क्योंकि पिछले कई सालों से हम सभी बड़े कलाकारों या स्टार कलाकारों की फिल्में पूरे देश में देखते आए हैं. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रजनीकांत, कमल हासन व मेरे पिताजी समेत कई कलाकारों की फिल्में पूरी दुनिया में देखी जाती हैं, तो यह कोई नई बात नहीं है. मगर आजकल कुछ लोग इसे ‘ओवर यूज’ कर रहे हैं. मेरे पास कई फोन आते हैं कि सर, आपके लिए मेरे पास ‘पैन इंडिया’ वाली स्क्रिप्ट है, तो मैं उन से कहता हूं कि यह बात मुझे समझ में नहीं आती. मैं तो अच्छी स्क्रिप्ट और अच्छे किरदार वाली फिल्म करना चाहता हूं.

10 साल के कैरियर में आप के द्वारा निभाए गए किरदारों में से क्या किसी किरदार ने आप की जिंदगी पर कोई असर किया? जी हां. अकसर ऐसा हुआ है. जब भी हम कोई संजीदा किरदार निभाते हैं, तो मेरी और किरदार की सोच या जजमैंट अलग होता है. कई बार किरदार निभाते हुए हमें लगता है कि मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा, पर यह किरदार तो करेगा, तो मुझे इस के मन और दिमाग से सोचना पड़ेगा. ऐसे किरदार को निभाते समय और सीन के कट के बाद भी कुछ समय तक उस का असर हमारी जिंदगी पर रहता है. जब हम अपनी निजी जिंदगी को भूल कर किरदार में बहुत ज्यादा घुस जाते हैं, तब भी किरदार का मूड हमारे साथ ही रह जाता है.

YRKKH: आरोही नहीं अक्षरा होगी प्रेग्नेंट लेकिन अभिमन्यु होगा इसके खिलाफ

ये रिश्ता क्या कहलाता है के निर्माता, फैंस और दर्शकों को हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़ और करिश्मा सावंत स्टारर टीवी शो से जोड़े रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पिछले कुछ हफ्तों में शो में कई नाटकीय मोड़ आए. आरोही ने नील से की शादी. वह नील, अभीरा और परिवार के अन्य सदस्यों के बीच गलतफहमियां पैदा करने लगी. हमने अक्षरा की मेडिकल कन्डिशन के बारे में भी जाना, जिसमें उसे गर्भावस्था संबंधी दिक्कत हैं. इसी वजह से आरोही ने अभिमन्यु को ब्लैकमेल किया.

 

शो में नया ट्विस्ट:

ये रिश्ता क्या कहलाता है के लैटस्ट एपिसोड के अनुसार, करिश्मा सावंत उर्फ ​​आरोही का हृदय परिवर्तन हुआ है. उसने अक्षरा की प्रेग्नन्सी में दिक्कत के बारे में जान लिया था और बिरला हाउस और अस्पताल में उसके और नील के लाभ के लिए अभिमन्यु को ब्लैकमेल करने के लिए इसका इस्तेमाल किया. अक्षरा को उसी पर शक हुआ और उसने आरोही को चेतावनी दी जिसके बाद आरोही ने अक्षरा को अपनी प्रेग्नन्सी में दिक्कत के बारे में बताया। जबकि अक्षरा का दिल टूट गया है, आरोही अभिमन्यु और अक्षरा के जीवन में अब और दखल नहीं देने का वादा करती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Sawant (@karishmasawant)

आरोही और अक्षरा के लिए शॉकर:

ये रिश्ता क्या कहलाता है के लैटस्ट एपिसोड में, हम देखेंगे की आरोही अपने प्रेग्नन्सी का नाटक कर रही है, वह प्रेग्नन्ट नहीं है. और यह कि यह एक झूठा अलार्म था. आरोही अपने दोस्त को फिर से फोन करती है और रिपोर्ट के बारे में पूछती है कि वह गर्भवती नहीं है. उसे तब झटका लगता है जब उसकी सहेली इसकी पुष्टि करती है और कहती है कि यह एक झूठा अलार्म था. यह रिश्ता क्या कहलाता है की अगले भाग में, अक्षरा बेहोश हो जाएगी और अस्पताल पहुंचेगी जहां उसे पता चलता है कि वह प्रेग्नन्ट है.

अभिमन्यु अक्षरा के प्रेग्नन्ट होने के खिलाफ है:

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में हम हर्षवर्धन बिरला परिवार को खुशखबरी देते हुए देखेंगे कि हालिया मेडिकल रिसर्च में पाया गया है कि अक्षरा की प्रेग्नेंसी में होने वाली काम्प्लकैशन को 90% से 10% तक कम किया जा सकता है। हर्ष मेडिकल रिसर्च पेपर ​​अभिमन्यु को सौंप देता है जो उन्हें फाड़ देता है.  अभिमन्यु का कहना है कि अक्षरा की बात आने पर वह 0.0000% मौका भी नहीं लेंगे.

आखिर क्यों फूटा मलाइका अरोड़ा का गुस्सा, बोलीं- ‘घटिया हरकत’

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस मलाइका अरोडा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी हुई है. अभी हाल ही में मलाइका की प्रेग्नन्सी को लेकर एक अफवाह फैली थी. जिसे जानने के बाद उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने अपना रिएक्शन दिया था. इस खबर को अर्जुन कपूर ने खंडन किया और ऐसी अफवाह न फैलाने की चेतावनी भी दी. इसके बाद से फैंस को इस बार की खबर पर मलाइका अरोडा ने कुछ ऐसा बोल दिया है, जिसे जानने के बाद ट्रोलस की बोलती बंद हो गई है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khanna Jewellers (@khannajewellerskj)

मलाइका अरोडा ने गुस्से में लिखी ये बात:

मलाइका अरोडा की प्रेग्नन्सी को लेकर अभी हाल ही में एक खबर सामने आई जिसका उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने मीडिया पर नाराजगी जताई.  इसके बाद मलाइका के परिवार ने भी इस को महज एक अफवाह बताई. इसके बाद अब मलाइका अरोडा ने इसको लेकर काफी कुछ बोला है. मलाइका अरोडा ने अभी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैन्डल से एक स्टोरी शेयर की है , जिसमे उन्होंने खबर की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा यह खबर खाफी बेहूदा और घिनौना है. मलाइका अरोड़ा के इस रिएक्शन के सामने आने के बाद फैंस तो काफी खुश नजर आ रहे है, लेकिन ट्रोलर्स का मुह बन गया है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

इस शो के साथ दमदार वापसी करेंगी मलाइका:

अरबाज खान की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा इन दिनों फिल्मी दुनिया से काफी दूर है. वो इन दिनों अपने शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है. जानकारी के लिए आपको बता दे की मलाइका अरोड़ा का ये शो 5 दिसम्बर से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉट स्टार पर आने वाला है, इस शो का मलाइका अरोड़ा के फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे है. मलाइका अरोड़ा के इस रिएक्शन को लेकर आपकी क्या राय है.

अनुपमा: गुंडों के सामने शेरनी बनकर दहाड़ेगी डिंपल, समर होगा इंप्रेस

इन दिनों स्टार प्लस के शो अनुपमा धमाल पर धमाल मचा रहा है. टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर बनाए रखने के लिए मकर्स भी दांव खेलने से पीछे नहीं हट रहे है. जहां एक तरफ डिंपल का मामला हाई होता जा रहा है तो वही पाखी की बतमीजिया भी हद पार कर रही है. बीते दिनों अनुपमा में दिखाया गया था की अनुज और अनुपमा, डिम्पल को साथ में पुलिस स्टेशन लेकर जाते है, क्युकी गुंडे पुलिस के गिरफ्त में होते है.

दूसरी तरफ पाखी वनराज को ईमोशनल ब्लैक्मैल करती है. हालांकि उसका यह चाल काम नहीं आती है. लेकिन रूपाली गांगुली और गौरव गौरव खन्ना स्टार ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यही पर खत्म नहीं होते है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

पुलिस के सामने गुंडों की धुलाई करेगी डिंपल:

एंटरटेनमेंट से भरपूर अनुपमा में आगे दिखाया जायगा की गुंडों की पहचान के लिए डिंपल, अनुज और अनुपमा के साथ पुलिस थाने जाती है. वहां गुंडों को लाया जाता है और पहचान करने के लिए कहा जाता है. पहले तो आरोपी डिंपल को धमकाने की कोशिश करता है, लेकिन अनुज और अनुपमा से हिम्मत मिलने के बाद वह पुलिस के सामने आरोपी को थप्पड़ और लात- घूसे मारती है. इतना ही नहीं, वह इस काम के लिए खुद को शाबाशी भी देती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

धीरे-धीरे डिंपल को दिल दे बैठेगा समर:

समर को जैसे ही पता चलता है की डिंपल ने पुलिस के सामने गुंडों की धुलाई कर दी, वह उसकी बातों से खुश हो जाता है. इतना ही नहीं वह बा और बापूजी के सामने डिंपल की तारीफ करते हुए कहता है की क्या लड़की है ये, इसने सबके सामने उन गुंडों की धुलाई कर दी है. इस चीज को लेकर माना जा रहा है की धीरे-धीरे समर, डिंपल पर दिल हाल बैठेगा.

कार्तिक आर्यन ने मम्मी-पापा के साथ मनाया बर्थडे, फैंस ने की तारीफ

बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन आज अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है. इस मौके पर ऐक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैन्डल से कुछ तस्वीरे शेयर की है. कार्तिक आर्यन अपनी फिल्मों की वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते है. इस साल रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने बॉलीवुड की बॉक्स ऑफिस पर दमदार वापसी कारवाई थी. कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते है. अपनी पर्सनल लाइफ की फ़ोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करते है. और साथ ही अपनी फिल्मों का प्रमोशन भी करते है.

कार्तिक आर्यन ने शेयर किया पोस्ट:

कार्तिक आर्यन ने अपने इस खास अवसर पर शेयर किया एक खास पोस्ट, जिसे देखने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे है. कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उन स्टार्स में से एक है जिनके लाखों दीवाने है. कार्तिक आर्यन अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम हैन्डल से तस्वीरे और वीडियो शेयर करते रहते है. जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है. कार्तिक आर्यन ने अपने बर्थ्डै पर 2 फ़ोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उनके सामने केक रखा हुआ है और फोटो में कार्तिक आर्यन अपने मम्मी पापा के साथ नजर आ रहे है और इसी फ़ोटोज़ में एक पप्पी भी नजर आ रहा है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

इस फिल्म में नजर आने वाले है कार्तिक आर्यन:

कार्तिक आर्यन का नाम अभी हाल ही में फिल्म “हेरा फेरी 3” से जुड़ा है. कार्तिक आर्यन इस फिल्म के अलावा फिल्म ”शहजादा” में भी नजर आने वाले है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

जानिए कार्तिक आर्यन के बारे में:

“भूल भुलैया 2” ऐक्टर कार्तिक आर्यन का जन्म 22 नवंबर 1990 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. कार्तिक आर्यन का पूरा नाम कार्तिक तिवारी है , ऐक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश करने के लिए अपना टाइटल बदल दिया था. कार्तिक के माता पिता दोनों ही डॉक्टर है. कार्तिक के पास डीवाई कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नवी मुंबई से बियोटेकहनोलोजी में डिग्री है. हालांकि वो बचपन से एक ऐक्टर बनना चाहते थे.

झलक दिखला जा 10: नीति टेलर और निया शर्मा हुए सेमीफाइनल से बाहर तो भड़के फैन

‘झलक दिखला जा 10’ के सेमीफाइनल में नीति टेलर और निया शर्मा की हार हुई. दोनों ने अपना बेस्ट दिया है. निया शर्मा ने शो में हर हफ्ते कुछ नया ही स्टाइल में साहस दिखाया है. और निया शर्मा को सब लोग शेरनी बोलकर उनका विश्वास बढ़ाते रहते थे. और वही दूसरी ओर नीति टेलर का भी सफर शानदार रहा. कैसी ये यारियाँ की अभिनेत्री और उनके कोरियोग्राफर आकाश थापा ने झलक दिखला जा के इस सीजन में कुछ यादगार ऐक्ट पेश किए.

दोनों के फैंस हुए नाराज 

दोनों के शो से बाहर होने के बाद दोनों के फैन काफी नाराज नजर आ रहे है. दोनों के प्रशंसकों ने चैनल को पक्षपाती बताया है. उनका आरोप है की उन्होंने नए नियम बनाए ताकि नीति टेलर को शो से बाहर किया जा सके. जजों ने कहा की पिछले हफ्ते के अंकों के आधार पर जहा नीति टेलर को सबसे कम अंक मिले, उन्हे मंच छोडना पड़ा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

नीति टेलर एक ब्लू बेबी:

शो के दौरान नीति टेलर लोगों ने बताया कि वो एक ब्लू बेबी के रूप में पैदा हुई थी, ब्लू बेबी एक ऐसी बच्ची जिसके दिल में वाल्व लीक हो रहा है. वर्षों तक, उसे किसी भी प्रकार की जोरदार शारीरिक गतिविधि से दूर रहने के लिए कहा गया. नीति टेलर ने आकाश थापा, उनकी टीम और फैन के लिए एक ईमोशनल नोट लिखा है. नीति टेलर ने अपनी झलक दिखला जा 10 जर्नी के बारे में बात करते हुए कहा, “मैंने कभी भी डबल इलिमनैशन ट्विस्ट की उम्मीद नहीं की थी, और मुझे देख है कि मैं अब झलक दिखला जा 10 पर डांस बैटल का हिस्सा नहीं हूँ. मैं इस शो की जर्नी हमेशा सँजो कर रखूंगी”.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

निया शर्मा का बयान:

झलक दिखला जा 10 से बाहर निकलने के बाद निया ने अपने अनुभव को शेयर किया. उन्होंने कहा, “मैं आभारी हूँ कि मुझे प्यार करने वाले दर्शकों ने अपना अटूट समर्थन दिया. शो में मुझे उन चुनौतियों से पार पाने पर गर्व और खुशी होती है. मैं इस शो की शुरुआत की तुलना में अब बहुत बेहतरीन डान्सर हूँ. मैं अपने कोरियोग्राफर तरुण निहलानी को इस डेवलपमेंट का श्रेय देती हूँ”.

 

आलिया भट्ट ने मां बनने के बाद शेयर की पहली फोटो, फैंस ने जमकर दिया प्यार

बॉलीवुड ऐक्ट्रिस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 6 नवंबर को बेटी का स्वागत किया था. इस खबर के सामने आने के बाद ना केवल कपूर खानदान बल्कि फैंस ने भी अपनी खुशी जाहिर की थी. बच्ची की एक झलक पाने के लिए लोग काफी उतावले थे लेकिन अभी तक बच्ची की कोई भी फोटो इस स्टार कपल ने शेयर नहीं की. लेकिन माँ बनने के बाद पहली बार आलिया भट्ट ने अपनी फोटो शेयर की है . इस तस्वीर में आलिया भट्ट काफी खुश नजर आ रही है.

आलिया भट्ट का पोस्ट: 

इस तस्वीर में आलिया भट्ट व्हाइट और ब्लू कलर में स्वेटर पहने नजर आ रही है. तस्वीर में आलिया काफी खूबसूरत और नजर आ रही है. आलिया भट्ट के चेहरे पर माँ बनने का ग्लो भी साफ नजर आ रहा है. आलिया भट्ट फोटो शेयर करते हुए लिखा कोज़ी. माँ बनने के बाद आलिया भट्ट ने शेयर की पहली फोटो तो लोगों ने काफी ज्यादा पसंद की और और खूब रिऐक्ट कर रहे है और अपने कमेंट्स से बहुत सारा प्यार बरसा रहे है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

फैंस का रिएक्शन:

आलिया भट्ट के इस फोटो पे फैंस ने जमकर प्यार बरसाया है, वही एक यूजर ने कमेन्ट पे लिखा खूबसूरत मम्मी और वही दूसरी तरफ यूजर ने माँ बनने की दी बधाई.

बता दे की आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इसी साल अप्रैल में शादी रचाई थी. शादी के दो महीने बाद आलिया भट्ट ने अपने माँ बनने की खुशी फैंस के साथ शेयर की थी. और लिखा था की उनके घर में नन्हा मेहमान आने वाला है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

नन्ही परी को लेकर घर पहुंचे थे रणबीर आलिया: 

रणबीर आलिया हाल ही में एक क्यूट सी बेबी को जन्म दिए है, आलिया के माँ बनने की खबर सुनकर हर कोई खुश हुआ था. रणबीर आलिया अपनी बेटी के साथ घर पहुचे थे. दोनों जैसे ही अस्पताल से बाहर निकले फोटोग्राफर की भीड़ लग गई बेबी की एक झलक पाने के लिए. वही आलिया भट्ट बेहद खुश नजर आ रही थी. गाड़ी में आलिया रणबीर के साथ अपनी पोती को घर लेकर नीतू कपूर भी साथ में पहुची.

यादें: राजू श्रीवास्तव- नहीं लौटेगा लहालोट करने वाला

‘गजोधर भैया’ और ‘पुत्तन’ को लाइमलाइट में लाने वाले मशहूर कौमेडियन राजू श्रीवास्तव ने 58 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. वे 10 अगस्त, 2022 को कार्डियक अरैस्ट के बाद से दिल्ली के एम्स में भरती थे. उन्हें उस समय कार्डियक अरैस्ट आया था, जब वे दिल्ली के एक जिम में कसरत कर रहे थे. उन्होंने 21 सितंबर, 2022 को आखिरी सांस ली.

राजू श्रीवास्तव का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में 25 दिसंबर, 1963 को हुआ था. उन का पूरा नाम सत्यप्रकाश श्रीवास्तव था. उन्हें बचपन से ही मिमिक्री और कौमेडी करने का शौक था. उन्हें यह प्रेरणा अपने पिता रमेशचंद्र श्रीवास्तव से मिली थी, जो एक हास्य कवि थे.

राजू श्रीवास्तव ने तंगहाली में आटोरिकशा भी चलाया था. कानपुर में वे बर्थडे पार्टी में कौमेडी करते थे, जिस के एवज में उन्हें 50 या 100 रुपए तक का इनाम भी मिलता था.

शुरू में कौमेडी के बलबूते ही राजू श्रीवास्तव कानपुर में मशहूर हुए और इस के बाद वे मुंबई चले गए और मेहनत के बल पर अपनी एक अलग पहचान बनाई. उन्होंने साल 1993 में अपनी प्रेमिका शिखा से शादी की और 2 बच्चों के पिता बने.

राजू श्रीवास्तव भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उन की कौमेडी को लोग हमेशा सुनना और देखना पसंद करेंगे. कोविड 19 के समय वे अपने फ्लैट पर या दालान में अकेले बैठ कर हमेशा कौमेडी वाले वीडियो बनाते रहे थे.

विनम्र और हंसमुख राजू श्रीवास्तव से एक इंटरव्यू में जब उन के काल्पनिक पात्र ‘गजोधर भैया’ के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने बताया था कि ‘गजोधर भैया’ कोई काल्पनिक किरदार नहीं है, बल्कि वे असली में थे.

दरअसल, राजू श्रीवास्तव का ननिहाल बेहटा सशान में था. वहां पर एक बुजुर्ग गजोधर रहते थे, जो रुकरुक कर बोलते थे. उन्हीं का किरदार राजू ने अपनाया और उस किरदार को लोगों ने भी बहुत पसंद किया.

मुंबई जा कर शुरुआती दौर में राजू श्रीवास्तव को काफी स्ट्रगल करना पड़ा. पहले उन्हें फिल्मों में छोटीछोटी भूमिकाएं मिला करती थीं. इस के बाद उन्हें एक कौमेडी शो में ब्रेक मिला. फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा.

राजू श्रीवास्तव ने डीडी नैशनल के शो ‘टी टाइम मनोरंजन’ से ले कर ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से लोगों के दिलों में अपनी खास पहचान बनाई और अपने मजाकिया लहजे के चलते इस शो के वे सैकंड रनरअप भी रहे.

राजू श्रीवास्तव की कौमेडी को लोग इसलिए भी पसंद करते हैं, क्योंकि उस में रोजमर्रा की जिंदगी का जिक्र होता है और कोई भी उस से रिलेट कर सकता है. इस की वजह के बारे में उन का कहना था कि हमारे आसपास कई ऐसी चीजें होती हैं, जिन से आप को कौमेडी मिलती है. उन्हें कहीं खोजना नहीं पड़ता.

राजू श्रीवास्तव के जद्दोजेहद के दिन तब खत्म हुए, जब उन्होंने स्टेज शो, टीवी के कौमेडी शो और फिल्मों के अलावा अवार्ड शो होस्ट किए. वे अकेले ही दर्शकों को हंसा सकते थे. उन्होंने लालू प्रसाद यादव, मुलायम सिंह यादव, लाल कृष्ण आडवाणी, अमिताभ बच्चन जैसे कई बड़े लोगों की मिमिक्री की थी.

एक बार राजू श्रीवास्तव ने लालू प्रसाद यादव के सामने ही उन की मिमिक्री की थी, जिस पर लालू प्रसाद यादव ने हंसते हुए कहा था कि अगर उन की मिमिक्री से किसी का पेट भरता है, तो उन्हें कोई एतराज नहीं है.

राजू श्रीवास्तव मिमिक्री के दौरान कोई हलकी बात करना पसंद नहीं करते थे. एक जगह उन्होंने कहा था कि कौमेडी करते समय किसी की भावना को आहत न करना और लोगों की आम जिंदगी से जुड़ी बातों को मजाकिया लहजे से पेश करने पर ही उन का फोकस होता है, ताकि पूरा परिवार उन की कौमेडी का साथ मिल कर मजा ले सके.

आज राजू श्रीवास्तव हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उन के मजाक से भरे शो को हम सभी मिस करेंगे. लोगों को खुशी देना ही उन का मकसद रहा था.

राजू श्रीवास्तव यादें: भाभी की बहन को दे बैठे थे दिल

सत्यप्रकाश उर्फ राजू श्रीवास्तव ने भले ही मिमिक्री और अनोखे अंदाज में पेश किए गए चुटकुलों से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी, लेकिन हकीकत यह है कि वह बेहद शर्मीले स्वभाव के व्यक्ति थे. इस का अनुमान आप इस बात से लगा सकते हैं कि वह अपनी भाभी की बहन शिखा को प्यार करते थे. लेकिन यह बात कहने में उन्होंने 12 साल लगा दिए. बाद में शिखा से उन का विवाह हुआ तो…

स्टैंडअप कौमेडी के बाद राजू श्रीवास्तव काम के सिलसिले में 10 अगस्त, 2022 को दिल्ली में थे. वह हर दिन की तरह होटल में ट्रेडमिल पर वर्कआउट कर रहे थे. यह 58 वर्षीय राजू की दिनचर्या में शामिल था. उन्हें खुद को फिट और चुस्तदुरुस्त बनाए रखना था.

कोरोना दौर के जाते ही स्टेज शो से ले कर शूटिंग का सिलसिला अपनी गति पर आ चुका था. सिनेमा के नए पुराने सितारों की तरह राजू भी अपनी रौ आ चुके थे.

पुराने जोश के साथ सक्रिय हो जाने की चाहत नए सिरे से मन में जोश भर रही थी. कुछ शोज करने लगे थे. उन में और नएपन के साथ ताजगी लाना चाहते थे. रोजमर्रा की सामान्य जिंदगी से ले कर खास लोगों तक पर वह पैनी नजर टिकाए थे. पता नहीं किधर से हास्य का कोई आइडिया मौलिकता के साथ दिमाग में समा जाए.

इस के विपरीत उम्र का अपना ही असर था, लेकिन राजू श्रीवास्तव का अपना अलग ही अंदाज था. अपनी कानपुरिया मस्ती, गजोधर की हस्ती और महंगाई के दौर में सस्ती हुई जा रही इंसान की जिंदगी उन के जेहन में उमड़घुमड़ रही थी. यानी उम्र के रिटायर होने वाले पड़ाव पर ज्यादा जरूरत थी फिल्म इंडस्ट्री में बने रहना.

सुबह का वक्त था. राजू ने अभी वाकिंग के ट्रेडमिल पर चलना शुरू ही किया था. धीरेधीरे उस की रफ्तार बढ़ाते जा रहे थे. उन के आसपास की युवतियां और युवक तुरंत अपनी रफ्तार तेज कर दौड़ने लगे थे. राजू ने एक नजर उन पर डाली और थोड़ी स्पीड बढ़ा दी, लेकिन यह क्या उन के पैर लड़खड़ा गए. वह गिर पड़े.

संयोग से वह ट्रेडमिल से नीचे गिरे. पास में ही निगरानी करता जिम का कर्मचारी दौड़ कर राजू के पास आया और उन्हें उठाते हुए बोला, ‘‘राजू भाई, संभल कर… अभी स्पीड नहीं बढ़ानी थी.’’ किंतु वह कुछ बोल नहीं पा रहे थे. गरदन एक ओर झुकी जा रही थी.

‘‘आप ठीक हैं न राजू भाई?’’ इस का भी कोई जवाब नहीं मिला. तब कर्मचारी समझ गया मामला गड़बड़ है. वह बेहोश हो गए थे.

होटलकर्मी ने तुरंत एंबुलैंस बुलवाई और फौरन दिल्ली एम्स (आल इंडिया इंस्टीट्यूट औफ मैडिकल साइंसेस) में भरती करवा दिया. सूचना मिलने पर उन के घर वाले भी अस्पताल पहुंच गए.

हौस्पिटलाइज होते ही उन्हें एम्म में वेंटिलेटर पर रखा गया और उन के परिजनों को बताया कि उन के ब्रेन ने काम करना बंद कर दिया है. यानी उन्हें दिल का दौरा पड़ा था.

इलाज के दौरान डाक्टरों ने 2 स्टेंट लगाए. इस के बाद 13 अगस्त को एमआरआई में राजू श्रीवास्तव के सिर की एक नस दबी होने की बात भी बताई गई.

उस के बाद तो सोशल मीडिया से ले कर टीवी चैनलों में उन के बीमार होने की खबर फैल गई. जिस ने भी सुना स्तब्ध रह गया. लगा जैसे उन के होंठों से हंसी छिन गई हो. कुछ दिन पहले ही तो उन्हें लाफ्टर चैलेंज के मंच पर देखा गया था. उन की कौमेडी पर शेखर सुमन और अर्चना पूरन सिंह ठहाके लगा रहे थे. मंच पर राजू और शंभु शिखर कौमेडी की जबरदस्त तुकबंदी के साथ तड़का लगा रहे थे.

यह कोई नहीं जानता था कि जिस लाफ्टर चैलेंज के मंच से उन्हें बंपर छप्परफाड़ पहचान मिली थी, वही उन का आखिरी मंच साबित होगा. राजू के एम्स (दिल्ली) में भरती होते ही देश भर में उन के चाहने वाले जल्द स्वस्थ होने की दुआएं करने लगे, राजू के परिवार वाले और उन के फैंस रोज ये उम्मीद करते थे कि जल्द ही राजू ठीक हो जाएंगे और फिर से लोगों को खूब हंसाएंगे. लेकिन सच्चाई उस के उलट थी.

कारण, उन की हालत में सुधार होने की संभावना बहुत कम दिख रही थी. डाक्टरों ने आखिरकार परिजनों को यह कहते हुए जवाब दे दिया कि उन के ब्रेन तक औक्सीजन नहीं पहुंच रही है.

यानी कि डाक्टरों ने उन्हें शुरू में ही ब्रेन डेड घोषित कर दिया था. बीच में उन्हें तेज बुखार भी आया था, शरीर में इंफेक्शन होने की बात भी सामने आई थी. तरहतरह की जांच प्रक्रिया शुरू हुई. डाक्टरों ने उन के सिर का सीटी स्कैन करवाया तो दिमाग के एक हिस्से में सूजन पाई गई.

जांच रिपोर्ट के अनुसार अभी डाक्टरों के बीच विचारविमर्श चल ही रहा था कि 15 दिन बाद उन के घर के एक सदस्य से जानकारी मिली कि उन्होंने अपना एक पैर मोड़ा था.

डाक्टर ने इस संदर्भ में विचार किया तो पाया कि उन्हें होश नहीं आया था और उन के ब्रेन से भी किसी तरह की हलचल नहीं मिल रही थी.

राजू की इस से पहले 7 साल पहले हुई हार्ट समस्या के बाद एंजियोप्लास्टी की गई थी, जिस में हार्ट के एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लौकेज मिला था.

कुल मिला कर राजू श्रीवास्तव के निधन की वजह ब्रेन में औक्सीजन का नहीं पहुंचना, कई अंगों का काम बंद करना बताया गया.

डाक्टरों के लिए मल्टीपल और्गन फेल्योर समस्या वाले मरीज को दुरुस्त करने में कई तरह की उलझनों के दौर से गुजरना होता है. यानी जब शरीर के 2 से ज्यादा अंग काम करना बंद कर देते हैं तो ऐसे अधिकतर मामले जानलेवा साबित होते हैं. राजू श्रीवास्तव के केस में भी यही हुआ.

जीवन मृत्यु से जूझते हुए गजोधर भैया राजू श्रीवास्तव अंतत: 21 सितंबर को सुबह 10.20 बजे सारी दुनिया को रुला गए. उन का 41 दिनों बाद निधन हो गया और वह अपने पीछे भरेपूरे परिवार को अलविदा कह गए.

डाक्टर ने मौत का कारण कार्डियक हार्ट अटैक बताया. हालांकि वह इस तरह की समस्या से 2 बार पहले भी गुजर चुके थे. इस बार आया उन का तीसरा हार्ट अटैक था. यानी कि राजू श्रीवास्तव को हार्ट से जुड़ी समस्या पहले से रही है. यह जानते हुए भी वह इसे ले कर शोज में कभी असहज नहीं दिखे.

उन्हें पहली बार मुंबई में एक शो के दौरान 10 साल पहले सीने में दर्द की शिकायत आई थी. तब हार्ट की समस्या को ले कर उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भरती कराया गया था. तब वह जल्द स्वस्थ हो गए थे. उन दिनों उन का करिअर चरम पर था. शोज और शूटिंग के अलावा प्रैस कौन्फ्रैंस की व्यस्तता बनी रहती थी.

बताते हैं कि वह मिले मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहते थे.  इस कारण मानसिक दबाव में भी रहते थे. इस का असर सेहत पर पड़ना स्वाभाविक था.

काम के बोझ और व्यस्तता के बारे में राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने बताया कि पापा काम के लिए सिलसिले में अकसर दिल्ली और देशभर के अन्य शहरों में जाते रहते थे. वह हर दिन जिम में वर्कआउट करते थे. यह उन का डेली का रुटीन था.

नतीजा हुआ कि ठीक 3 साल बाद दोबारा उन्हें दिल की समस्या आई थी. यह समस्या पहली बार की समस्या की वजह से ही थी. तब उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भरती करवाया गया. तब डाक्टरों की तरफ से कई हिदायतें दी गई थीं, जो रहनसहन, खानपान से ले कर हैवी वर्कआउट तक की थीं.

राजू श्रीवास्तव अपने पीछे परिवार में पत्नी शिखा श्रीवास्तव, बेटी अंतरा, बेटा आयुष्मान, बडे़ भाई सी.पी. श्रीवास्तव, छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव, भतीजे मयंक और मृदुल को बिलखता छोड़ गए. उन से जुड़े कई किस्से हैं, जो एक संघर्ष और कुछ पाने की जिद एवं महत्त्वाकांक्षा को दर्शाते हैं.

कानपुर में 25 दिसंबर, 1953 को जन्म लेने वाले राजू श्रीवास्तव का वास्तविक नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था. वह सरस्वती श्रीवास्तव और रमेशचंद्र श्रीवास्तव की 3 संतानों में से एक थे.

लोग उन्हें प्यार से राजू भैया कह कर बुलाते थे. उन्होंने कौमेडी के लिए एक काल्पनिक नाम गजोधर गढ़ लिया था. इस कारण लोग उन को गजोधर भैया भी कहने लगे.

उन का जीवन काफी उतारचढ़ाव से भरा हुआ है, जिस में कानपुर, मुंबई और दिल्ली से जुड़ी संघर्ष की दास्तान की लंबी फेहरिस्त है. सफलता उन्हें आसानी से नहीं मिली. इस के लिए उन्हें चंदन की तरह खुद को घिसना पड़ा.

वैसे राजू को मिमिक्री करने की कला अपने पिता कवि रमेशचंद्र श्रीवास्तव से विरासत में मिली थी. वह बचपन से ही अलगअलग फिल्म कलाकारों और प्रसिद्ध व्यक्तियों की मिमिक्री किया करते थे. राजू के पिता गांव के छोटेछोटे कार्यक्रमों में लोगों की मिमिक्रियां किया करते थे.

रमेशचंद्र श्रीवास्तव मशहूर कवि थे, जिन्हें बलाई काका के नाम से जाना जाता है. उन्हें देख कर राजू बड़े हुए थे. उन्होंने बचपन में ही ठान लिया था कि आगे अपना करिअर कौमेडी में ही बनाना है. राजू को बचपन से ही मिमिक्री और कौमेडी करने का बहुत शौक था. इसलिए वह काम की तलाश में 1982 में मुंबई आ गए.

जब तक कोई बड़ा और अच्छा काम नहीं मिला, तब तक मुंबई में आटोरिक्शा भी चलाया. लेकिन बाद में राजू की किस्मत पलटी और उन्हें टीवी पर सब से पहला ब्रेक ‘शक्तिमान’ नामक टीवी धारावाहिक में मिल गया. इस के बाद राजू ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और अपने जीवन में बहुत सारे स्टेज और कौमेडी शो किए.

सौभाग्य से उन्हें एन. चंद्रा के बड़े बैनर की फिल्म ‘तेजाब’ में छोटी सी भूमिका भी मिल गई. वे अनिल कपूर के दोस्त बने थे. हालांकि उन को उस में पहचानना आसान नहीं होगा.

उस के बाद अगले साल ही राजश्री प्रोडक्शंस की सुपरडुपर हिट फिल्म ‘मैं ने प्यार किया’ में देखा गया था. उस में वह सलमान खान और भाग्यश्री के साथ नेगेटिव रोल में थे.

राजू श्रीवास्तव के जीवन से जुड़ी कई बातें हैं, जिस में उन का प्रेम प्रसंग भी है. वह इतने शर्मीले थे कि जिस से प्यार किया उसे प्रपोज करने में 12 साल लगा दिए.

वह अपने बड़े भाई की बारात में फतेहपुर (यूपी) गए थे. वहां उन्होंने एक लड़की शिखा को देखा तो उसे देखते ही रह गए. लेकिन शर्मीले होने के कारण उस से बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. शादी के मौके पर राजू की एकतरफा लवस्टोरी शुरू हो गई थी. वह उन के दिल की गहराई में उतर गई थी, लेकिन प्यार का इजहार नहीं कर पाए थे.

उन की खुशी का ठिकाना तब नहीं रहा, जब उन्हें पता चला कि शिखा उन के भाई की होने वाली पत्नी की कजिन है और शादी में इटावा से आई थी. इस के बाद राजू ने थोड़ी राहत की सांस ली, क्योंकि उन्हें यकीन हो गया कि शिखा को पाना अब ज्यादा मुश्किल नहीं होगा.

शादी तक तो राजू ने अपनी आंखों को तसल्ली दी, लेकिन शिखा से मिलने की तड़प ने राजू के मन में उन्हें अगला कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया.

ऐसे में वह नईनवेली भाभी के घर जाने लगे, ताकि इसी बहाने से शिखा से मिलने का रास्ता निकाल सके. इस में उन्हें सफलता मिली. उन का शिखा से मिलने का इंतजार खत्म हो गया. जल्द ही उन के बीच पत्राचार के जरिए बातों का सिलसिला भी शुरू हो गया.

राजू जब अपनी किस्मत आजमाने मुंबई आए, तब वह शिखा को नहीं भूल पाए थे. इस दौरान भी राजू और शिखा एक दूसरे को लेटर लिखा करते थे. एक इंटरव्यू में राजू ने इस बात का खुलासा किया था कि शिखा भी कहीं न कहीं उन्हें पसंद करती थीं, क्योंकि जो भी शादी के रिश्ते उन के लिए आते थे वो उन्हें मना कर दिया करती थीं.

राजू अंदर से गहरे और शर्मीले स्वभाव के थे. इस कारण उन का प्रेम 12 सालों तक कागजों पर ही एकदूसरे की तारीफों में चलता रहा. वह तो शुक्र है कि राजू के घर वालों ने उन के दिल की बात जान कर शिखा के घर रिश्ता भेज दिया. और फिर साल 1993 में राजू कानपुर से इटावा शिखा के घर अपनी बारात ले कर पहुंच गए. इसी बीच राजू श्रीवास्तव अपने करिअर पर भी ध्यान दे रहे थे.

साल 1993 में शादी करने के बाद राजू-शिखा के परिवार में 2 बच्चे आ गए. बेटी अंतरा और बेटा आयुष्मान. राजू की बेटी अंतरा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और वह एक असिस्टेंट डायेक्टर हैं. साल 2006 में राजू की बेटी अंतरा को बाल वीरता पुरस्कार मिला था.

इस बारे में राजू ने ही खुलासा किया था कि वह जब एक शो के लिए विदेश गए थे, तब उन के कानपुर वाले घर में बदमाश घुस गए थे. वहीं अंतरा ने बदमाशों से लड़ते हुए 2 बदमाशों को पुलिस के हवाले करवा दिया था.

राजू श्रीवास्तव अगर आम आदमी के कौमेडियन थे तो वह छोटे परदे का एक बड़ा स्टार भी थे. उन को लोग तब से सुनते रहे हैं, जब टीवी चैनल, सीडी, डीवीडी, सोशल मीडिया और यूट्यूब नहीं था. उन दिनों रेडियो के बाद सिर्फ दूरदर्शन ही मनोरंजन का साधन था. सिर्फ आडियो कैसेट आया था. बात 1980 के दशक की है. उन का पहला कौमेडी आडियो कैसेट ‘हंसना मना है’ आया था. इसे टी सीरीज ने निकाला था.

उस में उन के चुटकुले भरे थे, जो राजू ने आवाज बदलबदल कर सुनाए थे. इस की लोकप्रियता के बारे में राजू ने एक इंटरव्यू में गजब का वाकया सुनाया था.

‘‘मैं उस जमाने का आदमी हूं, जब डीवीडी, सीडी ये सब नहीं था. पेन ड्राइव तो था नहीं बेचारा. उस समय हमारे आडियो कैसेट रिलीज होते थे, जो फंस जाते थे तो उन में पेंसिल डाल कर ठीक करना होता था.’’

उस दौरान उस से जुड़ी कई मजेदार घटनाएं थीं. लोग उन का नाम जानते थे, लेकिन पहचानते नहीं थे. उन का एक मजेदार वाकया कुछ यूं था— एक बार राजू अपने शहर में रिक्शे से कहीं जा रहे थे. रिक्शेवाला उन का कैसेट बजा रहा था और उस के चुटकुले सुनता हुआ मजे से रिक्शा चला रहा था. उस जमाने की खासियत ये थी कि जो हिट हो गया, लोग उस के पीछे ही पड़ जाते थे.

रिक्शे वाले को पता नहीं था कि उस के रिक्शे पर बैठा दुबलापतला सा साधारण युवक वही है, जिस के वह चुटकुले सुन रहा है. तब राजू श्रीवास्तव को एक शरारत सूझी उन्होंने उसे छेड़ते हुए कहा, ‘‘ये क्या सुन रहे हो यार, कुछ अच्छा लगाओ.’’

इस पर रिक्शे वाला बोल पड़ा, ‘‘अरे नहीं भैया, कोई श्रीवास्तव है, बहुत हंसाता है.’’

उस के बाद तो राजू की तो मानो बोलती ही बंद हो गई.

इसी तरह राजू ने एक और किस्सा साझा किया था, ‘एक बार की बात है कि हम ट्रेन में अपने एक किरदार मनोहर के अंदाज में किसी को शोले की कहानी सुना रहे थे. ऊपर की बर्थ पर एक चाचा सो रहे थे, हमें सुन कर वो नीचे उतरे और बोले कि ऐसा है, तुम ये जो कर रहे हो, इस को और ढंग से करो. इस में थोड़ी और मेहनत कर के इस को जो है…कि कैसेट बनवाओ. बंबई (अब मुंबई) जाओ, वहां गुलशन कुमार का स्टूडियो है. तुम वहां सुनाओ अपना ये…तुम्हारा भी कैसेट आएगा. एक श्रीवास्तव का कैसेट निकला है, उस से आइडिया ले लो.’

राजू श्रीवास्तव कौमेडी कलाकार बनने के ढेर सारे सपने ले कर साल 1982 में मुंबई तो पहुंच गए थे, लेकिन उन्होंने महसूस किया कि सिनेमा में कौमेडी कलाकारों का दौर जौनी वाकर से शुरू हो कर जौनी लीवर पर आ कर खत्म होने की स्थिति में था. जो कुछ बचा था उस में भौंडापन, अश्लीलता के द्विअर्थी संवाद और सिर्फ चुटकुलेबाजी ही था.

वैसे तो उन्होंने कौमेडी अपने पिता कवि रमेशचंद्र श्रीवास्तव से सीखी थी, लेकिन उन्हें बड़े स्टेज पर मौका कानपुर के ही एक अंकल ने दिया था. काव्य पाठ का एक कार्यक्रम चल रहा था. मंच कुछ समय के लिए खाली हो गया था. सामने बैठे दर्शक शोर मचाने लगे थे. तभी संचालक ने कानपुर के किदवई नगर निवासी सत्यप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ राजू श्रीवास्तव से चुटकुला सुनाने की गुजारिश की.

अनाउंसमेंट करने वाले अंकल ने कहा कि अब चंद चुटकुले सुनाने राजू आ रहे हैं. बस फिर क्या था उस दिन के बाद सत्यप्रकाश का नाम स्टेज पर राजू श्रीवास्तव बन गया.

राजू ने एक इंटरव्यू में मुंबई का एक वाकया बताया था कि वो आटो में सफर कर रहे लोगों को चुटकुले सुनाते थे. बदले में उन्हें किराए के साथ टिप भी मिल जाती थी. ऐसे ही एक दिन उन के आटो में बैठी एक सवारी ने उन्हें स्टैंडअप कौमेडी के बारे में जानकारी दी.

जिस के बाद उन्होंने स्टेज पर कौमिक परफारमेंस देना शुरू किया, हालांकि पहला शो मिलने में भी उन्हें लंबा समय लग गया. बताते हैं कि तब फीस के तौर पर 50 रुपए मिलते थे. वह मंच आर्केस्ट्रा का होता था. स्ट्रगल के दिनों में उन्होंने बर्थडे पार्टीज में जा कर 50 रुपए के लिए भी कौमेडी की थीं. आर्केस्टा में काम करते हुए उन्हें मात्र 100 रुपए ही मिल पाते थे.

कुछ समय बाद फिल्में मिलनी शुरू हो गई थीं, लेकिन उन का रोल काफी छोटा और नहीं पहचाना जाने वाला ही था. बड़े परदे पर पहली बार फिल्म ‘तेजाब’ में अनिल कपूर के साथ दिखे, जिस में उन की भूमिका एक्स्ट्रा कलाकार की थी.

फिर सलमान खान के साथ ‘मैं ने प्यार किया’ में नजर आए. उस में भी उन्हें छोटा सा सीन मिला था और वे एक ट्रक क्लीनर की भूमिका में थे. किंतु 1993 में उन्हें ‘बाजीगर’ में थोड़ी और बड़ी भूमिका मिली. जिस में वे शिल्पा शेट्टी के साथ कालेज के एक स्टूडेंट थे.

फिल्म का एक महत्त्वपूर्ण सीन था, जिस में शिल्पा शेट्टी एक पार्टी में नाच रही होती हैं और शाहरुख को कांच के पार से आवाज देती हैं. उस सीन में राजू भी देखे गए थे.

इस तरह 90 के दशक से ले कर साल 2003 तक राजू ने तमाम फिल्मों में छोटेछोटे किरदार ही निभाए. जिस में ऋतिक रोशन और करीना कपूर की ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ भी शामिल थी. तब तक उन्हें लाइव शो के जरिए पहचाना जाने लगा था.

वह कानपुर, मुंबई, दिल्ली समेत दूसरे शहरों में लाइव शोज के लिए बुलाए जाने लगे थे. लोग उन से लालू प्रसाद यादव और अमिताभ बच्चन की मिमिक्री सुनने की मांग करते थे. फिल्म ‘शोले’ के सांबा बन कर जब गब्बर को नसीहत देते थे, तब लोग अपनी हंसी रोके नहीं रोक पाते थे.

उन्हीं दिनों दूरदर्शन ने अपना एक एंटरटेनमेंट का चैनल डीडी मैट्रो शुरू किया था, जिस में सीरियल, टेलीफिल्में, इंटरव्यू और कौमेडी के शोज आते थे. वहां 1993 में उन्हें एक शो ‘टी टाइम मनोरंजन’ में मौका मिल गया था. तब कौमेडी के दौर में नया प्रयोग इंप्रोवाइजेशनल कौमेडी शुरू हुआ था, जिस में 3 कौमेडियन को एक डिब्बे में रखे कई तरह के तमाम नाटक से संबंधित बक्से प्रौप रखे होते थे और उन के इस्तेमाल से 3 कौमेडियंस को बगैर किसी तैयार के कौमेडी सीन बनाना होता था. यहीं से राजू श्रीवास्तव की अलग पहचान बन गई थी.

उस के कुछ समय बाद 1998 में ‘शक्तिमान’ दूरदर्शन पर दिखने वाला देश का सब से पापुलर शो बन गया था. उस में उन की भूमिका रिपोर्टर धुरंधर सिंह की थी. राजू को लोग तब देशभर में पहचानने लगे थे. उस के बाद जैसे ही केबल टीवी और चौबीसों घंटे न्यूज और डेली सोप ओपेरा का दौर आया उस का फायदा राजू को भी मिला. उन दिनों शेखर सुमन टीवी कौमेडी का एक बड़ा नाम थे.

स्टार वन पर 2005 में नए अंदाज में कौमेडी टैलेंट शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ आया था. उस में राजू के अलावा  सुनील पाल, अहसान कुरैशी, नवीन प्रभाकर, भगवंत मान और पराग कंसारा देखे गए. शेखर सुमन और नवजोत सिंह सिद्धू इस शो के जज थे.

इस शो ने न सिर्फ कौमेडी को ग्लैमर दिया, बल्कि कौमेडी को फिल्मों में महज ‘कौमिक रिलीफ’ वाले सींस से निकाल कर इंडिया में एक मेनस्ट्रीम आर्ट फौर्म के रूप में स्थापित कर दिया.

इस शो में कौमेडियन न केवल एक  किरदार थे, बल्कि वही अपने सीन के एक कहानीकार भी थे. उन्हें कहानियां गढ़नी थीं, उसे अनोखे अंदाज में पेश करना था और खड़े हो कर अभिनय भी करना था.

राजू ने वहीं एक किरदार ‘गजोधर भैया’ गढ़ लिया था. गजोधर एक अधेड़ ग्रामीण पुरुष था, जिसे दुनियादारी की समझ नहीं थी. शहरी चीजें उसे अचंभे से भर देती थीं. और राजू उस के भोलेपन से ही कौमेडी निकालते थे.

कानपुर से सटे शहर उन्नाव के पास के बीघापुर गांव में राजू की ननिहाल है. स्कूल की गरमी की छुट्टियां वहीं बीतती थीं. वहां जो सज्जन बाल काटते थे उन का नाम गजोधर था. वे अब नहीं रहे. लेकिन उन्होंने इतने किस्सेकहानियां सुनाई थीं कि वह राजू के जहन में रह गए. इसलिए राजू जब भी कोई कौमेडी का किस्सा सुनाते थे, तब वह उन्हीं का नाम इस्तेमाल करते थे.

गजोधर के अलावा राजू के अधिकतर पात्रों के नाम ग्रामीण और कस्बाई परिवेश से आने वाले लोगों के ही थे. जैसे पप्पू, गुड्डू, पुत्तन, संगठा और मनोहर.

राजू की कौमेडी का अंदाज छोटीछोटी बातों को ध्यान से जहन में बिठाना और उन में से हास्य पैदा करना था. उन के गढ़े हुए पात्रों से हास्य इसीलिए उपजता था, क्योंकि वैसे पात्र हर मिडिल क्लास परिवार में रहे.

उदाहरण के तौर पर राजू का शादी वाला कौमेडी सीन काफी लोकप्रिय रहा. उस में एक दुलहन होती है. उस की छोटी बहन को बिजली चले जाने पर मेकअप खराब होने का डर है. एक अकड़ू मामा हैं, जो ताने देने का काम करते हैं. एक मां है जो बारबार पूछ रही है कि बारातियों के इंतजाम में कोई कमी तो नहीं रह गई. एक पिता है, जो बेटी की विदाई पर आंसू रोकने का असफल प्रयास कर रहा है और एक भाई है जो काम कर के इतना थक चुका है कि उसे विदाई का गम महसूस ही नहीं होने पा रहा है.

इसी तरह ‘बूढ़ा हो गया गब्बर’ की भी मांग होती रहती थी. हालांकि करिअर की शुरुआत में अमिताभ बच्चन की नकल किया करते थे. समय के साथ उन्हें महसूस हुआ कि केवल मिमिक्री करने से काम नहीं चलेगा. और फिर उन्होंने कहानी आधारित  औब्जरवेशनल ह्यूमर वाली कौमेडी पर काम किया.

इस का फायदा यह हुआ कि उन्हें फिल्म वालों के फोन आने लगे. कई फिल्में औफर की गईं. तब उन्होंने एक और निर्णय लिया कि कौमेडी की कला को छोड़ फिल्मों की तरफ मुड़ना ठीक नहीं होगा. तब तक कौमेडियन के नाम से कई शो बनने लगे थे. ‘कौमेडी सर्कस’ में वह लगातार आए.

दूसरे रियलिटी शो में भी राजू ने अपनी धाक जमाई. जैसे 2009 में वह ‘बिग बौस’ में दिखे. यहां तक कि 2013-14 में वे अपनी पत्नी के साथ कपल डांस शो ‘नच बलिए’ में दिखे. कुल मिला कर 2007-2017 के बीच राजू तमाम शोज में आए.

उन की सफलता का सब से बड़ा प्रमाण 2011 में तब आया, जब सीबीएसई की 8वीं कक्षा की किताब में उन की जीवनकथा शामिल की गई. ‘गजोधर मेरा दोस्त’ टाइटल से छपे इस चैप्टर की खबर जब उन्हें मिली, तब उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. उस के बाद राजू ने एक अंगरेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे लगता है ये पहली दफा है जब किसी कौमेडियन को इस तरह का गौरव प्राप्त हुआ है. मुझे लगता है कि महमूद साहब और जौनी लीवर को तो कब का किताबों में शामिल कर लिया जाना चाहिए था. पर चलो, ये सिलसिला शुरू तो हुआ.’

बहरहाल, राजू श्रीवास्तव की पहचान साफ सुथरी और परिवार के साथ देखने वाली कौमेडी की रही है. इस की वह वकालत किया करते थे.

इंटरनेट पर आज करोड़ों व्यूज पाने वाले स्टैंडअप आर्टिस्ट किसी भी तरह की सेंसरशिप से मुक्त हैं. इस बारे में राजू ने ही कहा था, ‘मैं ने अपने ऊपर सेंसर लगा रखा है कि मैं जब भी कौमेडी पेश करूं तो ये सोच कर करूं कि मेरे सामने मेरे परिवार वाले बैठे हैं. डबल मीनिंग जोक्स बहुत चलते हैं. आप पैसे भी कमा लेंगे ऐसे जोक सुना कर, लेकिन समाज में इज्जत नहीं मिलेगी.’

ज्यादातर लोगों को भले ही राजू श्रीवास्तव की पहली छवि ‘ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में नजर आई हो, लेकिन राजू ने टीवी पर आने से पहले किशोर कुमार और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के साथ वर्ल्ड टूर कर लिया था.

राजू श्रीवास्तव बताते हैं, ‘भीड़ और उन का रिस्पौंस तो मैं पहले ही देख चुका था, लेकिन लाफ्टर चैलेंज के बाद वो कई गुना बढ़ गया था.’

वर्ष 2019 में राजू ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. और उस पर खासे एक्टिव रहे. टीवी पर वो जिस भी शो में वो एंट्री लेते, कभी भागते हुए आते तो कभी नाचते हुए. टीवी पर चलने वाला ‘पेट सफा’ का मशहूर विज्ञापन अब केवल एक याद बन कर रह जाएगा.

2005 के दौर में राजू को उन के गोल्डन पीरियड में टीवी पर देखने वाली पीढ़ी उन्हें एक ऐसे हंसोड़ के रूप में याद रखेगी, जो स्टेज पर हमेशा हंसते हुए घुसता था और अपने जोक्स पर खुद ही ताली बजा कर हंस देता था.

राजू श्रीवास्तव का झुकाव राजनीति की तरफ भी हुआ था. जाते हुए 2014 में अखिलेश यादव की पार्टी की तरफ से उन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिला, मगर वह उस पार्टी को छोड़ कर 11 मार्च, 2014 को भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ गए. बाद में स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम को संभालने के लिए प्रधानमंत्री ने उन का नाम नामांकित किया था.

राजू श्रीवास्तव यानी गजोधर भैया भले ही हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन अपने चुटकुलों की वजह से वह लोगों के दिलों में हमेशा बने रहेंगे.

रणबीर-आलिया की शादी को लेकर फोटोग्राफर्स पर भड़की तेजस्वी !

टीवी की हॉट ‘नागिन’ तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रहा है, जिसमें वो फोटोग्राफर्स से नाराज होती दिख रही हैं. वीडियो में तेजस्वी प्रकाश कह रही हैं कि फोटोग्राफर्स रणबीर-आलिया की शादी को लेकर नीतू कपूर से इतने सवाल पूछते हैं, जो गलत है. तेजस्वी प्रकाश ने कहा है कि फोटोग्राफर्स को नीतू कपूर को इतना परेशान नहीं करना चाहिए क्योंकि ये सही नहीं है. तेजा ने फोटोग्राफर्स से आगे कहा कि ‘मैं सब वीडियो देखती हूं… तुम लोग नीतू मैम और नोरा को कितना परेशान करते हो कि रणबीर-आलिया की शादी कब है? तुम लोग बंद करो ये…’

हाल ही में डांस दीवाने जूनियर के सेट पर जब नीतू कपूर ,और नोरा फतेही पहुंची तो फोटोग्राफर्स नीतू कपूर से रणवीर -आलिया की शादी को लेकर ढेरों सवाल करने लगे तो नीतू कपूर काफी परेशान होती दिखी. इतना ही नहीं नीतू कपूर ने फोटोग्राफर्स से शादी की डेट के सवाल के जवाब में कहा “मैं क्यों बताऊँ” कलर्स चैनल पर डांस दीवाने जूनियर शो में नीतू कपूर ,नोरा फतेही और  मर्जी पेस्तोंजी जज बनाकर नजर आने वाले हैं.

बता दें कि रणबीर -आलिया जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि दोनों की शादी 14-17 अप्रैल के बीच में है.
रणबीर और आलिया की शादी को लेकर मीडिया में काफी उथलपुथल दिखाई दे रही है. दोनों स्टार्स ने अभी तक अपने रिलेशन के बारे में खुलकर बात भी नहीं की थी लेकिन अचानक से शादी की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. बता दें कि रणबीर -आलिया ने गुपचुप शादी का प्लान किया है ,लेकिन मीडिया से कुछ भी नहीं छुप सकता. फोटोग्राफर्स भी अपने फेवरेट कलाकारों को अपने कैमरे में कैद करना चाहते हैं इसलिए वो एक भी मौका नहीं छोड़ते.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें