दुबई पुलिस के निशाने पर आईं उर्फी जावेद, बोल्ड ड्रेस बनी मुसीबत

टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपनी ड्रेस के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अभी हाल ही में उर्फी जावेद का एक नया वीडियो सामने आया था जिसमें वो चीता प्रिंटिड बोल्ड ड्रेस पहने हुए नजर आ रही थी. उनकी इस ड्रेस की फैंस ने खूब तारीफ की, तो वही इस ड्रेस को देखने के बाद ट्रोल्स फिर से उर्फी जावेद पर भड़क गए. लेकिन इसी बीच उर्फी जावेद से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे जानने के बाद उनके फैंस निराश हो गए है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्फी जावेद को दुबई में हिरासत ले लिया गया है. तो चलिए जानते है पूरा मामला क्या है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

उर्फी जावेद के खिलाफ दुबई पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

उर्फी जावेद का अभी हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो बोल्ड ड्रेस पहने हुए नजर आई थी. जानकारी के लिए बता दें कि उर्फी जावेद के ये वीडियो दुबई में शूट किया गया था, जिसके बाद विवाद हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के चलते उर्फी जावेद को हिरासत में ले लिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार विवाद ड्रेस को लेकर नहीं बल्कि जगह को लेकर हुआ है, जहां ये वीडियो शूट किया गया है. बताया जा रहा है कि इस वीडियो को एक खुली जगह पर शूट किया गया, जिसकी वजह से ये विवाद हुआ है. अब इसको लेकर उर्फी जावेद से पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद उनकी इंडिया आने की टिकट कैंसिल हो गई है. जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक उर्फी जावेद की हिरासत में लिए जाने की कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

उर्फी की बिगड़ी तबीयत

उर्फी जावेद जब दुबई पहुंचीं तो उनकी तबीयत खराब हो गई वो भी इतनी कि उन्हें अस्पताल तक में एडमिट कराना पड़ा. जैसे तैसे वो उससे ठीक हुई थी कि अब उन्हें नई परेशानी ने घेर लिया है. उर्फी जावेद ने दुबई जाकर कुछ ऐसा कर दिया है कि उन्हें ये ट्रिप महंगी पड़ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जो काम वो अब तक मुंबई में करती रही हैं वैसा ही कुछ उन्होंने दुबई में किया तो वहां का प्रशासन हरकत में आ गया है. कहा जा रहा है कि उर्फी ने बोल्ड अंदाज में एक वीडियो बनाई है वो भी उस जगह पर जहां ऐसे कपड़े पहनकर वीडियो बनाने की इजाजत नहीं है. ऐसे में अब उनसे पूछताछ भी की जा रही है.

क्या समर सिंह से शादी करेंगी आकांक्षा दुबे? एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट

भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) और स्टार एक्टर समर सिंह (Samar Singh) इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. दोनों ने कई म्यूजिक वीडियोज में एक साथ काम किया हैं. फैंस आकांक्षा और समर की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आकांक्षा और समर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की अफेयर की खबरें अक्सर सामने आते रहती है. अब इस बीच इन दोनों की शादी खबरें वायरल हो रही है. दरअसल, आकांक्षा दुबे का एक रोमांटिक पोस्ट सामने आया है, जिसके बाद से ही लोग ये कयास लगाने लगे हैं कि आकांक्षा और समर एक दूसरे से शादी करने वाले हैं.

 

आकांक्षा दुबे ने समर सिंह पर लुटाया प्यार

आकांक्षा दुबे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक रोमांटिक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो समर सिंह पर जमकर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में आकांक्षा, समर सिंह को किस करती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही आकांक्षा ने लिखा, ‘मैं आज जो कुछ भी आपकी वजह से हूं. आपका बहुत-बहुत शुक्रिया समर जी. बता दें कि आकांक्षा दुबे का ये पोस्ट इंटरनेट वर्ल्ड में आग की तरह फैल रहा है. फैंस इस पिक्चर पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. वहीं इस पोस्ट के सामने आने के बाद से ही समर और आकांक्षा की शादी खबरे सामने आने लगी है. हालांकि अभी तक इन दोनों के तरफ से शादी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

 

सोशल मीडिया पर  ऐक्टिव रहती है आकांक्षा दुबे

बताते चलें कि आकांक्षा दुबे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसे उनके चाहने वाले खूब पसंद करते हैं. खूबसूरती के मामले में आकांक्षा दुबे भोजपुरी की तमाम हसीनाओं को मात देती हैं. वहीं एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है.

BIGG BOSS 16: एमसी स्टेन द्वारा नॉमिनेट किए जाने पर भड़कीं टीना, देखें वीडियो

बिग बॉस 16 का लेटेस्ट एपिसोड एक्शन से भरपूर होगा क्योंकि यह नॉमिनेशन स्पेशल होगा. टीना दत्ता और एमसी स्टैन के बीच बदलते रिएक्शन में से एक है क्योंकि रैपर ने उन्हें नामांकित किया है. प्रोमो में दिखाया गया है कि शालीन भनोट गुस्से में हैं और एमसी स्टेन के साथ तीखी नोकझोंक कर रहे हैं.

बिग बॉस 16 के लैटस्ट प्रोमो में घर के नए कप्तानों में से एक एमसी स्टेन ने टीना दत्ता को शो से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया. जहां दोनों ने एक-दूसरे पर निशाना साधा, वहीं स्टेन द्वारा टीना को नॉमिनेट करने पर शालीन भनोट ने भी रिएक्शन दिया. शालिन और स्टेन को एक दूसरे से लड़ने के लिए तैयार होते देखा गया, और चीजों के भौतिक होने से पहले उन्हें साथी प्रतियोगियों द्वारा अलग होना पड़ा.

नॉमिनेशन के दौरान:

कलर्स टीवी द्वारा शेयर की गई क्लिप की शुरुआत में एमसी स्टेन ने इस सप्ताह के नॉमिनेट के दौरान टीना का नाम लिया. जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए, टीना ने कहा, “मुखौटे पहनने हुए हैं जूलरी के पीछे.” स्टेन ने अपने गले में चमकीले हार का ढेर पहना हुआ था. उन्होंने टीना के कमेंट का जवाब देते हुए हिंदी में कहा, ‘मेरे जेवर की बात मत करो, तुम्हारे घर से ज्यादा की कीमत है’.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शालिन को आया गुस्सा:

शालिन ने भी हामी भर दी और स्टेन से चालाकी से पेश नहीं आने को कहा. इसके जवाब में स्टेन ने शालिन से कहा कि वह अभिनेता को ‘एक लफा (एक थप्पड़)’ देंगे. तब शालिन ने स्टेन से कहा, “तेरेको मार दूंगा यहां खड़े खड़े.” नॉमिनेशन टास्क के दौरान शालिन और टीना एक अस्थायी दीवार के पीछे खड़े थे. स्टेन को तब शालिन की ओर जाते हुए और उस पर चिल्लाते हुए देखा गया, “मा-बाप पे मत जा (मेरे माता-पिता के बारे में बात मत करो).” जब शालीन ने स्टेन से कहा कि लड़ाई उसने शुरू की थी, तो स्टेन ने उससे हिंदी में कहा, “मेरे सभी दोस्त इसे देख रहे हैं, तुम जीना चाहते हो या नहीं?”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कैप्शन में लिखा:

वीडियो को शेयर करते हुए चैनल ने कैप्शन में लिखा, “एमसी स्टेन, शालिन और टीना के बीच हुई गरमी को क्या कर पाएगा कोई शांत?” कई एमसी स्टेन प्रशंसकों ने टिप्पणी अनुभाग में प्रोमो पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. एक ने लिखा, “स्टेन को अपना शिकार मिल गया है अब शिकार करेगा भाई अपना.” एक अन्य ने लिखा, “अब आएगा मजा। स्टेन भाई अपना हीरो है.”

Rani chatterjee ने खेसारी लाल को दी एडवाइस, बोलीं- ‘लाइव आने की जरूरत नहीं थी’

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स की वजह से हर जगह छाई हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो खुद को आंटी नंबर 1 बता रही थीं. उन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ये क्लिप साझा किया था. कुछ दिनों पहले ही रानी और एक्ट्रेस पूनम दुबे के बीच इंटरनेट पर जमकर विवाद हुआ था. दोनों ने बिना नाम लिए एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा था. वहीं रानी चटर्जी ने मीडिया से बातचीत की है, जिसमें एक्ट्रेस ने भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर कई खुलासे किए हैं.

 

रानी ने भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर कही ये बात

दरअसल, रानी चटर्जी ने हाल ही में ‘न्यूज 18’ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें एक्ट्रेस ने कई खुलासे किए है. उन्होंने कहा, ‘पहले जो इंडस्ट्री थी वो भोजपुरी इंडस्ट्री थी आज ये एलबम इंडस्ट्री हो गई है. इसमें भी ये डिवाइड हो गई है. इंडस्ट्री में जातिवाद बढ़ गया है. रवि किशन, मनोज तिवारी और निरहुआ जैसे स्टार्स ने खूब काम किया है मगर कभी जातिवाद नहीं हुआ. लेकिन अब सबकुछ बदल गया है.’ रानी चटर्जी ने खेसारी लाल यादव को लेकर कहा,’ इस तरह का गाना किसी के लिए भी बनना चाहिए. यहां तक कि ना खेसारी और ना पवन कोई भी ऐसा गाना ना गाएं. अगर आप वार करेंगे तो आप पर भी वार होगा.’ एक्ट्रेस आगे कहा, ‘खेसारी लाल यादव की बेटी के ऊपर जब गाना बनाया गया तो उन्हें लाइव आने की जरूरत नहीं थी. मेरे खिलाफ भी कई बार यूट्यूब पर वीडियोज बनाए जाते है. मैं अपने वकील से बात करती हूं और फिर वीडियो को हटा दिया जाता है.’

 

इंटरनेट फ्रेंडली हैं रानी चटर्जी

रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसे देख उनके फैंस खुशी से खिलखिला उठते हैं. बताते चलें कि रानी ने भोजपुरी इंडस्ट्री के तमाम बड़े स्टार्स के साथ काम किया है.

हिना खान ने रॉकी जायसवाल के साथ ब्रेकअप की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

कुछ दिनों पहले टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया था. हिना खान ने हाल ही में अपने प्रशंसकों को परेशान कर दिया था जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ट्रस्ट और माफी के बारे में कुछ पोस्ट शेयर की थी. रॉकी जायसवाल के साथ उनके रिश्ते में सब कुछ ठीक होने पर अभिनेत्री करिश्मा तन्ना सहित उनके दोस्त भी उनके पास पहुंचे. हिना ने आखिरकार अपने पोस्ट पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. अपने नए इंटरव्यू में, हिना ने ट्रस्ट और माफी पर अपने पदों के बारे में यह कहते हुए बोली कि उनका उपयोग प्रचार अभियान के लिए किया गया था और इसका उनके रिश्ते से कोई लेना-देना नहीं था. हिना खान ने कहा कि वह और रॉकी इससे परेशान नहीं थे, हालांकि, बहुत सारे दोस्तों ने चिंता दिखानी शुरू कर दी थी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

हिना खान हुई परेशान

जब हिना से पूछा गया कि क्या रॉकी को उनके पोस्ट के बाद नफरत भरे संदेश मिले, तो उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से एक अलग व्यक्ति हैं और इन सभी चीजों की परवाह नहीं करते हैं. हालांकी , मुझे बहुत सारे दोस्तों के मैसेज आए और करिश्मा तन्ना ने उनसे पूछा, क्या सब कुछ ठीक है? फिर मैंने उन्हे बताया की यह सिर्फ एक ऐड की कहानी है.

“दोस्त समझेंगे कि जब आप उनसे संदेशों पर बात कर रहे हैं, तो यह कुछ प्रचार वाली बात है लेकिन बाकी सब वास्तव में डरे हुए थे. ब्रेकअप की अफवाहों के बारे में कुछ लेख थे. लेकिन नहीं! ऐसा कुछ नहीं है, मैं बहुत खुश हूं” मेरे प्रेम जीवन में. भगवान दयालु रहे हैं. लेकिन हां, क्या करना है, मुझे पता था कि यह होगा, “हिना ने एक इंटरव्यू में  बताया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Theatre (@zeetheatre)

हिना- रॉकी का रीलेशन

बता दे कि रॉकी और हिना एक दूसरे को ये रिश्ता क्या कहलाता है की शुरुआत के समय से ही जानते हैं. दोनों की मुलाकात सेट पर ही हुई थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. आठ साल तक डेट करने के बाद दोनों सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर लिया था कि वे रिलेशनशिप में हैं. बिग बॉस 11 के दौरान रॉकी ने हिना को प्रपोज कर दिया था. उसके बाद से दोनों एक साथ कई मौकों पर नजर आ चुके हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

हिना की आने वाली सीरीज

वर्कफ्रंट की बात करें हिना खान जल्द ही एक मर्डर मिस्ट्री ‘षडयंत्र’ में अभिनय करती नजर आएंगी.  इस फिल्म में हिना खान के अलावा चंदन रॉय सान्याल और कुणाल रॉय कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.  यह थिएटर में उनकी शुरुआत होगी.  फिल्म की कहानी एक मैरिड कपल रोहन तिवारी और नताशा मल्होत्रा तिवारी के बारे में होगी. हिना खान को इस फिल्म में देखने के लंबे समय से दर्शक इंतजार कर रहे हैं. यह मर्डर मिस्ट्री 18 दिसंबर को टाटा प्ले थिएटर में ऑन-एयर होने के लिए तैयार है. यह Zee5 पर भी उपलब्ध होगी.

Anupamaa: पाखी की सुसाइड की धमकी पर भड़केंगे घरवाले, वनराज सुनाएगा खरी खोटी

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों खूब चर्चा में है. शो ने टीआरपी लिस्ट में टॉप पर जगह बनाने के साथ-साथ दर्शकों के दिलों-दिमाग में भी टॉप पर जगह बनाई हुई है. इन दिनों ‘अनुपमा‘ (Anupama) की पूरी कहानी पाखी और अधिक के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूम रही है. वहीं अनुज अनुपमा को इन सबसे दूर रखने की कोशिश कर रहा है. बीते दिन भी रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि पाखी अधिक को खुदकुशी की धमकी देती है. इस बात से घबराकर अधिक, अंकुश और बरख तुरंत शाह हाउस पहुंचते हैं. दूसरी तरफ अनुपमा, अनु और किंजल के साथ पिकनिक पर गई होती है. लेकिन ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

धमकी को कैजुअलबताएगी पाखी:

दूसरी ओर, पाखी के वॉइस मैसेज से अधिक डरा हुआ है, उन्होंने कहा, “तुम मुझसे दूर रहना चाहते हो तो ठीक है लेकिन मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती.” वह जोर देकर कहती हैं, अगर मुझे कुछ होता है और मैं अपनी जान लेती हूं, तो केवल आप ही जिम्मेदार होंगे. अधिक और पूरे परिवार के दरवाजा खटखटाने के बाद पाखी कमरे से बाहर निकलती है.  लेकिन उसके कानों में इयरफोन लगा होता है, जिसे देखकर पूरे घरवालों का पारा चढ़ जाता है. अधिक सहित बाकी परिवार वाले उसे डांटते हैं कि जान से मारने की धमकी देकर वह यहां एंजॉय कर रही है. वहीं पाखी अपनी इस धमकी को कैजुअल बताती है और कहती है, “अधिक को बुलाने के लिए इसके अलावा मेरे पास कोई चारा नहीं था.”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama serial (@anupama_serialss)

एंजॉय करती छोटी अनु :

अनुपमा ने अपने वैवाहिक जीवन और अपनी छोटी बेटी अनु पर ध्यान देना शुरू करने का फैसला किया. वह उसे एक पिकनिक के लिए बाहर ले जाती है और वे दोनों खेल खेलते हैं और एक साथ नृत्य करते हैं. दूसरी ओर अनुपमा का साथ देती है किंजल . दोनों पिकनिक स्पॉट पर बहुत एंजॉय करते है. साथ खेलना-नाचना और खूब मस्ती.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama serial (@anupama_serialss)

अनुपमा के चक्कर में भिड़ेंगे अनुज और वनराज:

‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि वनराज और बा ऐसे मौके पर अनुपमा को याद करेंगे. वनराज उसे फोन करेगा, लेकिन उसका फोन लेकर अनुज शाह हाउस पहुंच जाएगा. वह वनराज से कहेगा कि अनुपमा यहां नहीं आएगी. वहीं वनराज के हक जताने पर अनुज भड़क जाएगा और कहेगा, वह मेरी बीवी है और मेरी जिम्मेदारी है. दोनों इस चीज के लिए बहस शुरू कर देते हैं.

BIGG BOSS 16: शालीन को रोता देख पिघला EX वाइफ दलजीत का दिल, देखें वीडियो

टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16‘ (Bigg Boss 16) का बीता एपिसोड काफी इमोशनल रहा। बीते एपिसोड में शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) को उनके घर से आई चिट्ठी पढ़ने के लिए मिली थी, जिसके बाद दोनों ही फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए. शालीन अपने पापा के हाथ से लिखी चिट्ठी को पढ़ते वक्त काफी ज्यादा भावुक हो गए थे. सोशल मीडिया पर भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ. वहीं, अब शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने शालीन के लिए प्यार जताया है. सोशल मीडिया पर दलजीत के इस नोट की काफी चर्चा हो रही है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shalin Bhanot (@shalinbhanot)

शालीन के लिए दलजीत का नोट

दरअसल, दलजीत कौर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शालीन भनोट का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शालीन ‘बिग बॉस हाउस’ में अपने घर से मिली चिट्ठी पढ़ते दिख रहे हैं. इस वीडियो के साथ दलजीत ने लिखा, ‘शालीन, मैंने बहुत समय से बिग बॉस नहीं देखा है, लेकिन मैंने इस वीडियो को देखा. मैं आपको इस सफर के लिए शुभकामनाएं देती हूं. ईमानदार होकर खेलो. अपने दिल के साथ खेलो.’ बता दें कि शालीन भनोट और दलजीत कौर साल 2009 में शादी के बंधन में बंधे थे। इससे पहले दोनों ने एक-दूसरे को डेट भी था. हालांकि, आपसी तनाव के चलते दोनों ने कुछ सालों बाद तलाक ले लिया.

यहां देखें शालीन की बिग बॉस जर्नी

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shalin Bhanot (@shalinbhanot)

शलीन भनोट ने ‘बिग बॉस’ के घर में धाकड़ एंट्री ली थी लेकिन शो में आने के कुछ समय बाद ही उनका नाम सुंबुल तौकीर खान के साथ जुड़ने लगा. दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी लेकिन शो से लेकर सोशल मीडिया तक पर दावा किया जाने लगा कि सुंबुल- शालीन को पसंद करती हैं, जिस वजह से कई बार यह बात घर का मुद्दा भी बनी. इस बीच, शालीन-टीना दत्ता के भी करीब आए. लेकिन शो के नौवे हफ्ते में आते-आते अकेले अपनी गेम खेल रहे हैं.

मुझे चुनौती वाले किरदार पसंद हैं- दुलकर सलमान

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार ममूटी के बेटे दुलकर सलमान को हमेशा लगता था कि वे अपने पिता के जूते में पैर रखने के काबिल नहीं हैं. इसी के चलते उन्होंने खुद को फिल्मों से दूर रखते हुए एमबीए की पढ़ाई कर दुबई में नौकरी करनी शुरू की, पर यह नौकरी उन्हें रास नहीं आ रही थी. आखिरकार 26 साल की उम्र में उन्होंने साल 2012 में मलयालम फिल्म ‘सैकंड शो’ में हरीलाल नामक गैंगस्टर का किरदार निभाते हुए ऐक्टिंग जगत में कदम रखा और देखते ही देखते वे मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार बन गए.

यही वजह है कि दुलकर सलमान अब तक तकरीबन 35 फिल्मों में ऐक्टिंग, 13 फिल्मों में गीत गाने के अलावा 4 फिल्में भी बना चुके हैं. उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इरफान खान के साथ फिल्म ‘कारवां’ से कदम रखा था.  सितंबर महीने में आई आर. बाल्की की फिल्म ‘चुप : रिवैंज औफ द आर्टिस्ट’ में भी दुलकर सलमान के काम की काफी तारीफ हुई थी, जिस में सनी देओल भी थे. पेश हैं, दुलकर सलमान से हुई लंबी बातचीत के खास अंश :

आप की परवरिश फिल्मी माहौल में हुई थी. अगर आप को ऐक्टर ही बनना था, तो फिर एमबीए की पढ़ाई कर दुबई में नौकरी करने के पीछे कोई खास सोच थी? यह सच है कि मैं ने पहले ऐक्टिंग को अपना कैरियर बनाने के बारे में नहीं सोचा था. इस के पीछे मूल वजह यह थी कि मेरे पिता मलयालम सिनेमा के महान अभिनेता हैं. मैं जानता था कि मेरे अभिनेता बनने पर लोग मेरी तुलना उन से करेंगे, जो मैं नहीं चाहता था.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by dulkar_salman (@dulkar_salman.dq)

दूसरी बात यह कि उन दिनों मलयालम सिनेमा में दूसरी पीढ़ी का कोई भी कलाकार नहीं था, इसलिए मेरे मन में विचार आया था कि लोग मुझे अभिनेता के तौर पर स्वीकार नहीं करेंगे. इस के अलावा उन दिनों मेरे सभी सहपाठी और दोस्त बिजनैस फैमिली से थे. वे सभी एमबीए की पढ़ाई करने गए, तो मैं भी चला गया. फिर नौकरी भी की, मगर नौकरी करते समय मुझे अहसास हुआ कि इस में कुछ भी क्रिएटिविटी नहीं है, तो मैं अपने दोस्तों के साथ समय मिलने पर लघु फिल्में बनाने लगा. फिर एक दिन फैसला लिया कि अब मुझे ऐक्टिंग करनी है और उस के बाद नौकरी छोड़ कर मैं भारत वापस आ गया. आप गायक भी हैं. आप ने संगीत कहां से सीखा?

मैं खुद को बहुत बुरा गायक मानता हूं. शुरू में तो मुझे फिल्म प्रमोशन करने में भी बहुत डर लगता था. तभी एक मार्केटिंग हैड ने मुझ से सवाल किया कि क्या आप गा सकते हो? हमारी फिल्म में गाना गाओगे? तब मैं ने ‘आटोट्यून’ और कंप्यूटर की मदद से एक गाना गाया था. आप किस तरह के गाने सुनना पसंद करते हैं? मैं ज्यादातर फिल्म के गाने ही सुनता हूं. कभीकभी मूड होने पर कुछ दूसरी तरह का संगीत भी सुन लेता हूं. मैं तमिल और मलयालम के अलावा कभीकभी हिंदी और पंजाबी गाने भी सुनता हूं. अकसर देखा गया है कि हर नया कलाकार अपने कैरियर की शुरुआत रोमांटिक फिल्म से करता है, मगर आप ने तो अपनी पहली ही फिल्म ‘सैकंड शो’ में हरीलाल नामक गैंगस्टर का किरदार निभाया था. क्या अलग राह पर चलने के मकसद से आप ने ऐसा किया था?

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by dulkar_salman (@dulkar_salman.dq)

मेरी ऐसी कोई सोच नहीं थी. मुझे इस फिल्म की कहानी पसंद आई थी. दूसरी बात यह कि इस फिल्म में सभी नए कलाकार थे. यह बात मुझे ज्यादा अच्छी लगी थी, क्योंकि यह मेरे कैरियर की पहली फिल्म थी. मेरे दिमाग में आया कि जो भी गलती होगी, हम सभी एकसाथ करेंगे और एकसाथ ही सीखेंगे भी. अपनी पहली ही फिल्म में गैंगस्टर का किरदार करने की वजह यही थी कि मुझे हर वह किरदार करना है, जो मेरे अंदर के कलाकार को चुनौती दे. फिल्म ‘चुप : रिवैंज औफ द आर्टिस्ट’ की कहानी के केंद्र में एक कलाकार के कैरियर के उतारचढ़ाव और फिल्म समीक्षक की समीक्षा को रखा गया था. आप की फिल्में भी कामयाब व नाकाम हुई हैं. तब क्या आप को भी किसी समीक्षक की लिखी समीक्षा पढ़ कर गुस्सा आया था?

जी हां, ऐसा हुआ है. हम भी इनसान हैं. हमारी अपनी भावनाएं हैं. हम कई महीने तक काफी मेहनत कर के कोई फिल्म बनाते हैं और फिल्म समीक्षक महज डेढ़दो घंटे की फिल्म देख कर एक सैकंड में पूरी फिल्म को खारिज कर देता है. कुछ तो फिल्म देखते हुए लाइव रिव्यू डालते हैं. ऐसे में कई बार हमें भी गुस्सा आता है, दुख भी होता है, पर मैं अपने काम से आलोचकों को गलत साबित करना चाहता हूं. हम सभी जानते हैं कि मणिरत्नम की फिल्में पूरे देश और विदेशों में भी देखी जाती हैं. आप ने हिंदी, मलयालम, तमिल व तेलुगु भाषा की फिल्मों में काम कर लिया है, पर आज की तारीख में कुछ दक्षिणभाषी कलाकार खुद को ‘पैन इंडिया कलाकार’ होने का ढिंढोरा पीट रहे हैं. इस पर आप क्या कहेंगे?

सच तो यही है कि ‘पैन इंडिया सिनेमा’ या ‘पैन इंडिया कलाकार’ की बात मेरी समझ से भी परे है, क्योंकि पिछले कई सालों से हम सभी बड़े कलाकारों या स्टार कलाकारों की फिल्में पूरे देश में देखते आए हैं. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रजनीकांत, कमल हासन व मेरे पिताजी समेत कई कलाकारों की फिल्में पूरी दुनिया में देखी जाती हैं, तो यह कोई नई बात नहीं है. मगर आजकल कुछ लोग इसे ‘ओवर यूज’ कर रहे हैं. मेरे पास कई फोन आते हैं कि सर, आपके लिए मेरे पास ‘पैन इंडिया’ वाली स्क्रिप्ट है, तो मैं उन से कहता हूं कि यह बात मुझे समझ में नहीं आती. मैं तो अच्छी स्क्रिप्ट और अच्छे किरदार वाली फिल्म करना चाहता हूं.

10 साल के कैरियर में आप के द्वारा निभाए गए किरदारों में से क्या किसी किरदार ने आप की जिंदगी पर कोई असर किया? जी हां. अकसर ऐसा हुआ है. जब भी हम कोई संजीदा किरदार निभाते हैं, तो मेरी और किरदार की सोच या जजमैंट अलग होता है. कई बार किरदार निभाते हुए हमें लगता है कि मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा, पर यह किरदार तो करेगा, तो मुझे इस के मन और दिमाग से सोचना पड़ेगा. ऐसे किरदार को निभाते समय और सीन के कट के बाद भी कुछ समय तक उस का असर हमारी जिंदगी पर रहता है. जब हम अपनी निजी जिंदगी को भूल कर किरदार में बहुत ज्यादा घुस जाते हैं, तब भी किरदार का मूड हमारे साथ ही रह जाता है.

Bigg Boss fame: शेफाली जारिवाला ने पति संग मनाया 40वां जन्मदिन

कांटा लगा’ के जरिए जबरदस्त पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं शेफाली जरीवाला ने बीते दिन अपना 40वां जन्मदिन मनाया. उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही हैं.

 उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर फैंस से लेकर सितारों तक ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दीं. अपने बर्थडे पर बिग बॉस कंटेस्टेंट्स काफी एक्साइटेड नजर आईं.  शेफाली जरीवाला ने अपना 40वां जन्मदिन पति पराग त्यागी और परिवार के साथ सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है.

परिवार संग नजर आईं शेफाली जरीवाला

शेफाली जरीवाला ने अपना बर्थडे परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में मनाया। फोटो में एक्ट्रेस परिवार के साथ केक कट करती दिखाई दीं. शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी ने बर्थडे सेलिब्रेशन के बीच जमकर रोमांस का तड़का भी लगाया.  केक कटिंग के दौरान पराग त्यागी अपनी पत्नी को किस करते दिखाई दिए. ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला देर रात पति पराग त्यागी के साथ पार्टी करने के लिए घर से निकलीं. इस दौरान शेफाली को पैपराजी ने स्पॉट किया. शेफाली की इस दौरान की काफी सारी प्यारी तस्वीरें सामने आई हैं

शेफाली के चेहरे पर नजर आई एक्साइटमेंट

शेफाली जरीवाला अपने बर्थडे के मौके पर काफी एक्साइटेड नजर आईं। खास बात तो यह है कि केक कटिंग के दौरान शेफाली ने अपने भतीजे को भी गोद में लिया हुआ था. शेफाली जरीवाला ने बर्थडे पार्टी में पिंक आउटफिट और ब्लैक बूट में एंट्री की.  फोटोज में शेफाली जरीवाला का स्टाइलिश लुक देखने लायक रहा.  एक्ट्रेस का एक बार फिर से नया लुक सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हाल ही में शेफाली जरीवाला देर रात पार्टी में शिरकत करने के लिए पहुंचीं. यहां से शेफाली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जिनकी फैंस चर्चा करते नहीं थक रहे हैं.

 

शेफाली जरीवाला भले ही इंडस्ट्री में ज्यादा एक्टिव ना हो लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनका इंस्टाग्राम उनकी खूबसूरत और बोल्ड फोटो से भरा हुआ हैं. शेफाली अक्सर इंस्टाग्राम पर अपना स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक शेयर कर इंटरनेट पर सनसनी मचा देती हैं.

Anupamaa: पाखी के मन में जहर घोलेगी बरखा, अनुपमा के लिए भिड़ें वनराज-अनुज

टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं. बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा रोकर अनुज को मना लेती है. अनुपमा कहती है कि वो मां है और वो कभी भी अपने बच्चों के बारे में सोचना नहीं छोड़ दो. अनुज कहता है कि तुम कभी अपने परिवार से दूर मत हो लेकिन थोड़ा दूरी बनाना भी जरूरी है. वो कहता है कि पूरी जिंदगी हमारे लिए या शाह परिवार के लिए नहीं, कुछ अपने लिए भी जियो. आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी कपाड़िया हाउस आकर बदसलूकी करती है.

पाखी ने अपनी जिद से अधिक का जीना हराम कर दिया है तो वहीं अधिक ने भी ब्रेक की डिमांड कर ली है.  रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में बीते दिन भी दिखाया गया था कि अधिक पाखी से कुछ वक्त के लिए ब्रेक की मांग करता है, जिसे पाखी ब्रेकअप समझ लेती है.  वह अपने पिता से मिर्च-मसाला लगाकर बातें बताती है. दूसरी तरफ अनुज और अनुपमा में दूरियां कम होने का नाम नहीं लेतीं. लेकिन ‘अनुपमा’ में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anuj Ki Anupama (@anupama.rupali)

पाखी से छुटकारा पाने के लिए चाल चलेगी बरखा

रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ में आगे दिखाया जाएगा कि पाखी से छुटकारा पाने के लिए बरखा पैंतरा आजमाएगी। वह पाखी के मन में जहर घोलेगी और उसे यह समझाने की कोशिश करेगी कि अधिक को अब उसकी कोई भी जरूरत नहीं है. वहीं पाखी भी बरखा की बातों का अलग-थलग मतलब निकाल लेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anuj Ki Anupama (@anupama.rupali)

पाखी की फिक्र में दौड़ा-दौड़ा शाह हाउस पहुंचेगा अधिक

अनुपमा की बेटी पाखी अधिक को वॉयस मैसेज में ब्लैकमेल करती है कि वह उससे छुटकारा पाना चाहता है तो ठीक है, वो भी जीना नहीं चाहती. इस बात से घबराकर अधिक अंकुश और बरखा के साथ भागा-भागा शाह हाउस पहुंचता है. वहां वह वनराज से पाखी के बारे में पूछता है, लेकिन वह उसे ताना मारता है कि बड़ी जल्दी अपनी बीवी की याद आ गई. दूसरी तरफ अधिक और अंकुश की हालत डर से खराब हो रही है.

बदलेगा अनुपमा का व्यवहार

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अधिक को बुखार है और बरखा परेशान है. अगली सुबह बरखा अनुज के सामने बात रखती है कि वनराज और पाखी मिलकर अधिक का जीना मुश्किल कर देंगे, पता नहीं वो दोनों मिलकर अधिक पर घरेलू हिंसा का केस न कर दें और अधिक को जेल न पहुंचा दें. अनुज बात को समझता है और कहता है कि कल वनराज अनुपमा से भी लड़ने के लिए आया था क्योंकि पाखी ने उसे कुछ उल्टा सीधा कहा था.

विक्टिम कार्ड खेलेगी पाखी

तभी पाखी घर में आती है और डिंपल को देखकर ताना मारती है कि तुम तो बहुत खुश होंगे, मैं यहां माफी मांगने आई हूं और तुम यहां मुस्कुरा रहे हो. अधिक कहता है कि ये माफी मांगने का तरीका नहीं होता है. बरसा कहती है कि तुमने और वनराज ने मिलकर मेरे भाई को बहुत तंग किया है. पाखी बरखा से भी बदतमीजी करने लगती है और कहती है कि ये लोग तुम्हारा दिमाग खराब कर रहे हैं, ये लोग हमें एक नहीं देखना चाहते हैं. बरखा के बारे में सुनकर अधिक पाखी पर भड़क जाता है और कहता है कि अपनी बहन के बारे में वो एक बात भी नहीं सुनेगा. अधिक ब्रेक के लिए कहता है लेकिन उस बात का भी पाखी गलत मतलब निकाल कर शाह में सबको बता देती है कि अधिक अलग होने की बात कह रहा है. अपकमिंग एपिसोड में पाखी आत्महत्या की कोशिश करेगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें