अक्षरा सिंह को लेकर नीलकमल सिंह ने गाया अश्लील गाना, तो फिल्म एसोसिएशन ने उठाया ये कदम

फिल्म मेकर एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिनाथ दुबे ने अश्लीलता के खिलाफ मुहिम छेड़ने की ठान ली हैं. उन्होंने तय कर लिया हैं कि संगठन अश्लीलता के खिलाफ उच्च न्यायालय जाएगी. आए दिन देखा जाता रहा है कि भोजपुरी फिल्मों व सोशल मीडिया यूट्यूब आदि पर अश्लीलता अपने चरम पर है. खास कर भोजपुरी गायक अश्लील गीत संगीत परोस कर एक प्रकार से भोजपुरी समाज को बदनाम करने में लगें.

हाल ही में नीलकमल सिंह ने भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह से संबंधित अश्लील व शर्मनाक गीत गाया गया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस प्रकार के कई मामले आए दिन देखने को मिलते हैं. लेकिन,यह मामला जब गरमाया और भोजपुरी फिल्म के गायक नीलकमल सिंह ने अशोभनीय कुकृत्य करते हुए भोजपुरी की मशहूर अदाकारा को लेकर इतने गंदे व अभद्र शब्दों का प्रयोग किया. जिसे कोई भी अपनी पत्नी के सामने भी नहीं बोल सकता है.

ये भी पढ़ें- Pawan Singh के इस गाने को मिले 2 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज, देखें Viral Video

इस वायरल गाने में फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह, खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के नाम के साथ गाना गाया हैं. जो आज के समय में सोशल मीडिया पर हड़कंप मचाया हुआ है. इसके विरोध में उत्तरप्रदेश फिल्म मेकर एसोसिएशन ऐसे गायको के खिलाफ कानूनी करवाई करने को लेकर तैयार हैं. संगठन के अध्यक्ष शशि नाथ दुबे निर्माता व वरिष्ठ पत्रकार हैं.

उनका कहना है कि भोजपुरी समाज में महिला को सम्मान दिया जाता हैं. ऐसे में अश्लील गीत संगीत व द्विअर्थी संवाद की फ़िल्मों का विरोध होना चाहिये. इस तरह के असामाजिक गीत संगीत और फ़िल्मों पर रोक लगानी  चाहिए.जिससे भोजपुरी समाज सुरक्षित रहें. वर्तमान समय में भोजपुरी समाज इतना अच्छा समाज हैं और भोजपुरी समाज की महिलायें संस्कारी हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना से हुआ इस भोजपुरी एक्टर की मां का निधन, मुंबई में हुआ अंतिम संस्कार

ऐसे में अश्लीलता अनुचित व असभ्य हैं.इसके खिलाफ उतरप्रदेश फ़िल्म मेकर एसोसिएशन हाईकोर्ट इलाहाबाद में मामला दाखिल करने की योजना बना चुकी हैं.

शशिनाथ दुबे ने यह भी कहा कि वे अक्षरा सिंह के साथ हैं. सभी के घर परिवार में बहन माँ बेटी बहु है. नीलकमल सिंह के घर में शायद नहीं हैं.जिसके कारण वह असभ्य गीत संगीत से सुसज्जित गाने गाकर स्टार बनना चाहते हैं.जनता से अपील भी करते हुए शशिनाथ दुबे ने कहा दर्शक वर्ग भी आवाज उठाये कि भोजपुरी समाज में अश्लीलता गलत है.

Pawan Singh बॉलीवुड में मीत ब्रदर्स के साथ मचाएंगे धमाल, पढ़ें खबर

भोजपुरी भाषी दर्शकों का निरंतर अपनी गायकी व अभिनय से मनेारजन करते आ रहे हरदिल अजीज अभिनेता व गायक पवन सिंह बौलीवुड के मशहूर संगीतकार सलीम सुलेमान के साथ धमाल मचाने के बाद अब ‘गल बन गयी’,‘चीटिया कलाईयाँ, छमछम फेम संगीतकार मीत ब्रदर्स के निर्देशन में गाना गाएंगे.

सूत्रों की माने तो मीत ब्रदर्स ने पवन सिंह के लिए गाने की धुन भी तैयार कर चुके हैं. अब केवल कोरोना महमारी के चलते लगे हुए लॉकडाउन के खत्म होने का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. लाॅकडाउन खत्म होने के बाद पवन सिंह आरा,बिहार से मुंबई आकर इस गीत को अपनी आवाज में स्वरबद्ध करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- आकांक्षा दुबे और समर सिंह का गाना ‘विस्फोट’ हुआ वायरल, देखें Video

pawan

सूत्रों का दावा है कि इस गाने में पवन सिंह के साथ बौलीवुड की एक सुपर हॉट अभिनेत्री भी नजर आने वाली हैं. ज्ञातब्य है कि भोजपुरी जगत के चर्चित गायक व अभिनेता पवन सिंह फिलहाल बिहार के आरा जिले में अपने गाँव में हैं, जहां बीते वर्ष उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने घर में म्यूजिक स्टूडियो बनवाया था, जहां अभी वह अपने गानों की रिकॉर्डिंग में लगे रहते हैं और वह शीघ्र ही आसपास के जगहों पर उन गानों का फिल्मांकन भी करने वाले हैं.लेकिन इससे बड़ी खबर ये है कि पवन का इंतजार मुंबई में सिर्फ मीत ब्रदर्स को ही नहीं, सलीम सुलेमान को भी है, जिन्होंने पवन सिंह को लेकर अपने दूसरे गाने की भी तैयारी पूरी कर ली.

ये भी पढ़ें- कोरोना महामारी पर Kheasri Lal Yadav ने गाया इमोशनल गाना, देखें Video

pawan-singh

इतना ही नही बौलीवुड गायक व संगीतकार पायल देव के साथ भी पवन सिंह का एक पंजाबी गाना जल्द आने वाला है.पायल देव पवन सिंह के साथ इससे पहले सलीम सुलेमान के होली सॉन्ग ‘बबुनी तेरे रंग’ में कर चुकी हैं, जो गाना देशभर में लोगों के बीच खूब पसंद किया गया.यह गाना उस समय ट्रेंड भी कर रहा था.अब जब वह मीत ब्रदर्स के लिए गाने करेंगें,तो एक बार फिर से भोजपुरी ही नहीं, पूरे बौलीवुड की नजर पवन और मीत ब्रदर्स के इस नए गाने पर होगी.

Ravi Kishan ने लगवाई कोरोना वैक्सिन की दूसरी डोज, यूजर ने पूछा ये सवाल

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप देश में छाया हुआ है. और ऐसे में इस संकट पर काबू पाने के लिए सरकार ने 18 से 45 साल के उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया है. भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) ने भी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है. जी हां, यह जानकारी सोशल मीडिया से मिली.

दरअसल रवि किशन ने खुद दूसरी डोज लगवाते हुए सोशल मीडिया एक फोटो शेयर की है. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि  ‘दूसरा डोज आज लगा #गोरखपुर.  इस फोटो में रवि किशन ब्लू शर्ट और फॉर्मल पैंट में दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्टर रितेश पांडे ने की सगाई, जानें कौन हैं उनकी दुल्हनिया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

 

रवि किशन की इस फोटो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. एख यूजर ने लिखा, ‘कितने घंटे लाइन में खड़े थे विधायक जी आप, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बहुत अच्छा किया भैयाजी. रवि किशन लगातार सोशल मीडिया पर अपने फैंस को प्रोटोकॉल और मास्क पहनने के लिए प्रेरित करते हैं.

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘हम हो गए तुम्हारे में’ Khesari Lal Yadav और काजल राघवानी के बीच दिखी कमाल की केमिस्ट्री, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो रवि किशन फिल्म ‘मेरा भारत महान’  में नजर आएंगे. इस फिल्म में पवन सिंह भी लीड रोल में दिखाई देंगे. बता दें कि इससे पहले रवि किशन और पवन सिंह एक साथ फिल्म ‘देश भक्त’ में नजर आ चुके हैं.

Khesari Lal Yadav का नया गाना ‘दुई रूपया’ हुआ वायरल, देखें Video

भोजपुरी सिनेमा के फेमस एक्टर खेसारी लाल यादव फैस के बीच काफी मशहूर हैं. फैंस को उनके गाने और फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है. तभी तो उनका कोई गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया गाना ‘दुई रूपया’ (Dui Rupaiyan) को मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. और बहुत कम समय में इस गाने को काफी व्यूज मिले है. फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Anjana Singh ने कोरोन वायरस का कहर देखते हुए सरकार से की रिक्वेस्ट, कहीं ये बात

बता दें कि इस गाने को खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने मिलकर गया है. गाने में खेसारी लाल यादव के मूव्स दमदार है. फैंस को खेसारी का अंदाज खूब पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)

 

आपको बता दें कि इस गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखा हैं और इसका म्यूजिक श्याम सुंदर ने दिया है. इस गाने में खेसारी के साथ अनिषा पांडे लीड रोल में नजर आ रही हैं. खेसारी और अनिषा की ऑनस्क्रीन जोड़ी कमाल लग रही है.

ये भी पढ़ें- Salman khan के साथ Seeti Maar गाने पर ठुमके लगाना चाहती है यह भोजपुरी एक्ट्रेस, पढ़ें खबर

Anjana Singh ने कोरोन वायरस का कहर देखते हुए सरकार से की रिक्वेस्ट, कहीं ये बात

देशभर में कोरोना के वायरस का कहर देखते हुए लोग केन्द्र सरकार से सम्पूर्ण लॉकडाउन का मांग कर रहे हैं. अब खबर यह आ रही है कि भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस अंजना सिंह ने भी सरकार से एक बार फिर पूर्ण लॉकडाउन लगाने की रिक्वेस्ट की है.

अंजना सिंह ने अपने सभी फैंस से घर पर रहने का आग्रह किया है. एक्ट्रेस ने यह भी बताया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखने के बाद फिल्मों की शूटिंग एक बार फिर रद्द कर दी गई हैं. कई चीजें पेंडिंग रहेगा.

ये भी पढ़ें- मैं आधी रात को भी वर्कआउट करती हूं: रिचा दीक्षित

खबर यह आ रही है कि अंजना सिंह ने सभी से कहा है कि वो जितना हो सके अपने घरों में ही रहें. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि घर पर रहें और अगर कोई वास्तविक कारण नहीं है तो बाहर कदम ना रखें.

एक्ट्रेस ने फैंस से ये भी बताया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर अधिक खतरनाक है. इसलिए मैं सभी से घर पर रहने का अनुरोध करती हूं. उन्होंने आगे कहा कि सरकार को लोगों की सुरक्षा के लिए फिर से लॉकडाउन लागू करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- श्याम देहाती को यादकर फूट-फूटकर रोये खेसारी लाल यादव, पढ़ें खबर

खेसारी लाल यादव और कनिष्का नेगी का नया गाना ‘कोलगेट’ हुआ वायरल, देखें Video

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपनी एक्टिंग और गानों की वजह से दर्शकों के बीच छाये रहते हैं. तभी तो खेसारी लाल यादव का गाना आते ही सोशल मीडिया पर काफी कम टाइम में वायरल हो जाता है.

हाल ही में खेसारी लाल यादव ने अपना नया गाना ‘कोलगेट’ (Colgate Full Song) यूट्यूब पर रिलीज किया है. इस गाने में एक्टर के साथ भोजपुरी क्विन कनिष्का नेगी नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- श्रुति राव को खेसारीलाल यादव ने क्यों कहा ‘तू फ्रॉड है’

दरअसल खेसारी लाल यादव इस गाने में कनिष्का नेगी से चुम्मा मांगते हुए नजर आ रहे हैं. तो एक्ट्रेस इस गाने के जवाब में कहती हैं कि पहले कोलगेट कर लो.

आपको बता दें कि इसी थीम को लेकर गाने का नाम कोलगेट रखा गया. इस गाने की आवाज खेसारी लाल यादव और कनिष्का ने दिया है. इस गाने को जाहिद अख्तर ने लिखा हैं.

ये भी पढ़ें- Litti Chokha Trailer: ‘लिट्टी चोखा’ में भूत बनकर एंटरटेन करेंगे Khesari Lal Yadav, देखें Video

खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ का ट्रेलर हाल ही में रिलिज किया गया है. इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप शर्मा कर रहे हैं. बता दें कि खेसारी लाल यादव इस फिल्म से पहले प्रदीप के साथ ‘लिट्टी चोखा’ में भी दिखाई देंगे. फैंस भी आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव का ऑनस्क्रीन रोमांस देखने के लिए लिए बेताब हैं.

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह ने इस गाने में बताया ‘BOYFRIEND बदलने का नया तरीका’ देखें Viral Video

फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ के ट्रेलर लॉन्च से दूर रहीं काजल राघवानी और श्रुति राव, सामने आई ये वजह

भोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल यादव और खूबसूरत भोजपुरी अदाकारा काजल राघवनी के बीच दूरियां इस कदर बढ़ गयी हैं कि प्रोफेशनल रिश्तों को भी निभाना भूल गए हैं. इसका अहसास हर किसी को उस वक्त हुआ जब प्रयागराज में निर्माता प्रदीप के शर्मा और निर्देशक पराग पाटिल की फिल्म ‘लिट्टी चोखा‘ के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर फिल्म की मुख्य अदाकारा काजल राघवानी नदारद रहीं. इतना ही नही काजल की दोस्त व फिल्म की सेकंड लीड अभिनेत्री श्रुति राव भी इस समारोह में शामिल नहीं हुई.

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर निर्माता व निर्देशक के साथ केवल खेसारीलाल यादव ही नजर आए. फिल्म के ट्रेलर लांच के अवसर पर काजल राघवानी व श्रुति राव की अनुपस्थिति पर बोलने से हर कोई बचता नजर आया. यहां तक कि युनिट से से जुड़े लोगों ने भी इस बाबत अपना मुंह सिल रखा था.

ये भी पढ़ें- ‘महादेवी वर्मा सम्मान’ से नवाजे गए भोजपुरी फिल्म निर्माता ‘निशांत उज्ज्वल’

लेकिन खेसारीलाल यादव ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद फिल्म को शानदार बताते हुए जमकर बातें की. उन्होंने दावा किया फिल्म में सभी कलाकारों के किरदारों की अहमियत है. उन्होने कहा- ‘‘इसमें प्रदीप के शर्मा, पराग पाटिल, पद्म सिंह, काजल राघवानी सहित सभी लोगों की सोच दिखती है. यह फिल्म किसानों की बात को प्रमुखता से दर्शकों के बीच रखेगी. इसकी कहानी शोषण, उत्पीड़न और जुल्म पर चोट करती है. तो किसानों के मुद्दे पर खुलकर बात करती है. आखिर किसान आत्महत्या क्यों करते हैं, जबकि किसानों के बिना पैसे वालों की भी जिंदगी नहीं चल सकती.

किसान साल भर खेत में खून पसीना एक करते हैं, तब जाकर एक आम आदमी से लेकर देश की नीतियां बनाने वाले प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, अधिकारी और पैसे वालों को रोटी नसीब होती है. इसलिए यह ज्वलंत विषय है.इस पर सरकार को और हमें भी सोचना चाहिए.’’

जब खेसारी लाल यादव से पूछा गया कि ट्रेलर लांच पर काजल राघवानी क्यों नही आयी, तब भी इस मसले पर कुछ भी कहने से खेसारीलाल यादव टाल गए.

ये भी पढ़ें- किसी से कम नहीं हैं भोजपुरी फिल्में

यूं तो विवादो के चलते फिल्म के फर्स्ट लुक लांच के दौरान भी काजल राघवानी शामिल नहीं हुईं थी. बहरहाल, फिल्म लिट्टी चोखा का ट्रेलर लांच हो गया है. यह फिल्म अप्रैल के दूसरे हफ्ते में रिलीज होगी.‘बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि.’ के बैनर तले फिल्म ‘लिट्टी चोखा‘ में मुख्य भूमिका में खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, मनोज सिंह टाइगर, पदम सिंह, प्रगति भट्ट, प्रीति सिंह, श्रुति राव, उत्कर्ष, यादवेन्द्र यादव, देव सिंह, करण पांडे, प्रकाश जैश हैं. फिल्म की सह निर्माता अनीता शर्मा और पदम सिंह हैं. फिल्म के संगीतकार ओम झा हैं.

ये भी पढ़ें- हंसाना सबसे मुश्किल काम: धामा वर्मा

भोजपुरी सिनेमा को दिलाई पहचान: बृजेश त्रिपाठी

भोजपुरी सिनेमा के शुरुआती दौर से जुड़े कलाकारों की जब भी बात आती है, तो उन में सब से ऊपर एक ही नाम आता है और वे हैं भोजपुरी के सब से सीनियर कलाकार बृजेश त्रिपाठी. वे भोजपुरी सिनेमा से उस दौर से जुड़े हुए हैं, जब भोजपुरी में गिनीचुनी फिल्में ही बनती थीं.

भोजपुरी सिनेमा के उस दौर से लेकर आज तक बृजेश त्रिपाठी ने सैकड़ों फिल्मों में काम कर के चरित्र कलाकार और खलनायक के रूप में अपनी अलग ही पहचान बनाई है. उन के बिना भोजपुरी की फिल्में अधूरी सी लगती हैं.

ऐसी थी शुरुआत

‘भोजपुरी के गौडफादर’ कहे जाने वाले बृजेश त्रिपाठी ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 11 सितंबर, 1978 को हिंदी फिल्म ‘टैक्सी चोर’ से की थी, जिस में लीड रोल में मिथुन चक्रवती थे और हीरोइन थीं जरीना वहाब.

यह फिल्म साल 1980 में 29 अगस्त को रिलीज की गई थी. इस फिल्म में उन के रोल को इतना ज्यादा पसंद किया गया था कि उन्हें इस के बाद राज बब्बर के साथ दूसरी फिल्म में काम करने का मौका मिल गया था, जिस का नाम था ‘पांचवीं मंजिल’. इस फिल्म में भी जरीना वहाब ही हीरोइन थीं.

इस के बाद तो बृजेश त्रिपाठी सिनेमा के हो कर रह गए. इस दौरान उन्हें हिंदी के धारावाहिकों और फिल्मों में काम करने का मौका मिला, लेकिन उन की सही पहचान भोजपुरी फिल्मों से हुई. उन दिनों पद्मा खन्ना भोजपुरी की बहुत बड़ी हीरोइन हुआ करती थीं. उन के सैक्रेटरी शुभकरण अग्रवाल बृजेश त्रिपाठी के बहुत अच्छे दोस्त थे.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिनेमा के 60 साल का सुनहरा सफर

उन्होंने बृजेश त्रिपाठी को साल 1979 में पहली भोजपुरी फिल्म ‘सइयां तोहरे कारन’ में काम दिलाया था, जिस में राकेश पांडेय हीरो थे और पद्मा खन्ना हीरोइन थीं. इस फिल्म में बृजेश त्रिपाठी ने एक बिगड़ैल लड़के का रोल किया था.

इस फिल्म के बाद बृजेश त्रिपाठी की हीरो राकेश पांडेय के साथ अच्छी दोस्ती हो गई थी. राकेश पांडेय ने जब साल 1982 में एक फिल्म बनाई थी, तो उस में बृजेश त्रिपाठी को मेन विलेन का रोल दिया गया था. उस फिल्म में पद्मा खन्ना और प्रेमा नारायण मुख्य भूमिकाओं में नजर आई थीं. इस के बाद उन का भोजपुरी फिल्मों  में ऐक्टिंग का कारवां आगे बढ़ा तो बढ़ता ही गया और वे भोजपुरी की कई कामयाब फिल्मों में मेन विलेन के रूप में नजर आए.

रवि किशन को लाए

बृजेश त्रिपाठी भोजपुरी के ऐसे चेहरे के रूप में स्थापित होने लगे थे, जो भोजपुरी के बड़े कलाकारों की इमेज पर भी भारी पड़ रहे थे. इस की खास वजह यह थी कि 90 के दशक में जब भोजपुरी की फिल्में बननी बंद हो गई थीं या कह लिया जाए कि इक्कादुक्का फिल्में ही बनती थीं, तब इस दौरान के सन्नाटे को तोड़ने के लिए भोजपुरी के बड़े डायरैक्टर मोहन जी. प्रसाद ने उन के सामने भोजपुरी और बंगला भाषा में एक फिल्म का औफर रखा. उन्होंने इस फिल्म का हीरो चुनने की जिम्मेदारी भी बृजेश त्रिपाठी के ऊपर छोड़ दी थी.

बृजेश त्रिपाठी ने उस समय रवि किशन को इस फिल्म में बतौर हीरो लिए जाने की सलाह दी, जो मोहन जी. प्रसाद को पसंद आ गई और आखिरकार भोजपुरी के तीसरे दौर की पहली कामयाब फिल्म ‘सईयां हमार’ में रवि किशन को बतौर लीड हीरो के रूप में काम करने का मौका मिल ही गया.

इस फिल्म में उदित नारायण और कुमार सानू ने गीत गए थे. गीत विनय बिहारी ने लिखे थे.

इस फिल्म ने कामयाबी का नया इतिहास रच दिया था. यहीं से भोजपुरी फिल्मों के बनने का नया दौर चल पड़ा और लगातार 14 कामयाब फिल्मों में रवि किशन हीरो और बृजेश त्रिपाठी विलेन रहे.

बढ़ती गई पहचान

बृजेश त्रिपाठी 2000 के दशक में भोजपुरी के बड़े विलेन के रूप में अपनी पहचान बना चुके थे, लेकिन धीरेधीरे उम्र बढ़ने के साथसाथ विलेन के रूप में ऐक्शन फिल्मों को करने में कुछ मुश्किलें आने लगीं तो उन्होंने इमोशनल के साथ ही सीरियस और कैरेक्टर रोल भी करने का फैसला लिया और इस की शुरुआत उन्होंने मनोज तिवारी के साथ भोजपुरी फिल्म ‘धरतीपुत्र’ से की. यह फिल्म भी हिट साबित हुई.

ये भी पढ़ें- Holi Special: निरहुआ और आम्रपाली दुबे के इस गाने में Govinda आएंगे नजर, देखें Photo

फिर क्या था, वे अपनी विलेन वाले इमेज से निकल कर एक और भोजपुरी फिल्म ‘पूरब’ में भी सीरियस रोल में नजर आए, जिस में उन के रोल को काफी सराहा गया.

इस के बाद तो भोजपुरी की ज्यादातर फिल्में बृजेश त्रिपाठी के साथ ही बनीं.

आज वे भोजपुरी सिनेमा के सब से उम्रदराज कलाकारों में शुमार हैं, इस के बावजूद उन का शैड्यूल इतना बिजी रहता है कि एक फिल्म खत्म होते ही उन की दूसरी फिल्म शुरू हो जाती है.

एक्टिंग के लिए फिट रहना जरूरी: दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हीरो दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ एक अलग ही मिजाज के कलाकार माने जाते हैं. वे भोजपुरी सिनेमा में सब से टौप के ऐक्टरों में शुमार हैं.

भोजपुरी बैल्ट के अलावा उन के हिंदी बैल्ट में भी करोड़ों फैन हैं, फिर भी वे आज तक स्टारडम का शिकार नहीं हुए हैं. यही वजह है कि वे आम और खास सभी लोगों से बेहद ही निराले और सम्मानजनक ढंग से पेश आने वाले कलाकारों में गिने जाते हैं.

दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे चेहरों में शुमार हैं, जो सब से चर्चित टैलीविजन शो ‘बिग बौस’ के सीजन 6 में दिख चुके हैं. इस के अलावा वे टैलीविजन के ही ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी मेहमान के तौर पर दर्शकों से रूबरू हो चुके हैं.

भोजपुरी गायन से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ भोजपुरी के सैकड़ों हिट गीतों के साथसाथ बहुत सी यादगार फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- जब गुंडों से घिर गईं आम्रपाली दुबे तब इस एक्टर ने कर दी उनकी धुनाई

‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ में सुपर स्टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ को न्योता देने के सिलसिले में उन से मुलाकात हुई, जिस में उन के फिल्मी सफर पर काफी लंबी बातचीत हुई. पेश हैं, उसी के खास अंश :

एक छोटे से गांव का एक छोरा भोजपुरी सिनेमा में आने के बाद दुनियाभर में ‘निरहुआ’ के नाम से मशहूर हो गया. यह सफर आप ने कैसे तय किया और किनकिन मुश्किलों का सामना करना पड़ा?

मैं उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के एक छोटे से गांव का रहने वाला हूं और बचपन से ही मेरा रुझान गायन की तरफ रहा है. मेरी जिंदगी का एक अहम मोड़ उस समय आया, जब मेरा एक अलबम ‘निरहुआ सटल रहे’ बाजार में आया. इस के बाद तो भोजपुरी इंडस्ट्री में ‘निरहुआ’ के नाम से मेरी हर गली और नुक्कड़ पर चर्चा होने लगी.

मेरे इस गाने को लोगों ने इतना पसंद किया कि उन की जबान पर बस एक ही नाम याद था ‘निरहुआ’, इसलिए लोग मुझे दिनेशलाल यादव के नाम से कम, बल्कि ‘निरहुआ’ के नाम से ज्यादा जानते हैं.

जहां तक मेरे फेमस होने का सवाल है, तो मेरे इस गाने के बाद कई अलबम आए और वे भी काफी हिट हुए. इस के बाद भोजपुरी सिनेमा से मेरे पास ऐक्टिंग के लिए औफर आने लगे. मैं ने भोजपुरी की सैकड़ों फिल्मों में काम किया, जहां मेरे प्रशंसकों ने मेरे काम को सराहा.

‘निरहुआ’ टाइटल से जुड़ी आप की कई फिल्में रिलीज हुई हैं, जो सुपरडुपर हिट रही हैं. इस के पीछे क्या वजह रही है?

जी, आप ने सही कहा. मैं ने अपने प्रशंसकों के दिए उपनाम ‘निरहुआ’ के साथ कई फिल्मों में काम किया और मेरे लिए खुशी की बात यह है कि ये सभी फिल्में सुपरडुपर हिट रहीं.

‘निरहुआ’ के नाम से बनी मेरी पहली फिल्म ‘निरहुआ रिकशावाला’ इतनी हिट हुई कि दर्शक इस नाम के प्रशंसक हो गए. इस फिल्म की कहानी बेहद ही उम्दा थी, जिस में दर्शकों ने मेरी अदाकारी को काफी सराहा.

इस के बाद ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’, ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’, निरहुआ हिंदुस्तानी 3’ फिल्में भी आईं, जो बेहद हिट रहीं.

ये भी पढ़ें- आकांक्षा दुबे और Dinesh Lal Yadav की अपकमिंग होली सॉन्ग हुई वायरल, देखें Photo

आप की हाल ही में आई शौर्ट फिल्म ‘भारत’ काफी चर्चा में रही है. यह किस तरह की फिल्म है?

इस फिल्म में आपसी भाईचारे और देशप्रेम को दिखाने की कोशिश की गई है.

भोजपुरी में ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी बायोपिक फिल्म बना कर आप ने साबित कर दिया है कि भोजपुरी में भी अच्छे विषयों पर फिल्में बनाई जा सकती हैं. आप को इस का विचार कैसे आया?

देखिए, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री अब वह इंडस्ट्री नहीं रही है, जहां अच्छी कहानियों की कमी रहती थी. यह आप ने फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ को देख कर अंदाजा लगा ही लिया होगा.

यह फिल्म लौकडाउन के ठीक पहले रिलीज हुई थी, जो कोरोना काल के चलते पूरे समय सिनेमाघरों में नहीं  चल पाई थी, फिर भी इस फिल्म ने कामयाबी का परचम लहराने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

यह फिल्म चंपारण के एक आदमी की सच्ची कहानी पर बनी है.

एक ऐक्टर का शैड्यूल इतना ज्यादा बिजी होता है कि शूटिंग के चलते दिनरात का खयाल भी नहीं रह पाता है. इस के बावजूद भी आप बहुत फिट हैं. इस फिटनैस का राज क्या है?

मैं ऐक्टिंग के दौरान खुद को चुस्तदुरुस्त रखने के लिए पूरा साजोसामान साथ रखता हूं. अगर मुझे आधा घंटे का समय भी मिल जाता है, तो मैं अपनी वैनिटी वैन में भी सारी ऐक्सरसाइज कर लेता हूं.

मेरा मानना है कि ऐक्टिंग के लिए फिट रहना जरूरी है और फिट रहने के लिए कसरत करना जरूरी है.

बौलीवुड की ‘पैडमैन’ और ‘टौयलेट एक प्रेमकथा’ जैसी समाज को संदेश देने वाली फिल्में भोजपुरी में क्यों नहीं बन पा रही हैं?

भोजपुरी में इस तरह की फिल्में बननी शुरू हो चुकी हैं. मैं ने अभी हाल ही में एक फिल्म साइन की है, जिस का नाम ‘माई’ है. यह पूरी तरह से संदेश देने वाली फिल्म है.

इस के अलावा मेरे होम प्रोडक्शन में एक फिल्म बन रही है, जिस का नाम ‘इज्जतघर’ है. यह फिल्म भी समाज को दिशा देने वाली होगी.

ये भी पढ़ें- पहली पत्नी नीलम को याद कर इमोशनल हुए Pawan Singh, शेयर किया ये पोस्ट

भोजपुरी में वैब सीरीज को ले कर कितनी संभावनाएं हैं?

भोजपुरी में वैब सीरीज को ले कर बहुत संभावनाएं हैं. मैं ने हाल ही में एक वैब सीरीज फिल्म में काम किया है, जिस का नाम ‘हीरो वरदी वाला’ है. इसे लोगों ने इतना ज्यादा पसंद किया है कि इस के अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है.

आप ने ‘सरस सलिल’ पत्रिका को कब पढ़ना शुरू किया?

मैं ‘सरस सलिल’ पत्रिका को बचपन से ही पढ़ता था. चाहे बसस्टैंड हो या रेलवे स्टेशन, यह हर जगह मिल जाया करती थी, इसलिए इस के किसी भी अंक को मैं मिस नहीं करता था.

कहानियों की वजह से मुझे ‘सरस सलिल’ पढ़ने का चसका सा लग गया था. अब फिल्मों में बिजी रहने के चलते उतना पढ़ना नहीं हो पाता है, लेकिन जब भी ‘सरस सलिल’ में छपने वाले विषयों को याद करता हूं, तो मैं मुसकराए बिना नहीं रहता.

जब गुंडों से घिर गईं आम्रपाली दुबे तब इस एक्टर ने कर दी उनकी धुनाई

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री आम्रपाली दुबे उस वक्त मुश्किल में पड़ गईं थीं, जब उन्हें गुंडों ने चारों ओर से घेर लिया था. आम्रपाली को प्रयागराज के माघ मेला परिसर में उसी वक्त कुछ गुंडों ने उन्हें घेर लिया, इसेमें भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की वहां इंट्री होती है. खेसारी, आम्रपाली को बचाने के लिए उन गुंडों से भीड़ जाते हैं और उनकी जमकर पिटाई भी कर देते हैं. इसी बीच मौके पर पुलिस आ जाती है और गुंडे भाग जाते हैं. पुलिस खेसारी लाल यादव को गिरफ्तार कर ले जाती है.

दरअसल ये पूरा वाकया  निर्माता प्रदीप के शर्मा की नई फिल्म ‘आशिकी’ के सेट की है, जिसकी शूटिंग इन दिनों प्रयागराज के माघ मेला परिसर जोर शोर से चल रही है. फिल्म में पहली बार खेसारीलाल यादव और आम्रपाली दुबे साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म के निर्देशक कई सफल फिल्मे दे चुके पराग पाटिल हैं. सह निर्माता अनीता शर्मा व पदम सिंह हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा व रामचंद्र यादव हैं. फिल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि. के बैनर तले हो रहा है.

ये भी पढ़ें- आकांक्षा दुबे और Dinesh Lal Yadav की अपकमिंग होली सॉन्ग हुई वायरल, देखें Photo

bhojpuri

फिल्म ‘आशिकी’ को लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा कि यह फिल्म कमाल की है. यह ऐसी फिल्म है कि जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकती हैं. इसमें सार्थक सन्देश भी दर्शकों को मिलने वाला है. ‘लिट्टी चोखा’ के बाद प्रदीप के शर्मा की दूसरी फिल्म ‘आशिकी’ बेहद खास है. प्रदीप के शर्मा की बात ही अलग है. क्यूंकि वे एक ऐसे निर्माता हैं, कि अगर उन्हें फिल्म की बेहतरी के लिए कुछ भी कहा जाये, तो वो तुरंत मुहैया करवा देते हैं.

ये भी पढ़ें- Rani Chatterjee ने गली के नुक्कड़ पर क्रिकेट खेलते हुए शेयर किया Video तो फैंस ने की मिताली राज से तुलना

bhoj

वहीं, खेसारी ने आम्रपाली दुबे को लेकर कहा कि वे इंडस्ट्री की बहुत अच्छी अभिनेत्री हैं. उनके साथ मेरी यह पहली फिल्म है. हालांकि हम पहले साथ में गाने और अलबम कर चुके हैं. लेकिन पहली बार फुल फ्लेज फिल्म करके मजा आ रहा है. उम्मीद करते हैं कि दर्शकों को हमारी केमेस्ट्री पसंद आये.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें