भोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल यादव और खूबसूरत भोजपुरी अदाकारा काजल राघवनी के बीच दूरियां इस कदर बढ़ गयी हैं कि प्रोफेशनल रिश्तों को भी निभाना भूल गए हैं. इसका अहसास हर किसी को उस वक्त हुआ जब प्रयागराज में निर्माता प्रदीप के शर्मा और निर्देशक पराग पाटिल की फिल्म ‘लिट्टी चोखा‘ के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर फिल्म की मुख्य अदाकारा काजल राघवानी नदारद रहीं. इतना ही नही काजल की दोस्त व फिल्म की सेकंड लीड अभिनेत्री श्रुति राव भी इस समारोह में शामिल नहीं हुई.
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर निर्माता व निर्देशक के साथ केवल खेसारीलाल यादव ही नजर आए. फिल्म के ट्रेलर लांच के अवसर पर काजल राघवानी व श्रुति राव की अनुपस्थिति पर बोलने से हर कोई बचता नजर आया. यहां तक कि युनिट से से जुड़े लोगों ने भी इस बाबत अपना मुंह सिल रखा था.
ये भी पढ़ें- ‘महादेवी वर्मा सम्मान’ से नवाजे गए भोजपुरी फिल्म निर्माता ‘निशांत उज्ज्वल’
लेकिन खेसारीलाल यादव ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद फिल्म को शानदार बताते हुए जमकर बातें की. उन्होंने दावा किया फिल्म में सभी कलाकारों के किरदारों की अहमियत है. उन्होने कहा- ‘‘इसमें प्रदीप के शर्मा, पराग पाटिल, पद्म सिंह, काजल राघवानी सहित सभी लोगों की सोच दिखती है. यह फिल्म किसानों की बात को प्रमुखता से दर्शकों के बीच रखेगी. इसकी कहानी शोषण, उत्पीड़न और जुल्म पर चोट करती है. तो किसानों के मुद्दे पर खुलकर बात करती है. आखिर किसान आत्महत्या क्यों करते हैं, जबकि किसानों के बिना पैसे वालों की भी जिंदगी नहीं चल सकती.
किसान साल भर खेत में खून पसीना एक करते हैं, तब जाकर एक आम आदमी से लेकर देश की नीतियां बनाने वाले प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, अधिकारी और पैसे वालों को रोटी नसीब होती है. इसलिए यह ज्वलंत विषय है.इस पर सरकार को और हमें भी सोचना चाहिए.’’