आम्रपाली-निरहुआ: कमाल है भोजपुरी फिल्मों की ये जोड़ी

भोजपुरी स्टार्स के अपने अंदाज होते है शायद यही कारण है की उनकी पौपुलिटी में कभी कमी नहीं आती और फैंस उनसे जुड़ा हुआ मेहसूस करते हैं. कुछ ऐसे ही है निरहुआ (Nirahua) यानी दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey). बौलवुड हो या भौजपुरी सभी जगह ऐसे एक्टर्स मिल ही जाएंगे जो अपने असल नाम से ज्यादा उनके रखे नामों से जाने जाते हैं. निरहुआ और आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्में के उन चुनिंदा एक्टरों में शूमार है जिनकी फिल्मों का इंतजार सभी को रहता  हैं. उनकी एक्टिंग स्टाइल हो या गाने का अंदाज निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली ने छोटे तपके से लेकर बड़े तपके तक का दिल जीता.

आम्रपाली और  निरहुआ की जोड़ी हैं हिट

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) भोजपुरी सिनेमा की सबसे पौपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. आम्रपाली दुबे और निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की नंबर वन जोड़ी भी कहा जाता है. इन दोनों सितारों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है और इनकी ज्यादातर फिल्में सुपरहिट रही हैं. हाल ही में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और  निरहुआ (Nirahua) का एक गाना ‘नई झुलनी के छैया’ काफी वायरल हुआ था. दोनों की कैमिंस्ट्री देखते ही बनती हैं.

वीडियो सौंग में भी हिट है जोड़ी

यू ट्यूब पर इस जोड़ी के काफी वीडियों हैं जिसको करोड़ो लोगों ने पसंद किया हैं. आम्रपाली दुबे और निरहुआ के वीडियो को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं. उनके इन भोजपुरी सौंग की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि  उनके एक गाने को यूट्यूब पर अभी तक 7 करोड़ 88 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे देखने का सिलसिला अभी जारी है.

 

View this post on Instagram

 

Happy Holi @pravesh_lal #tiktok

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav) on

दोनों ने की कहा से शुरुआत

आम्रपाली ने अपने कैरियर की शुरुआत “रहना है तेरी पलकों की छांव में” से की थी. जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई फिर वो जी टीवी पर “सातवें”,“मायका” और “मेरा नाम करेगी रोशन” जैसे शोज में भी नजर आईं. वही निरहुआ ने 2006 में आई फिल्म “चलत मुसाफिर मोह लिया रे” से की.

5 फिल्में है कतार में

बता दे की इस साल इस जोड़ी की पांच फिल्में ‘आए हम बराती, बरात लेके’ ‘पटना जंक्शन’ ‘वीर योद्ध महाबलि’ ‘निरहुआ चला ससुराल’ और  ‘तुझको रखें राम तुझको अल्लाह रखें’  आने वाली हैं. जिसका फैंस इंतजार कर रहे हैं.

ऐसे भोजपुरी फिल्मों की स्टार बनीं ये टीवी एक्ट्रेस…

आम्रपाली दुबे उन भोजपुरी एक्ट्रैसेस में से एक हैं. जिन्होंने छोटे परदे से बड़े परदे की ओर रुख किया और सफलता की बुलंदियों को हासिल किया. एक्टिंग हो या डांस आम्रपाली दोनो में ही माहिर है और उन्होंने लोगो का दिल भी जीता है.

 

View this post on Instagram

 

Aap sabhi logon ko Hanuman Jayanti ki dher saari shubhkamnayein 🙏 #sankatmochan #naamtihaaro #jaihanuman 🙏😍

A post shared by Amrapali Dubey Fan Club (@amrapalifanclub) on

फैन फौलोविंग

बात अगर उनके फैन फौलोविंग की करे तो इनस्टाग्राम पर उनके 1,46,000 फौलोवर्स हैं, फैंस उनके फोटोज और वीडियोज को काफी पसंद करते हैं. आम्रपाली अपने फैंस के लिए समय- समय पर रेगुलर अपडेट देती रहती हैं, जिसके चलते उनके फैंस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने पहना स्कर्ट, हो गई ट्रोल…

टीवी से की थी शुरुआत

आम्रपाली ने अपने कैरियर की शुरुआत “रहना है तेरी पलकों की छांव में” से की थी. जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई फिर वो जी टीवी पर “सातवें”,“मायका” और “मेरा नाम करेगी रोशन” जैसे शोज में भी नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

When you are looking forward to a party 😂😍 happiness on my face 👻

A post shared by Amrapali Dubey Fan Club (@amrapalifanclub) on

भोजपुरी फिल्मों से मिली पहचान

आम्रपाली दुबे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने मुंबई के भावन कौलेज से पढ़ाई की है. 2014 में उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव (निरहुआ) के साथ “निरहुआ रिक्शावाला से अपने कैरियर की शुरुआत की थी.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यूं छोटे परदे पर काम नहीं करना चाहते 

 यूं रचा इतिहास..

2017 में भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के इतिहास में पहली बार किसी गाने को साढ़े 10 करोड़ से ज्यादा यूट्यूब व्यूज मिले हैं. यह गाना ‘राते दीया बुताके’ पवन सिंह की फिल्म ‘सत्या’ का प्रमोशनल सौन्ग है, जिसे आम्रपाली दुबे और पवन सिंह पर फिल्माया गया था. बता दें  आम्रपाली दुबे एक भोजपुरी फिल्म के लिए करीब 7-9 लाख रुपए लेती हैं.

Edited By – Neelesh Singh Sisodia 

आम्रपाली दुबे का ये वीडियो हुआ वायरल

भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की जोड़ी सुपरहिट है. हाल ही में ये दोनो कलाकार ‘निरहुआ चलल लंदन’ फिल्म  में नजर आए थे. बौक्स औफिस पर इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पौन्स भी मिला था.

amrpali dubey

आपको बता दें, आम्रपाली दुबे का नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे निरहुआ के गाना पर जमकर अदाएं दिखा रही हैं और इस वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे भरपूर मस्ती करती नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

 

आम्रपाली दुबे  ने इस वीडियो के कैप्सन में लिखा हैः निरहुआ फैन. इस तरह आम्रपाली दुबे एक बार फिर अपने फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रही हैं.

भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ चलल लंदन’ होगी इस दिन रिलीज

भोजपुरी फिल्म स्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘निरहुआ चलल लंदन’ 15 फरवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन सोनू खत्री ने किया है और फिल्म निर्देशक चंद्रा पंत हैं.

सोनू खत्री ने कहा कि निरहुआ चलल लंदन देसी कहानी के साथ नया लुक एंड फील देगी. यह एक शानदार ‘लव स्टोरी’ वाली पारिवारिक फिल्म है. इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा की परिपक्वता भी देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि फिल्म में सात रोमांटिक गाने हैं, जो बेहद शानदार हैं. फिल्म की शूटिंग मुंबई, नेपाल और लंदन में हुई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav) on

फिल्म मनोज टाईगर, सुनील थापा, सबीन श्रेष्ठ, किरण यादव, गोपाल राय, अनूप अरोरा, संतोष पहलवान, सुषमा अधिकारी, रश्मि भाटिया, संतोष मिश्रा, सोनू खत्री भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. देसी कहानी पर बनी इस फिल्म की उड़ान लंदन तक है, जो भोजपुरी सिनेमा में पहली बार है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें