आम्रपाली दुबे उन भोजपुरी एक्ट्रैसेस में से एक हैं. जिन्होंने छोटे परदे से बड़े परदे की ओर रुख किया और सफलता की बुलंदियों को हासिल किया. एक्टिंग हो या डांस आम्रपाली दोनो में ही माहिर है और उन्होंने लोगो का दिल भी जीता है.
View this post on Instagram
फैन फौलोविंग
बात अगर उनके फैन फौलोविंग की करे तो इनस्टाग्राम पर उनके 1,46,000 फौलोवर्स हैं, फैंस उनके फोटोज और वीडियोज को काफी पसंद करते हैं. आम्रपाली अपने फैंस के लिए समय- समय पर रेगुलर अपडेट देती रहती हैं, जिसके चलते उनके फैंस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने पहना स्कर्ट, हो गई ट्रोल…
टीवी से की थी शुरुआत
आम्रपाली ने अपने कैरियर की शुरुआत “रहना है तेरी पलकों की छांव में” से की थी. जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई फिर वो जी टीवी पर “सातवें”,“मायका” और “मेरा नाम करेगी रोशन” जैसे शोज में भी नजर आईं.
भोजपुरी फिल्मों से मिली पहचान
आम्रपाली दुबे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने मुंबई के भावन कौलेज से पढ़ाई की है. 2014 में उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव (निरहुआ) के साथ “निरहुआ रिक्शावाला” से अपने कैरियर की शुरुआत की थी.