Bigg Boss Ott: शो में पहुंचे Siddharth Shukla और Shehnaaz Gill, केमेस्ट्री ने लूटी महफिल

बिग बॉस के मशहूर कपल सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill)  की जोड़ी फैन्स को खूब पसंद आती है. फैंस को सिंडनाज के फोटोज और वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है. दोनों की दोस्ती बिग बॉस हाउस में हुई थी और इन्हें आज भी अक्सर साथ में देखा जाता है.

इसी बीच सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के घर पहुंचे हैं. बिग बॉस में दोनों को 2 साल बाद देखा गया हैं. जिसका फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa की बहू किंजल असल जिंदगी में हैं बेहद हॉट, Photos देख फैंस हुए दीवाने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voot (@voot)

 

वूट सिलेक्ट ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिडनाज ने घर में धमाकेदार एंट्री ली है. शहनाज गिल बेहद खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं सिद्धार्थ शुक्ला भी काफी handsome नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘थपकी प्यार की’ फेम Sheena Bajaj ने इस खास मौके पर मेहंदी में लिखा रोहित का नाम, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voot (@voot)

 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिडनाज ‘तुहाडा कुत्ता टॉमी’ सॉन्ग पर धमाकेदार डांस कर रहे हैं तो वहीं करण जौहर भी उनका साथ दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bade Acche Lagte Hai 2 में राम और प्रिया बने नकुल मेहता-दिशा परमार, सामने आया ये प्रोमो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BiggBoss OTT (@biggboss__update)

 

फोटो क्रेडिट इंस्टाग्राम

Anupamaa की बहू किंजल असल जिंदगी में हैं बेहद हॉट, Photos देख फैंस हुए दीवाने

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. सीरियल की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो में दिखाया जा रहा है कि किंजल का बॉस उसके साथ मिसबिहेव करता है और ऐसे में किंजल जॉब छोड़ने कर फैसला करती है. इसी बीच निधि शाह यानी किंजल की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

निधि शाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह शो में अनुपमा की बहू किंजल का किरदार निभाती हैं. निधी शाह के किरदार को फैंस काफी पसंद करते हैं. वह ऑनस्क्रीन काफी खूबसूरत दिखती हैं उससे कही ज्यादा वह असल जिंदगी में खूबसूरत हैं. आइए निधि शाह यानी किंजल की रियल लाइफ की कुछ फोटोज दिखाते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘थपकी प्यार की’ फेम Sheena Bajaj ने इस खास मौके पर मेहंदी में लिखा रोहित का नाम, देखें Photos

देखें किंजल की रियल लाइफ की फोटोज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

 

 ‘अनुपमा’ में निधी शाह अनुपमा की बड़ी बहू का निभाती हैं किरदार 

निधी शाह अक्सर अपनी बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज से फैंस को अपना दीवाना बनाती हैं. ‘अनुपमा’ में निधी शाह अनुपमा की बड़ी बहू का किरदार निभाती हैं. वह अपने फैमिली के प्रति काफी डेडिकेटेड हैं. किंजल शो में संस्कारी बहू का किरदार निभाती हैं लेकिन असल जिंदगी में ग्लैमरस अंदाज से फैंस को अपना कायल बनाती हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के सेट पर खूब चिल्लाई पाखी, मेकअप रूम में हुआ बुरा हाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

 

किंजल यानी निधि शाह (Nidhi Shah) रियल लाइफ में काफी हॉट और ग्लैमरस हैं. वह आए दिन अपने फैंस को अपने नए-नए रूप दिखाकर सरप्राइज करती रहती हैं. शो में ये भी दिखाया जाएगा कि काव्या किंजल से कहगी कि वह अपने बॉस से नजदीकियां बढ़ाएं ताकि नौकरी में कोई दिक्कत ना आए. लेकिन किंजल भड़क जाएगी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर किंजल की जॉब चली जाती है तो ऐसे में शाह परिवार क्या कदम उठाता है.

ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंट हैं Kundali Bhagya फेम ईशा आनंद, तीन महीने पहले हुई थी शादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

 

‘थपकी प्यार की’ फेम Sheena Bajaj ने इस खास मौके पर मेहंदी में लिखा रोहित का नाम, देखें Photos

कई टीवी सीरियलों और फिल्मों में अभिनय कर शोहरत बटोर चुकी अभिनेत्री शीना बजाज ने पूरे चार वर्ष तक टीवी कलाकार रोहित पुरोहित संग डेटिंग करने के बाद 22 जनवरी 2019 को जयपुर के एक रिसोर्ट में विवाह किया था.

वह अभी भी रोहित पुरोहित के ही प्यार में दीवानी रहती है.तभी तो दो दिन पहले तीज का त्योहार मनाते हुए उन्होने जब अपने हाथों में मेंहदी लगवायी, तो मेंहदी में अपने पति रोहित का नाम भी लिखवाया. शीना बजाज और रोहित पुरोहित की पहली मुलाकात सीरियल ‘‘अर्जुन’’के सेट पर हुई थी, जिसमें शीना बजाज ने सिमरन और रोहित पुरोहित ने करण का किरदार निभाया था.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के सेट पर खूब चिल्लाई पाखी, मेकअप रूम में हुआ बुरा हाल

Sheena Bajaj gets Rohit s name inked in Mehendi-01

इस सीरियल में अभिनय करते हुए ही दोनो एक दूसरे को दिल दे बैठे थे.पूरे चार वर्ष शीना बजाज और रोहित पुरोहित ने डेटिंग करके अपने रिश्ते को परखा और 2019 में विवाह के बंधन में बंध गए.

इस बार तीज मनाने और अपने हाथ पर मेंहदी में अपने पति रोहित का नाम लिखवाने पर अभिनेत्री शीना बजाज कहती हैं- मैंने तीज का त्योहार काफी धूमधाम व खुषी के साथ मनाया.मेहंदी लगाई.नए कपड़े और सहायक उपकरण पहने और प्रार्थना भी की.

ये भी पढ़ें- Imlie की पल्लवी ने रातों-रात छोड़ा शो, पढ़ें खबर

Sheena Bajaj gets Rohit s name inked in Mehendi-0

मेरी माँ ने मुझे घेवर भेजा,जो राजस्थान की विशेषता है.मैं तीज का ससुराल वालों के साथ जश्न मनाती थी.लेकिन यह कोविड का समय है, इसलिए मैं इसे अपने परिवार के साथ मनाया.मेहंदी का मुझे बेहद शौक है. मुझे पूरे साल मेहंदी लगाना अच्छा लगता है, जब भी कोई विशेष अवसर होता है.

वह आगे कहती हैं, ‘‘मैंने मेहंदी में अपने पति रोहित नाम की स्याही लगवा ली थी.उनके नाम पर स्याही लगवाकर अच्छा अहसास होता है.त्योहार हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.महामारी ने हमारे सोचने और जीने के तरीके को बदल दिया है. त्योहार हमें अच्छा महसूस कराते हैं.हमारे अंदर एक सकारात्मक उर्जा का संचार करते हैं.

मुंबई में 16 जून 1992 को जन्मी शीना बजाज ने महज ग्यारह वर्ष की उम्र में बाल कलाकार के रूप में फिल्म‘‘फुटपाथ’’से अभिनय की शुरुआत की थी.इसके बाद 12 साल की उम्र में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ बाल कलाकार के रूप में ‘क्यों हो गया ना (2004)’की.फिर ‘रक्त’ (2004),‘कलयुग’ (2005), ‘भूत अंकल’ (2006),‘फैशन’ (2008) और शागिर्द जैसी फिल्में की.वह फिल्मों के साथ साथ टीवी सीरियल भी करती रही.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट की मां ने पकड़ी पाखी की चोरी, आएगा ये ट्विस्ट

बाल कलाकार के रूप में ही 2003 में शीना बजाज ने सबसे पहले सोनी टीवी के सीरियल‘‘जस्सी जैसी कोई नही’’में अभिनय किया था.फिर 2008 में पोगों टीवी पर ‘कम्बाला इन्वैस्टिगेशन एजेंसी’ नामक कार्यक्रम में निक्की मेहरा का किरदार निभाया.

2010 में इन्होंने डिज्नी इंडिया में ‘ईशान’नामक धारावाहिक में हिमानी का किरदार निभाया.उसके बाद ‘बेस्ट ऑफ लक निक्की’,‘कुछ तो लोग कहेंगे’,‘प्यार तूने क्या किया’,,‘अर्जुन’,‘थपकी प्यार की’,‘खटमल ए इश्क’,‘सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल’,‘मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव’,‘तुझसे है राब्टा’और ‘लाल इश्क’’जैसे सीरियलों में अभिनय करते हुए अपनी एक अलग पहचान बनायी.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के सेट पर खूब चिल्लाई पाखी, मेकअप रूम में हुआ बुरा हाल

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस अपने फैंस को अच्छी तरह एंटरटेन करना जानती हैं.

अब उन्होंने मेकअप रूम से एक फनी वीडियो शेयर किया है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो में ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) अपने एक्सप्रेशन से फैंस का खूब एंटरटेन कर रही हैं. एक्ट्रेस वायरल वीडियो के ऑडियो पर लिपसिंक करती हुई नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- अनुपमा ने ‘बाजरे दा सिट्टा’ पर किया धमाल, देखें वायरल Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

इस वीडियो में ऐश्वर्या शर्मा (पाखी) के एक्सप्रेशन देखते ही बन रहे हैं. शो की बात करे तो पाखी किसी भी तरह विराट को पाना चाहती है. विराट और सई ट्रिप पर गये हैं, इस वजह से पाखी परेशान है. अश्विनी उसकी हालत देखकर जमकर ताने मारती है. तो वही भवानी भी अश्विनी को कुछ नहीं बोल पाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

सीरियल में सम्राट की वापसी हो चुकी है. सम्राट के आने से पाखी की जिंदगी में बड़ा बदलाव आने वाला है तो उधर सई भी विराट से नाराज है. वह समझती है कि उसकी शादी एक डील है तो ऐसे में विराट शादी का सालगिरह सेलिब्रेट नहीं कर सकता है. सई कहती है उसे एक दिन विराट से अलग होना ही है. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि सम्राट के आने विराट, सई और पाखी की जिंदगी कैसे बदलती है.

ये भी पढ़ें- Bade Acche Lagte Hai 2 में राम और प्रिया बने नकुल मेहता-दिशा परमार, सामने आया ये प्रोमो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

अनुपमा ने ‘बाजरे दा सिट्टा’ पर किया धमाल, देखें वायरल Video

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly), सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों लगातार नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो में दिखाया जा रहा है अनुपमा का परिवार पूरी तरह बिखर चुका है. पहले पाखी के कारण शाह परिवार में तमाशा हुआ तो अब तोशु ने नया ड्रामा शुरू किया है, उसे अपनी फैमिली से ही दिक्क्त है. इसी बीच से रूपाली गांगुली यानी अनुपमा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. आइए बताते हैं क्या है इस वीडियो में.

अनुपमा यानी रूपाली गांगुली इन दिनों अपने नए ट्विस्ट के चलते खूब सुर्खियों में छायी हुई  हैं. रूपाली गांगुली का एक नया वीडियो सामने आया है, इसमें अनुपमा ‘बाजरे दा सिट्टा’ के पुराने ट्रेंड को फॉलो कर रही हैं. अनुपमा ने इस वीडियो के इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

ये भी पढ़ें- Imlie की पल्लवी ने रातों-रात छोड़ा शो, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अनुपमा ने ‘बाजरे दा सिट्टा’ के पुराने ट्रेंड को किया फॉलो

इस वीडियो के शेयर करते हुए अनुपमा ने कैप्शन में लिखा है ‘बाजरे दा सिट्टा, थोड़ा लेट पर ट्रेंड तो ट्रेंड होता है ना! रूपाली गांगुली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं. अनुपमा इस वीडियो में ब्लैक साड़ी में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bade Acche Lagte Hai 2 में राम और प्रिया बने नकुल मेहता-दिशा परमार, सामने आया ये प्रोमो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अनुपमा अपनी फैक्ट्री को रखेगी गिरवी

अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को 20लाख का टैक्स चुकाने के लिए अपनी ही फैक्ट्री को गिरवी रखना होगा. अनुपमा अपनी फैक्ट्री बचाने के लिए ये रिस्क लेने को तैयार हो जाएगी लेकिन काव्या अपनी आदतों से बाज नहीं आएगी. वह अनुपमा को ताना मारेगी  शो में अब देखना ये होगा कि कैसे अनुपमा और वनराज 20 लाख का टैक्स चुकाएंगे?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

Imlie की पल्लवी ने रातों-रात छोड़ा शो, पढ़ें खबर

टीवी सीरियल इमली की कहानी  में इन दिनों धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रही है. शो में दिखाया जा रहा है कि मालिनी इमली से आदित्य को दूर करना चाहती है. मालिनी चाहती है आदित्य की पत्नी का दर्जा उसे मिले. इसी बीच खबर आ रही है पल्लवी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस चांदनी भगवानानी (Chandni Bhagwanani) ने रातों रात इस शो छोड़ने का फैसला किया है.

दरअसल चांदनी यानी पल्लवी ने हाल ही में इस सीरियल में एंट्री की थी. लेकिन अब उन्होंने ये शो छोड़ने का मन बना लिया है. शो में चांदनी भगवानानी एक्टर अरहम अब्बासी की पत्नी का किरदार कर रही थी. चांदनी भगवानानी का किरदार फैंस को पसंद आने लगा था. पर खबरों के अनुसार उन्होंने इस शो को छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें- Bade Acche Lagte Hai 2 में राम और प्रिया बने नकुल मेहता-दिशा परमार, सामने आया ये प्रोमो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chandhini (@chandnibhagwanani)

 

बताया जा रहा है कि चांदनी भगवानानी को साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बड़ा ऑफर मिला है और इसी वजह से उन्होंने शो छोड़ा है. सीरियल में दिखाया जाएगा कि पल्लवी अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया चली जाएगी. इसके बाद निशांत की तबीयत दिन पर दिन और भी खराब होती चली जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chandhini (@chandnibhagwanani)

 

तो दूसरी ओर मालिनी किसी भी तरह इमली को आदित्य से दूर करना चाहती है. ऐसे में वह जिद करके इमली का मेकअप करेगी. वह जानबूझ कर इमली का मेकअप खराब करेगी. मालिनी आदित्य के कलीग्स के सामने इमली को बेइज्जत करेगी. ऐसे  में ये देखना दिलचस्प होगा कि आदित्य कैसे रिएक्ट करेगा.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट की मां ने पकड़ी पाखी की चोरी, आएगा ये ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chandhini (@chandnibhagwanani)

 

Bade Acche Lagte Hai 2 में राम और प्रिया बने नकुल मेहता-दिशा परमार, सामने आया ये प्रोमो

राम कपूर और साक्षी तंवर का सीरियल ‘बड़े अच्छे लगतो है’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया. राम और प्रिया की केमेस्ट्री दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही. इस शो का दूसरा सीजन जल्द ही आप टीवी पर देख पाएंगे. जी हां, ‘बड़े अच्छे लगतो है’ 2 का प्रोमो जारी किया गया है.

इस शो के दूसरे सीजन में राम और प्रिया का किरदार नकुल मेहता और दिशा परमार निभाएंगे.  पहले सीजन में राम कपूर (Ram Kapoor) और साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) की जोड़ी नजर आई थी. लेकिन अब उनका ये किरदार दिशा परमार (Disha Parmar) और नकुल मेहता (Nakuul Mehta) निभा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)

 

ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंट हैं Kundali Bhagya फेम ईशा आनंद, तीन महीने पहले हुई थी शादी

शो के दूसरे सीजन में नकुल मेहता ‘राम’ बने हैं तो दिशा परमार ‘प्रिया’ का किरदार निभाएंगी. ‘बड़े अच्छे लगतो है’ 2 के प्रोमो के अनुसार पहले सीजन की तरह दूसरे सीजन में भी राम और प्रिया जिंदगी के उस दोराहे पर खड़े हैं, जहां 32-38 की उम्र में दोनों अकेलेपन की जिंदगी जी रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DPV (@dishaparmar)

 

राम और प्रिया को अपने लिए एक सच्चे हमसफर की तलाश है. प्रोमो में आप देख सकते हैं कि पार्टी में राम और प्रिया मिलते हैं. दोनों एक-दूसरे से पूछते हैं कि उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की, इसी बातचीत में पता चलता है कि राम और प्रिया के बीच कुछ कॉमन है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nakuul Mehta (@nakuulmehta)

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट की मां ने पकड़ी पाखी की चोरी, आएगा ये ट्विस्ट

‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के प्रोमो को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार है. आपको बता दें कि दिशा परमार और नकुल मेहता पहले भी साथ काम कर चुके हैं. ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ में दोनों की जोड़ी नजर आई थी. अब 8 साल बाद ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में नकुल और दिशा की जोड़ी नजर आएगी.

प्रेग्नेंट हैं Kundali Bhagya फेम ईशा आनंद, तीन महीने पहले हुई थी शादी

टीवी का पॉपुलर सीरियल कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस ईशा आनंद शर्मा के घर जल्द ही नया मेहमान आने वाला है. जी हां सही सुना आपने. एक्ट्रेस ने इस साल वासदेव सिंह जसरोटिया के साथ सात फेरे लिए. शादी के तीन महीने बाद ईशा आनंद प्रेग्नेंट हैं.

खबरों के अनुसार एक्ट्रेस ने खुद बाताया कि वह प्रेग्नेंट हैं और प्रेग्नेंसी का पांचवां महीना चल रहा है. ईशा आनंद जल्द ही मदरहूड एंजॉय करती नजर आएंगी. एक इंटरव्यू के अनुसार एक्ट्रेस ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनके बॉडी में कई चेंजेज आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट की मां ने पकड़ी पाखी की चोरी, आएगा ये ट्विस्ट

 

एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे बॉडी में हर दिन चेंजेज आ रहे है. मैं ये रोजाना देख रही हूं. अब मैं सहज हूं. शुरुआत में मुझे वक्त लगा लेकिन अब मैं एडजस्ट हो गई हूं. ये मेरे लिए नया एक्सपीरियंस है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा-पाखी करेंगे शानदार डांस परफॉर्मेंस तो क्या करेगी काव्या

 

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मदरहूड पीरियड में खुद के बॉडी को एक्सेप्ट करना पहला कदम था. मैं जल्द ही मां बनने वाली हूं, यह मेरे लिए खुशी की बात है. मैं अभी अपने लाइफ के सबसे खूबसूरत पल का वेट कर रही हूं. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि मैने सुना है, मां बनना आसान नहीं होता लेकिन एक महिला के लिए यह सबसे खूबसूरत अनुभव है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी को तलाक देगा सम्राट! आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

 

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट की मां ने पकड़ी पाखी की चोरी, आएगा ये ट्विस्ट

स्‍टार प्‍लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्‍यार में’ की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. अब तक आपने देखा कि कि विराट सई से प्यार का इजहार करना चाहता है लेकिन सई उससे नाराज है. सई को लगता है कि ये शादी समझौते की है और विराट उससे कभी प्यार नहीं कर सकता. ऐसे में विराट का सरप्राइज प्लान देखकर सई गुस्सा हो जाती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट होने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में दिखाया जा रहा है कि सई और विराट में तकरार चल रहा है. सई शादी की सालगिरह नहीं मनाना चाहती है. उसने विराट से कह दिया है कि उनकी शादी समझौते की है. ऐसे में वह सेलिब्रेट नहीं कर सकती.

ये भी पढ़ें- Shehnaaz Gill ने सिद्धार्थ शुक्ला संग रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी, कहीं ये बात

 

विराट और सई की वजह से बीमार हुई पाखी

तो दूसरी तरफ पाखी इस बात से टूट गयी है कि सई और विराट शादी की सालगिरह मनाने गये हैं. वह विराट को सई के करीब नहीं देख सकती है. ये सारी बातें पाखी को परेशान कर रही है और वह बीमार पड़ गई है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT: पहले दिन ही हुई लड़ाई, ये कंटेस्टेंट हुआ नॉमिनेट

 

चौहान परिवार उसके परेशानी की वजह पूछ रहा है लेकिन वह किसी को कुछ नहीं बता रही है. इसी बीच विराट की मां अश्वनी पूछती है कि कहीं विराट और सई घूमने गये हैं, इस वजह से तो उसकी तबियत खराब है? ऐसे में पाखी की शक्‍ल देखने लायक होता है और उसके शक्ल से लगता है कि उसकी चोरी पकड़ी गई.

 

तो उधर विराट और सई को सम्राट मिलेगा. वह अनाथ आश्रम में बच्‍चों की देखभाल करता है. एक बच्‍चे का एक्‍सीडेंट हो जाता है और सई उसे अस्‍पताल लेकर जाती है. इसी अस्‍पताल में सई सम्राट से मिलती है. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर सम्राट घर जाता है तो पाखी उसे देखकर कैसे रिएक्ट करेगी.

Shehnaaz Gill ने सिद्धार्थ शुक्ला संग रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी, कहीं ये बात

बिग बॉस फेम सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की दोस्ती आज भी सुर्खियों में छायी रहती है. बिग बॉस 13 में सिडनाज की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया. फैंस को इनसे जुड़ी खबर का बेसब्री से इंतजार रहता है.

अक्सर कहा जाता है कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों एक्टर्स में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप को ओपन नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT: पहले दिन ही हुई लड़ाई, ये कंटेस्टेंट हुआ नॉमिनेट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

 

शहनाज ने सिद्धार्थ को ‘फैमिली’ बताया

हाल ही में एक चैट शो के दौरान शहनाज ने सिडनाज की लोकप्रियता के कारण के बारे में बात की. इस चैट के दौरनान एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ को ‘फैमिली’ बताया और कहा कि उनका रिलेशनशिप एकदम प्योर है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

 

शहनाज ने ये भी कहा कि सिडनाज अभी भी फेमस है, इसका कारण यह है हमारा रिश्ता रियल है. मुझे लगता है कि लोग इससे जुड़े हुए हैं. हम दोनों की एक-दूसरे के लिए एक जैसी फीलिंग थीं. यह बहुत प्यारा था. वह मेरे फैमिली की तरह है.  मैं खुद इस बात से सहमत हूं कि उनके साथ मेरा रिश्ता अलग है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा-पाखी करेंगे शानदार डांस परफॉर्मेंस तो क्या करेगी काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

 

शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला को प्यार से ‘Siddy’ बुलाती हैं. बिग बॉस 13 से बाहर आने के बाद शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला  फैंस के बीच काफी मशहूर हुए. दोनों को कई म्यूजिक वीडियोज में एक साथ देखा गया. सिद्धार्थ और शहनाज की केमिस्ट्री को दर्शक खूब पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM की पाखी ने अपने मंगेतर Neil Bhatt को दिया स्पेशल बर्थडे गिफ्ट, शेयर किया ये Heartouching पोस्ट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें