टीवी सीरियल इमली की कहानी  में इन दिनों धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रही है. शो में दिखाया जा रहा है कि मालिनी इमली से आदित्य को दूर करना चाहती है. मालिनी चाहती है आदित्य की पत्नी का दर्जा उसे मिले. इसी बीच खबर आ रही है पल्लवी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस चांदनी भगवानानी (Chandni Bhagwanani) ने रातों रात इस शो छोड़ने का फैसला किया है.

दरअसल चांदनी यानी पल्लवी ने हाल ही में इस सीरियल में एंट्री की थी. लेकिन अब उन्होंने ये शो छोड़ने का मन बना लिया है. शो में चांदनी भगवानानी एक्टर अरहम अब्बासी की पत्नी का किरदार कर रही थी. चांदनी भगवानानी का किरदार फैंस को पसंद आने लगा था. पर खबरों के अनुसार उन्होंने इस शो को छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें- Bade Acche Lagte Hai 2 में राम और प्रिया बने नकुल मेहता-दिशा परमार, सामने आया ये प्रोमो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chandhini (@chandnibhagwanani)

 

बताया जा रहा है कि चांदनी भगवानानी को साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बड़ा ऑफर मिला है और इसी वजह से उन्होंने शो छोड़ा है. सीरियल में दिखाया जाएगा कि पल्लवी अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया चली जाएगी. इसके बाद निशांत की तबीयत दिन पर दिन और भी खराब होती चली जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chandhini (@chandnibhagwanani)

 

तो दूसरी ओर मालिनी किसी भी तरह इमली को आदित्य से दूर करना चाहती है. ऐसे में वह जिद करके इमली का मेकअप करेगी. वह जानबूझ कर इमली का मेकअप खराब करेगी. मालिनी आदित्य के कलीग्स के सामने इमली को बेइज्जत करेगी. ऐसे  में ये देखना दिलचस्प होगा कि आदित्य कैसे रिएक्ट करेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...